प्राइवेट पार्ट के बाल कैसे निकाले? - praivet paart ke baal kaise nikaale?

लड़कों की च्वाइस अलग होती है। 

खासतौर पर जब बात हाइजीन और प्राइवेट पार्ट्स के बालों / प्युबिक हेयर की सफाई की हो। प्राइवेट पार्ट्स के बालों को साफ करना हमेशा से लड़कों के लिए चुनौती रहा है।

टीनेज में तो डर लगा रहता है कि कहीं रेजर से प्राइवेट पार्ट में कट न लग जाए। या फिर, कबीर सिंह की तरह मामला गड़बड़ा न जाए। लेकिन बड़े और समझदार होने पर पता चलता है कि प्युबिक हेयर को शेव नहीं करना चाहिए।

लेकिन, प्राइवेट पार्ट्स के बालों में ट्रिमिंग, वैक्स या शेव क्या करें कि, हाइजीन मेंटेन होने के साथ ही नीचे खुजली भी न हो। मेंस के लिए प्राइवेट पार्ट्स के बालों को साफ रखना भी जरूरी है। क्योंकि, कई सर्वे में ये बात सामने आई है कि ज्यादातर फीमेल पार्टनर्स को मेल पार्टनर के बाॅडी हेयर आकर्षक नहीं लगते हैं।

लेकिन, मामला कोई भी हो, जानकारी बहुत जरूरी है। अगर आप भी बाॅडी हेयर को क्लीन करने जा रहे हैं तो कुछ अहम बातों के बारे में जानकारी कर लेना बहुत जरूरी है। 

इस आर्टिकल में हम आपको प्राइवेट पार्ट्स को साफ करने से पहले की कुछ सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे। इन बातों को जानकर न सिर्फ आप हाइजीन को मेंटेन कर सकते हैं बल्कि बिना खून बहाए बालों को साफ भी कर सकते हैं। 

1. प्युबिक हेयर को ट्रिम करें

प्राइवेट पार्ट के बाल कैसे निकाले? - praivet paart ke baal kaise nikaale?
© Shutterstock

अगर आप प्युबिक हेयर को शेव करने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों को नोटिस में रखना बहुत जरूरी है। जैसे, कुछ पुरुष ट्रिमर को मैदान की घास काटने वाली मशीन की तरह ही समझते हैं। जहां चाहें घुमा दो, बाल तो कट ही रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। 

ट्रिमर को हमेशा बालों के निकलने और बढ़ने की दिशा में ही मूव करें। अगर आप बालों को शेव करने जा रहे हैं तो भी, पहले बालों को कैंची या ट्रिमर से छोटा करना न भूलें। अगर आपको प्राइवेट पार्ट में स्मूथ शेव पसंद है तो शेविंग का काम भी इसके बाद ही करें। 

इसके अलावा, थोड़ा सा ध्यान रखें कि ट्रिम किए हुए बालों की लंबाई एक जैसी हो। अगर बालों की लंबाई कहीं कम और कहीं ज्यादा होगी तो इससे आपको शेव करते समय काफी असुविधा होगी। कम या ज्यादा बालों को शेव करने के दौरान आपको कहीं कम और कहीं ज्यादा प्रेशर लगाना पड़ेगा। इससे रेजर बर्न या कट्स की संभावना बढ़ जाती है। 

वैसे भी, प्राइवेट पार्ट्स के आसपास की स्किन बाकी शरीर की तुलना में कहीं ज्यादा सेंसिटिव होती है। इसलिए शेव या ट्रिम करते समय, वक्त की कमी न हो, काम बहुत ही सावधानी और आराम से करें। 

2. एकसार होना जरूरी है 

कुछ लोगों की आदत अजीब होती है, मसलन वो बगल के बाल या आर्मपिट के बाल रखेंगे और प्राइवेट पार्ट्स के बालों को शेव कर देते हैं। भले ही ये पर्सनल च्वाइस का मामला हो। लेकिन, ये देखने में बड़ा अजीब सा लगता है 

इसलिए, जरूरी है कि, जब भी आप प्राइवेट पार्ट्स के बालों को शेव करें तो साथ में बगल के बालों को भी शेव या ट्रिम करें। इससे पूरे शरीर में एकरूपता लाने में मदद मिल सकती है।

3. नहाने के बाद करें शेविंग

प्राइवेट पार्ट्स के बाल कई मामलों में बाकी शरीर के बालों से हटकर होते है। इसलिए, जब भी आप उन्हें शेव या ट्रिम करना चाहें, इससे पहले कुछ जरूरी सावधानियों को जरूर अपनाएं। 

मसलन, बालों को शेव करने से पहले उन्हें गीला करना बहुत जरूरी है। इससे बाल मुलायम हो जाते हैं और आराम से शेव हो जाते हैं। इसके अलावा, अगर इस काम को नहाते समय किया जाए तो ज्यादा बेहतर है। क्योंकि इस समय बाल और स्किन दोनों ही मुलायम होते हैं। 

इसके अलावा, लंबे बालों को शेव करते समय उनके मूल पर ध्यान दें। रेजर वहीं चलना चाहिए, जहां से बाल स्किन की सतह पर बाहर आए हैं। अगर वो ग्रो होकर कहीं और चले गए हैं तो, उस हिस्से को शेव करने की गलती न करें। इससे स्किन में कट लग सकता है और खून भी निकल सकता है। 

शेविंग के लिए हमेशा ही शेविंग जेल का प्रयोग करें। शेविंग जेल पारदर्शी होता है, इससे आपको ये पता चलता रहेगा कि, रेजर आखिर जा कहां रहा है। हमेशा छोटे और हल्के स्ट्रोक्स लगाएं। शेविंग का काम पूरा होने के बाद, बालों में आफ्टर शेव या आफ्टर शेव बाम लगाना न भूलें।

4. रूटीन बनाएं 

प्राइवेट पार्ट के बाल कैसे निकाले? - praivet paart ke baal kaise nikaale?
© Shutterstock

अगर आप प्राइवेट पार्ट्स को शेव करने की शुरुआत कर चुके हैं तो इसे रूटीन का हिस्सा बनाएं। ये नहीं चल सकता कि, एक दिन तो शेव कर लिया, अब अगली शेविंग का नंबर छह महीने बाद आएगा।

प्राइवेट पार्ट्स के बालों की क्लीनिंग को महीने में रूटीन बनाएं। या फिर, अपनी सुविधानुसार इसे साफ करने की आदत डालें। इस बात के भी चांस होते हैं कि आप अगली बार जब साफ करने आएं तो बाल पहले से भी ज्यादा घने बढ़ आए हों।  

इसलिए, इससे पहले कि बाल बढ़कर आपके लिए समस्या का कारण बनें। उन्हें साफ करना ही बेहतर है। नियमित रूप से ऐसा करने पर ये सुनिश्चित किया जा सकता है कि बाल पहले से ज्यादा बड़े और घुंघराले नहीं होंगे।

5. एक्सपेरिमेंट न करें

क्या आप टीनेजर हैं और डेट पर जाने वाले हैं? डेट पर जाने से पहले अगर आपने पापा के रेजर से प्राइवेट पार्ट्स के बालों को बाथरूम में शेव करने का प्लान बनाया है तो, रुक जाइए। ये खतरनाक भी हो सकता है। 

अगर जेब में थोड़े से पैसे हैं तो, कुछ अच्छे सैलून प्राइवेट पार्ट्स के बालों को शेव करने की सर्विस भी देते हैं। आप इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो, आप हेयर रिमूवल क्रीम या कैंची का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन रेजर पर हाथ सेट न हो तो, रेजर चलाने की गलती न करें। 

रेजर के एक गलत मूव से आपके गुप्तांग को चोट लग सकती है। इसके अलावा, रेजर बर्न, रेजर कट या इनग्रोन हेयर जैसी तमाम दिक्कतें हो सकती हैं, जिससे निजात पाने में कई बार 15 दिन से ज्यादा भी लग सकते हैं। इसलिए एक्सपेरिमेंट न करें।

6. चोट का ख्याल रखें

प्राइवेट पार्ट के बाल कैसे निकाले? - praivet paart ke baal kaise nikaale?
© Shutterstock

कुछ लोगों को जांघों के बीच ज्यादा पसीना निकलने की शिकायत होती है। ये समस्या कुछ मामलों में तब और गंभीर हो जाती है जब, उन्हें लंबे समय तक खड़े रहकर या धूप में काम करना पड़ता है। कुछ लोगों को कपड़े की रगड़ के कारण जांघों के जोड़ में खाल छिलने की समस्या भी हो जाती है। 

अगर ऐसी समस्या है तो, बेहतर है कि उस समय प्राइवेट पार्ट्स को शेव करने का प्लान न बनाएं। अगर बनाया तो समस्या और विकट हो सकती है। ज्यादातर स्पोर्ट्स मैन इस समस्या से पीड़ित होते हैं। बहुत ज्यादा फिजिकल मूवमेंट के कारण उनके कपड़े स्किन से रगड़ते हैं और स्किन छिलने या जलने की समस्या हो जाती है।

दोनों स्थिति में पहले स्किन की समस्या का समाधान करें और बाद में बालों को साफ करें। हालांकि, ये समस्या बालों के होने से और गंभीर हो जाती है क्योंकि, बालों के कारण ज्यादा पसीना निकलता है। फिर भी, पहले स्किन की समस्या दूर करें बाद में बालों का उपचार करें। 

स्किन के एक बार रिकवर होने के बाद, आप चाहें तो बालों को शेव या वैक्स भी करवा सकते हैं। स्किन की देखभाल के लिए, एंटीसेप्टिक लोशन जैसे डेटाॅल या सेव्लाॅन से जख्म को धोएं। इसके बाद, बेबी रैश क्रीम भी लगाई जा सकती है। घाव होने की स्थिति में, ढीले कपड़े पहनें और चुस्त कपड़े पहनने से परहेज करें।

7. फेरामोंस का ख्याल रखें

शरीर के गुप्तांग से एक खास तरह की गंध आना पूरी तरह से सामान्य बात है। ऐसा गुप्तांग के आसपास मौजूद फेरामोंस और स्वेद ग्रंथियों की वजह से होता है। ये ग्रंथियां ही पसीने के साथ मिलकर खास प्रकार के तरल का स्राव करती हैं, जिससे वो विशेष किस्म की गंध निकलती है।

अगर आप उस गंध की वजह से प्राइवेट पार्ट के आसपास के बालों को जिम्मेदार मानते हैं तो आप गलत हैं। बाल न भी रहेंगे तो भी वह गंध रहेगी। लेकिन अगर आप उस उठती हुई गंध से परेशान हैं तो स्किन को अल्कोहल मिक्स पानी से धो डालें। गंध कम हो जाएगी और आप खुद को फ्रेश महसूस करेंगे।

लेकिन अल्कोहल का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वहां पर डियोड्रेंट का प्रयोग किया जाए। डियोड्रेंट डालने से उस जगह पसीना निकलना बंद हो सकता है और गंध की समस्या और बढ़ सकती है। प्राइवेट पार्ट्स को डेटाॅल या सेव्लाॅन आदि डालकर धोया जा सकता है।

नीचे के बाल हमेशा के लिए कैसे साफ करें?

Private Part के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का कौन सा तरीका है....
​ट्रिमिंग हेयर रिमूव करने की यह सबसे सुरक्षित विधि में से एक है। ... .
​शेविंग प्‍यूबिक हेयर को रिमूव करने काशेविंग एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है। ... .
एपिलेटर ... .
​लेज़र हेयर रिमूवल.

घर पर महिला के प्राइवेट पार्ट से बाल कैसे हटाएं?

ध्यान रखें कि आपको बेकिंग सोडा लेना है, बेकिंग पाउडर नहीं. फिर इसमें 200 मिलीलीटर गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब एक कॉटन बॉल को मिक्सचर में अच्छी तरह डुबाएं और फिर प्यूबिक हेयर यानी प्राइवेट पार्ट के बालों पर ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं. 2 मिनट इसे अच्छी तरह सूखने दें और फिर पूरी रात के लिए छोड़ दें.

अपने प्राइवेट पार्ट के बाल कैसे साफ करें?

एक साफ रेजर का प्रयोग करें ... .
शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें ... .
बालों को मुलायम बनाने के लिए शॉवर लें ... .
पहले लंबे बालों को हटाएं ... .
पर्याप्त समय लें ... .
इस क्षेत्र का रखें ध्यान ... .
लाइट, जेंटल स्ट्रोक्स से शेव करें ... .
अपने ब्लेड को धोते रहें.

लड़कियों के नीचे के बाल कब आते हैं?

15 साल की उम्र से ही सभी लड़कियों को योनि में घने बाल आने लगते हैं। इन बालों को छोटी उम्र की लड़कियां साफ़ नहीं करती हैं, और कई बार तो औरतें भी इन्हें हटाने से कतराती या शर्माती हैं