समाज में हरिहर काका जैसे किसी व्यक्ति पर हो रहे अन्याय अनाचार को रोकने के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते है? - samaaj mein harihar kaaka jaise kisee vyakti par ho rahe anyaay anaachaar ko rokane ke lie kya kya upaay kie ja sakate hai?

यदि आपके आसपास हरिहर काका जैसी हालत में कोई हो तो आप उसकी किस प्रकार मदद करेंगे?

यदि हमारे आसपास हरिहर काका जैसी हालत में कोई हो तो हम उसकी पूरी तरह मदद करने की कोशिश करेंगे। उनसे मिलकर उनके दुख का कारण पता करेंगे, उन्हें अहसास दिलाएँगे कि वे अकेले नहीं हैं। सबसे पहले तो यह विश्वास कराएँगे कि सभी व्यक्ति लालची नहीं होते हैं। इस तरह मौन रह कर दूसरों को मौका न दें बल्कि उल्लास से शेष जीवन बिताएँ। रिश्तेदारों से मिलकर उनके संबंध सुधारने का प्रयत्न करेंगे।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 B)

  Is there an error in this question or solution?