संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए - santaan praapti ke lie shivaling par kya chadhaana chaahie

संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए - santaan praapti ke lie shivaling par kya chadhaana chaahie
धन लाभ के लिए
भगवान शिव को कच्‍चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होगा, तिल चढ़ाने से सारे पापों का नाश होता है, मछलियों को आटे की गोलियां खिलानें से भी धन प्राप्ति होती है।

Show

इच्छा पूर्ति के लिए
सोमवार के दिन 21 बिल पत्रों पर चंदन लगाकर ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए - santaan praapti ke lie shivaling par kya chadhaana chaahie
सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए

सोमवार के दिन भोलेनाथ को जौं अर्पित करने से आपके सुख में वृद्धि होगी इसी के साथ प्रखर बुद्धि पाने के लिए शक्‍कर युक्‍त दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें और परेशनियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को बैल को हरी घास खिलाएं क्योंकि बैल को नंदी का रुप माना जाता है।

संतान की कामना के लिए

संतान की कामना पूरी करने के लिए सोमवार के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाकर 11 बार उनका जलाभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं, भगवान शिव को गेहूं अर्पति करने से भी संतान की कामना पूरी होती है और संतान सुख में वृद्धि चाहते हैं तो भी यह उपाय कर सकते हैं।

संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए - santaan praapti ke lie shivaling par kya chadhaana chaahie
विवाह से संबंधित परेशानियां

सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर युक्त दूध चढ़ानें से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है। इस उपाय को करने के बाद शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

रोगों से मुक्ति के लिए

रोगों से मुक्ति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें, जलाभिषेक करते समय ॐ जूं सः मंत्र का जाप करते रहें।

संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए - santaan praapti ke lie shivaling par kya chadhaana chaahie

इन्हीं सब उपाय के साथ आप सोमवार के दिन व्रत, उपवास भी कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है की सोमवार के दिन भगवान से अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए उनका व्रत किया जाता है, लेकिन वैवाहिक जीवन में सुख रहे इसके लिए भी सोमवार का व्रत कर सकते हैं। मंनवांछित वर की प्राप्ति के लिए सोमवार का व्रत कार्तिक माह के पहले सोमवार से शुरू करना चाहिए। ये दिन माता पार्वती और भगवान शिव का होता है। ऐसी मान्यता है कि 16 सोमवार तक श्रृद्धापूर्वक व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए - santaan praapti ke lie shivaling par kya chadhaana chaahie

Shiv puja benefits, शिव पूजा के लाभ 

भगवान शिव की पूजा करना सुख-समृद्धि ही नहीं संतान सुख का भी भागी बनाता है। यदि आपको संतान की चाह है तो सोमवार के दिन शिवजी के साथ उनके परिवार की पूजा भी करनी होगी। केवल शिव की पूजा कराना आपको वैराग्य की ओर ले जाता है, लेकिन शिव परिवार की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि के साथ संतान सुख की भी प्राप्ति होती है। इसलिए सोमवार को शिवजी के परिवार की पूजा विधिवत करनी चाहिए। साथ ही कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए जिससे आपकी आस जल्दी से जल्दी पूरी हो सके।

भगवान शिव को पूरी तरह  प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उनकी पूजा की सामग्री में भूलकर भी हल्दी, काला तिल और नारियल के पानी का उपयोग न करें। ये सब शिव आराधना में वर्जित हैं।

Shiv puran me putra prapti ke upay ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को पुत्र प्राप्ति के लिए शिव मंत्र बताएंगे दोस्तों पुत्र प्राप्ति के लिए शिव मंत्र का जाप करने से आपको संतान की प्राप्ति जरूर होगी संतान की प्राप्ति के लिए शिव भगवान की पूजा करना और उसी के साथ मंत्र का जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर आपको संतान की प्राप्ति जरूर करेंगे जिन दंपति को संतान होने में बाधाएं आती है. या फिर जिन्हें पुत्र प्राप्ति की कामना हो उनके मन की इच्छा इस व्रत से पूरी होती हैं.

संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए - santaan praapti ke lie shivaling par kya chadhaana chaahie

तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सी पूजा और कौन सा व्रत रखना चाहिए पुत्र की प्राप्ति के लिए शिव भगवान का पूजन करना चाहिए और उन्हीं के द्वारा एक मंत्र बताया गया है उस मंत्र का जाप करके आप पुत्र की प्राप्ति कर सकते हैं तो चलिए आज हम उसी मंत्र और पूजन के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि पुत्र प्राप्ति कैसे होती है फिर उसके बाद बताएंगे कि पुत्र प्राप्ति के लिए वह कौन सा मंत्र है जिससे आप पुत्र प्राप्ति कर सकते हैं।

पुत्र की प्राप्ति कैसे होती है ?

भगवान शिव की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है भगवान शिव की पूजा और उनके कुछ मंत्र का प्रयोग करके आप संतान की प्राप्ति कर सकते हैं।

शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं पुत्र प्राप्ति के लिए ?

पुत्र प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन पानी में तिल डालकर स्नान करें। और फिर शिवलिंग की सफेद चंदन, सफेद फूल, पंचामृत, चावल, सुपारी, बेलपत्रआदि से पूजा करें और संतान प्राप्ति के लिए अगर स्वयं की प्रगति चाहते हैं तो भगवान शिव का अभिषेक करें और शिवलिंग के सामने बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करें जिससे आपको पुत्र की प्राप्ति होगी

पुत्र प्राप्ति के लिए मंत्र और विधि |पुत्र प्राप्ति के लिए शिव मंत्र

इस मंत्र की शुरुआत शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से इस मंत्र की शुरुआत करनी है इसकी शुरुआत कैसे करनी है आपको सबसे पहले शिवजी के मंदिर में जाकर एक शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं और धूप जलाएं चंदन से तिलक लगाएं कलावा भी लेकर जाना है जिस कलावे से माता पार्वती और शिव तो गठबंधन करते हैं उसी कलावे से 7 बार बनते हैं उसके बाद आपको दूध, दही, घी शक्कर, शाहिद यह सब पंचामृत है इनसे भगवान शिव को स्नान कराना है और उसके बाद जब आप पूजा शुरू करोगे तो इस मंत्र का जाप करना है।

मंत्र

ओम बाल शिवाय विदमहे कालिपुत्राय धीमहि तन्नो बटुक प्रचोदयात्

तो सबसे पहले जब आप मंदिर जाएंगे तो शिव भगवान को पंचामृत से स्नान कर आएंगे फिर इसके बाद जल से स्नान कर आएंगे पंचामृत से स्नान करा लेते हैं तो उसके बाद जल और दूध में थोड़ी सी मिश्री डालकर स्नान कराएं उसके बाद देसी घी का दीपक जलाएं धूप जलाएं चंदन का तिलक लगाएं यह सब करने के बाद धतूरा अवश्य चढ़ाएं भगवान शिव को धतूरे के फूल आपको अर्पण करने हैं.

11 बेलपत्र जिन पर चंदन से आपको शिव लिखना है उन बेलपत्र को धतूरे के साथ भगवान शिव को अर्पण कर देना है उसके बाद ₹2 का एक सिक्का लेकर अपने हाथ में अपने मन में अपनी मनोकामना का आवाहन करना है और उसे अर्पण कर देना है.

☘ थोडा हटके ☘

    ► दैनिक मंत्र : रोज जपने लायक 9 दैनिक मंत्र तथा उसके गुप्त रहस्य,लाभ और हानि

    ► नींबू से दांत कैसे साफ करें : आसानी से पीले दांतों को मोती के जैसे चमकाएं | nimbu se daant kaise saaf kare

भगवान शिव को और फिर उनसे कहना है कि हे भगवान भोलेनाथ मेरी यह पूजा स्वीकार कीजिए सवा रुपए मैं आपको अर्पण कर रही हूं मुझे संतान प्राप्ति का वरदान दीजिए उसके बाद घर पर भी भगवान शिव के सामने एक देसी घी का दीपक जलाएं और रुद्राक्ष की माला से 108 बार मंत्र का जाप करें।

पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा जाप करें ?

ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत: ।। यह मंत्र एक लाख बार जपने से सिद्ध होता है। मंत्र को जीवापोता, स्फटिक या रूद्राक्ष की माला से जपना चाहिए

पुत्र की प्राप्ति के लिए कौन सा दिन अच्छा है ?

पुत्र प्राप्ति के लिए पुराने आयुर्वेद ग्रंथों में पुत्र और पुत्री की प्राप्तिके लिए दिन-रात शुक्ल कृष्ण पक्ष तथा महावरी के दिन से लेकर सोलहवें दिन तक का महत्व बताया गया है पुत्र की प्राप्ति के लिए आयुर्वेदा ग्रंथ बहुत ही अच्छा ग्रंथ माना जाता है.

संतान प्राप्ति के लिए उपाय

  • सावन के महीने में प्रतिदिन स्नान करके शिव मंदिर में जाएं जल चढ़ाएं और बेलपत्र अर्पित करें आपको मनचाही संतान की प्राप्ति होगी दोस्तों अगर आप भगवान शिव को जो चीजें पसंद है वह आप भगवान शिव को अर्पित करते हैं तो वह अति प्रसन्न होंगे.
  • सुबह-सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूरी तरह से पवित्र वस्त्र पहन कर सूर्य भगवान को जल अर्पित करें और उसके बाद घर के मंदिर में या फिर आसपास के अन्य मंदिर में गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं ध्यान रहे शिवलिंग का आकार हाथ के अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए
  • पूजा में कोई विशेष की नहीं है बस आपका मन पवित्र होना चाहिए आपके वस्त्र साफ-सुथरे होने चाहिए किसी के लिए छल कपट और निंद्रा नहीं है
  • आपको शिवलिंग का 11 बार जल अभिषेक करना है और इस जल का कुछ भाग प्रसाद के रूप में ग्रहण करना है बेलपत्र, धतूरा , चावल हे भगवान शिव को प्रसन्न करें.

FAQ: पुत्र प्राप्ति के लिए शिव मंत्र

पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा जाप करें?

ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत: ।। यह मंत्र एक लाख बार जपने से सिद्ध होता है। मंत्र को जीवापोता, स्फटिक या रूद्राक्ष की माला से जपना चाहिए।

पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा दिन अच्छा रहता है?

पुराने आयुर्वेद ग्रंथों में पुत्र-पुत्री प्राप्ति हेतु दिन-रात, शुक्ल पक्ष-कृष्ण पक्ष तथा माहवारी के दिन से सोलहवें दिन तक का महत्व बताया गया है।

संतान गोपाल मंत्र कब करना चाहिए?

संतान गोपाल मन्त्र का जप श्री कृष्ण जन्माष्टमी अथवा किसी शुभ मुहूर्त में ही प्रारम्भ करना चाहिए

    निष्कर्ष

    दोस्तों जैसा कि आपने देखा आज हमने आपको पुत्र प्राप्ति के लिए शिव मंत्र बताया इस मंत्र का उपयोग करके आप पुत्र की प्राप्ति कर सकते हैं और यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है दोस्तों अगर आपको याद कल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करें

    यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

    क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

    ♦ हम से जुड़े ♦
    फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
    TeleGram चैनल से जुड़े ➤
     कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
    YouTube चैनल अभी विडियो देखे

    यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

    ( कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया )

    संतान प्राप्ति के लिए शिव की पूजा कैसे करें?

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, संतान की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार पर दूध में चंदन मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही यदि स्वयं की प्रगति चाहते हैं, तो शिवलिंग के आगे बैठकर ऊं नम: शिवाय का जप करें। सोमवार के दिन पूजा के दौरान 'ऊं सो सोमाय नम:' का जाप करें। भगवान शिव के इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें

    पुत्र प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

    - हरसिंगार के फूल चढ़ाने से सुख-संपत्ति में वृद्धि होती है। - धतूरे के फूल चढ़ाने से भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं। - दूर्वा से भगवान शिव की पूजा करने पर उम्र बढ़ती है। - मान्यताओं के अनुसार माता सती ने अपने जीवन को त्याग कर कई वर्षों तक श्रापित जीवन जीया।

    संतान प्राप्ति के लिए कौन सा अभिषेक करना चाहिए?

    संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये उपाय जो दंपति संतान सुख पाना चाहते हैं और इसका इंतजार करते हुए उन्हें काफी समय हो गया है तो उन्हें सावन की शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग को शुद्ध देसी घी चढ़ाना चाहिए. इसके बाद गंगाजल मिश्रित जल अर्पित करें.

    संतान प्राप्ति के लिए क्या उपाय करें?

    Astro tips: अगर आप अब तक संतान सुख से वंचित हैं और ये सुख प्राप्त करना चाहते हैं तो ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण मिश्रा का ये उपाय आपके लिए हैं. पंडित प्रवीण मिश्रा के अनुसार सोमवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें.