ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षा में क्या अंतर है? - onalain tatha ophalain shiksha mein kya antar hai?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

Show

ऑनलाइन शिक्षक आपको इंटरनेट के माध्यम से सिखाते हैं और ऑफलाइन शिक्षक आपको फेस टू फेस कक्षा में रहकर के पढ़ाते हैं ऑनलाइन शिक्षक से अब चैटिंग के द्वारा सवाल कर सकते हैं ऑफलाइन शिक्षक से आप फेस टू फेस तर्क वितर्क कर सकते हैं यही अंतर है

Romanized Version

ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षा में क्या अंतर है? - onalain tatha ophalain shiksha mein kya antar hai?

Online Vs Offline Education: ऑनलाइन एजुकेशन भले ही मजबूरी हो, लेकिन बच्‍चाें पर पड़ रहे इसके दुष्‍प्रभाव अब हर किसी को समझ आने लगे. इन्‍हीं दुष्‍प्रभावों को लेकर दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉ. रामाशंकर कुशवाहा से खास चर्चा पढ़ें आगे...

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : December 29, 2021, 17:59 IST

नई दिल्‍ली. ऑफलाइन माध्‍यम से मिलने वाली शिक्षा हमारे बच्‍चों के जीवन में कितनी कारगर साबित होगी, इसको लेकर हम सब के मन में एक सवाल बना हुआ है. भले ही ऑनलाइन माध्‍यम से पढ़ाई हमारे बच्‍चों की मजबूरी हो, लेकिन हम यह महसूस कर रहे हैं कि बच्‍चों का शैक्षणिक विकास रुक सा गया गया है. इतना ही नहीं, बच्‍चों की पढ़ाई और किताबों के प्रति रुचि खत्‍म होती जा रही है. ऐसे में, बड़ा सवाल यह है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन के बीच ऐसा कौन सा अंतर है, जो बच्‍चों के मानकिस दायरे को संकुचित कर उनका चौतरफा नुकसान कर रहा है.

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉ. रामाशंकर कुशवाहा के अनुसार, ऑनलाइन शिक्षा कभी भी ऑफलाइन शिक्षा का विकल्‍प नहीं हो सकती है. क्‍योंकि, कक्षा में अध्‍यापक बच्‍चों को सिर्फ पाठ ही नहीं पढ़ाते, बल्कि उनके मनोभाव और व्‍यवहार पर भी पूरा ध्‍यान रखते हैं. कक्षा में बच्‍चों को इस बात के लिए लगातार टोका जाता है कि वह कैसे बैठे हैं, वे इधर-उधर क्‍यों देख रहे हैं, उनका पढ़ाई में कितना ध्‍यान है. यानी कक्षा में बच्‍चों के बैठने, बोलने, सुनने और उनकी एकाग्रता पर अध्‍यापक का सीधा ध्‍यान होता है. अध्‍यापक और छात्रों के बीच होने वाला इस तरह का मनोवैज्ञानिक मौन संवाद सिर्फ ऑफलाइन क्‍लासेज में ही संभव है.

क्‍यों कम हो रही है बच्‍चों की किताबों के प्रति रुचि
डॉ. रामाशंकर कुशवाहा के अनुसार, बच्‍चों में रीडिंग हैबिट सबसे ज्‍यादा समूह में विकसित होती है. मनुष्‍य प्रतिस्‍पर्धा को समझता है और प्रतिस्‍पर्धा से ही सबसे ज्‍यादा सीखता है. ऑनलाइन एजुकेशन में बच्‍चों के बीच प्रतिस्‍पर्धा गायब हो जाती है. प्रतिस्‍पर्धा के आभाव में बच्‍चों में स्किल डेवलपमेंट संभव नहीं है. दरअसल, बच्‍चे जबतक रीडिंग हैबिट, सीटिंग हैबिट, टॉकिंग बिहेवियर मतलब बैठने का तरीका, बातचीत का तरीका विकसित नहीं कर लेता है, तबतक उसका किसी काम के प्रति लगाव नहीं आएगा. जब किसी काम या पढ़ाई के प्रति लगाव नहीं आएगा तो स्किल कैसे बनेगी.

डॉ. रामाशंकर कुशवाहा बताते हैं कि बोलना अपने आप में बड़ी स्किल है. इस स्किल को न ही कोई मोडरेट कर रहा है और न ही कोई सिखा रहा है. सारा काम घर परिवार में बैठकर हो जाए, यूट्यूब या गूगल से हो जाए, तो फिर तो दिक्‍कत ही नहीं है. लेकिन यह होगा नहीं, यह सब जानते हैं. ऑनलाइन एजुकेशन को कभी भी ऑफलाइन एडुकेशल का विकल्‍प नहीं माना जा सकता है. मजबूरी में ऑनलाइन शिक्षा ठीक है, लेकिन उसके स्‍वरूप और दुस्‍वारियों पर विचार करने की जरूरत है. क्‍योंकि, ऑनलाइन क्‍लासेज में बच्‍चों को पढ़ाया नही जा रहा, सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा करने की औपचारिकता पूरी की जा रही है.

ऑनलाइन क्‍लासेज में गायब हो रही है भाषा की शुद्धता
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉ. रामाशंकर कुशवाहा के अनुसार, कक्षा में एक अध्‍यापक अपने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के इतर बहुत कुछ सिखाता है. यही बहुत कुछ बच्‍चों के समग्र विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करती है. इसी बहुत कुछ में एक चीज है भाषा और उच्‍चारण में शुद्धता. कक्षा में बच्‍चों को बताया जाता है कि किस शब्‍द को कैसे बोलना है, किस शब्‍द में जिव्‍हा और होठ किस तरह हरकत करेंगे. यह सब ऑनलाइन में सीखना संभव नहीं है. भाषा को सीखने या समझने की प्रक्रिया है, सिर्फ और सिर्फ ऑफलाइन एजुकेशन में ही संभव है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Education, Online class

FIRST PUBLISHED : December 29, 2021, 17:59 IST

विषयसूची

  • 1 ऑनलाइन और ऑफलाइन में क्या अंतर है?
  • 2 ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के लाभ एवं इसे कैसे और बेहतर बना सकता है?
  • 3 घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?
  • 4 ऑनलाइन पढ़ने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
  • 5 ऑनलाइन ऑफलाइन क्या है?

ऑनलाइन और ऑफलाइन में क्या अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंOnline क्या और कीसे कहते है जिसे अगर आप डाउनलोड करने के बाद देखते हैं, तो उसे offline कहा जाएगा। और यदि हमारा कंप्यूटर प्रिंटर जुड़ा रहता है तो इसे भी ऑनलाइन कहा जाता है जिसमें प्रिंटर को प्रिंट करते समय कंप्यूटर से कनेक्ट करना पड़ता है नही तो वह प्रिंट नहीं कर पाता है।

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के लाभ एवं इसे कैसे और बेहतर बना सकता है?

इसे सुनेंरोकेंऑनलाइन कक्षा का मुख्य लाभ यह है कि इसमें कहीं से भी भाग ले सकता है। यदि कोई छात्र किसी विषय को एक बार में नहीं समझ पाता है, तो वह इसे तब तक रिवाइंड (rewind)कर सकता है जब तक कि वह इसका अर्थ समझ नहीं लेता। स्कूल में छात्रों को अध्यापक की लिखने की गति से मेल बैठाना पड़ता है और हर समय चौकस रहना पड़ता है।

ऑफलाइन का मतलब क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंकिसी से संपर्क करने के लिए / रूबरू होने के लिए या किसी को कुछ send करने के लिए अगर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो उस संपर्क / आदान – प्रदान या लेनदेन को Offline कहा जाता है। इसे और शार्ट में कहें तो कंप्यूटर/इंटरनेट से संपर्क में न होना।

घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

घर बैठे ऑनलाइन पढाई ( Online study) करने के कुछ शानदार तरीके

  1. Previous Question Papers को सॉल्व करके
  2. Audio Files को सुनकर नोट्स बनाकर
  3. Online Mock Test देकर पढ़ाई करे
  4. Online Query Solve के जरिए
  5. Live Webinar में खुद को एनरोल करके
  6. Facebook में एजुकेशन ग्रुप ज्वाइन करके
  7. Websites के घर बैठे पढाई कैसे करे

ऑनलाइन पढ़ने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

ऑनलाइन पढ़ाई करे इन बेहतरीन ऐप से | Sasbe Best Online Padhai Wala App in 2021

  • अब करे ऑनलाइन पढ़ाई इन दस बेहतरीन ऐप्स से और आये क्लास में अव्वल | Top Ten Online Padhai Wala app In 2021.
  • दीक्षा | DIKSHA-Platform For School Education.
  • बायजुस | Byju’s-The Learning App.
  • खान अकैडमी | Khan Academy-Free Learning App.

ऑनलाइन शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है?

इसे सुनेंरोकें⭕ शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन- ऑनलाइन शिक्षा उत्तम और आसान बनाने के लिए शिक्षकों को इंटरनेट से जुड़ी विभिन्न प्रकार की तकनीकी गतिविधियां के लिए विशेष ट्रेनिंग का आयोजन कराना चाहिए जिससे ऑनलाइन वीडियो बना कर उसे यूट्यूब पर अपलोड करना, ऑनलाइन क्वीज, वैकल्पिक प्रश्नों के ऑनलाइन टेस्ट लेना और तुरंत उनके …

ऑनलाइन ऑफलाइन क्या है?

इसे सुनेंरोकेंजब एक computer या कोई दूसरा device बंद हो या फिर किसी दुसरे device या network से जुड़ा न हो तब ऐसे में इसे “Offline” कहा जाता है. इसका ठीक उल्टा होता है “online,” जब एक device आसानी से communicate कर सकता हो दुसरे devices के साथ.

ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षा में क्या अंतर है?

पारंपरिक शिक्षा में स्कूलों के द्वारा एक निश्चित समय सारणी प्रदान की जाती है तथा छात्र को इसी समय सारणी के अनुसार उपस्थित होना पड़ता है जबकि, आनलाइन शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से होती है इसमें किसी निश्चित समय की आवश्यकता नहीं होती है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन क्या है?

जब कोई व्यक्ति इंटरनेट, कंप्युटर या नेटवर्क से जुड़ा हो तब उस व्यक्ति को ऑनलाइन हैं यह कह सकते हैं. जब कोई व्यक्ति इंटरनेट,कंप्युटर या नेटवर्क के संपर्क मे न हो तो ऐसी स्तिथि मे उस व्यक्ति को ऑफलाइन हैं कह सकते हैं. इस स्तिथि मे मशीन से संपर्क किया जा सकता हैं. इस स्तिथि मे मशीन से संपर्क नहीं किया जा सकता हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग और ऑफलाइन शॉपिंग में क्या अंतर है?

ऑनलाइन मिलने वाले कई प्रोडक्ट की कीमत ऑफलाइन मार्केट से ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि ग्राहक बाजार में जाते नहीं है, इससे उन्हें इसका पता नहीं चलता। यदि ऑफलाइन खरीदे गए किसी प्रोडक्ट में प्रॉब्लम आती है तब उसे आसानी से शॉर्टआउट भी किया जा सकता है।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कौन सी कक्षाएं बेहतर और क्यों?

ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की तुलना की जाए तो हर कोई आपको ऑफलाइन ही बेहतर बताएगा। परन्तु आगे का समय अब ऑनलाइन का ही है। अभी तक तो सिर्फ ऑफलाइन पढ़ाई ही थी परन्तु अब ऑनलाइन पढ़ाई में भी अच्छे विकल्प मिलेंगें। अभी जैसे लॉकडाउन का समय चल रहा है और बच्चों को पढ़ाई से भी वंचित नहीं करना है तो इस समय ऑनलाइन पढ़ाई जरूरी हो गई है।