साथ में वीडियो कैसे बनाते हैं? - saath mein veediyo kaise banaate hain?

मोबाइल में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं डाउनलोड करें? Online photo se video kaise banaye online song ke sath? How to make video from photo on mobile in Hindi?

Show

दोस्तों क्या आप भी photo से video बनाना चाहते हैं। साथ ही फोटो बनाने वाला वीडियो में गाना ऐड करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं! इस आर्टिकल में आपको इसी से संबंधित जानकारी दी जाएगी! आपको यहां पर मोबाइल में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं बताया जाएगा।

ये पढ़ें –

> सबसे अच्छा फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स Online

Photo से Video बनाने का बेस्ट तरीका? फोटो बनाने वाला वीडियो

साथ में वीडियो कैसे बनाते हैं? - saath mein veediyo kaise banaate hain?

दोस्तों जैसा कि आपको पता है, आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। जहां पर लोग photo से video अपलोड करते ही रहते हैं। ऐसे में आपको भी फोटो से वीडियो बनाने आनी चाहिए! लोग शुभ अवसरों पर Online photo se video बनाकर सोशल मीडिया में ऐड करते हैं।

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो photo se video नहीं बना पाते हैं। ऐसे में वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी नहीं कर पाते हैं! तो उनको डरने की जरूरत नहीं है।

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे। जहां से आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं! और साथ ही वीडियो में अपने मनचाहे गाने भी ऐड कर सकते हैं।

लेकिन शुरू करने से पहले आपसे एक कहना चाहेंगे। कि आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा! क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।

चलिए दोस्तों देर किस बात की हम आपको Photo se video banane ke Tips की जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें –

> Aadhar card se bank balance check kaise kare

मोबाइल में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं डाउनलोड करें?

दोस्तों अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं। तो आप बिना किसी ऐप के, और बिना किसी नेट के, फोटो से वीडियो क्रिएट कर सकते हैं ! इसके लिए आपको करना क्या है? वह आप नीचे दिए गए स्टेप्स को देखकर सीख सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपनी गैलरी ओपन कर लेनी है। गैलरी ओपन करने के बाद आपकी सभी फोटोस आपके सामने ओपन हो जाती हैं।

2. Photo को करें Select

इसके बाद जिन भी photo से video बनाना चाहते हैं। उन फोटोस को आपको एक बार में सिलेक्ट कर लेना है! उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

3. Create पर Click करें

आपको क्रिएट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जहां पर आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं। पहला कोलाज का और दूसरा क्लिप का ! आपको यहां पर क्लिप वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

4. Clip वाले ऑप्शन चुने

क्लिप वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद, photo से video बनाने के लिए, थोड़ी देर लोडिंग होगी ! इसके बाद आपके सामने Image सेवीडियो बनकर सामने आ जाएगी।

5. अब Audio Add करें

आपके सामने क्लिप में ऑडियो ऐड करने के लिए, नीचे बॉटम बाल में बहुत सारे ऑडियो मिल जाते हैं! आप उन्हें वहां से सिलेक्ट कर वीडियो में ऐड कर सकते हैं।

6. Photo से Video अब बनाएं

यह सब करने के बाद आपको Done ऑप्शन पर क्लिक करके, वीडियो प्ले क्रिएट कर देनी है! फोटो बनाने वाला वीडियो बनने के बाद, वह आपके गैलरी में सेव हो जाएगी।

इस तरह से आप इस स्मार्टफोन में बिना नेट, और बिना इस ऐप के फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Read Also –

> Computer me photo ko pdf kaise banaye online

Jio Phone में Photo से Video कैसे बनाएं?

आप जियो फोन में फोटो से वीडियो आसानी से बना सकते हैं। वह भी चंद ही समय में इसके लिए आपको नीचे दिए गए इस टैक्स को फॉलो करना है! उसके बाद आप वीडियो को बना सकते हैं।

1. Search Bar में जाएँ

सबसे पहले आपको अपनी ब्राउज़र में जाना है। Browser में जाने के बाद Search Bar में आपको टाइप करना है! Image to video उसके बाद सर्च कर देना है।

2. इस साइट पर क्लिक करें

सर्च करने के बाद आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुलेगा। और आपको पहली वेबसाइट मिल जाएगी! clivideo के नाम से इसमें आपको क्लिक कर देना है।

3. फोटो से वीडियो और GIF Create करें

क्लिक करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। यहां आप फोटो से वीडियो और GIF क्रिएट कर सकते हैं! आपको photo se video banane के लिए चूज फाइल पर क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गैलरी वीडियो कैमरा और Music के फोल्डर ओपन होंगे! आपको गैलरी वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

फोटो करें सिलेक्ट गैलरी में क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी फोटोस दिख जाएंगी। आप जिस भी photo se video बनाना चाहते हैं ! उस फोटोस पर आप क्लिक करें! और उन्हें सिलेक्ट करें सिलेक्ट करने के बाद, आपको Done Option पर क्लिक करना है।

5. Video का duration सेट करें

इसके बाद प्रोसेस होने में थोड़ा टाइम लगेगा। और प्रोसेस होने के बाद फोटो बनाने वाला वीडियो का duration सेट कर सकते हैं। साथ ही अगर आप फोटो में ऑडियो डालना चाहते हैं! तो आप ऑडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक कर फोटो में गाना लगा सकते हैं।

6. वीडियो Export करें

इसके बाद आपको एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करना है। Export पर क्लिक करते ही, आप की वीडियो गैलरी पर सेव हो जाएगी! इस तरह से आप जियो फोन में photo से video बना सकते हैं।

आगे पढ़ें –

> Instagram par Followers badhane wala apps

इंस्टाग्राम में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आपको इंस्टाग्राम से फोटो से वीडियो बनानी है। तो आप आसानी से फोटो बनाने वाला वीडियो बना सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले ऐप को अपडेट कर लेना है! और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके, आप photo se video बना सकते हैं।

1. Instagram App को Open करें

सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम के ऐप को ओपन करना है। ऊपर करते ही आपके सामने आपका हो जाएगा! जहां पर स्टोरीज आप देख सकते हैं, messages पढ़ सकते हैं! साथ ही और भी बहुत कुछ आपको होम पेज पर मिल जाता है।

2. Plus Icon पर क्लिक करें Photo से Video बनाएं

Plus वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको image se video बनाने के लिए, सबसे पहले मैसेज भेजें के आइकन के, लेफ्ट साइड पर, Plus वाले Icon पर क्लिक करना है! इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे।

इन ऑप्शन में आपको reel ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। और जैसे ही आप इस ऑप्शन को select करेंगे ! आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा।

3. Upload icon को खोजना है

यहां पर से आप आसानी से दिलवा सकते हैं। लेकिन आपको image se video बनाने के लिए वीडियो कैप्चर करने वाले आइकन के, लेफ्ट साइड पर गैलरी से, फोटो अपलोड करने को मिल जाता है! तो आपको उस आइकन पर क्लिक कर देना है।

4. Photo Upload करें

जैसे ही आप उस आइकन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपकी गैलरी की फोटोस दिख जाएगी। और आपको वहां से फोटोस को सिलेक्ट कर लेना है! फोटो सेलेक्ट करने के बाद, आप दोबारा से उसी इंटरफेस पर प्रवेश करेंगे।

5. Photo से Video show होने लगेगी

इसके बाद आपने जितनी फोटोस सिलेक्ट की थी, वह आपको स्क्रीन में दिख जाएंगी। इसके बाद आपकी वीडियो यहां से बन जाएगी।

और अगर आप वीडियो में म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं। तो आप टॉप बार में म्यूजिक के आइकन पर क्लिक करें! फिर वहां से अलग-अलग प्रकार की म्यूजिक अपनी विडियो में ऐड कर सकते हैं।

साथ ही आप यहां से Image से video बनाकर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा उसे आप अपनी फाइल्स में भी सेव कर सकते हैं! इस तरह से आप Instagram पर Photo से video बना सकते हैं।

PC Laptop में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

दोस्तों वैसे तो PC कंप्यूटर में फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे Software Available है। लेकिन जो आपके लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है! उस सॉफ्टवेयर का नाम है Photostage.

सबसे पहले आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है ! इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर photo se video बना सकते हैं।

1. Photostage सॉफ्टवेयर ओपन करें

ऐप ओपन करने के बाद आपके सामने इस सॉफ्टवेयर का होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर बहुत सारी फंक्शंस देखने को मिल जाते हैं! इसी में से फोटो ऐड करने का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।

2. Add media पर क्लिक करें

फोटो ऐड करने के लिए आपको टॉप बार में लेफ्ट साइड से पहला आईकन जो कि add media वाला ऑप्शन है! आपको वहां पर क्लिक करना है।

3. अब फोटो को सेलेक्ट कर लें

इसके बाद अपनी जिस भी फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करना है ! इन फोटोस को आप कंट्रोल के साथ सिलेक्ट कर ले।

4. फोटो से वीडियो Loading के बाद दिखेगा

फोटो सेलेक्ट करने के बाद लोडिंग होने में थोड़ा टाइम लगेगा। इसके बाद आपने जितनी भी फोटो सेलेक्ट की थी। वह सभी फोटोस आपको स्क्रीन पर दिख जाती है ! और आप सिंगल सिंगल फोटोस पर क्लिक करके अलग-अलग इफैक्ट्स एनीमेशन डाल सकते हैं।

5. Effects & Animation जोड़े

इफेक्ट्स और एनिमेशन डालने के बाद, आप वीडियो को प्ले कर चेक कर सकते हैं। और आपको अगर फोटो में वीडियो में म्यूजिक ऐड करना है।

इसके लिए आपको फिर से टॉप बार में लेफ्ट साइड से पहला आइकन add media पर क्लिक करना है। और आप वहां से अपना पसंदीदा म्यूजिक ऐड कर सकते हैं! Music Add करने के बाद आपको एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

6. फोटो से वीडियो डाउनलोड करें

जिसके बाद आपकी वीडियो बन जाएगी। और आपके फाइल्स में दिख जाएगी।

Online Photo Se Video Kaise Banaye Song Ke Sath?

दोस्तों अगर आप कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं। और फिर भी आपको फोटो से वीडियो ऑनलाइन बनानी है! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आप बिना एप के भी फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए करना क्या है? आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. Browser ओपन करें

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है। आप किसी भी ब्राउज़र में जा सकते हैं। और आपको ब्राउज़र का होम पेज ओपन कर लेना है ! इसके बाद आपको search bar पर टाइप करना है kapwing! इसे सर्च करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।

2. Image को चुने

होम पेज की ओपन होने के बाद, आपको choose इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस ओपन होगा।

3. फोटो से वीडियो सेट करें

यहां पर आपको वीडियो बनाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। आप यहां पर वीडियो का ratio भी सेट कर सकते हैं! इसके बाद आपको click to upload ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. फोटो सेलेक्ट करें

इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही, आपके Gallery की Photos आपके सामने आ जाएंगे। और आपको जिन image se video बनानी है! वह फोटोस आप सिलेक्ट कर सकते हैं।

सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ऊपर होगा नीचे फोटो में आप देख सकते हैं।

5. Image se video में एडिट करें

आप फोटो को यहां एडिट कर सकते हैं। साथ ही आपको यहां फोटो में फिल्टर्स डालने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं! और आप वीडियो की ड्यूरेशन भी यहां से सेट कर सकते हैं! और इस तरह से आप यहां से वीडियो बना सकते हैं।

6. Video में Audio को जोड़े

अगर आपको वीडियो में ऑडियो ऐड करना है। तो आप नीचे दिख रहे बॉटम बार पर म्यूजिक वाले आइकन पर क्लिक करें! और उसके बाद आपके सामने आपके फाइल मैनेजर के गाने ओपन हो जाएंगे।

आप जिस भी गाने को ऐड करना चाहते हैं। उस गाने को आप यहां से सिलेक्ट कर सकते हैं! और फोटो में ऐड कर सकते हैं।

7. अपनी Voice रिकॉर्ड करें

इसके अलावा आप फोटो में वीडियो में अपनी आवाज रिकॉर्ड करके भी ऐड कर सकते हैं! और वीडियो में सबटाइटल ऐड कर सकते हैं।

सलाह:

Online photo se video kaise banaye online song ke sath? आशा है आपको इस सवाल का जवाब अच्छी तरह समझ आ गया होगा।

दोस्तों हमारे बताई गई टिप्स के अनुसार, आप photo se video आसानी से बना सकते हैं। आपको इनमें से जो भी टिप्स सुविधाजनक लगे! आप उसे यूज करके image se video बनाएं! और साथ ही में गाना भी ऐड कर सकते हैं।

Also Read –

> फ्री Video Calling करने वाला Apps

> 10 सबसे बेस्ट कैमरा ऐप्स फोटो खींचने के लिए

5 फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं?

फोटो को जोड़कर वीडियो बनाने का तरीका.
स्टेप 1: अपने मोबाइल में Photo Slideshow With Music App को डाउनलोड करे.
स्टेप 2: इसके बाद App को खोले, जब आप इसको पहली बार ओपन करेंगे तो आप से परमिशन मांगेगा Allow बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब निचे की तरफ + के बटन पर क्लिक करे।.

वीडियो बनानी हो तो कैसे बनाएं?

कैसे यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye).
फिल्म करने की तैयारी करें.
विडियो फिल्म करना.
डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना.
मोबाइल एप से यूटयूब पर अपलोड करना.
मोबाइल साईट (iOS) पर यूटयूब को अपलोड करना.

फोटो से वीडियो कैसे बनाएं डाउनलोड?

मोबाइल में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं डाउनलोड करें?.
Gallery खोल लें सबसे पहले आपको अपनी गैलरी ओपन कर लेनी है। ... .
Photo को करें Select. इसके बाद जिन भी photo से video बनाना चाहते हैं। ... .
Create पर Click करें आपको क्रिएट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ... .
Clip वाले ऑप्शन चुने ... .
अब Audio Add करें ... .
Photo से Video अब बनाएं.

यूट्यूब पर शार्ट वीडियो कैसे बनाते हैं?

YouTube पर छोटा वीडियो बनाने के लिए: YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें. एक शॉर्ट वीडियो बनाएं पर टैप करें. अपने शॉर्ट वीडियो को 15 सेकंड से ज़्यादा का बनाने के लिए, 'रिकाॅर्ड करें' बटन के ऊपर मौजूद 15 पर टैप करें.