ट्रैक्टर की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? - traiktar kee sabase achchhee kampanee kaun see hai?

नई दिल्ली।
Best Tractors In India: भारत में ट्रैक्टर की बिक्री में पिछले 2 महीनों के मुकाबले मई 2022 में तेजी देखने को मिली है। ट्रैक्टर सेगमेंट में महिंद्रा के साथ ही महिंद्रा स्वराज, सोनालिका, टैफे, आइशर, एस्कॉर्ट्स, जॉन डियर, कुबोटा और फोर्स मोटर्स समेत अन्य कंपनियों ने पिछले महीने, यानी मई 2022 में अच्छी बिक्री की है। ज्यादातर ट्रैक्टर कंपनियों ने सालाना और मंथली रूप से सेल में तेजी दिखाई है। वहीं, बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर कंपनी के पद पर महिंद्रा काबिज है। इसके बाद महिंद्रा स्वराज और टैफे जैसी कंपनी टॉप 3 में है। आप भी इन दिनों अगर नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि पिछले महीने किन-किन कंपनियों ने कितने ट्रैक्टर्स बेचे?

ये भी पढ़ें-भारत में तैयार Maruti Swift की विदेशों में बंपर डिमांड, देखें टॉप 20 कार एक्सपोर्ट लिस्ट

महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की सबसे ज्यादा बिक्री
मई 2022 ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा महिंद्रा (Mahindra Tractors) कंपनी के 11,960 ट्रैक्टर बिके। यह अप्रैल 2022 के मुकाबले करीब 12 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद महिंद्रा स्वराज (Mahindra Swaraj Tractors) कंपनी ने 8,789 ट्रैक्टर बेचे। तीसरे नंबर पर टैफे (Tafe Tractors) कंपनी रही, जिसने कुल 6821 ट्रैक्टर बेचे। टॉप सेलिंग ट्रैक्टर कंपनी की लिस्ट में चौथे नंबर पर सोनालिका (Sonalika Tractors) रही, जिसकी कुल 6,111 यूनिट बिकी। एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर (Escorts Tractors) कंपनी 5वें नंबर पर रही है और इसने मई 2022 में कुल 5,826 ट्रैक्टर बेचे।

ये भी पढ़ें-अगले महीने आ रहे हैं 3 जबरदस्त मोटरसाइकल और स्कूटर, देखें लिस्ट में किन-किनका नाम


ट्रैक्टर की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? - traiktar kee sabase achchhee kampanee kaun see hai?

किसानी के लिए बेहद जरूरी मशीन


अप्रैल के मुकाबले मई में ज्यादा ट्रैक्टर बिके
मई 2022 में टॉप सेलिंग ट्रैक्टर कंपनी की लिस्ट में छठे नंबर पर जॉन डियर (John Deere Tractors) रही, जिसने कुल 3,898 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद आयशर (Eicher Tractors) का नंबर है, जिसने कुल 2,999 ट्रैक्टर बेचे। सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH Industrial) ने कुल 2254 ट्रैक्टर पिछले महीने बेचे। लिस्ट में नौवें नंबर पर कुबोटा (Kubota Tractors) कंपनी रही, जिसने कुल 1161 ट्रैक्टर बेचे। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर वीएसटी (VST) रही, जिसने 354 ट्रैक्टर पिछले महीने, यानी मई 2022 में बेचे। इसके बाद इंडोफार्म, फोर्स मोटर्स और कैप्टन जैसी कंपनी रही।

ये भी पढ़ें-Kartik Aaryan की नई कार Mclaren GT की कीमत-खासियत समेत सभी अहम बातें जानें

नई दिल्ली।
Top Selling Tractors June 2022 Sales In India: भारतीय बाजार में हर महीने हजारों ट्रैक्टर बिकते हैं, जो कि खेती-किसानी करने वालों के लिए सबसे अहम जरिया है। महिंद्रा के साथ ही महिंद्रा स्वराज, सोनालिका, टैफे, आइशर, एस्कॉर्ट्स, जॉन डियर, कुबोटा और फोर्स मोटर्स समेत अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर की अच्छी बिक्री होती है और पिछले महीने, यानी जून 2022 में इनकी अच्छी सेल हुई। ज्यादातर ट्रैक्टर कंपनियों ने सालाना और मंथली सेल में तेजी दिखाई है। वहीं, बेस्ट सेलिंग कंपनी के पद पर महिंद्रा लगातार अपनी टॉप पोजिशन बनाए हुए है। इसके बाद महिंद्रा स्वराज और टैफे, सोनालिका और एस्कॉर्ट्स जैसी कंपनी टॉप 5 में है। आप भी इन दिनों अगर नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि पिछले महीने किन-किन कंपनियों के कितने ट्रैक्टर्स बिके?

ये भी पढ़ें-Maruti Ertiga बनी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार, Carens के साथ ही Bolero-Innova रह गई पीछे

महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की सबसे ज्यादा डिमांड
जून 2022 ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा महिंद्रा (Mahindra Tractors) कंपनी के 13,191 ट्रैक्टर बिके। यह मई 2022 के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा है। इसके बाद महिंद्रा स्वराज (Mahindra Swaraj Tractors) कंपनी ने 9,637 ट्रैक्टर बेचे। तीसरे नंबर पर टैफे (Tafe Tractors) कंपनी रही, जिसने कुल 7389 ट्रैक्टर बेचे। टॉप सेलिंग ट्रैक्टर कंपनी की लिस्ट में चौथे नंबर पर सोनालिका (Sonalika Tractors) रही, जिसकी कुल 6,060 यूनिट बिकी। एस्कॉर्ट्स (Escorts Tractors) कंपनी 5वें नंबर पर रही और इसने जून 2022 में कुल 4,517 ट्रैक्टर बेचे।

ये भी पढ़ें-पेट्रोल खरीदें या सीएनजी, ये 10 कारें माइलेज के मामले में आपका दिल चुराएंगी, हाइब्रिड ऑप्शन भी


ट्रैक्टर की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? - traiktar kee sabase achchhee kampanee kaun see hai?


मई के मुकाबले जून में ज्यादा ट्रैक्टर बिके
जून 2022 में टॉप सेलिंग ट्रैक्टर कंपनी की लिस्ट में छठे नंबर पर जॉन डियर (John Deere Tractors) रही, जिसने कुल 4,517 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद आयशर (Eicher Tractors) का नंबर है, जिसने कुल 3,989 ट्रैक्टर बेचे। 8वें नंबर पर रही सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH Industrial) ने कुल 2110 ट्रैक्टर पिछले महीने बेचे। लिस्ट में नौवें नंबर पर कुबोटा (Kubota Tractors) रही, जिसने कुल 1404 ट्रैक्टर बेचे। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर फोर्स मोटर्स (Force Motors) रही, जिसने 410 ट्रैक्टर पिछले महीने जून 2022 में बेचे।

ये भी पढ़ें-6 लाख से सस्ती Citroen C3 और Tata Punch में कौन बेहतर SUV, देखें सभी खास बातें

खेती और बागवानी जैसे कृषि कार्यों के लिए ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है। वर्तमान समय में ट्रैक्टर का महत्व और भी बढ़ गया है। आज हर किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो। ट्रैक्टर की सहायता से किसान कम श्रम और कम समय में अपना खेती का काम आसानी से निपटा सकते हैं। ट्रैक्टर की लंबी उम्र उनमें लगे टायरों पर निर्भर करती है। जितनी अच्छी क्वालिटी के टायर होंगे उतना ही ट्रैक्टर लंबे समय तक चलेगा। इसलिए ट्रैक्टर खरीदने के साथ ही उनमें लगे टायरों पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। वहीं यदि आपके पास कोई पुराना ट्रैक्टर है और उसके टायर घिस गए है और आप अपने इस ट्रैक्टर के टायर बदलना चाहते है तो हम बताएंगे कि आपको कौनसी कंपनी के टायर खरीदने चाहिए जो टिकाऊ होने के साथ ही आपकी जेब के अनुकूल भी है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको 7 टॉप ट्रैक्टर टायर्स कंपनी की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी। 

ट्रैक्टर की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? - traiktar kee sabase achchhee kampanee kaun see hai?

1.  एमआरएफ ट्रैक्टर टायर

टायरों की दुनिया में एमआरएफ टायर एक जाना पहचाना नाम है। एमआरएफ ट्रैक्टर टायर खेतों पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करता है। एमआरएफ टायर्स भारत का प्रसिद्ध ब्रांड है और ट्रैक्टर टायर उद्योग में किसानों के लिए भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है। एमआरएफ टायर ब्रांड बेहतरीन गुणवत्ता वाले ट्रैक्टर टायर बनाती है। एमआरएफ टायर भारत में 7 ट्रैक्टर टायर मॉडल का निर्माण करते हैं। एमआरएफ ट्रैक्टर टायर का सबसे प्रसिद्ध ट्रैक्टर मॉडल शक्ति सुपर आकार 14.9 x 28 है। बता दें कि एमआरएफ ट्रैक्टर टायर को जे.डी पावर कस्टमर सेटिस्फेक्शन इंडेक्स में नंबर वन का दर्जा दिया गया है। एमआरएफ टायर ब्रांड किसानों के लिए किफायती मूल्य पर मजबूत, गुणवत्ता वाले टायर बनाती है। एमआरएफ उनके ट्रैक्टरों के लिए सबसे अच्छा ट्रैक्टर टायर ब्रांड है जो उत्पादकता बढ़ाता है और काम को आसान बनाता है। 

एमआरएफ टायर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

2. अपोलो ट्रैक्टर टायर

अपोलो टायर दुनिया की सबसे लोकप्रिय टायर कंपनी है। वे ऑटोमोबाइल टायर और ट्यूब का निर्माण करते हैं। अपोलो ट्रैक्टर टायर जमीन पर शानदार पकड़ प्रदान करते हैं। अपोलो फार्मकिंग 12.4 x 28 (s), अपोलो फार्मकिंग 380/85 x 28 ए8 (s) और अपोलो कृषक गोल्ड - ड्राइव 12.4 x 28 (s) लोकप्रिय अपोलो एग्रीकल्चर टायर हैं। अपोलो ट्रैक्टर के टायर भारतीय किसानों के बीच अन्य टायर ब्रांडों में सबसे लोकप्रिय हैं। ब्रांड का मानक और मजबूत पोर्टफोलियो गारंटी देता है कि यह 25 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी है। अपोलो ट्रैक्टर टायर, ट्रैक्टर के सबसे अच्छे साथी हैं। अपोलो के टायर खेतों पर अविश्वसनीय रूप से काम करते हैं। यह जमीन पर प्रभावशाली पकड़ के साथ आता है। इसके अलावा यह खेत पर काम करते समय शानदार सुरक्षा प्रदान करता है और इसमें सबसे अच्छा स्टैंडर्ड रबर कॉम्बिनेशन थ्रेड डिजाइन है।

अपोलो ट्रैक्टर टायर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

3.  बीकेटी ट्रैक्टर टायर

बीकेटी ट्रैक्टर टायर विशेष गुणों के साथ आते हैं जो मैदान पर प्रभावी प्रदर्शन करते हैं। बीकेटी टायर्स ने किसानों की सुविधा और उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए रेडियल कृषि टायरों की शानदार रेंज प्रदान की लोकप्रिय बीकेटी कृषि टायर बीकेटी एग्रीमैक्स एलोस 420/85 x 28 (s), बीकेटी कमांडर ट्विन आरआईबी 7.50 x 16 (s) और बीकेटी कमांडर 12.4 x 28 (s) हैं। बीकेटी टायर एक प्रमुख कंपनी हैं, उनके पास ट्रैक्टरों की पूरी रेंज उपलब्ध है। उनके पास मिनी ट्रैक्टर, पूरी तरह से संगठित ट्रैक्टर, उच्च शक्ति वाले ट्रैक्टर और कम शक्ति वाले ट्रैक्टरों के लिए सभी प्रकार के टायर विकल्प मौजूद हैं। उनके पास भारत में कई प्रकार के पुराने टायर भी हैं। बता दें कि कंपनी सस्ती कीमत पर क्लास टायर उपलब्ध कराकर किसानों की कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद करती है। बीकेटी टायर की कीमत सभी भारतीय किसानों के लिए अधिक किफायती है। 

बीकेटी ट्रैक्टर टायर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

4. गुड ईयर ट्रैक्टर टायर

गुड ईयर टायर भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी है। इस कंपनी के बनाए गए ट्रैक्टर के टायर भारतीय किसानों के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टायर हैं। गुड ईयर के टायर पूरी तरह से भारतीय भूमि पर काम करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। सभी सीमांत किसानों के लिए गुड ईयर टायर की कीमत अधिक किफायती है। इस कंपनी के टायर सस्ती कीमत और उच्च गुणवत्ता के लिए पहचाने जाते हैं। इसके लोकप्रिय ब्रांड में शुभ वर्ष वज्र सुपर 12.4 28 (s), शुभ वर्ष वज्र सुपर 6.50 x 16 (s) और शुभ वर्ष सम्पूर्ण 14.9 x 28 (s) हैैं। बता दें कि गुड ईयर टायर्स की स्थापना 1898 में फ्रेंक सीबरलिंग द्वारा की गई है और यह ओहियो के अक्रॉन स्थित है। यह एक अमेरिकी आधारित बहुराष्ट्रीय टायर उत्पादक ब्रांड है। गुडइयर ट्रैक्टर, ऑटोमोबाइल्स, कमर्शियल ट्रक, लाइट ट्रक, मोटरसाइकिल, एसयूवी, रेस कार, हवाई जहाज और फार्म उपकरण के लिए टायर का उत्पादन करता है।

गुड ईयर ट्रैक्टर टायर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

ट्रैक्टर की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है? - traiktar kee sabase achchhee kampanee kaun see hai?

5. सीएट ट्रैक्टर टायर

सीएट टायर भारत में लोकप्रिय हैं टायर है। इसके पीछे कारण ये हैं कि ये कंपनी टायर के साथ लगातार शानदार गुणवत्ता और उन्नत समाधान प्रदान करती हैं। सीएट ट्रैक्टर टायर निर्माण उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ किया गया है, जो कार्य क्षमता को वृद्धि करते हैं। सीएट टायर ब्रांड निर्माता किसानों को मजबूत और गुणवत्तापूर्ण टायर किफायती कीमत में प्रदान करता है। सीएट आयुष्मान टायर सबसे लोकप्रिय टायर है और सीएट ट्रैक्टर टायर रेंज में इसका अग्रणी स्थान है। इसके साथ ही सीएट ट्रैक्टर के टायर अपनी गुणवत्ता और टायरों की लंबी अवधि के लिए जाने जाते हैं और सीएट ट्रैक्टर टायर रेंज में प्रसिद्ध और टिकाऊ टायर लंबे समय तक चलने वाला सिएट आयुष्मान टायर है। सीएट के सबसे लोकप्रिय टायर सीएट आयुष्मान 6.00 & 16 (s), सीएट आयुष्मान प्लस 6.00 x16 (s), सीएट आयुष्मान 7.50 x16 (s), सीएट आयुष्मान 12.4 x 28 (s) आदि हैं। इन टायरों से सडक़ या खेतों में ट्रैक्टर चलाते समय अत्यधिक आराम मिलता है। और सीएट टायर बनाने के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले रबर का उपयोग किया जाता है जो ट्रैक पर सर्वोच्च पकड़ प्रदान करता है। सीएट टायर का उपयोग सभी प्राथमिक और उन्नत कृषि कार्यों में किया जाता है। इसी के साथ सीएट टायर की कीमत भारतीय किसानों के बजट में फिट बैठती है। 

सीएट ट्रैक्टर टायर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

6. बिरला ट्रैक्टर टायर

बिरला टायर भारत का प्रमुख ब्रांड है। यह अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्ता वाले बिरला ट्रैक्टर टायर प्रदान करता है। खेती के उद्देश्य के लिए बिरला ट्रैक्टर टायर सबसे अच्छा टायर है क्योंकि यह एक तरह से किसी भी सतह पर सुपर ग्रिप बनाने के लिए बनाया गया है। बिरला टायर भारत में 10+ ट्रैक्टर टायर प्रदान करता है जिसमें एक शानदार क्लास है। लोकप्रिय बिरला कृषि टायर बिरला शान 6.00 X 16 (s), बिरला फार्म हल प्लेटिना - फ्रंट 6.00 X16 (s) और बिरला शान + 18.4 X 30 (s) हैं। बिडला ट्रैक्टर टायर की थ्रेड डिजाइन, लंबे टायर जीवन, कम कटौती और नुकसान प्रदान करती है। बता दें कि बिड़ला टायर्स 1991 में केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक सेगमेंट में पहली बार प्रसिद्ध हुआ था। बिड़ला मिशन भारतीय सडक़ पर लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाना है। अपने टायर के उत्पादन और विकास से, बिड़ला टायर उत्कृष्ट टायर निर्माता बन गए। बिड़ला टायर्स ने ग्राहकों के दिल में एक मजबूत पकड़ बनाई है। 

बिरला ट्रैक्टर टायर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

7. जेके ट्रैक्टर टायर

जेके टायर भारत में सबसे अच्छे ट्रैक्टर टायर ब्रांडों में से एक है। जे के टायर्स एक ऑटोमोबाइल टायर, ट्यूब और फ्लैप उत्पादक ब्रांड है। जेके ट्रैक्टर टायर्स में प्रभावी और कुशल खेती के लिए उपयोग की सभी विशेषताएं हैं। जेके टायर्स भारत में टॉप टायर ब्रांड है जो कार टायर, ट्रक टायर, बस टायर, ट्रैक्टर टायर इत्यादि उत्पादों के साथ टायरों की एक शानदार सीरीज प्रदान करता है। लोकप्रिय जेके टायर जेके सोना 6.00 X 16 (s), जेके पृथ्वी 13.6 X 28 (s) और जेके एग्रीगोल्ड 380/85 X 28 (s) हैं। बता दें कि जे के टायर्स का पूरा नाम जुग्गीलाल कमलापतजी टायर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। 1977 में जे के टायर्स ने सबसे पहले अपना रेडियल टायर लॉन्च किया था। जे के ट्रैक्टर टायर्स बेहतरीन-उन्नत टायर प्रदान करता है। वे आसानी से कृषि उत्पादकता भी बढ़ा सकते हैं। जे के का टायर आपके ट्रैक्टर को एक अनोखा रूप देता है। जे के टायर भारत में करीब 19 से ज्यादा ट्रैक्टर टायर मॉडल पेश करते हैं। यह सालाना लगभग 30 मिलियन ट्रैक्टर बनाती है। 

जेके ट्रैक्टर टायर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

कहां से करें उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैक्टर टायर की खरीद

ट्रैक्टर जंक्शन पर प्रसिद्ध कंपनियों के ट्रैक्टर टायर किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं। आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से इन मशहूर ट्रैक्टर ब्रांडों की खरीद वाजिब दाम पर कर सकते हैं। इसी के साथ आप ट्रैक्टर जंक्शन पर ट्रैक्टर टायर की साइज, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स आदि के साथ प्रसिद्ध ब्रांडों के ट्रैक्टर टायर की पूरी सूची भी देख सकते हैं। इसके लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

भारत में ट्रैक्टर की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

1 Mahindra & Mahindra. महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी भारतीय किसानों के बीच नंबर 1 ट्रैक्टर निर्माता व् अपने ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी है। जिसने भारतीय किसानों के विश्वास को बना के रखा हैं। यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनियों में से एक है।

सबसे मजबूत ट्रैक्टर कौन सा है?

1. जॉन डीरे 6120 बी (John Deere 6120 B) जॉन डियर 6120 बी (John Deere 6120 B) भारत में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है। इसमें 120 एचपी का इंजन और 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड हाई प्रेशर होता है जो इस ट्रैक्टर को खेतों में और भी बेहतर बनाता है।

ट्रैक्टर की सबसे बढ़िया कंपनी कौन सी है?

हालांकि सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में अभी भी महिंद्रा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है वहीं इसके बाद महिंद्रा स्वराज, टैफे, सोनालिका और एस्कॉर्ट्स जैसी कंपनियों ने टॉप 5 में अपना स्थान बनाया हुआ है. यदि आप भी जल्द ही ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो पहले देखिए जून माह में किन ट्रैक्टर्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.

खेती के लिए सबसे अच्छा ट्रेक्टर कौन सा है?

[ सबसे अच्छा ट्रेक्टर कौन सा है 2022 ] यहाँ जानें – खेती के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर कौन सा है – Top Best Farming Tractor In Hindi.
2.1 स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर –.
2.2 महिंद्रा 475 डी आई –.
2.3 न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस –.
2.4 फार्मटट्रैक 45 –.
2.5 कुबोटा –.
2.6 एस्कॉर्ट्स –.
2.7 महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर –.