मध्यप्रदेश में पेट्रोल कितना सस्ता हो गया? - madhyapradesh mein petrol kitana sasta ho gaya?

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Center Reduced Rs 8 And Rs 6 Per Liter; First Time This Year

भोपाल5 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

मध्यप्रदेश में पेट्रोल कितना सस्ता हो गया? - madhyapradesh mein petrol kitana sasta ho gaya?

केंद्र सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। नए भाव रविवार से लागू हो गए। मध्यप्रदेश में दामों पर असर पड़ा और उनमें कमी आ गई।

भोपाल में पेट्रोल 118.14 और डीजल 101.16 रुपए लीटर था। अब यह घटकर 108.63 रुपए और 93.88 रुपए लीटर हो गया है। इंदौर में पेट्रोल 118.16 और डीजल 94.02 रुपए प्रतिलीटर था। एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद पेट्रोल 107.63, डीजल 93.97 और एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 112.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबलपुर में पेट्रोल 118.16 और डीजल 101.20 रुपए लीटर था। पेट्रोल घटकर 108.60 रुपए और डीजल 93.88 रुपए लीटर हो गया है। ग्वालियर में पेट्रोल 118.04 और डीजल 111.06 रुपए बिक रहा था। दाम कम होने के बाद पेट्रोल 108.54 रुपए तो डीजल 104.06 रुपए पर आ गया है।

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि ये जरूरी नहीं कि केंद्र सरकार द्वारा कम की गई एक्साइज ड्यूटी के बराबर ही दाम कम होंगे। प्रदेश के हिसाब से इसमें कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल कितना सस्ता हो गया? - madhyapradesh mein petrol kitana sasta ho gaya?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया आभार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी का प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं।'

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय से देशवासियों को अब पेट्रोल पर 9.5 रुपए और डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर की राहत मिलेगी। इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी का हृदय से आभार।'

मध्यप्रदेश में पेट्रोल कितना सस्ता हो गया? - madhyapradesh mein petrol kitana sasta ho gaya?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी है। इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की कमी की है। इससे देशवासियों में उत्साह है।

Madhya Pradesh Petrol diesel price today : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol Disel Rate in MP) से परेशान आम जनता को नरेंद्र मोदी सरकार से बड़ी राहत मिली है। केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर शनिवार को एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया। इस फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी गिरावट आई है। मध्य प्रदेश में वैट की गणना के बाद पेट्रोल का भाव अलग-अलग शहरों में करीब 10 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गया है। राजधानी भोपाल में रविवार को पेट्रोल (Bhopal Petrol Rate) की कीमत 108.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।भोपाल में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
भोपाल में शनिवार को पेट्रोल के रेट 118.14 रुपये प्रति लीटर पर था। जिसमें आज करीब 10 रुपये तक की कमी की गई, जिसके बाद भाव 108.46 रुपये पर आ गया। डीजल का रेट आज 93.73 रुपये प्रति लीटर पर है, जो एक दिन पहले 101.16 रुपये पर था। सूबे के अलग-अलग शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट बताते हैं आगे।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल कितना सस्ता हो गया? - madhyapradesh mein petrol kitana sasta ho gaya?
VAT on Petrol-Diesel: केंद्र सरकार के बाद अब इन राज्यों ने घटाया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, ग्राहकों को हुआ डबल फायदा
इंदौर में पेट्रोल का भाव 107.63 रुपये प्रति लीटर पहुंचा
इंदौर में पेट्रोल 10.55 रुपये और डीजल 7.25 रुपये सस्ता हो गया है। इंदौर में पेट्रोल के भाव 118.18 रुपये से घटकर 107.63 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल 101.22 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 93.97 रुपये पर आ गया है।

जानिए MP के दूसरे शहरों में भाव
अनुपुर में आज पेट्रोल 111.37 रुपये प्रति लीटर है। बैतूल में 109.83 रुपये, छतरपुर में 109.99 रुपये प्रति लीटर आ गया। छिंदवाड़ा में 110.48, दतिया 109.32, गुना में 109.59 रुपये, ग्वालियर में 108.54 रुपये, होशंगाबाद में रेट 108.46 रुपये पहुंच गया। जबलपुर में 108.66, नीमच में 109.84, पन्ना में 110.50 रुपये प्रति लीटर रविवार को पेट्रोल के भाव पहुंच गया।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल कितना सस्ता हो गया? - madhyapradesh mein petrol kitana sasta ho gaya?
Bihar Petrol Diesel Price Today : बिहार में पेट्रोल 9 रुपये तो डीजल 7 रुपये सस्ता, पटना-मुजफ्फरपुर से लेकर सभी जिलों के रेट यहां देख लीजिए
अलग-अलग शहरों में डीजल का भाव
अनुपुर में आज डीजल के रेट 96.42 रुपये प्रति लीटर है। बैतूल में 94.99 रुपये, छतरपुर में 95.12 रुपये प्रति लीटर आ गया। छिंदवाड़ा में 95.60, दतिया 94.52, गुना में 94.75 रुपये, ग्वालियर में 93.80 रुपये, होशंगाबाद में भाव 93.74 रुपये पर आ गया है। वहीं जबलपुर में 93.94, नीमच में 95.01, पन्ना में 95.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।

Price-Hike: ऑटो चलानेवालों का घर चलाना हुआ मुश्किल, तेल की कीमतों ने मार डाला

पेट्रोल डीजल के दाम में अंतिम बढ़ोतरी बीते 6 अप्रैल को हुई थी। उसके बाद से शनिवार तक यानी 45 दिनों तक इसके दाम में स्थिरता रही। शनिवार को ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duty) में 8 रुपये जबकि डीजल पर 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की। इससे आज यानी रविवार, 22 मई को पेट्रोल रुपये जबकि डीजल रुपये सस्ता हो गया।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

एमपी में पेट्रोल कितना सस्ता हुआ?

एमपी के शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 108 रुपये प्रति लीटर के पार ही पेट्रोल की कीमत है। वहीं, शिवपुरी इलाके में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर है।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल का भाव क्या है?

MP Petrol Price Today: मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल शहडोल में है, यहां आज कीमत 111.28 रुपये प्रति लीटर है। एक दिन पहले यहां भाव 111.34 रुपये पर था। श्योपुर में आज पेट्रोल का भाव 111 रुपये है, यहां कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।

एमपी में पेट्रोल डीजल के रेट क्या है?

राज्य में डीजल के रेट की बात करें तो भोपाल में कोई बदलाव नजर नहीं आया, यहां भाव 93.90 रुपये प्रति लीटर पर है।