दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

कुछ माह पूर्व ही जीसीआई (गुड कंट्री इंडेक्स) द्वारा विश्व के सबसे अच्‍छे देशों का क्रम निर्धारित करने के लिए 196 देशों का सर्वे कर एक लिस्ट तैयार की गई थी। इस लिस्ट को तैयार करने में जो मापदंड अपनाए गए, वे हैं- क्लाइमेट और नेचुरल रिसोर्सेस को बचाने में सहयोग, विश्व शांति बनाए रखने में योगदान, समानता और समृद्धि और साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आगे रहना आदि।

इसके अलावा इन देशों की खास संस्कृति और सुंदरता को भी महत्व दिया गया। इन सभी के आधार पर इन्हें ‍दुनिया से बसे बेहतरीन देशों के लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया। सचमुच रहने और घूमने के लिहाज से ये देश-दुनिया के सामने सबसे बड़ा उदाहरण है। इन्हें देखकर ही अन्य देशों के राजनीतिज्ञों को प्रेरणा लेना चाहिए।

आओ जानते हैं कि 196 में से वे कौन से 10 प्रमुख देश हैं, जहां जीवन आसान और खूबसूरत है और जहां का क्लाइमेट, कल्चर और नेचर भी 'जियो और जीने दो' के सिद्धांत में विश्वास रखने वालों के लिए उत्तम माना गया है।

अगले पन्ने पर पहला खूबसूरत देश...

हर देश में  कुछ अलग, चमत्कारी और लुभावने परिदृश्य होते हैं. किसी देश में ऊँचे-ऊँचे बर्फ से लदे पहाड़ और घाटियाँ हैं तो किसी में जीवन से भरपूर नेचर और वाइल्ड लाइफ. कहीं पर सुन्दर समुद्री जीवन और तट हैं तो कहीं पर सांस थामने वाली सुंदर झीलें. कहीं पर आसमान को छूते झरने हैं तो कहीं पर मन को छू लेने वाली संगीत से भरपूर नदियाँ.

हम यहाँ पर उन 20 सुंदर देश की सूची दे रहे हैं जो प्रकृति से प्रेम करने वाले हर पर्यटक की जीवन यात्रा का सपना और मंजिल है.

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

पहाड़ियों और ऊँचे पर्वतों से घिरा नेपाल प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर होने के कारण सैलानियों को अनायास ही अपनी तरफ आकर्षित करता है. नेपाल की राजधानी काठमांडू असाधारण विशिष्ट आर्किटेक्चर के स्थल के रूप में जानी जाती है. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत माउंट एवेरेस्ट नेपाल में है.

19ऑस्ट्रेलिया

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट लगभग 16,000 मील लम्बे हैं. इसमें दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच यानि तट हैं. ऑस्ट्रेलिया की ग्रेट बैरियर रीफ चट्टानें पूरे विश्व में मशहूर है. ऑस्ट्रलिया का सिडनी शहर विश्व के 10 सबसे खूबसूरत शहरों में आता है. ऑस्ट्रेलिया में हमेर्सेली पर्वत श्रंखला पूरी दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला है.

18फिलीपींस

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?


फिलीपींस की खूबसूरती को कई बार इसके साथ लगते थाईलैंड की वजह से नज़रअंदाज कर दिया जाता है. फिलीपींस पूरे विश्व में सबसे सुन्दर देशों में से एक है. यह देश लगभग 7000 समुद्री टापुओं से बना है जिससे इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलीपींस में पड़ता पलावन टापू पूरे विश्व में मशहूर है.

17नॉर्वे

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

नॉर्वे यूरोप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. नॉर्वे के ऍफ़जोर्ड गीरेंजर, नेफ्जोर्ड और सोग्नेफ़जोर्ड इस देश की सबसे सुंदर जगह हैं. इस देश के लोफोतें टापू को देख कर आप पूरी तरह से हैरान हो जायेंगे और ख़ुशी के मारे झूम उठेंगे.

16ब्राज़ील

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

ब्राज़ील दुनिया के सबसे विविध जीवों का घर है. यह देश दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. यह देश अमेज़न(amazon) जंगलों और अमेज़न नदी का घर है. इस देश का पनातल जंगल पूरे विश्व में जंगली जीवों के लिए सबसे बड़ी और खूबसूरत जगह है और इस देश का रिओ दे जनेरिओ शहर दुनिया के सबसे सुंदर शहरों में से एक है.

15चिली

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

चिली देश की सीमा भूमध्य रेखा को कवर करते हुए उप अंटार्कटिक के निकट तक फैली है. अक्षांश को देखा जाए तो यह देश लम्बाई में बहुत बड़ा है और दुनिया का अत्यधिक खूबसूरत देश भी है. यहां का अटाकामा मरुस्थल सबसे शानदार है.

14भारत

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

भारत में राजस्थान और गोवा जैसी शानदार जगहों से लेकर उष्णकटिबंधीय बीच और हिमालय के लाजवाब ग्लेशियर हैं और यह वाराणसी के कस्बों से लेकर, दुनिया का सबसे शानदार स्मारक ताज महल जैसे अजूबों से भरा पड़ा है. दक्षिण भारत की अद्वितीय वास्तुकला से लेकर विश्व स्तर के समुद्र तट भारत में हैं. अफ्रीका के बाद भारत में ही सबसे शानदार वाइल्डलाइफ देखने को मिलती है.

13यूगांडा

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

यूगांडा को “पर्ल ऑफ़ अफ्रीका” भी कहा जाता है. हालांकि यह देश बहुत छोटा देश है, यह देश दुनिया में अपनी अदभुत नदियों के लिए जाना जाता है. यहां दुनिया की सबसे लंबी नील नदी वहती है. इस नदी का जन्म “पर्वतों के शिखरों” से होता है. यहां पर विक्टोरिया लेक दुनिया की सबसे अदभुत नदी है.

12स्विट्ज़रलैंड

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

स्विट्ज़रलैंड में यूरोप के ऐल्प्स के रूप में सबसे खूबसूरत पर्वत हैं. यह देश दुनिया में अपनी शानदार पहाड़ियों और सबसे साफ़ सुथरे देशों में से एक के लिए जाना जाता है. इस देश के सबसे खूबसूरत कस्बे और गलियां इस देश की खूबसूरती ओर बड़ा देती हैं.

11कनाडा

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

कनाडा के पहाड़ दुनिया के सबसे खुबसूरत पहाड़ों में से एक है. इस देश के 12 अपोस्त्लेस और नेशनल पार्क दुनिया के सबसे सुंदर जगहों में से एक है. वैंकोवर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. इस देश में दुनिया का सबसे लम्बा समुंद्री तट है.

10केन्या

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

केन्या को “मासाई मारा” की धरती और वाइल्ड अफ्रीका की तस्वीर भी कहा जाता है. इस देश में जंगली-प्रवासी एक जगह से दूसरी जगह पर भारी तादाद में जाते हैं.जो अपने आप में एक अदभुत द्रश्य होता है. इस देश की नेशनल पार्कों में सबसे ज्यादा वन्य जीव रहते हैं. जो दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं.

9इटली

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

निश्चित तौर पर यह यूरोप की सबसे सुंदर जगह है और यह पर्यटकों के लिए सबसे महान जगह है. इटली की राजधानी रोम दुनिया का सबसे शानदार शहर है. यहां दुनिया की सबसे खूबसूरत चर्च हैं और यहाँ का आर्किटेक्चर लोगों के दिलों को छू लेता है.

8तंज़ानिया

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

तंज़ानिया में सेरेंगेती, विक्टोरिया झील, नाट्रन झील और मान्यरा झील पाई जाती है.यहां पर किलिमंजरो पर्वत जो समुन्द्र तल से 3 मील ऊँचा, भी है . यह “फ्रेडी मरकरी” का जन्म स्थल होने के साथ-2 यहां पर सबसे अच्छी वाइल्ड लाइफ भी पर्यटकों को देखने के लिए मिलती है.

7कोलंबिया

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

आप हैरान हो सकते हैं कि यह दक्षिणी अमेरिकी देश कोलंबिया हमारी शीर्ष 10 सबसे खूबसूरत देशों में कैसे आ सकता है, लेकिन कोलंबिया अपनी इस जगह के लायक है. इस देश की कुदरती सुंदरता ही इस देश को अलग नहीं बनाती बल्कि इस देश में इसके छोटे शहर इस देश को सबसे अलग बनाते हैं.

6अर्जेंटीना

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

अर्जेंटीना अपनी विचारोत्तेजक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस देश में दो सबसे प्रभावशाली झरने बहते हैं. इस देश में मोंटे सेर्रो और मोंटे फित्जरॉय नामक सबसे ऊँचे पर्वत पाए जाते हैं.जिनकी समुन्द्र तल से ऊंचाई 6000 फीट है.

5नामीबिया

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

अफ्रीका के मारुथल वाले देश खूबसूरती का अड्डा हैं.इस देश में एतोषा नेशनल पार्क दुनिया के सबसे महान रिसेर्वों में से एक हैं. यहां जंगली जीवों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाता है.यहां पर पाया जाने वाला सोस्सुस्व्लेई मारुथल, दुनिया का अकेला सबसे सुंदर मारुथल है.

4चीन

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?


दुनिया के इस तीसरे सबसे बड़ा देश के पास दुनिया की खूबसूरत जगह भी हैं. चीन में मेकोंग नदी दुनिया की सबसे अदभुत नदी है. माउंट एवेरेस्ट और माउंट कोगिर दुनिया के सबसे बड़े पर्वत इसी चीन के बॉर्डर में पाए जाते हैं. चीन की सभ्यता पूरे विश्व में कहीं भी देखने को मिल सकती है.

3न्यूज़ीलैंड

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत देशों में न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर आता है. इस देश का वेलिंगटन शहर दुनिया के शीर्ष 10 सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर अपने बीचों से लोगों को आकर्षित करता है.

2यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

अमेरिका का योसेमिते पार्क दुनिया का सबसे सुंदर और आकर्षित पार्क है.यह पार्क अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है. इस देश में दुनिया के शीर्ष झरने बहते हैं.अगर आपको यह सब अदभुत नहीं लगता तो आप को अमेरिका में दुनिया के सबसे पुराने पेड़ भी मिलेंगे जो आपको यहां आने को मजबूर कर देंगे.

1साउथ अफ्रीका

दुनिया में सबसे सुंदर देश कौन सा है? - duniya mein sabase sundar desh kaun sa hai?

हर वर्ष दुनिया भर से पर्यटक दक्षिण अफ्रीका घूमने आते हैं. क्योंकि सभी देशों के पास ऐसी कुदरती सुन्दरता नहीं होती, जो दक्षिण अफ्रीका के पास है.जंगली जीवों का घर माना जाने वाला अफ्रीका में मरीन लाइफ भी देखने को मिलती है.यहाँ दुनिया की सबसे अच्छी नेशनल पार्कें मिलती हैं.

पूरी दुनिया में सबसे अच्छा देश कौन सा है?

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत देश.
दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत देश ... .
ये देश अपने नेचुरल ब्यूटी और द्वीपों के लिए फेमस है. ... .
पर्वत चोटियां, पहाड़ और कई ग्लेशियरों की वजह से न्यूजीलैंड दुनिया भर में फेमस है. ... .
इस खूबसूरत देश में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झीलें हैं. ... .
स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है..

धरती पर सबसे सुंदर देश कौन सा है?

आयरलैंड (Ireland) : जीसीआई की सूची में प्रथम स्थान आयरलैंड को मिला है। यह देश सभी मामलों में नंबर वन इसलिए माना जाता है, क्योंकि यहां का कल्चर, वर्ल्ड ऑर्डर, हेल्थ, लोगों का उच्च जीवन-स्तर, फेयर ट्रेड सपोर्ट आदि सभी सबसे उत्तम है।

घूमने के लिए सबसे अच्छा देश कौन सा है?

इस खूबसूरत देश में आपको झीलें भी देखने को मिल जाएंगे. कनाडा हनीमून डेस्टिनेशंस के तौर पर भी फेमस है. यहां कई विश्व विरासत स्थल हैं. स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में शामिल हैं.

दुनिया में सबसे सुंदर कौन है?

हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन की अभिनेत्री एम्बर हर्ड का चेहरा दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा माना गया है।