राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है - raajasthaan mein janasankhya kee drshti se sabase chhota jila kaun sa hai

Q. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है?
Answer: [B] जैसलमेर
Notes: जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला जैसलमेर है| जैसलमेर जिले की जनसंख्या 6, 72, 008 है|

<<

 11

>>

Rajasthan ka sabse chota jila कौनसा है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है क्योंकि राजस्थान भारत का एक राज्य है जिसका गठन 1 नवम्बर 1956 को हुआ था राजस्थान में कुल 33 जिले हैं लेकिन सबसे छोटा जिला कौन सा है यह बहुत ही कम लोगों को पता होता है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम इसी पर बात करेंगे लेकिन इससे पहले हम राजस्थान से संबंधित कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ।

राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है - raajasthaan mein janasankhya kee drshti se sabase chhota jila kaun sa hai

राजस्थान राज्य भारत के पश्चिमी भारत में स्थित है जो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा भारत का राज्य है इसका कुल छेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है जिसकी सीमाएं भारत के दूसरे राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से मिलती है इस राज्य की राज्य भाषा हिंदी है जबकि इस राज्य की राजधानी का नाम जयपुर है और यहां का सबसे बड़ा शहर भी जयपुर ही है, जिसे “पिंक सिटी” के नाम से भी जाना जाता है जयपुर दुनिया भर में अपने स्मारकों (monuments) किसके लिए प्रसिद्ध है । राजस्थान की population 2018 के आंकड़ों के अनुसार 75.5 मिलियन के लगभग है ।

Rajasthan ke sabse chote jile ke baare me jankari

राजस्थान का सबसे छोटा जिला दो तरह से हो सकता है पहला छेत्रफल की दृष्टि और दूसरा जनसंख्या की दृष्टि दोनो बातों पर निर्भर करता है सलिए हम इन दोनों के आधार पर बात करेंगे और जानेंगे कि राजस्थान के सबसे छोटे जिले कौन से हैं ।

  • क्षेत्रफल की दृस्टि से सबसे छोटा जिला

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला “धौलपुर” है यह जिला लगभग 3034 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जिसकी जनसंख्या 2011 के आंकड़ों के अनुसार 126,145 है ।

Read also – राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

  • जनसंख्या की दृस्टि से सबसे छोटा जिला

जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला “जैसलमेर” है जिसकी population 2011 के आंकड़ों के अनुसार 65,472 है यह जिला tourism की दृष्टि से राजस्थान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है जो कि जैसलमेर fort के लिए दुनिया भर में जाना जाता है जैसलमेर फोर्ट को एक लिविंग फोर्ट कहा जाता है और इस शहर को रावल जैसल के द्वारा स्थापित किया गया था।

इस शहर की official language हिंदी एवं राजस्थानी है इस शहर को जैसलमेर के नाम के अलावा the golden city के नाम से भी जाना जाता है।

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप GkinShort.com वेबसाइट पर भारत के बारे भी Visit कर सकते है।

Follow us on other platforms too. Stay Connected!

राजस्थान का सबसे छोटा जिला – राजस्थान भारत के पश्चिमी छोर पर पड़ता है. हालांकि इसका कुछ हिस्सा उत्तर भारत में भी कंसीडर किया जाता है.

पर राजस्थान भारत के पश्चिमी छोर पर ही पड़ता है. जहां पर थार का रेगिस्तान मौजूद है.

थार का रेगिस्तान में मौजूद होने के कारण यहां पर जनसंख्या उतना नहीं है.

जितना उत्तर प्रदेश बिहार जैसे भारत के स्वर्ण भूमि में हैं.

अगर हम बात करें जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा जिला तो आप कह सकते हैं कि जैसलमेर राजस्थान का सबसे छोटा जिला है.

क्योंकि यहाँ मात्र 2,70,000 लोग ही रहते हैं.

पर याद रहे जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है.

जहां का क्षेत्रफल 39,000 किलोमीटर स्क्वायर है.

तो चलिए आज इस आर्टिकल में हमें यह जानना है कि क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा जिला कौन सा है…

rajasthan ka sabse chota jila –

1. धौलपुर –

राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर है. जिसका क्षेत्रफल 3,084 किलोमीटर स्क्वायर है.

राजस्थान का मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से लगा हुआ जिला धौलपुर राजस्थान में छोटा जिला है.

धौलपुर अपने पुराने ऐतिहासिक काल के लिए भारत भर में मशहूर है. पहले इस धवलपुर के नाम से जाना जाता था.

धौलपुर विशेष रूप से बलुआ पत्थर के लिए प्रसिद्ध है.

यहां बनाए जाने वाले अधिकतर इमारतों का निर्माण इन्हीं बलुआ पत्थरों से किया जाता है.

2. दौसा –

दौसा जिला राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से.

इस जिले का क्षेत्रफल है 3,432 किलो मीटर स्क्वायर है.

और जनसंख्या की बात करें तो सन 2011 की जनसंख्या गणना में जिले में लगभग 16.5 लाख जनसंख्या थी.

दोसा जयपुर से 54 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग एक किस पर स्थित है.

3. डूंगरपुर –

राजस्थान में तीसरा छोटा जिला है डूंगरपुर जिला का क्षेत्रफल है. 3,770 किलो मीटर स्क्वायर हैं.

और जनसंख्या में यह जिला 14 लाख तक है. डूंगरपुर राजस्थान के दक्षिण में बसा हुआ है और यहां पर सोम माही नाम की नदियां बहती हैं.

जो इसे उदयपुर और बांसवाड़ा से अलग करता है डूंगरपुर को पहाड़ की नगरी भी कहा जाता है.

4. प्रतापगढ़ –

प्रतापगढ़ जिला भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है और यह राजस्थान का बना नया 33 वा जिला है.

जिसे 26 जनवरी 2008 को बनवाया गया था. जिले का क्षेत्रफल 4,117 किलोमीटर है इस हिसाब से देखें तो यह राजस्थान का चौथा सबसे छोटा जिला है.

प्रतापगढ़ प्राकृतिक संपदा में बहुत ही ज्यादा धनी है. इसलिए कान्ठल प्रदेश कहा जाता है यहां लगभग 9 लाख लोग रहते हैं.

5. राजसमंद –

राजसमंद राजस्थान का एक जिला है. जिसका मुख्यालय राजसमंद है.

अरावली पर्वत श्रेणियों पर मौजूद राजसमंद राजस्थान में पांचवा छोटा जिला कहा जाता है.

इस जिले का क्षेत्रफल है 4,768 किलो मीटर स्क्वायर है. इस जिले में मात्र और मात्र 12 लाख लोग ही रहते हैं.

और यह जिला समुद्र तल से 547 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है.

भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे छोटा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला || बिहार का सबसे बड़ा जिला || बिहार का सबसे छोटा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला || राजस्थान का सबसे बड़ा जिला

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?

अरुणाचल प्रदेश का दिबनग घाटी जिला, जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा जिला है। जिसकी जनसंख्या मात्र 79, 48 है

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला राजस्थान में कौन सा है?

जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला “जैसलमेर” है जिसकी population 2011 के आंकड़ों के अनुसार 65,472 है यह जिला tourism की दृष्टि से राजस्थान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है जो कि जैसलमेर fort के लिए दुनिया भर में जाना जाता है जैसलमेर फोर्ट को एक लिविंग फोर्ट कहा जाता है और इस शहर को रावल जैसल के द्वारा ...

जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला कौन सा है?

राजस्थान के जिले.

राजस्थान में जनसंख्या दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जयपुर है और इसकी कुल आबादी 6,626,178 है।