प्रेगनेंसी किट में हल्की गुलाबी लाइन आने का क्या मतलब है? - preganensee kit mein halkee gulaabee lain aane ka kya matalab hai?

प्रेगनेंसी किट में हल्की गुलाबी लाइन आने का क्या मतलब है? - preganensee kit mein halkee gulaabee lain aane ka kya matalab hai?

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए अक्सर घर पर महिलाएं प्रेगनेंसी टेस्ट किट का प्रयोग करते हैं इस प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान इसमें लाल या नीले रंग की लाइन से कंफर्म होता है कि प्रेगनेंसी है या नहीं। लेकिन कभी-कभी यह लाइन काफी हल्के रंग की दिखाई देती है। यह हल्की लाइन इवैपोरेशन लाइन होती है जिसको देखकर प्रेग्नेंट है या नहीं इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। सिंगल लाइन का मतलब होता है कि आप गर्भवती नहीं हैं। मदरहुड हॉस्पिटल, सीनियर कंसल्टेंट एंड गायनोकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा रंजन बताती हैं कि प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन तब देखी जा सकती है जब टेस्ट काफी लंबे समय बाद किया गया हो या यूरिन ड्राई हो गया हो। यह बिना रंग की काफी पतली लाइन होती है। यह लाइन रंगों वाली लाइन से काफी अलग होती है। आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी टेस्ट में क्या होती है इवैपोरेशन लाइन। ऐसा क्यों होता है और इसका पॉजिटिव लाइन से कैसे अंतर किया जा सकता है।

प्रेगनेंसी किट में हल्की गुलाबी लाइन आने का क्या मतलब है? - preganensee kit mein halkee gulaabee lain aane ka kya matalab hai?

प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन क्या होती है?

इवैपोरेशन लाइन एक स्ट्रीक होती है जो पॉजिटिव रिजल्ट जैसी ही दिखती है। यह एक सेकंड लाइन की तरह सामने आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप गर्भवती हैं। ऐसा जब होता है तब आप सही से टेस्ट नहीं करती हैं या काफी समय बाद टेस्ट करती हैं।यह लाइन तब भी देखने को मिलती है जब टेस्ट काफी जल्दी कर लिया जाता है और रिजल्ट नेगेटिव होता है। इसलिए यह लाइन फेक पॉजिटिव रिजल्ट दिखाता है।

इसे भी पढ़ें : मह‍िलाओं में थायराइड बढ़ने पर हो सकती हैं अन‍ियम‍ित पीर‍ियड्स, इंफर्ट‍िल‍िटी जैसी ये 5 समस्‍याएं

एवापोरेशन लाइन कितनी आम हैं?

प्रेग्नेंसी टेस्ट मेंयह लाइन काफी देखने को मिलती हैं। यह यूरिन की केमिकल कंपोजिशन पर भी निर्भर करती है। अगर आप को नतीजों में कोई क्लियरिटी नहीं दिखाई दे रही है तो आप एक बार फिर से टेस्ट कर सकती हैं।

इवैपोरेशन लाइन कैसे बनती है?

यह लाइन जब बनती है तब टेस्टिंग वेल में यूरिन या तो ड्राई हो जाता है या फिर इवैपोरेट। यह बिना रंग की स्ट्रीक होती है जो किसी भी ब्रांड की किट में देखने को मिल सकती है और यह किसी यूरिन स्पेसिमेन की कंपोजिशन के कारण ही देखने को मिलती है।

इवैपोरेशन लाइन से पॉजिटिव लाइन में अंतर कैसे पता करें?

इवैपोरेशन लाइन दो से पांच मिनट के निर्धारित समय के जाने के किसी भी समय बाद देखने को मिल सकती है जबकि पॉजिटिव लाइन इसी समय के बीच देखने को मिलती है। यह इवैपोरेशन लाइन काफी पतली होती है। यह लाइन बिना रंग की होती है और इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। जबकि पॉजिटिव लाइन का गहरा रंग होता है।

प्रेगनेंसी किट में हल्की गुलाबी लाइन आने का क्या मतलब है? - preganensee kit mein halkee gulaabee lain aane ka kya matalab hai?

आप प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन को कैसे पहचान सकती हैं?

वैसे तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करना काफी आसान होता है और इसके ऊपर ही सारी जानकारी लिखी हुई होती हैं। यह प्रक्रिया हमें टेस्ट करने के लिए काफी बेसबर कर देती है इसलिए बहुत सी महिलाएं इसे पढ़े बिना ही टेस्ट करना शुरू कर देती हैं। कई बार बिना ढंग से टेस्ट करना भी इवैपोरेशन लाइन का कारण बन सकता है इसलिए आपको सारी जानकारी पढ़ने के बाद ही यह टेस्ट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान होली खेलते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें क्यों जरूरी है सावधानी

टेस्ट रिजल्ट में केवल दो से पांच मिनट का ही समय लगता है। आपको रिएक्शन होने के समय के दौरान ही टेस्ट के नतीजे देखने होते हैं जोकि यूरिन के ड्राई होने सेपहले के होते हैं। अगर आप रिएक्शन टाइम के बाद में नतीजे देखती हैं तो इससे गलत नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं।

लाइट लाइन के और क्या कारण हो सकते हैं?

अगर यूरिन में एचसीजी की कंसंट्रेशन कम होता है तब भी यह लाइन देखने को मिल सकती है। अगर आप काफी पहले यह टेस्ट कर रही हैं तो भी यह लाइन देखने को मिल सकती है। अगर यूरिन में पर्याप्त एचसीजी  न हो तो भी यह लाइन देखने को मिल सकती है।

कई बार आपकी लापरवाही के कारण भी यह लाइन देखने को मिल सकती है, इसलिए यह जरूर सुनिश्चित करें कि आप सारी जानकारी के मुताबिक ही टेस्ट कर रही हों।

all images credit: freepik

हल्की लाइन आने का क्या मतलब है?

इसे सुनेंरोकेंयह एक हल्की रेखा होती है, जो टेस्ट किट में पेशाब के वाष्पीकृत हो जाने के बाद दिखाई देती है और इसका मतलब है कि आप गर्भवती नहीं हैं। जांच किट के साथ आने वाले निर्देशों में बताया गया होता है कि परिणाम देखने के लिए कितनी देर इंतजार करना है।

प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की लाइन आने का क्या मतलब है?

इसे सुनेंरोकेंआपको बता दें कि प्रेगा न्यूज या अन्य किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट में टेस्ट के दौरान हल्की गुलाबी लाइन आये तो इसका मतलब आपने प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल समय से पहले कर लिया है। या फिर आपके शरीर में HCG हार्मोन का उत्पादन जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रहा हो।

परेगा न्यूज़ टेस्ट कैसे करते है?

इसे सुनेंरोकें- टेस्‍ट किट के दिए गए ड्रॉपर की मदद से स्ट्रिप पर यूरिन डालें। – 5 से 10 मिनटों के (जितना गाइड में लिखा हो) इंतजार के बाद रिजल्‍ट देखें। – टेस्‍ट का मूल्यांकन 30 मिनट के बाद नहीं किया जाना चाहिए। – अगर स्ट्रिप पर एक रंगीन लाइन आती है तो इसका मतलब है कि टेस्‍ट निगेटिव रहा और आप प्रेग्‍नेंट नहीं हैं।

प्रेगा न्यूज़ में 2 लाइन आने पर क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंरिजल्ट पढ़ने का सही तरीका क्या है 2 पिंक लाइन- अगर टेस्ट किट में 2 पिंक लाइन दिख रही है यानी आप टेस्ट पॉजिटिव है और प्रेग्नेंट हैं। अगर लाइन का कलर हल्का पिंक है तब भी आप खुद को प्रेग्नेंट मान सकती हैं।

एबॉर्शन के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी?

इसे सुनेंरोकेंडॉक्टरों का कहना है कि जिस महिला का गर्भपात हुआ हो वो छह महीने के अंदर दोबारा गर्भ धारण करे तो वो अपनी गर्भावस्था में सेहतमंद रहती है. ऐबरडीन की यूनिवर्सिटी ने 30 हज़ार महिलाओं पर शोध किया है. शोध से सामने आया है कि गर्भपात के बाद छह महीने के अंदर गर्भधारण करना स्वस्थ गर्भावस्था के लिए सबसे बेहतरीन मौक़ा होता है.

अबॉर्शन के कितने दिन बाद संभोग कर सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंकुछ महिलाएं अबॉर्शन के कुछ दिन बाद ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार हो सकती हैं और कुछ महिलाओं को इसमें 1 महीने से भी ज्यादा लग सकता है. हालांकि हेल्थलाइन के मुताबिक, अबॉर्शन के बाद सेक्स करने का सही समय करीब 2 हफ्तों के बाद माना जाता है. जब किसी भी तरह की वजायनल ब्लीडिंग बंद हो जाए.

एबॉर्शन के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंसेक्स करने के लिए कितना इंतजार करना चाहिए? गर्भपात के बाद आप आमतौर पर ठीक महसूस करते ही सेक्स कर सकती हैं। लेकिन आपको कुछ असुविधा हो सकती है, और एक या दो सप्ताह के लिए योनि से रक्तस्राव हो सकता है, इसलिए आप फिर से सेक्स करने से पहले इसके रुकने तक इंतजार करें। आपको तभी सेक्स करना चाहिए जब आप बेहतर महसूस कर सकें।

प्रेगनेंसी टेस्ट में पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की आने का मतलब क्या है?

एचसीजी की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, प्रेगनेंसी टेस्ट किट में उतनी ही गहरे रंग की रेखा दिखाई देगी। गर्भावस्था की शुरुआत में एचसीजी की मात्रा कम होती है, इसलिए यह रेखा हल्की दिखाई देती है।

प्रेगनेंसी किट में हल्की पिंक लाइन का क्या मतलब है?

यह हल्की लाइन इवैपोरेशन लाइन होती है जिसको देखकर प्रेग्नेंट है या नहीं इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। सिंगल लाइन का मतलब होता है कि आप गर्भवती नहीं हैं।

हल्की गुलाबी लाइन का क्या मतलब है?

आपको बता दें कि प्रेगा न्यूज या अन्य किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट में टेस्ट के दौरान हल्की गुलाबी लाइन आये तो इसका मतलब आपने प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल समय से पहले कर लिया है। या फिर आपके शरीर में HCG हार्मोन का उत्पादन जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रहा हो।

सबसे अच्छी प्रेगनेंसी किट कौन सी है?

Prega News प्रेगनेंसी टेस्ट किट में नमी को रोकने के लिए 1 सिंगल यूज़ गर्भावस्था डिटेक्शन कार्ड, 1 डिस्पोजेबल ड्रॉपर और सिलिका ग्रैन्यूल शामिल हैं.