शरीर में लाल लाल दाने क्यों निकलते हैं? - shareer mein laal laal daane kyon nikalate hain?

शीतपित्त या पित्ती (Urticaria/अर्टिकरिया) त्वचा में होने वाले एक प्रकार के चकत्ते होते हैं। इस रोग के कारण त्वचा पर सुर्ख लाल रंग के उभरे हुए दाने हो जाते हैं जिनमे लगातार खुजली होती रहती है।[1] ये अक्सर एलर्जी के कारण होते है हालाँकि कई मामलो में बिना एलर्जी के भी शीत पित्ति हो सकती है। इसके चलते शरीर में हमेशा जलने एवं चुभने की अनुभूति होते रहती है।[2] तीक्ष्ण शीत पित्ति के ज़्यादातर मामले (जिनमे चित्तियाँ ६ सप्ताह से कम समय तक रहती हैं) एलर्जिक होते हैं। चीरकलिक शीत पित्ति (जिसमे चित्तियाँ ६ सप्ताह से ज्यादा बनी रहती हैं) गैर-एलर्जिक भी हो सकती है।

शीतपित्त के कारण होने वाली चित्तियाँ (जिन्हे वेल्स कहते हैं) लाल आधार वाली और उभरी हुए होती हैं और त्वचा के किसी भी भाग में हो सकती है। यह जल्द ही पूरे शरीर में फैल जाती और चकत्ते की जगह त्वचा लाल और सूजनयुक्त हो जाती है और उनमें उभार दिखाई देने लगता है। [3]

शीतपित्त आम तौर पर पाचन तंत्र की गड़बड़ी और खून में गर्मी बढ़ जाने के कारण होता है। वातावरण में उपस्थित कई तरह के कारक जैसे की दवाइयाँ (जैसे की कोडेयैन, आस्प्रिन, इब्यूप्रोफन, पेनिसिलिन, क्लोट्रीमाज़ोले, त्रिचज़ोले, सुल्फ़ोनामिदेस, डेक्सट्रोएम्फेटामिने,आंतिकोनउलसंत्स, सेफकलोर, पीरसेटम आदि), खाद्य पदार्थ आदि इसके कारको में शामिल हैं। गर्मी से आने के बाद ठंड़ा पानी पीना, कोल्ड ड्रिंक या आइसक्रीम खाना। तेल-मिर्च, गर्म मसाले और अम्ल रसों से बने चटपटे खाद्य पदार्थों और बाजार में बिकने वाले फास्ट फूट व चाइनीज खाना खाने से इस रोग के होने का ख़तरा रहता है।[4]

इसका कारक चाहे जो भी हो यह रोग हिस्टामीन नामक एक टाक्सिस पदार्थ के त्वचा में प्रवेश कर खुजली के साथ चकत्ते पैदा करने से होता है।

चीरकलिक और तीक्ष्ण दोनो तरह की शीतपित्त का उपचार मुख्य रूप से रोगी को दिए जाने वाले शिक्षण, त्वरित कारको के बचाव और आंटिहिस्टमिन्स पर निर्भर करता है।

चीरकलिक शीतपित्त का उपचार कठिन होता है और इसके कारण गंभीर अपंगता हो सकती है। तीक्ष्ण शीतपित्त के विपरित चीरकलिक शीतपित्त के मरीज़ो में किसी तरह के पहचान योग्य त्वरित कारक नहीं पाए जाते। एक अच्छी बात यह है कि चीरकलिक शीतपित्त के आधे से ज़्यादा मामलों में साल भर के अंदर काफ़ी सुधार देखा जा सकता है। उपचार का ज़ोर आम तौर पर लक्षणों को कम करने पर होता है। चीरकलिक शीतपित्त के कुछ रोगियों को लक्षणों के उपचार के लिए आंटिहिस्टमिन्स के अलावा भी कुछ दवाएँ लेनी पड़ती हैं।

शीतपित्त के जिन रोगियों को अंजिओड़र्मा भी होती है उन्हे आपातकालिक चिकित्सा की आवश्यकता होती है क्योंकि यह एक जानलेवा स्थिति होती है।

आधुनिक चिकित्सा पद्धति में शीतपित्त के उपचार की त्रि-स्तरीय ववयस्था है। पहले चरण के तहत रोगी को सेकंड जनरेशन एच1 रोधक रिसेप्टर आंटिहिस्टमिन्स दिए जाते हैं। गंभीर रोग के कुछ मामलों में सिस्टेमिक ग्लूकोकॉर्टिकाय्ड्स भी दिए जा सकते हैं, परंतु इनका लंबे समय तक उपयोग नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसके कई तरह के दुष्प्रभाव हो सकते है।

उपचार के दूसरे चरण के तहत पहले से चल रहे आंटिहिस्टमिन्सकी मात्रा बढ़ा दी जाती है। साथ ही कुछ अन्य तरह के आंटिहिस्टमिन्स भी दिए जाते है। कुछ रोगियों को लुक्ज्ट्रीयेन रिसेप्टर प्रतिरोधी जैसे कि मोनतेलुकास्ट आदि भी दिए जाते हैं। तीसरे चरण में रोगी को पहले चल रहे उपचार के साथ अथवा उसकी जगह पर हाइडरोक्सीज़िन या डॉक्सेपीने दिया जाता है।

अगर रोगी पर इन तीनो चरणो का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो उसे दुराग्रही लक्षणों वाला मान लिया जाता है। ऐसी स्थिति में आंटी-इनफ्लमेटरी दवाइयों जैसे की (डपसोने, स्युल्फासालेज़ीन), इममूनॉसुपपरेससंत्स (साइक्लोस्प्रिन, सिरोलिमुस) ओर कुछ दूसरी दवाइयों - ओमलईज़ुमाब - का भी उपयोग किया जा सकता है।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। बच्चों के शरीर में इन दिनों लाल दाने नजर आ रहे हैं। डाक्टरों ने इसे नजरअंदाज न करने की सलाह दी है। जिन बच्चों के शरीर में लाल दाने नजर आ रहे हैं उन्हें स्कूल से वापस घर भेजा जा रहा है।

यमुनानगर में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल जगाधरी में छात्रों के हाथों पर लाल दाने होने पर घर वापस भेजने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। जिला निगरानी अधिकारी डा. वागीश गुटैन, बाल रोग विशेषज्ञ डा. पारूल वशिष्ठ और एपिडेमियालोजिस्ट दिनेश शर्मा ने स्कूल में पहुंचकर जानकारी जुटाई। बीमार बच्चों के बारे में भी जानकारी ली।

शरीर में लाल लाल दाने क्यों निकलते हैं? - shareer mein laal laal daane kyon nikalate hain?

पानीपत में नगर निगम आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, मिली करोड़ों रुपये की स्‍टांप ड्यूटी की मंजूरी

यह भी पढ़ें

गर्मी और बरसात कारण 

जांच में सामने आया कि जिन छात्रों के शरीर पर दाने मिले हैं। वह एचएफएमडी (हैंड, फूट, माउथ डिजीज) से पीड़ित नहीं है। गर्मी और बरसात की वजह से बच्चों के शरीर पर लाल दाने हो गए हैं। एहतियात के तौर पर इन छात्रों को सात दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

बच्चों को भेजा जा रहा है घऱ

बुधवार को सेक्रेड हार्ड कान्वेंट स्कूल से चार बच्चों को हाथों में लाल दाने होने पर घर भेज दिया गया था। जिसका अभिभावकों ने विरोध किया था। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना था कि बच्चे को बीमार होने पर एहतियातन घर भेजा गया है। सभी अभिभावकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह बच्चों को स्कूल न भेजे।

शरीर में लाल लाल दाने क्यों निकलते हैं? - shareer mein laal laal daane kyon nikalate hain?

Panipat News: पानीपत में टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, जान से मारने की दी धमकी

यह भी पढ़ें

वायरस के कारण होती है एचएफएमडी बीमारी

सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि एचएफएमडी बीमारी वायरस के कारण होती है। पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के अधिक होने का खतरा रहता है, लेकिन यह बडे बच्चाें आैर व्यस्काें में भी हो सकती है। यह सामान्य तौर पर बुखार से शुरू होती है। भूख कम लगती है, एक या दो दिन के बुखार के बाद गले में दर्द के साथ खराश होती है।

अभी तक नहीं है कोई विशेष इलाज

शरीर में लाल लाल दाने क्यों निकलते हैं? - shareer mein laal laal daane kyon nikalate hain?

शार्टकट से लखपति बनने की चाहत नौकरों को बना रही अपराधी, मालिक का विश्‍वास तोड़ कर रहे बड़ी वारदात

यह भी पढ़ें

मुंह या जीभ पर छाले होना, हथेली और पैर के तलवाें पर लाल दाने और घाव होने लगते है। यह आवश्यक नहीं है कि सभी मरीजाें में ये सारे लक्षण सामने आएं। ऐसा भी हो सकता है कि बीमार व्यक्ति में केवल गले में खराश और त्वचा पर लाल चकते ही आएं। इस बिमारी का अभी तक कोई विशेष इलाज नहीं है। केवल लक्षण के आधार पर इलाज किया जाता है। मरीजाें को अधिक पानी पीने और आराम करने की सलाह दी जाती है।

शरीर पर लाल दाने होने का क्या कारण है?

त्वचा पर मुंहासे बैक्टीरिया की वजह से हो सकते हैं लेकिन मोलस्कम कॉन्टैगिओसम एक वायरल संक्रमण की निशानी है. इसमें वायरल इंफेक्शन की वजह से त्वचा पर सुर्ख लाल रंग के दाने उभरते हैं जिन्हें लोग अक्सर मुंहासे समझ बैठते हैं.

एलर्जी के दाने कैसे होते हैं?

स्किन एलर्जी में कई बार शरीर में दाने, या फिर हल्के लाल धब्बे आने लगते हैं। स्किन एलर्जी खासकर तब होती है, जब कोई इरिटेंट या फिर एलर्जी आपकी त्वचा के संपर्क में आती है और आपका इम्यून सिस्टम उन्हें रोकने के लिए एंटीबॉडी रिलीज करती है। कई बार यह एलर्जी सामान्य तो कभी गंभीर हो सकती है।

शरीर पर लाल चकत्ते होने पर क्या करें?

एलोवेरा में ऐसी हीलिंग क्वालिटीज होती हैं जो स्किन को राहत देती हैं. रेडनेस या खुजली होने पर या फिर चकत्ते होने पर एलोवेरा लगाया जा सकता है. इसे भी तीन मिनट लगाने के बाद धो लें. एलर्जी से राहत मिलेगी.

शरीर में छोटे छोटे दाने क्यों निकलते हैं?

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को दानों के साथ-साथ खुजली की भी समस्या होती है. ऐसे में बता दें कि यह समस्या स्केबीज रैश कहलाती है. जी हां, सरकोप्ट्स स्कैबी नामक छोटे कण की वजह से व्यक्ति को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. इसके कारण व्यक्ति की स्किन पर दाने और खुजली के साथ-साथ चकते, लालिमा आदि भी नजर आते हैं.