नल जल योजना में कितना पैसा लगता है? - nal jal yojana mein kitana paisa lagata hai?

नई दिल्ली
देश में लोगों को पीने का साफ़ पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी के लिए भारत सरकार ने साल 2019 में हर घर नल से जल' (Har Ghar Nal Se Jal) योजना शुरू की थी। हर घर नल से जल योजना का उद्देश्य हर ग्रामीण घर में साल 2024 तक नल का पानी उपलब्ध कराना है। वित्त मंत्री ने साल 2019 के केंद्रीय बजट में हर घर नल से जल योजना की घोषणा की थी। हर घर नल से जल योजना राज्यों के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है।

बिहार सरकार की हर घर नल जल योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2020 में हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हर घर नल से जल योजना की मदद से पटना जिले के 871 वार्ड में हर घर में पानी पहुंच चुका है। बिहार के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की इस योजना से राज्य भर के 56,000 वार्ड में नल लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। हर घर नल से जल योजना का लाभ लेने वाले परिवार को प्रतिमाह 30 रुपये शुल्क देना है।

हर घर नल का जल
हर घर नल का जल योजना का उद्देश्य बिहार के हर नागरिक को बगैर किसी भेदभाव के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। नीतीश कुमार राज्य के 2 करोड़ परिवारों को उनके घर में पीने का साफ़ स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिसे बिहार के लोगों के समेकित सहयोग से पूरा किया जाना है।
इस योजना के तहत सभी घरों में पाइप का जल पहुंचाने और लोगों का हैंडपंप और पेयजल के अन्य साधनों पर निर्भरता समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।

Show

CM Nitish के इस निश्चय को पूरा करने हेतु चार योजना शुरू की गई है :

  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना ( गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र )
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना ( गैर गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र )
  • मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना 27 सितंबर 2016 से शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य के 4291 ग्राम पंचायत के सभी परिवार को पाईप के माध्यम से नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जानी है। हर घर नल का जल योजना का कार्यान्वयन बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सामुदायिक सहभागिता से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल (गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) निश्चय योजना
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल (गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) निश्चय योजना 27 सितंबर 2016 से शुरू की गयी है। हर घर नल से जल योजना का कार्यान्वयन वैसे पंचायत से कराया जा रहा है, जहां का जल आयरन, फ्लोराइड या आर्सेनिक आदि से प्रभावित है। नल से जल योजना के तहत राज्य के 3,079 फ्लोराइड प्रभावित ग्रामीण वार्ड, 2,556 आर्सेनिक प्रभावित वार्ड एवं 20,093 आयरन प्रभावित वार्ड को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।
सभी परिवारों को पाईप के माध्यम से नल द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस योजना का कार्यान्वयन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल (गैर गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) निश्चय योजना
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल (गैर गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) निश्चय योजना को 27 सितंबर 2016 में शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल (गैर गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र) निश्चय योजना का कार्यान्वयन गुणवत्ता प्रभावित पंचायत के गुणवत्ता प्रभावित नहीं होने वाले इलाके में किया जा रहा है। इसमें वैसे इलाके भी शामिल हैं जिन पंचायत में जहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति की योजना पहले से चलाई जा रही है।
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 20,637 वार्ड के सभी परिवार लाभान्वित होने वाले हैं।

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना भी इसी वक्त शुरू हुई है। इस योजना का कार्यान्वयन नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के 143 नगर निकाय के 3381 शहरी वार्ड के 15,71,643 घरों में नल-जल से पेयजल आपूर्ति की जानी है। अगले पांच साल में इस योजना के जरिए हर परिवार तक शुद्ध नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य बनाया गया है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Name of service:- बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना 2022
Post Date:- 21/08/2022
Post Update Date:-
Yojana Name:- Bihar Gramin Nishay Jal Yojana
Beneficiary:- People Of Bihar
Apply Mode:- Online / Offline
Short Information:- आज हम बात करेंगे बिहार नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक भर्ती रजिस्ट्रेशन के बारे में|बिहार राज्य में प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |इस पोस्ट को पढ़कर आपको नल जल योजना मरम्मत और अनुरक्षक रजिस्ट्रेशन 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

    • बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना मरम्मत और अनुरक्षक रजिस्ट्रेशन क्या है
    • लघु मरम्मत हेतु प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी की चयन प्रक्रिया
    • यह भी पढ़े :-
    • प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी मरम्मत की व्यवस्था
    • प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी छोटी मरम्मत का कार्य
    • प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी बड़ी मरम्मत का कार्य
    • यह भी पढ़े :-
    • Important Link
  • बिहार नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
    • प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक के कार्य
    • नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
    • बिहार नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे देखे
    • मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर
    • Frequently Asked Questions (FAQ)
    • 1 Q बिहार पेयजल योजना अनुरक्षण को एक घर को कितना पानी देना है ?
    • 2 Q बिहार नल जल योजना के लिए शुल्क कितना लगेगा ?
    • 3 Q मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
    • 4 Q बिहार अनुरक्षक का काम करने वाले को कितना पैसा मिलता है ?
    • 5 Q नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?

बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना मरम्मत और अनुरक्षक रजिस्ट्रेशन क्या है

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना चलाई जा रही है | इसके माध्यम से बिहार के ग्रामीण क्षेत्र मैं निवासरत लोगों के लिए बेहतर पेयजल की व्यवस्था करना है | इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुरक्षक और मरम्मत अधिक कार्य के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई है |

अनुरक्षक की व्यवस्था :- ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में अनुरक्षक की व्यवस्था होगी, जिनका कर्तव्य पेयजल योजना को सुचारू रूप से संचालन करना है। सामान्यतः वार्ड सदस्य ही अनुरक्षक के रूप में कार्य करेंगे। वार्ड सदस्य की अनिच्छा पर वार्ड सभा, वार्ड सचिव को अनुरक्षक बना सकेगी।

लघु मरम्मतिः- जलापूर्ति योजनाओं के लघु मरम्मति का कार्य प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी के माध्यम से संबंधित वार्ड क्रियान्वयन एवंप्रबंधन समिति द्वारा कराया जायेगा।

  • बिहार निजी नलकूप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

लघु मरम्मत हेतु प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी की चयन प्रक्रिया

बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित जलापूर्ति योजनाओं के लघु मरम्मति का कार्य प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी के
माध्यम से संबंधित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कराया जाएगा। प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओं के मरम्मति हेतु विभिन्न कार्य किये जाते है |

मधुमति के कार्य में मुख्य रूप से निम्न कार्य किए जाते हैं :- मोटर मरम्मति, Starter मरम्मति/नये Starter का अधिष्ठापन,
Voltage Stabilizer की मरम्मति, बोरिंग चैम्बर की मरम्मति, Rising/Delivery main का Restoration, जल वितरण प्रणाली की leakage मरम्मति, 100 मीटर से कम क्षतिग्रस्त पाईप लाईन प्रणाली का पुनर्स्थापन, Valve मरम्मति, Valve चैम्बर मरम्मति, फेरूल मरम्मति/नया अधिष्ठापन कार्य, पानी की टंकी मरम्मति, Steel/RCC Structure की मरम्मति इत्यादि कार्य कराया जा सकेगा।

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी द्वारा मरम्मति हेतु कुशल मानव बल यथा Plumber/Electrician/Filter/ Welder/Mechanic/Skilled Mason/Helper की सेवा, मरम्मति हेतु सामग्री एवं परिवहन व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से सूचना प्राप्त होने पर प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी त्वरित संज्ञान लेते हुए कुशल मानव बल को मरम्मति सामग्री एवं ToolKit सहित योजना स्थल पर भेजकर यथाशीघ्र त्रुटियों का समाधान करना होगा।

कार्य सम्पन्न होने के उपरांत प्रखण्ड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी निकटवर्ती न्यूनतम तीन गृहस्वामी एवं तकनीकी सहायक
से कार्य संतुष्टि प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे एवं अपने Letter Head पर प्रचलित बाजार दर पर विपत्र प्रमाणक के साथ संबंधित वार्ड
क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को प्रस्तुत करेंगे।

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा प्राप्त विपत्र एवं वाउचर को संकलित कर प्रखण्ड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी को उनके खाते में भुगतान किया जायेगा। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की स्वतंत्रता होगी की वे जिला के सभी प्रखंडों हेतु सूचीबद्ध किसी भी एजेंसी से कार्य करा सकेंगे।

यह भी पढ़े :-

  • जानिए बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना क्या है ?
  • नल जल योजना अनुरक्षक वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी मरम्मत की व्यवस्था

बिहार नल जल योजना के अंतर्गत योजना को सुचारू रूप से चलने के लिए लघु मरम्मति की व्यवस्था की जाती है | लघु मरम्मती के बारे में आपको बता दें कि बिहार जलापूर्ति योजनाओं के लघु मरम्मति का कार्य प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी के माध्यम से संबंधित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कराया जायेगा | अगर योजना के सुचारू रूप से युक्त क्रियान्वित होने में कोई समस्या आती है या कुछ भी प्रकार की मरम्मत के काम की जरूरत होती है तो प्रबंधन समिति द्वारा कारीगर को भेजा जाएगा। लघु मरम्मत कारीगर कई कार्यों में निपुण रहेंगे जो कि अगर वार्ड में बिहार नल जल योजना से संबंधित आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे|

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी मरम्मत की व्यवस्था को दो भागों में बांटा गया है :-

  • प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी छोटी मरम्मत का कार्य
  • प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी बढे मरम्मत का कार्य

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी छोटी मरम्मत का कार्य

  • मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना बिहार 2022
  • Rising Main/Delivery Main का Restoration कार्य।
  • 10 पानी की टंकी का मरम्मति कार्य।
  • मोटर पम्प की मरम्मति कार्य।
  • Voltage Stabilizer की मरम्मति कार्य।
  • फेरूल मरम्मति/नया क्रय करने का कार्य।
  • जल वितरण प्रणाली में बिछाए गए विभिन्न व्यास के HDPE पाईप में Leakage मरम्मति कार्य।
  • Starter की मरम्मति/नये Starter का अधिष्ठापन कार्य।
  • बोरिंग चैम्बर का मरम्मति कार्य।
  • Check Valve/Stop Valve/Gate Valve का Restoration कार्य।
  • जल वितरण प्रणाली के क्रम में लगाए गए Gate Valve चैम्बर/Sluice Valve चैम्बर की मरम्मति कार्य।
  • Steel/RCC स्ट्रक्चर का मरम्मति कार्य।

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी बड़ी मरम्मत का कार्य

  • टंकी अधिष्ठापन हेतु नये Structure (RCC/Steel) का निर्माण कार्य ।
  • आपदा एवं Unforeseen की स्थिति में वृहद रूप से क्षतिग्रस्त जल वितरण प्रणाली का पुनःस्थापन कार्य।
  • नये मोटर पम्प को ठीक तरह से लगाने लगाने का कार्य करना।
  • Boring Failure की स्थिति में नये Boring का निर्माण कार्य एवं Rising Main का संयोजन।
  • अगर अतिरिक्त पानी की टंकी की आवश्यकता है तो उसके लिए भी सारा इंतजाम करना हो उससे जुड़ा सारा कार्य ।
  • अगर गांव में या उसके क्षेत्र में नये घर बनने की स्थिति में अतिरिक्त पाईप लाईन एवं गृहजल संयोजन देने का कार्य।
  • पूर्व से निर्मित क्षतिग्रस्त पाईप लाईन प्रणाली का पुनर्स्थापन कार्य (कुल लम्बाई 100 मीटर से कम होने पर लघु मरम्मति घटक में आच्छादन होगा)।

यह भी पढ़े :-

  • सहज पोर्टल क्या है ? सहज पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया
Important DatesDocuments Required
Service Begin:- 21/07/2021
Last Date for Online Apply:- 28/07/2021
Mobile No
E-Mail ID
Aadhar Card
PAN Card
GSTIN No(Not for all)
Bank Account No.
IFSC Code

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Nal Jal Yojana Maintenance Services Online Apply Click Here
Har Ghar Nal Ka Jal Login Click Here
Check Your Status Click Here
Maintenance Services Official Notification Click Here
Bihar Mukhyamantri Nal Jal Yojana Click Here
Bihar Official Website Click Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक रजिस्ट्रेशन के बारे में सारी जानकारी प्रदान करें हैं इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें|

बिहार नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक के कार्य

  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration 10 Lakh Loan

बिहार में अगर आपको नल जल योजना के अंर्तगत अगर आपके लिए अनुरक्षक के पद पर कार्य करना शुरू कर देते है तो आपके कुछ काम रहेंगे जैसे कि :-

  • वार्ड के दो महिला लाभुकों का हस्ताक्षर एवं मोबाईल नं० (जहाँ तक संभव हो, उनका घर अंतिम छोर पर अवस्थित हो) लेना ।
  • अनुरक्षक को निर्धारित समय पर प्रतिदिन दो पालियों में मोटर पम्प को चालू करना एवं बंद करना। लॉग बुक में प्रतिदिन मोटर पम्प चालू / बंद करने के समय की प्रविष्टि करना |
  • प्रत्येक उपभोक्ता परिवार से उपभोक्ता शुल्क के रूप में ₹30 (तीस रुपया) मात्र प्रतिमाह वसूलना एवं संकलित राशि को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में जमा करना।
  • उपभोक्ता शुल्क संग्रहण पंजी का संधारण करना।
  • जलापूर्ति योजना के निरीक्षण के दौरान पाए गए त्रुटियों एवं प्राप्त शिकायतों से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति, तकनीकी सहायक एवं विभाग के अनुश्रवण कोषांग को अवगत कराना।
  • जलापूर्ति योजना से संबंधित अवयवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ।
  • लॉगबुक, आगंतुक पंजी एवं शिकायत पंजी का संधारण करना।
  • अगर मोटर लिया कि नहीं पेयजल संबंधी पैसों की चोरी होने की स्थिति में थाना में प्राथमिकी दर्ज करना।
  • जलापूर्ति की अवधि माह अक्टूबर से मार्च तक प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं अन्य माह में प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक तथा सायंकाल सभी माह में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी।

नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • जो भी व्यक्ति इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले बिहार नल जल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर Online Empanelment हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
  • यहां पर आवेदक को प्रखण्ड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी के रूप में निबंधित होने हेतु पोर्टल ओपन हो जाएगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी प्रविष्ट करना अनिवार्य होगा:-
  • जिला एवं प्रखंड का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है।

नल जल योजना में कितना पैसा लगता है? - nal jal yojana mein kitana paisa lagata hai?

  • प्रतिष्ठान, संस्था/आवेदक का नाम, पता, जलापूर्ति कार्य का अनुभव, मानव बल की संख्या, मोबाईल नम्बर एवं इमेल आई डी।
  • पहचान पत्र विवरण यथा :-आधार नम्बर, PAN नम्बर, GSTIN नम्बर।
  • बैंक प्रमाण विवरण यथा:-बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC नम्बर ।
  • मानव बल का विवरण यथा:- नाम, कुशलता एवं पता।
  • यह सारी जानकारी देने के बाद अब आवेदक द्वारा कुशल मानव बल, सामग्री एवं परिवहन व्यवस्था हेतु शपथ-पत्र अपलोड किया जाएगा।
  • शपथ-पत्र का प्रारूप Website के होम पेज से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके बाद आवेदक को आधार, PAN, GSTIN, बैंक खाता का प्रथम पृष्ठ एवं Cancelled Cheque की Scanned Copy अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • पोर्टल पर वांछित डाटा की Entry एवं वांछित कागजात अपलोड करने के उपरांत Save बटन को Click करने पर
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा।
  • आवेदकों में से पात्र एजेंसी का चयन जिला स्तर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी/कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा, उपलब्ध कराये गये कागजात एवं साक्षात्कार के माध्यम से संयुक्त रूप से किया जायेगा।

बिहार नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे देखे

अगर आपने बिहार नल जल योजना में मरम्मत या अनुरक्षक के कार्य के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और अगर आप अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति जानना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले जिसने भी आवेदन किया है उसे बिहार नल जल योजना की साइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर Online Empanelment हेतु रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर आपको Upload Fill Application Form पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने जो न्यू पेज ओपन होगा उसमें Search By GSTIN Number मैं अपने जीएसटी नंबर प्रदान करने हैं और रिकॉर्ड पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रकार आपके आवेदन फॉर्म की स्थिति ओपन हो जाएगी |

मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर

  • बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार हैं :-
  • Toll Free No :- 1800 123 1121

Frequently Asked Questions (FAQ)

1 Q बिहार पेयजल योजना अनुरक्षण को एक घर को कितना पानी देना है ?

Ans नियमों के अनुसार देखा जाए तो बिहार राज्य के परिवार में प्रत्येक व्यक्ति को रोज का 70 लीटर पानी दिया जाएगा |

2 Q बिहार नल जल योजना के लिए शुल्क कितना लगेगा ?

Ans बिहार नल जल योजना सरकार द्वारा निशुल्क चलाई जा रही है अर्थात आप को इसका लाभ देने के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना बढ़िया सब

3 Q मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans Toll Free No :- 1800 123 1121

4 Q बिहार अनुरक्षक का काम करने वाले को कितना पैसा मिलता है ?

Ans बिहार अनुरक्षक बिहार अनुरक्षक का काम करने वाले को महीने का 4000 रुपया मिलता है

5 Q नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?

Ans
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
आधार कार्ड
पैन कार्ड
जीएसटीआईएन नंबर (सभी के लिए नहीं)
बैंक खाता नम्बर।
आईएफएससी कोड

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|