प्रेगनेंसी में मेहँदी लगा सकते ह - preganensee mein mehandee laga sakate ha

प्रेग्‍नेंसी में हाथों और बालों में मेहंदी लगाना कितना सही है

parul rohatagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jun 26, 2020, 8:17 AM

भारतीय महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगाने की शौकीन होती हैं लेकिन प्रेग्‍नेंसी में मेहंदी लगाना गर्भस्‍थ शिशु को किस तरह प्रभावित करता है?

प्रेगनेंसी में मेहँदी लगा सकते ह - preganensee mein mehandee laga sakate ha

अक्‍सर महिलाएं बालों को कंडीशन करने के लिए सिर में मेहंदी लगाती हैं और भारत में तो हर खास मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाने का रिवाज है। लेकिन अगर आप प्रेगनेंट हैं तो बालों या स्किन पर मेहंदी लगाने से पहले आपको ये जान चाहिए कि प्रेगनेंसी में मेहंदी लगानी चाहिए या नहीं।इस लेख में हम आपको बताएंगे कि प्रेगनेंसी में बालों में मेहंदी लगा सकते हैं या प्रेग्‍नेंसी में मेहंदी लगाने के नुकसान क्‍या होते हैं।

प्रेगनेंसी में मेहंदी लगा सकते हैं या नहीं
जी हां, गर्भवती महिला के लिए मेहंदी का प्रयोग सुरक्षित होता है। हालांकि, आपको नैचुरल मेहंदी लगानी है और उसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होना चाहिए। बाजार में आपको केमिकल युक्‍त मेहंदी की कई वैरायटियां मिल जाएंगी, लेकिन इस केमिकल की वजह से आपके गर्भस्‍थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

प्रेगनेंसी में मेहँदी लगा सकते ह - preganensee mein mehandee laga sakate ha


प्रेग्नेंसी में मेहंदी क्यों नहीं लगाते
वैसे तो गर्भावस्‍था में मेहंदी लगाना पूरी तरह से सुरक्षित होता है लेकिन अगर आपको या पहली प्रेग्‍नेंसी में शिशु को निम्‍न समस्‍याएं रही हैं तो मेहंदी का इस्‍तेमाल न करें :
  • हाइपरबिलिरूबिनिमिया (इसमें खून में बिल्‍रूबिन की मात्रा बहुत बढ़ जाती है
  • ग्‍लूकोज-6 फास्‍फेट डिहाइड्रोजेनेस एंजाइम की कमी
  • एनीमिया
  • खून या इम्यून सिस्‍टम से संबंधी समस्‍या

प्रेग्‍नेंसी में कौन-सी मेहंदी लगानी चाहिए
मेहंदी के पौधे से निकली शुद्ध हिना का इस्‍तेमाल प्रेग्‍नेंसी में सुरक्षित रहता है। इससे लाल, नारंगी, भूरा, कॉफी और चॉकलेट जैसा रंग आता है।
नैचुरल मेहंदी से कभी भी काला रंग नहीं आता है। अगर ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है कि मेहंदी में केमिकल्‍स थे और गर्भावस्‍था में इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। नैचुरल मेहंदी का रंग एक से चार हफ्तों तक रह सकता है।

प्रेगनेंसी में मेहँदी लगा सकते ह - preganensee mein mehandee laga sakate ha


प्रेगनेंसी में बालों में मेहंदी लगा सकते हैं
प्रेग्‍नेंसी में बालों में मेहंदी लगाना सही नहीं होता क्‍योंकि केमिकल डाई से गर्भस्‍थ शिशु की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन सुरक्षा के तौर पर प्रेग्‍नेंसी में केमिकल डाई से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
आप चाहें तो बालों को कलर करने के लिए शुद्ध मेहंदी का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। ये न सिर्फ सुरक्षित होती है, बल्कि बालों को पोषण देने और चमकदार बनाने का भी काम करती है।
जी हां, प्रेगनेंट महिलाएं स्किन पर मेहंदी लगा सकती है। कई धर्मों में त्‍योहार या किसी खास मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाने का रिवाज होता है और गर्भवती महिलाएं भी इस रिवाज को पूरा कर सकती हैं। प्राकृतिक और शुद्ध मेहंदी का कोई नुकसान नहीं होता है और इसे लगाने से मां और बच्‍चे दोनों को ही किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
गर्मी में ठंडक पाने के लिए भी आप सिर या हाथों पर मेहंदी लगा सकती हैं। फटी एडियों, फंगल इंफेक्‍शन और नाखूनों को पोषण देने के लिए भी मेहंदी का इस्‍तेमाल किया जाता है।
प्रेगनेंट महिलाओं को नौ महीनों के दौरान किसी भी तरह के केमिकल से दूर रहना चाहिए। अगर आपको मेहंदी लगाना बहुत पसंद है तो नैचुरल मेहंदी ही लगाएं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

क्या गर्भवती महिलाएं मेहंदी लगवा सकती हैं?

गर्भावस्था के दौरान बिना कोई रसायन मिली प्राकृतिक मेहंदी त्वचा पर लगाना सुरक्षित है। इस प्रकार की मेहंदी आमतौर पर संतरी-नारंगी या भूरा रंग देती है। बालों को रंगने के लिए रासायनिक डाई के स्थान पर ​अक्सर इसके इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

गर्भवती महिला को कौन से भगवान की पूजा करनी चाहिए?

कि सी भी महापुरुष की जीवनी पढ़ें, तो मालूम होगा कि उनके माता-पिता ने किस प्रकार त्याग और संयम के साथ भगवान की पूजा-तपस्या की। स्वामी विवेकानंद की माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था।

प्रेगनेंसी में पेट कौन से महीने में निकलता है?

कब दिखने लगता है बेबी बंप प्रेग्‍नेंसी की पहली तिमाही यानि पहले तीन महीनों में पेट नहीं दिखता है। गर्भावस्‍था की दूसरी तिमाही यानि 12वें हफ्ते से बेबी बंप दिखना शुरू हो जाता है।

15 दिन का बच्चा कितना होता है?

हालांकि अभी तक इतना अधिक नहीं है, पर शिशु का भार अब 100 gram से थोड़ा ही कम होता है। शिशु का श्वसन, चूसने और निगलने की गतिविधियों को अब अल्ट्रासाउंड में सुना जा सकता है। शिशु अब उतना मुड़ा हुआ नहीं दिखता है, क्योंकि उसके पैर बढ़ चुके होते हैं। शिशु का शरीर धीरे-धीरे एक सही अनुपाती रूप लेने लगता है।