पीएनबी बैंक में QAB शुल्क क्या है? - peeenabee baink mein qab shulk kya hai?

PNB Charges Information: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कस्टमर्स को इस बैंक की अलग-अलग सर्विसेज पर लगने वाले चार्ज के बारे में जानना चाहिए. पीएनबी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है और इनके मुताबिक शहरी इलाकों के पीएनबी कस्टमर्स को अपने अकाउंट में कम से कम 10 हजार रुपये बैलेंस रखना होगा. 

बैंक के खातों में मिनिमम बैलेंस लिमिट और चार्ज को जानें
पीएनबी में तिमाही आधार पर शहरी इलाकों में औसत बैलेंस की मिनिमम लिमिट 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर हो चुकी है. मिनिमम बैलेंस न रखने पर जो चार्ज पहले 300 रुपये था वो भी दोगुना होकर 600 रुपये हो चुका है.

गांवों में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाला चार्ज जानें
ग्रामीण और सेमी अर्बन इलाकों के खातों के लिए तिमाही आधार पर कम से कम बैलेंस मेंटेन न करने पर लगने वाला चार्ज 400 रुपये है. पीएनबी ने ग्रामीण और सेमी अर्बन इलाकों के मिनिमम बैलेंस की लिमिट में कोई चेंज नहीं करते हुए इसे 1000 रुपये पर बरकरार रखा है. 

लॉकर चार्ज जानें
लॉकर चार्जेस में जो बदलाव हुए हैं उसमें सभी तरह के लॉकर पर असर आया है. स्मॉल साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले 1000 रुपये था जो 15 जनवरी से बढ़कर 1250 रुपये हो चुका है. शहरी या अर्बन इलाकों में ये चार्ज बढ़कर 2000 रुपये है.

मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज भी जानें
मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2 हजार से बढ़कर 2,500 और अर्बन इलाके में 3 हजार से बढ़कर 3,500 रुपए हो चुका है. बड़े लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में ढाई हजार से 3 हजार और अर्बन में 5 हजार से 5,500 रुपए हो चुका है. एकदम बड़े साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण और अर्बन दोनों के लिए 10 हजार रुपए है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

साल में लॉकर के लिए 15 की बजाए 12 बार विजिट की लिमिट के बाद चार्ज 
पीएनबी के लॉकरधारक एक साल में अब 12 बार ही लॉकर के लिए फ्री विजिट कर सकते हैं और 13वीं विजिट से हर विजिट पर 100 रुपये चार्ज लगेगा. पहले ये सीमा 15 बार के विजिट की थी. 

करेंट अकाउंट को बंद कराने के चार्ज
पीएनबी में करेंट अकाउंट को खोलने के 14 दिन से ज्यादा और एक साल के अंदर अगर बंद कराया जाता है तो इसका चार्ज पहले 600 रुपये होता था जो अब 15 जनवरी से बढ़कर 800 रुपये हो चुका है. पीएनबी ने इन सब चार्ज के बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है और pnbindia.in/#slider-skip पर जाकर आप इसका पूरा विवरण देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

Ola S1 Pro कम कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका, जल्द नई कीमत के साथ शुरू होगी अगली परचेज विंडो

किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को मिलते हैं कई लाभ, सस्ते लोन के साथ मिलती है ये सुविधाएं

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बीते वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही औसत बैलेंस (QAB) चार्ज के रूप में 35.46 करोड़ रुपये की वसूली की है। बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने इसमें रिलीफ देते हुए कोई वसूली नहीं की है। तीसरी और चौथी तिमाही में बैंक ने  48.11 करोड़ रुपये और 86.11 करोड़ रुपये वसूले है। 
 

पीएनबी बैंक में QAB शुल्क क्या है? - peeenabee baink mein qab shulk kya hai?

पीएनबी बैंक में QAB शुल्क क्या है? - peeenabee baink mein qab shulk kya hai?

Bhopal, First Published Sep 21, 2021, 11:12 AM IST

बिजनेस डेस्क । सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी पर एक बड़ा खुलासा हुआ है।  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक खातों में न्यूनतम राशि (मिनिमम बैलेंस) नहीं रखने वाले कस्टमर से फाइन बतौर 170 करोड़ रुपये की वसूली की है।   पंजाब बैंक ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 286.24 करोड़ रुपये की राशि वसूली थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में ये राशि  170 करोड़ रुपये है। बता दें कि पंजाब बैंक तिमाही शुल्क वसूलता है। 

PNB ने वसूली बड़ी राशि
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बीते वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही औसत बैलेंस (QAB) चार्ज के रूप में 35.46 करोड़ रुपये की वसूली की है। बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने इसमें रिलीफ देते हुए कोई वसूली नहीं की है। तीसरी और चौथी तिमाही में बैंक ने  48.11 करोड़ रुपये और 86.11 करोड़ रुपये वसूले है। 
यह भी पढ़ें-SCO Summit में बोले मोदी-कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सुरक्षा के लिए नहीं, भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है

ATM शुल्क के तौर पर वसूला गया 74.28 करोड़ रुपये
मध्यप्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने RTI के तहत बैंक से इस बारे में जानकारी  मांगी थी। बैंक ने बीते वित्त वर्ष में ATM शुल्क के रूप में 74.28 करोड़ रुपये भी ग्रहकों से जुटाए हैं।  2019-20 में बैंक ने इस शुल्क से 114.08 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी।

बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सरकार के निर्देश के बाद बैंक ने एटीएम शुल्क में छूट दी थी। बैंक की तरफ से एक अन्य जानकारी में बताया गया है कि 30 जून, 2021 तक उसके 4,27,59,597 खाते निष्क्रिय थे. वहीं 13,37,48,857 खाते सक्रिय थे।
यह भी पढ़ें-अपना 'TIME'आएगा: दुनिया के पॉवरफुल लोगों में शुमार एलन ने रचा इतिहास, फंड जुटाने 4 लोगों को Space में भेजा

ATM से कैश निकालने पर लगेगा ज्यादा शुल्क 
RBI ने 1 अगस्त, 2021 से ATM ट्रांजेक्शन पर  शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये किया है।  गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये किया गया है।

1 अक्टूबर तक कर लें ये काम
वहीं बैंक ने ये भी ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई के पुराने चेक उपयोग नहीं किए जा सकेंगे।  जिन ग्राहकों के पास ओबीसी और यूएनआई बैंक के पुराने चेक बुक हैं, वेनई चेक बुक ले लें,1 अक्टूबर से पुराने चेक बुक बेकार हो जाएंगे। ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी के साथ पिछले साल 1 अप्रैल 2020 को विलय किया गया था. अब यूबीआई और ओबीसी के सभी काम पीएनबी के तहत कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अपना 'TIME'आएगा: दुनिया के पॉवरफुल लोगों में शुमार एलन ने रचा इतिहास, फंड जुटाने 4 लोगों को Space में भेजा

सेविंग बैंक अकाउंट में कितना जरूरी है मिनिमम बैलेंस रखना 

कृपया ध्यान दे की मिनिमम बैलेंस और सन्देश का शुल्क जिस तिथि से नहीं लगने की बैंक ने घोषणा की है उस तिथि से पहले अगर आपका कोई शुल्क देय है तो उसका भुगतान करना होगा I

11 मार्च, 2020 को स्टेट बैंक ने ऐलान किया था कि एवरेज मंथली बैलेंस या AMB को माफ किया जा रहा है। इसका अर्थ है कि  अगर कोई ग्राहक खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखता है तो उसे कोई जुर्माना नहीं देना होगा। वहीं आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अलग-अलग बैंक मिनिमम बैलेंस संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हैं।  

Last Updated Sep 21, 2021, 11:16 AM IST

पीएनबी बचत खाते में QAB शुल्क क्या है?

बचत खाते में अब होने चाहिए 10000 रुपये कम बैलेंस होने पर लगने वाला चार्ज भी दोगुना कर दिया है. अब तक यह 300 रुपये था. अब 600 हो गया है. ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस से कम राशि होने पर 200 रुपये की जगह 400 रुपये प्रति तिमाही चार्ज देना होगा.

Qab चार्ज क्या होता है?

वेबसाइट के मुताबिक, क्वार्टरली एवरेज बैलेंस (QAB) की नॉन-मेंटीनेंस लिमिट मेट्रो एरिया में 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है. पीएनबी ने बताया है कि ग्रामीण इलाकों और अर्ध शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस के नॉन मेंटीनेंस चार्ज को प्रति तिमाही 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है.

पीएनबी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

पीएनबी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है और इनके मुताबिक शहरी इलाकों के पीएनबी कस्टमर्स को अपने अकाउंट में कम से कम 10 हजार रुपये बैलेंस रखना होगा. पीएनबी में तिमाही आधार पर शहरी इलाकों में औसत बैलेंस की मिनिमम लिमिट 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर हो चुकी है.

क्या बैंक में QAB शुल्क है?

पीपीआई बैंकों और गैर-बैंकों द्वारा जारी किए जा सकते हैं।