पीएफ का पैसा कब तक आएगा? - peeeph ka paisa kab tak aaega?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा सभी पीएफ खाताधारकों को वित् वर्ष की समाप्ति पर एकमुश्त ब्याज दिया जाता है। जो कि हर वर्ष वित् वर्ष के अंत में नियमतः अप्रैल के महीने में क्रेडिट हो जाया करता है। जबकि अभी जून 2022 के महीने में आपका सवाल है कि EPF ka interest kab tak aayega, 2022 का पीएफ का ब्याज कब आएगा? हम आपके लिए लेटेस्ट उपडेट लेकर आये हैं।

EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी (CBT) के द्वारा पीएफ ब्याज की राशि तय की जाती है। जिस सीबीटी की मीटिंग असम के गुहाटी में ब्याज दर 2021-22 के लिए में मार्च 2022 में मीटिंग हुई थी। जिस मीटिंग में पीएफ ब्याज दर 2021-22 के लिए 8.10 फीसदी की सिफारिश की गई थी। जिसके अप्रूवल के लिए वित् मंत्रालय को भेजा गया था।

pf ka byaj kaise milta hai

आपको बता दें कि पूर्व में पीएफ ब्याज दर 2020-21 के लिए 8.50% के दर से दिया गया था। जिस मौजूदा पीएफ ब्याज दर 8.50 को घटा कर 8.10 करने का प्रस्ताव है। अब जैसा कि आप जानना चाहते हैं कि 2022 का पीएफ का ब्याज कब आएगा (EPF ka interest kab tak aayega)? आपको बता दें कि वित् मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ही श्रम मंत्रालय के मंजूरी के बाद EPFO विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। जिसके बाद ही आपके पीएफ खाते में ब्याज की राशि क्रेडिट होना शुरू होगा।

PF के ब्याज के बारे में क्या हुआ? epfo latest news in hindi 2022

भारत सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष से कोरोना के मद्देनजर काफी देर से पीएफ का ब्याज दर जारी किया गया है। जिससे सभी पीएफ खाताधारक काफी परेशान हुए हैं। हालांकि, इस वर्ष जब समय से सीबीटी द्वारा वित् मंत्रालय को पीएफ ब्याज दर का प्रस्ताव भेज दिया गया तो अब किस बात की देरी? विभिन्न न्यूज पोर्टल द्वारा कभी अप्रैल तो कभी मई तो कभी जून में ब्याज दर का नोटिफिकेशन जारी होनी की जानकारी दी जा रही होगी। जबकि हमने इसके लिए हाल ही में EPFO विभाग को ट्वीट कर पूछा है।

@socialepfo देश के करोड़ों कर्मचारियों का पीएफ ब्याज 2021-22 कब तक मिलेगा। पिछले दो साल में करोना का बहाना था मगर अब क्यों देर किया जा रहा है? कृपया, जनहित में तुरंत ब्याज की राशि जारी की जाए. @workervoicein @narendramodi @LabourMinistry

— WorkerVoice.in (@workervoicein) May 18, 2022

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com

EPF ka interest Kab tak Aayega 2022?

पीएफ का ब्याज कब मिलेगा?

हालांकि, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। यही नहीं बल्कि अभी तक EPFO द्वारा PF interest 2022 को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि नोटिफिकेशन कब जारी होगा? आप भी ऊपर दिए ट्वीट को अधिक से अधिक रीट्वीट कर सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। जिससे जल्द से जल्द पीएफ का ब्याज का नोटिफिकेशन जारी किया जा सके। हमारे पास आगे की कोई भी जानकारी आयेगी तो हमारे ब्लॉग के माध्यम से उपडेट किया जायेगा।

यह भी पढ़ें-

  • Basic Salary, Gross Salary, Net Salary क्या है और वेतन की गणना कैसे करें?
  • पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
  • PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance
  • CTC- कॉस्ट टू कंपनी क्या है? सीटीसी और सैलरी में अंतर उदाहरण सहित जानें

आपके पास वर्कर से सम्बंधित कोई जानकारी, लेख या प्रेरणादायक संघर्ष की कहानी है जो आप हम सभी के साथ share करना चाहते हैं तो हमें Email – [email protected] करें.

Employees Provident Fund: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है. सरकार जल्द ही EPFO के अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holder) के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर करने वाली है.

आपको बता दें कि इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना कर ली है. जल्द ही खाताधारकों के खाते में इसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस बार सरकार के खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरिपेशाओं के खाते में भेजा जाएगा. 

कब ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे?

गौरतलब है कि पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने इंतजार करना पड़ा था. लेकिन, पिछले साल कोविड के चलते माहौल अलग था. इस साल सरकार देर नहीं करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 जुलाई तक ब्याज के पैसे खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इस साल का ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है.

1. Missed Call से जानें बैलेंस

आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.

2. Online चेक करें बैलेंस

1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

3. UMANG App पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें.
3. यहां आप 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है. पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है.

पीएफ कितने दिन में आता है 2022?

कोई भी अकाउंट होल्डर तीन महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता के बराबर या पीएफ खाते में कुल जमा का 75 फीसदी हिस्सा आसानी से निकाल सकता है. इनमें से जो कम होगा, उतना ही पैसा निकाला जा सकता है. ऑनलाइन क्लेम करने वालों को यह पैसा तीन दिन में बैंक अकाउंट में मिल जाता है.

पीएफ का ब्याज कब मिलेगा 2022?

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर पर अपनी मुहर लगा चुकी है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF पर 8.1 फीसदी ब्याज दर तय किया गया है. अब किसी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की कितनी राशि आएगी, ये उसके खाते में जमा रकम पर निर्भर करेगा.

पीएफ का पूरा पैसा कब निकाल सकते हैं?

रिटायरमेंट के 2 साल पहले अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। अपने खाते में जमा (ब्याज सहित) कुल पैसों का 90 प्रतिशत तक।

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

ऐसे चेक करें बैलेंस आप मैसेज भेजकर या मिस्ड कॉल देकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN.. लिखकर 77382-99899 नंबर पर एसएमएस करना होगा. मैसेज भेजने के बाद ईपीएफओ आपको जवाब देगा और आपका बैलेंस बताएगा.