दृष्टि आई ड्रॉप दिन में कितनी बार डालें? - drshti aaee drop din mein kitanee baar daalen?

Patanjali Drishti Eye Drop की सामग्री - Patanjali Drishti Eye Drop Active Ingredients in Hindi

अदरक
  • चोट लगने के बाद सूजन को कम करने वाली दवाएं।
शहद
  • सूजन को कम करने वाली दवाएं।
  • वो तत्व जो जीवित कोशिकाओं में मुक्त कणों के ऑक्सीकरण के प्रभाव को रोकता है।
  • एलर्जी के लक्षणों से राहत दिलाने वाले घटक।

Show

Patanjali Drishti Eye Drop के लाभ - Patanjali Drishti Eye Drop Benefits in Hindi

Patanjali Drishti Eye Drop इन बिमारियों के इलाज में काम आती है -

दृष्टि आई ड्रॉप दिन में कितनी बार डालें? - drshti aaee drop din mein kitanee baar daalen?



Patanjali Drishti Eye Drop की खुराक - Patanjali Drishti Eye Drop Dosage in Hindi

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Patanjali Drishti Eye Drop की खुराक है। कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Patanjali Drishti Eye Drop की खुराक अलग हो सकती है।

आयु वर्ग खुराक
व्यस्क
  • मात्रा: निर्धारित खुराक का उपयोग करें
  • खाने के बाद या पहले: कभी भी दवा ले सकते हैं
  • अधिकतम मात्रा: 2 ड्रॉप
  • दवा का प्रकार: आंख की दवाई
  • दवा लेने का माध्यम: आंख
  • आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): दिन में दो बार
  • दवा लेने की अवधि: उपचार लम्बे समय तक जारी रहेगा
बुजुर्ग
  • मात्रा: निर्धारित खुराक का उपयोग करें
  • खाने के बाद या पहले: कभी भी दवा ले सकते हैं
  • अधिकतम मात्रा: 2 ड्रॉप
  • दवा का प्रकार: आंख की दवाई
  • दवा लेने का माध्यम: आंख
  • आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है): दिन में दो बार
  • दवा लेने की अवधि: उपचार लम्बे समय तक जारी रहेगा



Patanjali Drishti Eye Drop के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स - Patanjali Drishti Eye Drop Side Effects in Hindi

चिकित्सा साहित्य में Patanjali Drishti Eye Drop के दुष्प्रभावों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि, Patanjali Drishti Eye Drop का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह-मशविरा जरूर करें।

दृष्टि आई ड्रॉप दिन में कितनी बार डालें? - drshti aaee drop din mein kitanee baar daalen?



  • क्या Patanjali Drishti Eye Drop का उपयोग बच्चों के लिए ठीक है?


    दुष्प्रभावों की चिंता किए बिना बच्चों को Patanjali Drishti Eye Drop दी जा सकती है।

    सुरक्षित

  • क्या Patanjali Drishti Eye Drop शरीर को सुस्त तो नहीं कर देती है?


    आप वाहन चला सकते हैं या कोई भारी मशीन से जुड़ा काम कर सकते हैं। क्योंकि Patanjali Drishti Eye Drop लेने के बाद क्योंकि आपको नींद नहीं आएगी।

    नहीं

  • क्या Patanjali Drishti Eye Drop का उपयोग करने से आदत तो नहीं लग जाती है?


    नहीं, Patanjali Drishti Eye Drop को लेने के बाद आपको इसकी आदत नहीं पड़ती है।

    नहीं



Patanjali Drishti Eye Drop का उपयोग कैसे करें?



Patanjali Drishti Eye Drop से जुड़े सुझाव।


इस जानकारी के लेखक है -

दृष्टि आई ड्रॉप दिन में कितनी बार डालें? - drshti aaee drop din mein kitanee baar daalen?

Dr. Braj Bhushan Ojha

BAMS, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डर्माटोलॉजी, मनोचिकित्सा, आयुर्वेद, सेक्सोलोजी, मधुमेह चिकित्सक
10 वर्षों का अनुभव


संदर्भ

Ministry of Health and Family Welfare. Department of Ayush: Government of India. [link]. Volume 1. Ghaziabad, India: Pharmacopoeia Commission for Indian Medicine & Homoeopathy; 1986: Page No - 138 -139

Ministry of Health and Family Welfare. Department of Ayush: Government of India. [link]. Volume VI. Ghaziabad, India: Pharmacopoeia Commission for Indian Medicine & Homoeopathy; 2008: Page No CCXLVIII-CCXLIX

दृष्टि आई ड्रॉप दिन में कितनी बार डालें? - drshti aaee drop din mein kitanee baar daalen?

Patanjali Drishti Eye Drop Benefits In Hindi : इसमें कोई शक नहीं कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खास करके मानसिक तनाव और आंखों का कमजोर होना तो आज के समय में हर किसी की पहली समस्या बन चुकी है। जी हां हमारी आंखें दिन भर में बहुत सारा काम करती है और इस डिजिटल जमाने में मोबाइल तथा लैपटॉप चलाने में सबसे ज्यादा असर आंखों पर ही पड़ता है। ऐसे में हमारी आंखें युवी किरणों का शिकार हो जाती है और इसलिए आंखों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। बहरहाल आज हम आपको पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के फायदे बताना चाहते हैं, जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी आंखों की रोशनी तेज हो सकती है।

Patanjali Drishti Eye Drop Benefits In Hindi

दृष्टि आई ड्रॉप दिन में कितनी बार डालें? - drshti aaee drop din mein kitanee baar daalen?

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के तत्व और सावधानियां :

गौरतलब है कि वर्तमान समय में केवल बड़े ही नहीं बल्कि छोटे छोटे बच्चों को भी चश्मा लगाने की जरूरत पड़ने लगी है। तो ऐसे में अगर आप अपनी आंखों को स्वस्थ रखना चाहते है तो आपको ये आई ड्रॉप जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी आंखें न केवल स्वस्थ रहेंगी बल्कि आंखों की रोशनी भी कायम रहेगी। बता दे कि ये आई ड्रॉप एकदम आयुर्वेदिक आई ड्रॉप है और ये मार्केट में मिलने वाले अन्य आई ड्रॉप से काफी सस्ता है। जी हां आप चाहे तो हर रोज इसका इस्तेमाल कर सकते है और इससे आंखों में इरिटेशन, आंखों में दर्द और ड्राइनेस आदि जैसी समस्याएं दूर हो सकती है। बहरहाल पतंजलि आई ड्रॉप में इन सब तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है।

  • अदरक का रस
  • प्याज का रस
  • नींबू का रस
  • शहद आदि तत्त्व पतंजलि आई ड्रॉप में डाले जाते है।

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के फायदे : Patanjali Drishti Eye Drop Benefits In Hindi

हानिकारक कणों को बाहर निकालने में सहायक :

बता दे कि हमारी आंखें काफी संवेदनशील होती है और यह पूरा दिन काम करती है। ऐसे में अगर आप धूल मिट्टी में काम करते है तो आपकी आंखों में कचरा भी जा सकता है। जो आपकी आंखों के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आप आंखों से कचरा निकालने के लिए पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते है।

ड्राई आई की समस्या से पाएं निजात : 

बता दे कि कई बार गर्मियों में आंखों में ड्राइनेस फील होती है, जिसके कारण आंखों में दर्द होने लगता है। ऐसे में जब आंखों का पानी सूख जाता है तो आंखों में नमी बनाएं रखने के लिए आप इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि यह आपकी आंखों को ड्राई नहीं होने देता।

इरिटेशन और एलर्जी को करे दूर :

बता दे कि पतंजलि एक एलर्जिक ड्रॉप है, जो आंखों को खुजली से राहत दिलाता है। जी हां अगर आपकी आंखों में कुछ चला जाएं या फिर गंदे हाथ लग जाएं तो आंखों में खुजली होने लगती है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए आप आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते है।

आंखों में भारीपन :

गौरतलब है कि कई बार कंप्यूटर पर काम करने की वजह से या पूरा दिन गाड़ी चलाने या मोबाइल पर काम करने की वजह से आंखों में भारीपन होने लगता है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते है।

दृष्टि आई ड्रॉप दिन में कितनी बार डालें? - drshti aaee drop din mein kitanee baar daalen?

दृष्टि बढ़ाने में सहायक :

बता दे कि अगर आपको लगे कि आपकी दृष्टि कमजोर हो रही है या युवी किरणों की वजह से आपकी दृष्टि पर असर पड़ रहा है तो पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। इससे आपकी आंखों की दृष्टि कायम रहेगी।

ग्लूकोमा से छुटकारा :

बता दे कि उम्र बढ़ने के साथ ही ग्लूकोमा की समस्या भी बढ़ने लगती है और यह खास करके बूढ़े लोगों में होती है। तो इसे ठीक करने के लिए या इससे छुटकारा पाने के लिए आप पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते है। गौरतलब है कि पतंजलि आई ड्रॉप की कीमत मात्र तीस रुपए रखी गई है, जो मार्केट में मिलने वाली बाकी आई ड्रॉप से सस्ती है।

पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल :

यहां गौर करने वाली बात ये है कि पतंजलि आई ड्रॉप केवल बाहरी उपयोग के लिए बनाई गई है और आप इसे दिन में दो बार आंखों में डाल सकते है। जी हां आपको केवल दो दो आई ड्रॉप ही डालनी है और इसमें प्याज का रस मिला होने के कारण जलन पैदा हो सकती है, इसलिए बच्चों की आंखों में इसे डालने से पहले थोड़ा सा गुलाब जल जरूर मिला ले।

पतंजलि आई ड्रॉप से जुड़ी सावधानियां :

बता दे कि पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है और अगर दवा के इस्तेमाल से आखों में जलन होने लगे या आंखों में लालिमा आने लगे तो इस दवा का इस्तेमाल करना रोक दे तथा इस मामले में डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए। हमें उम्मीद है की आप Patanjali Drishti Eye Drop Benefits In Hindi के बारे में अच्छी तरह जान चुके हैं। 

Disclaimer : विभिन्स माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। Indian News Room इसके लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही इसकी सत्यता और प्रमाणिकता का दावा करता है। कोई भी उपाय करने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें : सांस की समस्याओं से छुटकारा पाने का रामबाण आयुर्वेदिक उपाय है दिव्य श्वासारि क्वाथ का सेवन, जानिए इसके फायदे और सेवन करने का सही तरीका

क्या दृष्टि आई ड्रॉप से आंखों की रोशनी बढ़ती है?

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप में मौजूद प्राकृतिक तत्व आपकी आँखों को साफ करते हैं और आँखों की हर समस्याओं से राहत दिलाते हैं। यह मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और रतौंधी के इलाज में भी अत्यंत सहायक है।

क्या दृष्टि आई ड्रॉप मोतियाबिंद के लिए अच्छा है?

साफ करते हैं और प्रदूषण व गंदगी से दूर रखते हैं। यह मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और रतौंधी के इलाज में भी अत्यंत सहायक है।

आंखों के लिए सबसे अच्छा ड्रॉप कौन सा है?

Jagat Pharma ISOTINE गोल्ड किट आई ड्रॉप और ISO न्यूरॉन कैप्सूल गंभीर आंखों की समस्याओं के लिए 15+ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों (10ml x 4 बूंदों, 60 कैप) की अच्छाई के साथ. आयुर्वेदिक हीरा आंख ड्रॉप 10ML_ 12 पीसी का पैक।

दृष्टि क्या काम करता है?

दृष्टि (Vision) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र का भाग है। इसमें प्रकाशिक संकेतों को ग्रहण करने, उन्हें प्रसंस्कृत करने और उनके आधार पर क्रिया या प्रतिक्रिया करने की क्षमता प्रदान करती है। दृष्टि का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।