ओप्पो 5G मोबाइल क्या रेट है? - oppo 5g mobail kya ret hai?

Oppo Reno 8Z 5G : अगर आपको ओप्पो मोबाइल सबसे ज्यादा पसंद आता है तो आप सभी के लिए ओप्पो मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपना एक और जबरदस्त स्मार्टफोन जल्दी ही पेश करने वाली है, इस मोबाइल के अंदर इतने दमदार फीचर्स दिए गए हैं कि आपको इसके अलावा और कोई भी फोन पसंद नहीं आएगा |

ओप्पो 5G मोबाइल क्या रेट है? - oppo 5g mobail kya ret hai?

अगर मोबाइल के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद हैं साथ ही साथ देखने में इतना जबरदस्त लगता है कि लोग इसे देखते ही पसंद कर लेते हैं | Oppo Reno 8Z 5G मोबाइल ग्राहकों को DSLR कैमरा जैसी पिक्चर क्वालिटी देता है तो चलिए इस के बेहतरीन फीचर्स के बारे में जान लेते हैं|

Contents

  • 1 Oppo Reno 8Z 5G मोबाइल के फीचर्स
  • 2 मोबाइल की कैमरा क्वालिटी
  • 3 कैसा है मोबाइल का बैटरी बैकअप
  • 4 Oppo Reno 8Z 5G Price
  • 5 महत्वपूर्ण लिंक – Oppo Reno 8Z 5G
    • 5.1 Share this:
    • 5.2 Related

Oppo Reno 8Z 5G मोबाइल के फीचर्स

मोबाइल निर्माता कंपनी द्वारा Oppo Reno 8Z 5G को सबसे ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है अगर इसके डिस्प्ले साइज की बात की जाए तो इसके अंदर 6.43 इंच का डिस्प्ले लगाया गया है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ ही साथ इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी जाती है |

  • क्या ऑफर है! Reliance Digital दे रहा है सीधा 20 हजार रुपए Instant Discount,सिर्फ AC, Laptop, Mobile पर मिलेगा लाभ ; जल्दी करो ऑफर हाथों से छूट ना जाए

मोबाइल की कैमरा क्वालिटी

इसके अंदर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और इसके अन्य दो कैमरे मैं 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्ट सेंसर कैमरा लगाया गया है, साथ ही साथ अगर हम सेल्फी कैमरे की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा लगाया गया है |

  • Samsung और Nokia के छक्के छुड़ाने आ गया यह Motorola का जबरदस्त स्मार्टफोन ! सबसे सस्ते दामों में जबरदस्त फीचर्स के साथ

कैसा है मोबाइल का बैटरी बैकअप

Oppo Reno 8Z 5G : अगर मोबाइल की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 4500 mAh की बैटरी दी जाती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, साथ ही साथ इसमें 5G इंटरनेट सर्विस डुएल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ,वाईफाई, इत्यादि फीचर्स प्रदान किए जाते हैं |

  • One Plus के छक्के छुड़ाने आ गया Realme का 108MP कैमरा और12GB RAM बाला तूफानी स्मार्टफोन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश !

Oppo Reno 8Z 5G Price

अगर मोबाइल के कीमत की बात की जाए तो यह मोबाइल लांच होने के बाद मार्केट में इसके दो वेरिएंट आने की संभावना है जिसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसकी वास्तविक कीमत ₹28600 तय की गई है लेकिन अगर इसे आप ऑफर में खरीदते हैं तो इसे आप मात्र ₹12990 देकर ही खरीद सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Oppo Reno 8Z 5G

  • Oppo – Vivo को बाज़ार से भागने आ रहा है, OnePlus का नया स्मार्टफोन ! सबसे कम कीमत में मिलेगा यह जबरदस्त फीचर्स वाला फोन
  • क्या ऑफर है! Reliance Digital दे रहा है सीधा 20 हजार रुपए Instant Discount,सिर्फ AC, Laptop, Mobile पर मिलेगा लाभ ; जल्दी करो ऑफर हाथों से छूट ना जाए
  • Nokia को उखाड़ फेंकने आ गया, Samsung Galaxy A54 50MP कैमरा के साथ मिल रही है 5000mAh का जबरदस्त बैटरी बैकअप !
  • ई-श्रम कार्ड लाभार्थी के खाते में मिला ₹2000 रुपये की राशि लाभ, आपके खाते में भी आ गया, ऐसे चेक करें ऑनलाइन !

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Tue, 08 Nov 2022 05:20 PM IST

सार

Oppo A58 5G में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

ओप्पो 5G मोबाइल क्या रेट है? - oppo 5g mobail kya ret hai?

Oppo A58 5G - फोटो : Oppo

विस्तार

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए 5G फोन Oppo A58 5G को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। Oppo A58 5G में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के साथ डुअल 5G सपोर्ट मिलता है। 

5G मोबाइल सबसे सस्ता कौन सी कंपनी का है?

सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन (एंड्रॉयड) Samsung Galaxy M13 5G: Amazon Great Indian Festival Sale 2022 में Samsung Galaxy M13 5G का 4जीबी/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29 प्रतिशत छूट के बाद 11,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 16,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ईएमआई पर 573 रुपये में खरीदा जा सकता है।

5G में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन.
Realme 9 5G SE. Realme 9 5G SE इस बजट में आने वाला एक काफी अच्छा हैंडसेट है, जो ओक्टा कोर Snapdragon 778G 6nm चिपसेट पर काम करता है। ... .
Poco X4 5G. ... .
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G. ... .
4 . ... .
Realme 9 Pro. ... .
Samsung Galaxy M33 5G. ... .
OPPO K10 5G. ... .
Redmi Note 11T 5G..

ओप्पो 5G फोन की रेट क्या है?

OPPO A74 5G को 20,990 रुपये में पेश किया गया था. ये कीमत इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. हालांकि, अभी इस पर छूट दी जा रही है. इस फोन को ऐमेजॉन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

Redmi 11 Prime 5G की कीमत Redmi 11 Prime 5G के 4GB+64GB वर्जन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं 6GB रैम+128GB वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को तीन कलर में पेश किया गया है जो मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक हैं। शाओमी का ये फोन पहली बार सेल के लिए 9 सितंबर को उपलब्ध होगा।