पान वाले के द्वारा साफ़ बता दिया गया था इस वाक्य में कौन सा वाच्य है? - paan vaale ke dvaara saaf bata diya gaya tha is vaaky mein kaun sa vaachy hai?

निम्नलिखित वाक्यों को कर्मवाच्य में बदलिए -

(क) वह अपनी छोटी-सी दुकान में उपलब्ध् गिने-चुने फ्रेमों में से नेताजी की मूर्ति पर फिट कर देता है।

(ख) पानवाला नया पान खा रहा था।

(ग) पानवाले ने साफ़ बता दिया था।

(घ) ड्राइवर ने ज़ोर से ब्रेक मारे।

(ङ) नेताजी ने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया।

(च) हालदार साहब ने चश्मेवाले की देशभक्ति का सम्मान किया।

Solution

(क) उसके द्वारा अपनी छोटी सी दुकान में उपलब्ध् गिने-चुने फ्रेमों में से नेताजी की मूर्ति पर फिट कर दिया जाता है।

(ख) पानवाले द्वारा नया पान खाया जा रहा था।

(ग) पानवाले द्वारा साफ़ बता दिया गया।

(घ) ड्राइवर द्वारा ज़ोर से ब्रेक मारे गए।

(ङ) नेताजी द्वारा देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया गया।

(य) हालदार साहब द्वारा चश्मे वाले की देशभक्ति का सम्मान किया गया।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 A)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

पान वाला पान खा रहा था कौन वाच्य है *?

कर्मवाच्य

वाच्य कैसे पहचाने?

वाच्य (Voice) की परिभाषा क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूपान्तर से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं।

भाववाच्य का प्रयोग कहाँ होता है?

भाववाच्य - जब अकर्मक क्रियाओं वाले वाक्य में कर्ता की प्रधानता न होकर भाव (क्रिया) की प्रधानता होती है तो वह भाववाच्य कहलाता है। यहाँ कर्ता में तृतीया विभक्ति होती है। भाववाच्य में क्रिया में सदा प्रथम पुरुष एकवचन का रूप रहता है ।

राम से खड़ा नहीं हुआ जाता है वाक्य में कौन सा वाच्य है?

इस वाक्य में भाव की प्रधानता होने के कारण यहाँ भाववाच्य है।