स्वदेशी आंदोलन की असफलता के कारण - svadeshee aandolan kee asaphalata ke kaaran

इसे सुनेंरोकेंस्वदेशी आंदोलन ब्रिटिश सरकार के खिलाफ की गयी थी ब्रिटिश सरकार के द्वारा लाई जाने वाली माल का बहिष्कार करके भारत में निर्मित सामान का अधिक से अधिक उपयोग किया जाने से है ये आंदोलन को बंगाल से पुरे भारत में फ़ैलाने में कई नेता ने सहयोग किया इस आंदोलन का एक ही उद्देश्य था स्वदेश (अपने देश में खुद का काम करे और ब्रिटिश की …

स्वदेशी आंदोलन का उद्योगों पर क्या प्रभाव पड़ा?

इसे सुनेंरोकेंस्वदेशी आंदोलन को अपनाने से जहाँ विदेशी सामानों की बिक्री को नुकसान हुआ वहीं भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिला । विदेशी वस्तुओं के आयात में कमी और राष्ट्रीयता की भावना के उदय से भारतीय उद्योगों में जान आ गयी और उन्हें खूब मुनाफा हुआ ।

पढ़ना:   तालाब के कितने नाम होते हैं?

बहिष्कार में कौनसी संधि है?

इसे सुनेंरोकेंबहिष्कार का संधि-विच्छेद बहि+ कार है। यह विसर्ग संधि का उदाहरण है।

बहिष्कार से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंबहिष्कार आमतौर पर नैतिक, सामाजिक, राजनीतिक, या पर्यावरणीय कारणों के लिए विरोध की अभिव्यक्ति के रूप में किसी व्यक्ति, संगठन या देश के उपयोग से स्वैच्छिक और जानबूझकर रोकथाम का कार्य है। बहिष्कार का उद्देश्य किसी आपत्तिजनक व्यवहार को कुछ आर्थिक नुकसान कर या नैतिक आक्रोश कर मजबूरन बदलने की कोशिश है।

सामाजिक अपवर्जन या बहिष्कार से क्या आशय है?

इसे सुनेंरोकेंसामाजिक अपवर्जन या बहिष्कार से तात्पर्य किसी भी विवादित विषय को बहिष्कृत करना है। यह वह प्रक्रिया है जिसके अनतर्गत हम किसी भी मुख्य विवादित वर्ग को सामाजिक वर्ग से निकल दे या बहिष्कृत करना है। वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी समूह को मुख्य धारा से निकालकर सीमान्त (मार्जिन) पर पहुँचा दिया जाता है।

आर्थिक बहिष्कार क्या है?

इसे सुनेंरोकेंआर्थिक बहिष्कार किसे कहते हैं? यदि कोई व्यक्ति किसी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के सदस्य से व्यापार करने से इनकार करता है तो इसे आर्थिक बहिष्कार कहा जाएगा । किसी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के सदस्य के साथ काम करने या उसे काम पर रखने/नौकरी देने से इनकार करना।

पढ़ना:   एस्ट्रोजन हार्मोन को कम कैसे करें?

विदेशी कपड़ों का बहिष्कार कब हुआ?

इसे सुनेंरोकेंअंग्रेजों के जमाने में हुई थी शुरुआत देश में विदेशी सामानों के बहिष्कार की शुरुआत आजादी के आंदोलन के समय हुई थी। 1905 से 1912 तक चले स्वदेशी आंदोलन में पहली बार इसने राजनीतिक रूप लिया। भारतीयों ने तब मैनचेस्टर में बने सूती कपड़ों का बहिष्कार करके अंग्रेजों के आर्थिक मॉडल को चुनौती दी।

बहिष्कार आंदोलन क्या है?

स्वदेशी आंदोलन का मुख्य कारण क्या था?

इसे सुनेंरोकेंबंगाल की खाड़ी के समीप होने के कारण विदेशी व्यापार का केंद्र बिंदु और बंदरगाह बन गया था और यहाँ उच्च वर्ग के शिक्षित व्यक्तियों का समूह बन गया था और यह व्यावसायिक दृष्टि से संपन्न था । बंगाल के विभाजन के विरोध में भारतीयों के द्वारा ब्रिटिश सरकार के विरोध में एक आंदोलन चलाया गया था जिसका नाम है स्वदेशी आन्दोलन ।

इसे सुनेंरोकेंइसके मुख्य तीन कारण थे। उदारवादियों के नेतृत्व में आंदोलन का कोई विशेष परिणाम नहीं निकला। उदारवादियों के संवैधानिक रूख से उग्रवादी असहमत थे। सरकार ने अभियान को असफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं का दमन प्रारंभ कर दिया।

स्वदेशी आंदोलन का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा?

इसे सुनेंरोकेंभारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का एक महत्वपूर्ण आन्दोलन, सफल रणनीति व दर्शन का था। ‘स्वदेशी’ का अर्थ है – ‘अपने देश का’। इस रणनीति के लक्ष्य ब्रिटेन में बने माल का बहिष्कार करना तथा भारत में बने माल का अधिकाधिक प्रयोग करके साम्राज्यवादी ब्रिटेन को आर्थिक हानि पहुँचाना व भारत के लोगों के लिये रोजगार सृजन करना था।

क्या प्रभाव था स्वदेशी आंदोलन उद्योगों पर है?

इसे सुनेंरोकेंस्वदेशी आंदोलन को अपनाने से जहाँ विदेशी सामानों की बिक्री को नुकसान हुआ वहीं भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिला । विदेशी वस्तुओं के आयात में कमी और राष्ट्रीयता की भावना के उदय से भारतीय उद्योगों में जान आ गयी और उन्हें खूब मुनाफा हुआ ।

पढ़ना:   कितने क्लास तक स्कूल खुले हैं?

स्वदेशी आंदोलन का उद्देश्य क्या था?

इसे सुनेंरोकेंभारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्व पूर्ण आंदोलन है स्वदेशी आंदोलन। स्वदेशी का अर्थ है – अपने देश का। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था ब्रिटेन में बने माल का बहिष्कार करना तथा भारत में बने माल का अधिक प्रयोग करके साम्राज्यवादी ब्रिटेन को आर्थिक हानि पहुँचाना और भारत के लोगों के लिये रोजगार सृजन करना था।

स्वदेशी आंदोलन कब और क्यों चलाया गया?

इसे सुनेंरोकेंस्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत 7 अगस्त 1905 को कलकत्ता के टाउनहॉल से हुई थी । भारत में ब्रिटिश राजनीती से आजादी के लिए लड़ाई के दौरान भारतीय राष्ट्रवाद के एक अभिन्न अंग के रूप में विकसित हुआ था । यह आन्दोलन दादा भाई नोरोजी , गोपाल कृष्ण गोखले और बाल गंगाधर तिलक जैसे क्रांतिकारियों के द्वारा विकसित किया गया था ।

1905 स्वदेशी आन्दोलन का इतिहास महत्व एवं कारण |1905 Swadeshi Movement History, Importance, reasons in Hindi

JIH January 2, 2020 Itihas 1 Comment

1905 स्वदेशी आन्दोलन का इतिहास महत्व एवं कारण( 1905 Swadeshi Movement History, Importance, reasons in Hindi)

भारत के तात्कालिक वायसराय लार्ड कर्जन द्वारा 20 जुलाई को ब्रिटिश भारत का सबसे बड़ा प्रशासनिक उपखंड बंगाल को अलग करने का निर्णय लिया गया था और 16 अक्टूबर  को इसे लागु किया गया था। इस निर्णय ने देश की जनता पर गहरा असर डाला इसके विरोध में एक आन्दोलन शुरू हुआ जिसका नाम स्वदेशी आन्दोलन पड़ा ।  स्वदेशी का मतलब है अपने देश का ।  जिस दिन बंगाल का विभाजन हुआ था उस दिन को शोक दिवस के रूप में जाना जाता है इस शोक दिवस के दिन घर में न चूल्हे जलाए गए , लोग नंगे पैर सड़को पर निकल गए और एक दुसरे को लाल धागा बांध कर इस निर्णय की निंदा की ।

स्वदेशी आंदोलन की असफलता के कारण - svadeshee aandolan kee asaphalata ke kaaran

1आंदोलन का नामस्वदेशी आन्दोलन2स्वदेशी आंदोलन कब शुरू हुआ19053स्वदेशी आंदोलन का कारणबंगाल विभाजन4स्वदेशी आंदोलन के जनकसतगुरु राम सिंह कुका5स्वदेशी आंदोलन कहाँ से शुरू हुआकोलकाता

बंगाल के विभाजन का कारण(Reasons of Bengol Vibhajan)

विभाजन के दो कारण बताये गये थे पहला यह था कि बंगाल की आबादी बहुत अधिक होने के कारण प्रशासनिक समस्याएँ उत्पन्न हो रही थी इसलिए इसे विभाजित करने का निर्णय लिया गया ।  लेकिन इसका वास्तविक कारण यह था कि बंगाल एक मजबूत खंड था यहाँ पर हिन्दू मुस्लिम की एक समान जनसंख्या थी , और यहाँ पर धार्मिक रूप से एकता थी और साम्प्रदायिकता का कोई माहोल नही था ।  यहाँ पर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध सर्वप्रथम विरोध देखे जाते थे और धार्मिक सामाजिक सुधार आंदोलनो की शुरुआत भी सबसे पहले यही होती थी ।  बंगाल में राष्ट्रवादी गतिविधियाँ थी और लोग जागरूक थे ब्रिटिश सरकार की नीतियों को अच्छी तरह से समझते थे और उनका विरोध करते थे जिससे ब्रिटिश सरकार को असुविधा होती थी ।  बंगाल की खाड़ी के समीप होने के कारण विदेशी व्यापार का केंद्र बिंदु और बंदरगाह बन गया था और यहाँ उच्च वर्ग के शिक्षित व्यक्तियों का समूह बन गया था और यह व्यावसायिक दृष्टि से संपन्न था ।

स्वदेशी आन्दोलन क्या है (What was Swadeshi Andolan)

बंगाल के विभाजन के विरोध में भारतीयों के द्वारा ब्रिटिश सरकार के विरोध में एक आंदोलन चलाया गया था जिसका नाम है स्वदेशी आन्दोलन ।  इस आन्दोलन में विदेशी वस्तुओं  का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं  को अपनाने पर जोर दिया गया था अर्थात ऐसी सभी वस्तुएं जो पश्चिमी बाज़ार से भारतीय बाज़ार में विक्रय के लिए लाई गई है उन सभी वस्तुओं  को बहिष्कृत करना जो वस्तुएं भारत में निर्मित की गई है उनका उपयोग करना ।  यही इसका मूल उद्देश्य था ।

 स्वदेशी आन्दोलन के जनक (Founder of Swadeshi Andolan)

नामधारी संप्रदाय के दार्शनिक , सामाजिक सुधारक और संस्थापक श्री सतगुरु राम सिंह कुका को स्वदेशी आन्दोलन शुरू करने का श्रेय जाता है।  ये पहले भारतीय थे जिन्होंने ब्रिटिश वस्तुओं का बहिष्कार सर्वप्रथम किया था , इन्होने नामधारी संप्रदाय के लोगो को विदेशी समान का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया था और भारत में बने कपड़े पहनने के लिए निर्देश दिया था ।  इन्होने ब्रिटिश शैक्षणिक प्रणाली का बहिष्कार किया और बच्चो को ब्रिटिश विद्यालयों में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित किया ।  स्वदेशी आन्दोलन में ना केवल विदेशी वस्तुओं  अपितु सरकारी विद्यालय , नौकरी और अन्य सेवाओ का भी बहिष्कार किया गया था ।

स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया (Leader of Swadeshi Andolan)

स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत दिल्ली में सैयद हैदर रजा के नेतृत्व में की गई ।  रविन्द्र नाथ टैगोर , लाला लाजपत राय ,लोकमान्य तिलक ,वीर सावरकर , एवं अरविन्द घोष जैसे क्रांतिकारियों ने इस आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई।  रविन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाल के लिए एक गीत का लेखन किया जो इसका राष्ट्रीय गीत बना ।  महात्मा गाँधी में इस आन्दोलन को स्वराज प्राप्ति में सबसे अहम बताया था जिसने ब्रिटिश साम्राज्य का खात्मा करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय साबित हुआ ।

स्वदेशी आन्दोलन कब प्रारंभ हुआ (When Swadeshi Andolan Started)

स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत 7 अगस्त 1905 को कलकत्ता के टाउनहॉल से हुई थी ।  भारत में ब्रिटिश राजनीती से आजादी के लिए लड़ाई के दौरान भारतीय राष्ट्रवाद के एक अभिन्न अंग के रूप में विकसित हुआ था ।  यह आन्दोलन दादा भाई नोरोजी , गोपाल कृष्ण गोखले और बाल गंगाधर तिलक जैसे क्रांतिकारियों के द्वारा विकसित किया गया था ।  इसकी आर्थिक रणनीति ब्रिटिश उत्पादों के खिलाफ विरोध करना और आत्म शासन स्थापित करना था ।

स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत (Start of Swadeshi Andolan)

जब बंगाल के विभाजन की खबर आम जनता तक आई, तब इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और 7 अगस्त 1905 से इसके विरोध में स्वदेशी आन्दोलन शुरू हुआ लेकिन फिर भी ब्रिटिश सरकार ने 16 अक्टूबर  1905 को अपनी कूट निति से बंगाल को विभाजित कर दिया था लेकिन इस विभाजन से कई अच्छे परिणाम सामने आए, लोगो में एकता की भावना जागृत हुई और सभी ने एकजुट होकर ब्रिटिश साम्राज्य को खत्म करने का निर्णय लिया और इसके पक्ष में कड़े कदम उठाए, इस विभाजन के विरोध में स्वदेशी आन्दोलन की चिंगारी आग में बदल गई और इसमें कई क्रांतिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई और योजनाएं बना कर उन्हें क्रियान्वित किया

स्वदेशी आन्दोलन के कारण (Reasons of Swadeshi Andolan)

वायसराय लार्ड कर्जन ने 20 जुलाई को बंगाल के विभाजन की घोषणा की थी , इस विभाजन की बात जब बंगाल में फैली तो इसके विरोध में 7 अगस्त को आन्दोलन की शुरुआत हुई जिसका नाम स्वदेशी आन्दोलन हुआ और यह आन्दोलन अंतिम रूप से 16 अक्टूबर  को प्रभावी होता है क्योकि इस आन्दोलन में स्वदेशी वस्तुओं  को अपनाने पर जोर दिया गया और इसका महत्त्व समझाया गया इसलिए इस आन्दोलन का नाम स्वदेशी आन्दोलन पाया गया और इस आन्दोलन से विदेशी वस्तुओं  का पूर्णतया बहिष्कार हुआ इस आन्दोलन में महिलाओ ने भी पूरा साथ दिया जैसे महिलाओं ने विदेशी चुड़ियाँ एवं अन्य विदेशी सामना के उपयोग करने से मना कर दिया और जो  धोबी थे उन्होंने विदेशी कपड़ो को धोने से मना कर दिया।  इस प्रकार हर वर्ग के व्यक्ति ने विदेशी वस्तुओं  का बहिष्कार किया ।

स्वदेशी आन्दोलन के महत्त्व (Importance of Swadeshi Andolan)

  • विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार से स्वदेशी वस्तुओं  की मांग में बढ़ोत्तरी हुई और इससे भारतीय व्यवसाय और आमदनी में इजाफा हुआ, इससे कई लघु और कुटीर उद्योगों का निर्माण हुआ, कई स्वदेशी वस्त्र मील ,साबुन और घरेलु उपयोगी वस्तुओं  की मील , बैंक एवं बीमा कंपनियों का निर्माण हुआ और कई नई दुकाने खोली गई  ।
  • इस आन्दोलन से भारत की जनता में आत्मनिर्भरता और आत्मशक्ति का भाव जाग्रत हुआ , जो राष्ट्रहित में एक बड़ा योगदान रहा । आत्मनिर्भरता के इस समय में राष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में कई परिवर्तन हुए पुरे देश में एक अल्प अवधि में कई राष्ट्रिय स्कुलो की स्थापना की गई अगस्त 1906 में राष्ट्रीय शिक्षा परिषद् की स्थापना हुई ।
  • स्वदेशी आन्दोलन बहुत कम समय में बहुत अधिक लोकप्रिय हो गया और देश के कई हिस्सों में इसका प्रभाव देखा गया , लोकमान्य तिलक ने महाराष्ट्र में शिवाजी और गणपति उत्सवो की शुरुआत की जिससे राष्ट्रीय एकता का एक बड़ा संगम देखने को मिला ।
  • स्वदेशी और बहिष्कार आन्दोलन ने राष्ट्रवादी राजनीति में समाज के एक बड़े वर्ग की सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया था , इस आन्दोलन में महिलाएं पहली बार अपने घरो से बाहर आई और इस आंदोलन में बडचढ़ कर हिस्सा लिया ।
  • स्वदेशी आन्दोलन की वजह से ही पार्ले जी बिस्कुट की शुरुआत हुई , 1929 में एक कंपनी आरम्भ हुई थी जिसमे ऑरेंज केंडी , किसमी नाम की टॉफी बनाई जाती थी इस कंपनी ने जर्मनी से बिस्कुट बनाने की मशीन खरीदी और बिस्कुट बनना शुरू किया यह आज भी पार्ले जी नाम से प्रचलित है ।

स्वदेशी आन्दोलन के प्रभाव (Effects of Swadeshi Andolan)

  • भारत में इस आन्दोलन के बाद इसका अपना गौरव और स्वराज्य प्राप्ति के नए मार्ग प्रशस्त हुए और लोगो को अपने हुनर को पहचानने का अवसर प्राप्त हुआ । भारत की एक बड़ी संख्या में जो जनता ब्रिटिश साम्राज्य और विदेशी परंपरा का समर्थन कर रही थी, उन्हें भारत के गौरव और परंपरा पर दौबारा विश्वास होने लगा ।
  • गाँधी जी ने जनता यह बात समझाई के भारत में बन रहे कच्चे माल को बहुत ही कम दाम में विदेश में निर्यात किया जाता है और इस कच्चे माल का उपयोग कर जो भी सामान तैयार होता है, उसे बेहद उच्च दामो पर भारत में भेजा जाता है। यह बात जब लोगो को समझाई तो हर व्यक्ति में विदेशी वस्तुओं  को त्यागकर केवल भारत में निर्मित वस्तुओं  को उपयोग करना सही समझा ।  इससे भारतवासियों ने अपने मूल्य को समझा और बिना ब्रिटिश शासन के अपने देश को संचालित करने का विश्वास जाग्रत किया ।
  • विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार से स्थानीय उद्योगों का विकास हुआ और इससे देश में टेक्सटाइल मीलों , दुकानों , फेक्ट्रियों की स्थापना हुई और स्थानीय बैंक और इन्सुरांस कंपनियों की शुरुआत हुई , ये उन उद्योगों को स्थापित करने में मदद करने का कार्य करती थी जिससे ब्रिटिश वस्तुओं  का पूर्णतया बहिष्कार हुआ ।
  • स्वदेशी आन्दोलन के कारण नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशन सिस्टम में भारतीय स्कूल और कॉलेज को खोल कर उनके संचालित किया । एजुकेशन सिस्टम पूर्णतया ब्रिटिश शासन के मुक्त था और टेक्निकल इंस्टिट्यूट ने अपना ओरिजिनल साइंटिफिक रिसर्च स्थापित किया ।  भारतीय कला और संगीत को शिक्षा में शामिल किया गया और इससे भारतीय कला और संगीत का देश विदेश में परिचय हुआ और भारत के गौरव प्राप्त हुआ ।

देश को आजाद कराने की लड़ाई में कई आन्दोलन चलाए गए, उन सभी आन्दोलनों में स्वदेशी आन्दोलन एक बड़े पैमाने पर विस्तृत हुआ और इस आन्दोलन ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला कर रख दी इस आन्दोलन में सभी भारतीयों ने हिस्सा लिया और स्वराज प्राप्ति के सपने को साकार होते देखा।

स्वदेशी आंदोलन की असफलता के कारण क्या थे?

स्वदेशी आंदोलन की असफलता के कारण (swadeshi andolan ki asafalta ke karan) – (1) कांग्रेस के विभाजन के कारण आंदोलन कमजोर हो गया! (2) हालांकि स्वदेशी आंदोलन बंगाल से बाहर भी फैल चुका था, परंतु देश के बाकी हिस्से अभी भी नई राजनीतिक शैली और मंच को अपनाने के लिए तैयार नहीं थे!

स्वदेशी आंदोलन के मुख्य कारण क्या थे?

स्वदेशी आंदोलन का मुख्य कारण इसका मुख्य उद्देश्य अपने देश की वस्तु अपनाना और ब्रिटिश देश की वस्तु का बहिष्कार करना था। स्वदेशी का यह विचार बंग-भंग से बहुत पुराना है। भारत में स्वदेशी का पहले नारा बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने “वंगदर्शन” 1872 में विज्ञानसभा का प्रस्ताव रखते हुए दिया था।

स्वदेशी आंदोलन का तत्कालीन कारण क्या था?

Detailed Solution. सही उत्तर लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन है। स्वदेशी आंदोलन के शुरू होने का तात्कालिक कारण लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन था

1905 में स्वदेशी आंदोलन का कारण क्या था?

बंगाल की खाड़ी के समीप होने के कारण विदेशी व्यापार का केंद्र बिंदु और बंदरगाह बन गया था और यहाँ उच्च वर्ग के शिक्षित व्यक्तियों का समूह बन गया था और यह व्यावसायिक दृष्टि से संपन्न था । बंगाल के विभाजन के विरोध में भारतीयों के द्वारा ब्रिटिश सरकार के विरोध में एक आंदोलन चलाया गया था जिसका नाम है स्वदेशी आन्दोलन