४ साल के बच्चे के पेट में दर्द हो तो क्या करें? - 4 saal ke bachche ke pet mein dard ho to kya karen?

गैस की वजह से अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है तो आप बच्चे के पेट की सिकाई करें।

छोटे बच्चे अक्सर पेट दर्द से परेशान रहते हैं। कई बार उन्हें पेट में इतना ज्यादा दर्द होता है कि वो रात को सोते-सोते भी जाग जाते हैं। बच्चों के पेट में दर्द के कई कारण हैं जैसे कब्ज के कारण पेट में दर्द होना, पेट में संक्रमण होने की वजह से, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, किडनी या फिर मूत्राशय में संक्रमण की वजह से भी बच्चों को पेट दर्द की परेशानी हो सकती है। अक्सर पेट दर्द के कारण बच्चा चिड़चिड़ा होने लगता है।

छोटे बच्चों में पेट दर्द का कारण ज्यादा दूध का पीना और दूध का ठीक से नहीं पचना है। लेकिन जब बच्चा 4-5 साल का होता है तो बच्चे को पेट में दर्द खान-पान की खराबी की वजह से होता है। गलत खानपान की वजह से बच्चे के पेट में गैस बनने लगती है।

पेट की गैस बच्चे को परेशान करती है और वो रोने लगता है। इतने छोटे बच्चे को दवाई खिलाना ठीक नहीं होता इसलिए दर्द को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल असरदार होता है। आइए जानते हैं कि छोटे बच्चों के पेट में गैस बनने पर उसका घर में उपचार कैसे करें।

बच्चा छोटा है तो पेट की सिंकाई से करें दर्द का उपचार:

गैस की वजह से अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है तो आप बच्चे के पेट की सिकाई करें। पेट की सिकाई करने से पेट दर्द और पेट की ऐंठन से निजात मिलेगी। पेट की सिंकाई करने के लिए गुनगुने पानी में तौलिया भिगोकर उसे निचोड़ें और बच्चे के पेट की सिकाई करें। सिकाई करने से बच्चे को पेट दर्द और ऐंठन से आराम मिलेगा।

अजवाइन का पानी पिलाएं:

अजवाइन का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बच्चे के लिए अजवाइन का इस्तेमाल उसका पानी उबालकर किया जा सकता है। एक कटोरी पानी में आधा चम्मच अजवाइन मिलाएं और पानी को अच्छे से गैस पर उबलने दें। पानी पक कर कम हो जाए तो उसे छान लें और गुनगुना होने पर बच्चे को चम्मच से पिलाएं। याद रखें कि बच्चे के लिए आधा चम्मच अजवाइन का सेवन पर्याप्त है।

हींग का सेवन पेट दर्द से दिलाएगा निजात:

हींग का सेवन पेट दर्द से राहद दिलाने में असरदार साबित होता है। अगर आपका बच्चा 4-5 साल का है तो आप बच्चे को हींग सब्जी में मिलाकर खिला सकते हैं। छोटे बच्चे के लिए आप हींग को पानी में मिलाकर उसे पेट पर लगाएं उसे दर्द से राहत मिलेगी।

इलायची का दूध पिलाएं:

बच्चे को गैस और पेट दर्द की परेशानी है तो आप बच्चे को इलायची का दूध पिलाएं। आयरन, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन-सी भरपूर इलाइची बच्चे के पाचन को दुरुस्त करेगी। इलायची वाला दूध बच्चों को पिलाने से बच्चा हेल्दी रहेगा।

हाइलाइट्स

पेट दर्द से राहत के लिए शिशु को खूब पानी पिलाएं और मालिश करें.
बच्चों में पेट दर्द की समस्या आम है, जिसमें घरेलू उपाय कारगर होते हैं.

Stomach Ache in Kids: सभी पैरेंट्स को अपने बच्चे की फिक्र होती है. जब बच्चा बहुत छोटा हो तो उसका खास ध्यान रखना पड़ता है. छोटे और नवजात बच्चे अपनी तकलीफ बोलकर तो नही जता पाते लेकिन इशारों में बताने की कोशिश जरूर करते हैं. आमतौर पर छोटे बच्चों में गैस, चोट, कब्ज और खानपान में एलर्जी के कारण पेट दर्द की समस्या होती है. इस समस्या के लिए डाइजेस्टिव सिस्टम के सतह में सूजन, जलन और गैस्ट्रोएंट्राइटिस रोटोनोवायरस, एडिनोवायरस जैसे बैड इफेक्ट्स जिम्मेदार होते हैं और साथ ही सर्दी जुकाम, फ्लू भी शिशुओं को होने वाली पेट दर्द के कारण बनते हैं. शिशु अक्सर अपनी समस्या नहीं बता पाते हैं लेकिन उनके रोने से सब पता चल जाता है. ऐसे ही कई लक्षण हैं जिनसे यह पहचाना जा सकता है कि शिशु पेट दर्द से परेशान है.

शिशुओं में पेट दर्द के लक्षण
मॉम जंक्शन के अनुसार
 खाना खाने में समस्या, पेट पर हाथ मलना, पेट को छूने से दर्द होना, सामान्य से अधिक रोना और हाथ-पैर मोड़ना बच्चों में पेट दर्द के प्रमुख कारण होते हैं. अगर बच्चों में इस तरह के लक्षण नजर आएं तो समझ जाना चाहिए कि वे पेट दर्द से जूझ रहे हैं.

पेट दर्द से निजात पाने के कुछ घरेलू उपाय

सही मात्रा में पानी पिलाएं: शिशु के पेट दर्द को शांत करने के लिए उसे नियमित रूप से पानी पिलाएं, यह उपचार खास कर के छह महीने के बच्चों के लिए अधिक प्रभावी है, क्योंकि पानी से पेट में फंसे हुए सूखे मल बाहर आ जाते हैं.

बच्चे की मालिश करें: मालिश शारीरिक दर्द से राहत प्रदान करता है और शिशु में तंदुरुस्ती लाता है. मालिश से बॉडी में होने वाले जकड़न भी समाप्त हो जाती है.

इसे भी पढ़ें:बच्चों को जूते की डोर बांधना कैसे सिखाएं? जानें, क्यों है ये जरूरी

आरामदायक नींद: छोटे बच्चे काफी नाजुक होते हैं जिसके कारण उन्हें दर्द अधिक होता है, लेकिन बच्चे के नींद की व्यवस्था आरामदायक बनाएं तो दर्द का एहसास कम होगा.

ये भी पढ़ें: शिशु के कोमल बालों की देखभाल है ज़रूरी, ये टिप्स आजमाएं

हींग का पेस्ट लगाएं: शिशु के पेट में गैस का खात्मा करके दर्द मिटाने के लिए सबसे पहले बच्चे को पीठ के बल सीधा लेटाएं और थोड़ी हींग और 3-4 बूंद पानी घोल कर पेस्ट बनाएं और अपने बच्चे के पेट और नाभि के चारो ओर लगाएं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Health, Lifestyle, Parenting, Parenting tips

FIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 07:04 IST

4 साल के बच्चे को पेट में दर्द हो तो क्या करें?

बच्चों में पेट दर्द के लिए घरेलू उपचार | Home Remedies For Stomach Ache In Kids.
1) अपने बच्चे को हाइड्रेटेड रखें ... .
2) गर्म सेक का प्रयास करें ... .
3) हींग का पेस्ट लगाएं ... .
4) दही और अन्य प्रोबायोटिक खिलाएं ... .
5) हर्बल चाय दे सकते हैं ... .
6) उसे शहद दें ... .
धीरे से उसकी मालिश करें.

बच्चों को पेट में दर्द होने पर क्या देना चाहिए?

जीरे के अलावा हींग और अदरक का काढ़ा भी बच्‍चों में पेट दर्द की समस्‍या को दूर कर सकता है। एक ताजी अदरक, थोड़ी-सी हींग और दो चुटकी सेंधा नमक लें। इसे एक गिलास पानी में उबालकर ठंडा होने पर बोतल में भर लें। इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में बच्‍चे को यह काढ़ा पिलाते रहें।

कैसे 5 मिनट में एक पेट में दर्द से छुटकारा पाने के?

पेट में दर्द की परेशानी को कम करने के लिए अनार काफी हेल्दी साबित हो सकता है. इसका सेवन आप काले नमक के साथ करें. इससे बदहजमी से तुरंत राहत मिलती है. अगर आपको 5 मिनट में दर्द दर्द की समस्या दूर करनी है तो हरड़ के साथ अनार का सेवन करें.

पेट में मरोड़ हो तो क्या करना चाहिए?

आगे ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे की चर्चा करते हैं:.
मेथी: - एक कटोरी में दही लेकर उसमें मेथी के कुछ दाने को पीसकर अच्छी तरह मिला लेना चाहिए. ... .
ईसबगोल: - कई बार पेट में मरोड़ का कारण अपच हो सकता है. ... .
आजवाइन: - पेट में मरोड़ होने पर तीन ग्राम आजवाइन को तवा पर भून कर इसमें सेंधा नमक या काला नमक मिलाकर पानी के साथ सेवन करना चाहिए..