पासपोर्ट प्रिंट हो गया है और पासपोर्ट भेजे जाने के बाद आवेदक को एक एसएमएस/ई-मेल प्राप्त होगा। - paasaport print ho gaya hai aur paasaport bheje jaane ke baad aavedak ko ek esemes/ee-mel praapt hoga.

पासपोर्ट नवीनीकरण

वयस्क पासपोर्ट धारक अपने 10 वर्षीय अमेरिकी पासपोर्ट का व्‍यक्तिगत रूप से अथवा डाक द्वारा नवीनीकरण करा सकते हैं। हमारे पास किसी भी पासपोर्ट आवेदन के संबंध में इंटरव्‍यू का अनुरोध करने का अधिकार सुरक्षित है।

डाक द्वारा अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करना:

1.  पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन यहां पूरा करेंऔर प्रिंट करें।

ऑनलाइन आवेदन के बारे में सुझाव:

पता लिखने के स्‍थानों को पूरा भरें। यदि आप भारत में हैं, आपका पासपोर्ट वापिस संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका नहीं भेजा जाएगा। आप अपना आवेदन जमा कराते समय निर्धारित कर सकते हैं कि क्‍या आप पासपोर्ट स्‍वयं ले जाना चाहते हैं अथवा भारत में किसी पते पर कोरियर द्वारा मंगाना चाहते हैं।

  • यदि बिना सामाजिक सुरक्षा नंबर (सोशल सिक्‍युरिटी नंबर) के अपना आवेदन भर रहे हैं तो आप प्लेसहोल्डर के स्‍थान पर शून्‍य दर्ज कर सकते हैं।
  • शीघ्रता शुल्‍क: आपको “शीघ्रता शुल्‍क” विकल्‍प चुनने की आवश्‍यकता नहीं है; विदेशों में रह रहे नागरिकों के पासपोर्ट स्‍वत: शीघ्रता के साथ प्रिंट किए जाते हैं।
  • कृपया आपातकालीन संपर्क जानकारी भरें, भले ही आवेदन जमा कराने के लिए यह आवश्‍यक न हो।
  • कागज के दोनों ओर प्रिंटिंग न करें।

2.  प्रिंट किए गए आवेदन के साथ सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज़ प्रस्‍तुत करें:

  • सफेद बैकग्राउंड में 2″ x 2″ (5 सेमी. x 5 सेमी.) आकार के, पिछले छह माह के दौरान लिए गए दो (2) स्‍टूडियो-क्‍वालिटी के रंगीन फोटो। अन्‍य कोई फोटो फार्मेट स्‍वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें।
  • आवेदक का नवीनतम अमेरिकी पासपोर्ट। यह पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा और नए पासपोर्ट के साथ डाक द्वारा लौटा दिया जाएगा। पुराने पासपोर्ट के साथ जारी किए गए वैध वीज़ा रद्द नहीं किए जाएंगे।
  • उचित रूप से भरा गया और प्रिंट किया गया आवेदन फार्म। फार्म पर हस्‍ताक्षर और दिनांक अवश्‍य अंकित किए जाने चाहिए और इसमें एक वैध टेलीफोन नंबर (मोबाइल अथवा लैंडलाइन) और/अथवा ई-मेल पता अवश्‍य लिखा जाना चाहिए।
  • पुराना पासपोर्ट जारी करने के बाद यदि आवेदक का रंग-रूप काफी परिवर्तित हो गया है तो किसी वर्तमान फोटो पहचान पत्र की एक स्‍पष्‍ट प्रतिलिपि जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पीआईओ कार्ड आदि जमा कराएं।
  • यदि शादी की वजह से आवेदक का उपनाम (सर्नेम) बदल गया है तो कृपया शादी का मूल प्रमाण-पत्र जमा कराएं।
  • पासपोर्ट के लिए शुल्‍क का भुगतान:  यदि डाक द्वारा आवेदन कर रहे हैं तो किसी राष्‍ट्रीय बैंक से “अमेरिकी दूतावास, नई दिल्‍ली” के नाम डिमांड ड्राफ्ट जमा कराएं। व्‍यक्तिगत चैक स्‍वीकार नहीं किए जाते हैं।

यदि‍ आप डाक द्वारा आवेदन कर रहे हैं तो कृपया सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज़ निम्‍नलिखित पते पर भेजें (अथवा जमा कराएं):

अमेरिकन सिटीजन सर्विसेज यूनिट
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका दूतावास
शांतिपथ
चाणक्‍यपुरी
नई दिल्‍ली, भारत – 110021

हम सलाह देते हैं कि आप भारतीय पंजीकृत डाक अथवा विश्‍वसनीय कोरियर सेवा का प्रयोग करें जो आपका आवेदन भेजने के लिए ट्रैकिंग नंबर का प्रयोग करती है।

महत्‍वपूर्ण टिप्‍पणी: यदि आप डाक द्वारा अपना पासपोर्ट आवेदन प्रस्‍तुत कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपका नया पासपोर्ट आपको कोरियर द्वारा भेजा जाए तो कृपया एक कोरियर स्लिप (पीडीएफ 6.5 केबी) और “फर्स्‍ट फ्लाइट कोरियर्स लि.” के नाम 300 रुपए का एक अतिरिक्‍त बैंक ड्राफ्ट भेजें। कोरियर शुल्‍क के भुगतान के लिए बैंक ड्राफ्ट भारत में कार्यरत किसी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक, विदेशी बैंक अथवा सहकारी बैंक से बनवाए जा सकते हैं। एक बार फर्स्‍ट फ्लाइट के पास आपका नया पासपोर्ट पहुंच जाने के पश्‍चात् आप फर्स्‍ट फ्लाइट की वेबसाइट पर अपना पुराना पासपोर्ट नंबर दर्ज करके इसका पता लगा सकते हैं। यदि आप कोरियर स्लिप पर फर्स्‍ट फ्लाइट को कोई मोबाइल नंबर उपलब्‍ध कराते हैं तो आपको एसएमएस के माध्‍यम से अपडेट्स प्राप्‍त होते रहेंगे।

निम्‍नलिखित के लिए डाक द्वारा नवीनीकरण की सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी:

  • अवयस्क (16 वर्ष से कम आयु) के लिए
  • खोए हुए, चोरी हुए अथवा कटे-फटे पासपोर्ट के बदलवाने हेतु
  • 5-वर्षीय पासपोर्ट आवेदकों का नवीनीकरण करने के लिए, जिनके पासपोर्ट की अवधि पांच वर्ष से अधिक पहले ही समाप्‍त हो चुकी है।

इन आवेदकों को व्‍यक्तिगत रूप से आवेदन करने के लिए अपॉइंटमेंट निर्धारित कराने और उपर्युक्‍त दस्‍तावेज़ साथ लेकर आने की आवश्‍यकता होती है। अपॉइंटमेंट अमेरिकी नागरिकों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक उपलब्‍ध होते हैं। प्रत्येक महीने के अंतिम बुधवार और अमेरिकी और भारतीय अवकाश के दि‍नों को हमारा कार्यालय बंद रहता है।

कृपया अपने निर्धारित अपॉइंटमेंट से पंद्रह मिनट पहले पहुंचे ताकि सुरक्षा जांच पूरी की जा सकें। दूतावास के भीतर मोबाइल फोन, इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण और अन्‍य प्रतिबंधित वस्‍तुएं लेकर आने की अनुमति नहीं है।

यहां अपॉइंटमेंट निर्धारित करें अथवा रद्द करें

यहां ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन पूरा करें

शुल्‍क

शुल्‍क संबंधी संपूर्ण जानकारी यहां उपलब्‍ध है। यदि आप व्‍यक्तिगत रूप से आवेदन कर रहे हैं तो आप नकद डॉलर, नकद रुपए (वर्तमान विनिमय दर पर), डिमांड ड्राफ्ट अथवा किसी प्रमुख अमेरिकी क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान कर सकते हैं। व्‍यक्तिगत चैक स्‍वीकार नहीं किए जाएंगे।

पासपोर्ट प्रक्रिया में लगने वाला समय

केवल आपात स्थिति में पासपोर्ट अमेरिका में प्रिंट किए जाते हैं और इसमें लगभग दो सप्ताह का समय लगता है। पासपोर्ट का नवीनीकरण कराते समय या नए पासपोर्ट के आवेदन करते समय कृपया इस समयरेखा का ध्यान रखें। आपका पासपोर्ट तैयार हो जाने पर आपको स्वचालित ईमेल प्राप्त होगा।

पासपोर्ट की डिलिवरी अथवा व्‍यक्तिगत रूप से ले जाना

आपका पासपोर्ट कोरियर द्वारा भेजा जाएगा बशर्ते आप इसे व्‍यक्तिगत रूप से ले जाने का निर्णय न करें। आप मंगलवार और बृहस्पतिवार को प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक व्‍यक्तिगत रूप से अपना पासपोर्ट ले जा सकते हैं। आपको अपना पासपोर्ट ले जाने के लिए किसी अपॉइंटमेंट की आवश्‍यकता नहीं होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

पासपोर्ट कितने समय के लिए वैध होता है? आमतौर पर 16 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को पांच वर्ष की वैधता वाले पासपोर्ट जारी किए जाते हैं; 16 वर्ष अथवा अधिक आयु के व्‍यक्तियों के लिए दस वर्ष की वैधता वाले पासपोर्ट जारी किए जाते हैं।

मैं अपने अमेरिकी पासपोर्ट का नवीनीकरण किस प्रकार करा सकता हूं? पासपोर्ट सेवाओं के लिए अपॉइंटमेंट की आवश्‍यकता होती है। अपॉइंटमेंट सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उपलब्‍ध होते हैं। नई दिल्‍ली स्थित दूतावास प्रत्‍येक महीने के अंतिम बुधवार और अमेरिकी तथा भारतीय अवकाश के दिनों में बंद रहता है। पासपोर्ट से संबंधित सेवा प्राप्‍त करने वाले परिवार के प्रत्‍येक सदस्‍य को व्‍यक्तिगत अपॉइंटमेंट प्राप्‍त करना चाहिए।

कृपया समय-सारणी, आवश्‍यक दस्‍तावेज, प्रतिबंधित वस्‍तुओं और अवकाश के संबंध में सामान्‍य जानकारी के लिए निम्‍नलिखित लिंक देखें: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट निर्धारित करने के लिए; और अमेरिकन सिटीजन सर्विसेज शुल्‍क देखने के लिए लिंक।

मैं अपने बच्‍चे के पासपोर्ट का नवीनीकरण किस प्रकार करा सकता हूं? 16 वर्ष से कम आयु के बच्‍चे के पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने के लिए माता-पिता और बच्‍चे को व्‍यक्तिगत रूप से अमेरिकी दूतावास में आना होगा। तैयार किए जाने वाले दस्‍तावेज़ों की सूची और माता-पिता में से किसी एक के व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित न हो पाने की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्‍त करने के लिए निम्‍नलिखित वेबसाइट देखें: http://travel.state.gov/passport/get/minors/minors_834.html#step7minor.

क्‍या मैं अपने पासपोर्ट का इसकी अवधि समाप्‍त होने से पहले नवीनीकरण करा सकता हूं? जी हां, पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए अपने पासपोर्ट की अवधि समाप्‍त होने का इंतजार न करें। आप अपने पासपोर्ट को अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी नवीनीकृत करा सकते हैं। भारत और अधिकतर एशियाई देशों में आने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति प्राप्‍त करने के लिए कम से कम छह माह के लिए वैध पासपोर्ट प्रस्‍तुत करना होता है।

मैं अपने पासपोर्ट का इसकी अवधि समाप्‍त होने से पहले किस प्रकार नवीनीकरण करा सकता हूं?आप किसी भी समय अपने अमेरिकी पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके पासपोर्ट की अवधि समाप्‍त हो चुकी है अथवा जल्‍दी ही समाप्‍त होने वाली है तो हम आपको सलाह देते हैं कि आपको अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने के लिए तत्‍काल कार्रवाई शुरू कर देनी चाहिए। किसी भी आपात स्थिति के समय अल्‍पावधि में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में होने वाली असुविधा के अलावा, प्रत्‍येक अमेरिकी नागरिक को विदेश में रहने के दौरान अपनी नागरिकता का वैध प्रमाण हमेशा अपने पास रखना चाहिए। कृपया 16 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क व्‍यक्ति अपने अमेरिकी पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए अधिक जानकारी प्राप्‍त करने हेतु यहां क्लिक करें।

यदि मेरी हाल ही में अमेरिका वापिस लौटने की कोई योजना नहीं है तो मुझे अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण क्‍यों कराना चाहिए? इसके तीन कारण हैं:

1. पासपोर्ट अमेरिकी नागरिकता का एक सबूत है। सभी अमेरिकी नागरिकों को विदेश में रहने के दौरान हमेशा अपने पास अपनी नागरिकता का वैध सबूत रखना चाहिए।

2. जीवन के बारे में पूर्वानुमान मुश्किल है। आपको मालूम नहीं कि कब आपको अचानक संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की यात्रा करनी पड़ जाए। किसी भी आपात स्थिति में आपको अपना अथवा अपने बच्‍चे का पासपोर्ट नवीनीकृत कराने के लिए दूतावास अथवा कांसुलेट पहुंचने के बारे में चिंता करने की नौबत नहीं आनी चाहिए।

3. कई भारतीय प्रशासनिक कार्यों के लिए वैध पासपोर्ट की आवश्‍यकता होती है और आप नहीं चाहेंगे कि आप किसी आवेदन पर प्रक्रिया कराते समय अथवा होटल में ठहरते समय अवधि समाप्‍त हो चुके पासपोर्ट के साथ पकड़े जाएं।

विदेश में परिवार के किसी सदस्‍य के आपात स्थिति में फंसने, अल्‍पावधि के लिए विमान किराए में छूट मिलने, अथवा आकस्मिक बिजनेस यात्रा की स्थिति में पहले से ही वैध अमेरिकी वीज़ा होने से समय और धन की बचत होगी तथा तनाव से मुक्ति मिलेगी।

मेरे मौजूदा पासपोर्ट में वीज़ा स्‍टैम्‍प लगी हुई है। इस पासपोर्ट के रद्द होने पर उनका क्‍या होगा?अमेरिकी दूतावास/कौंसलेट के पास अन्‍य देशों द्वारा जारी वीज़ा अथवा स्‍टैम्‍प को हस्तांतरित करने का प्राधिकार नहीं है। जब आप अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराएंगे तो आपका पुराना पासपोर्ट रद्द कर दि‍या जाएगा लेकिन आपके वैध वीज़ा रद्द नहीं होंगे। इसके लिए आपको वीज़ा जारी करने वाले देश के उपयुक्‍त प्राधिकरण से आगे के निर्देशों के लिए संपर्क करना चाहिए।

मेरे पासपोर्ट की वैधता अवधि पहले ही समाप्‍त हो चुकी है। क्‍या मेरा पासपोर्ट आगे बढ़ाया जा सकता है? जी नहीं। पासपोर्ट आगे बढ़ाए जाने योग्‍य नहीं होते हैं।

क्‍या आप मेरे नए पासपोर्ट की प्रक्रिया अवधि के दौरान मेरे मौजूदा पासपोर्ट को अपने पास रखेंगे?जी हां, क्‍योंकि आपका नया पासपोर्ट जारी करते समय हमें इसे रद्द करने की आवश्‍यकता होगी। चूंकि हमारी नीति पासपोर्ट को कोरियर द्वारा भेजने की है, अत: पुराना पासपोर्ट रद्द कराने के लिए हमारे पास आने की आवश्‍यकता नहीं है। नए और रद्द किए गए पासपोर्ट को कोरियर पैकेज में आपके पास भेज दिया जाएगा।

मैं अभी अपना पासपोर्ट नहीं ले जा सकता हूं। क्‍या इससे कोई समस्‍या हो सकती है? हम दो सप्‍ताह तक आपके पासपोर्ट को अपने पास रोक कर रखेंगे। इसके बाद हम इसे डिपार्टमेंट को लौटा देंगे। इसी वजह से अब हमारी नीति कोरियर द्वारा पासपोर्ट और सीआरबीए भेजने की है।

क्‍या मेरे अलावा कोई अन्‍य व्‍यक्ति मेरा पासपोर्ट ले जा सकता है? इसके लिए उन्‍हें क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज़ प्रस्‍तुत करने होंगे? यदि आप चाहते हैं कि आपके परिवार का कोई सदस्‍य अथवा भरोसेमंद मित्र आपका पासपोर्ट ले जाए तो उन्‍हें अपने लिए यह कार्य करने के संबंध में एक हस्‍ताक्षरित अधिकार पत्र प्रदान करें। उन्‍हें एक वैध पहचान पत्र भी प्रस्‍तुत करना होगा।

क्‍या अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने पर यह मुझे वापिस मिलेगा? जी हां। लगभग सभी मामलों में पुराने पासपोर्ट को रद्द करके आपको वापिस लौटा दिया जाता है। यदि हम किसी कारण से आपका पुराना पासपोर्ट लौटाने की स्थिति में नहीं हैं तो हम आवेदन के समय आपसे इस बारे में चर्चा करेंगे।

मेरा पासपोर्ट अभी वैध है, लेकिन इसके सभी पृष्‍ठ स्‍टैम्‍प से भर चुके हैं। क्‍या मैं इसमें अतिरिक्‍त पृष्‍ठ जुड़वा सकता हूं अथवा मुझे नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा? आप अपने पासपोर्ट में दो बार अतिरिक्‍त पृष्‍ठ जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपको नए पासपोर्ट के लिए अवश्‍य आवेदन करना होगा। विकल्‍प के रूप में यदि आपका पासपोर्ट शीघ्र ही समाप्‍त होने वाला है तो आप इसके नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। अमेरिकी पासपोर्ट के आवेदनकर्ताओं के पास 28 दिनों की पूर्ण वैधता वाले पासपोर्ट के मूल्‍य पर ही 52 पृष्‍ठ की पासपोर्ट पुस्तिका प्राप्‍त करने का विकल्‍प है, अत: जिन आवेदनकर्ताओं को मालूम हैं कि उन्‍हें अपेक्षाकृत अधिक पृष्‍ठों के इस्‍तेमाल की आवश्‍यकता होगी, वे पहले ही बड़ी पुस्तिका प्राप्‍त कर सकते हैं और इस प्रकार बाद में अतिरिक्‍त पृष्‍ठों के लिए भुगतान करने से बचा जा सकता है। जब आप अपने अपॉइन्‍टमेंट के लिए आएंगे तो इस प्रक्रिया में लगभग 20-30 मिनट का समय लगेगा और इस प्रकार यह प्रक्रिया पूरी होने तक आप इंतजार कर सकते हैं अथवा अपना पासपोर्ट छोड़कर जा सकते हैं और इसे बाद में ले जा सकते हैं। कृपया अधिक जानकारी के लिए पासपोर्ट पृष्‍ठ देखें।

क्‍या आपके कोई प्रश्‍न हैं?

कृपया  पर ईमेल करें।

अमेरिकी पासपोर्ट के संबंध में सामान्‍य जानकारी यहां उपलब्‍ध है।

पासपोर्ट प्रिंट होने के बाद कितने दिन में डिस्पैच होता है?

पूरी प्रक्रिया होने के ठीक 7 दिन बाद आपका पासपोर्ट आपके हाथ में होगा. कुल मिलाकर सिर्फ 10 दिनों में आपका पासपोर्ट आपके पास आ सकता है. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ही इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. पासपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, पहले प्रॉसेस में समय लगता था.

पासपोर्ट भेजने के बाद कितने दिन?

अब सरकार ने तत्काल पासपोर्ट के समय में भी बदलाव कर दिया है। Tatkaal Passport बनवाने के लिए अब आपको सिर्फ 3 दिन का इंतजार करना होगा। Tatkaal Passport 3 दिन के अंदर आपके घर पहुंच जाएगा। साथ ही इसकी पुलिस वेरिफिकेशन भी बहुत जल्दी हो जाती है।

पासपोर्ट कैसे पता करें कहां तक आया है?

इसके लिए आपको पीएसपी पोर्टल आईई या फिर भारत सरकार की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा। यहां आपको ट्रैक योर अप्लीकेशन स्टेटस विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद वह पेज खुल जाएगा, जहां आपके पासपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां हैं। पेज पर आप अपने पासपोर्ट से जुड़े तथ्य हासिल कर सकते हैं।

तत्काल पासपोर्ट कितने दिन में आता है?

बता दें कि तत्काल पासपोर्ट आने में 1-3 दिन लगते हैं। नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय पासपोर्ट विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है।