वोडाफोन का एमबी कैसे चेक करें - vodaaphon ka emabee kaise chek karen

अगर आप एक Vodafone सिम का उपयोग करते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि आज हम वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे जानेंगे। जिओ सिम आने से पहले वोडाफोन इंडिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले सिम कार्ड में से एक था।

लेकिन जिओ ने भारत में इंटरनेट और कॉलिंग के बहुत ही सस्ते प्लान लॉन्च करके बहुत ही कम समय में अपना मार्केट बना लिया। जिससे बाकी टेलीकॉम कंपनियों के Customers भारी मात्रा में कम हो गए।

हालाँकि वोडाफोन एक इंग्लैंड की टेलीकॉम कंपनी है। जिसकी स्थापना 1991 में हुई थी। जबकि जिओ एक भारतीय कंपनी है।

आज की पोस्ट में हम जानेंगे वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे, वोडाफोन सिम का मेन बैलेंस कैसे चेक करे और बैलेंस चेक करने के लिए USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कोड क्या है।

Contents

  • 1 वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे- How to Check Vodafone Net Balance
    • 1.1 1. USSD Code से Vodafone का डाटा कैसे चेक करे
      • 1.1.1 1.Net Balance
      • 1.1.2 2. Main Balance
      • 1.1.3 3. SMS Pack
      • 1.1.4 4. Offer Check
    • 1.2 2. SMS से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करे
    • 1.3 3. App से वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे
    • 1.4 3. Official वेबसाइट से वोडाफोन का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें
    • 1.5 4. Vodafone पोस्टपेड सिम का बिल कैसे चेक करे
  • 2 Conclusion

वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे- How to Check Vodafone Net Balance

यहाँ हम वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस चेक करने के 4 तरीके जानने वाले है। जिनमे से आप किसी भी तरीके का उपयोग करके अपनी वोडाफोन सिम का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।

1. USSD Code से Vodafone का डाटा कैसे चेक करे

सबसे पहले हम सबसे आसान तरीके के बारे में जानेंगे। जिसमे हम अपने मोबाइल के डायल पेड में कुछ Ussd Code डालकर डायल करना है। इसके बाद आपको आपका डाटा बैलेंस शो हो जायेगा।

यहाँ मैं आपको Vodafone का डाटा बैलेंस, मैन बैलेंस और ऑफर चेक करने के लिए Ussd Code बताने वाला हूँ।

1.Net Balance

  • *111*2*2#
  • *141*9#
  • *111*6*2#

2. Main Balance

  • *141#
  • *111*
  • *199*2#

3. SMS Pack

  • *157#

4. Offer Check

  • *121#

2. SMS से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करे

अब हम वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस चेक करने के दूसरे तरीके के बारे में जान लेते है। Ussd Code के बाद दूसरा सबसे आसान तरीका है SMS द्वारा बैलेंस चेक करने का हैं।

आप अपने नंबर से एक मैसेज भेज कर अपने डाटा बैलेंस की हिस्ट्री जान सकते है। इसके लिए अपने मोबाइल के SMS Box को ओपन करे।

और उसमे “Data Bal” टाइप करके 144 पर मैसेज को भेज दे। थोड़ी देर बाद आपको रिप्लाई में मैसेज आएगा। जिसमे आपके डाटा बैलेंस की जानकारी होगी।

3. App से वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे

अगर आप अपनी वोडाफोन सिम का इस्तेमाल किसी स्मार्टफोन में कर रहे हैं तो यहाँ आपको बैलेंस चेक करने के लिए वोडाफोन का ऑफिसियल ऍप मिल जाता हैं।

इसमें आपको ना तो किसी कोड को डाइल करना पड़ता है और ना ही SMS Send करने की जरुरत पड़ती है। इसमें आपको सिर्फ Vodafone App को Open करना है। जिसमे आपके Data Balance की सारी हिस्ट्री दिखाई देगी।

Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से My Vodafone Appको इनस्टॉल करे।

वोडाफोन का एमबी कैसे चेक करें - vodaaphon ka emabee kaise chek karen

Step-2. अब Application को ओपन करके अपने Vodafone नंबर से Login करे।

वोडाफोन का एमबी कैसे चेक करें - vodaaphon ka emabee kaise chek karen

Step-3. अब आपको App के Home Screen पर Left Side में सबसे निचे My Account का ऑप्शन मिलेगा इसे चुने।

वोडाफोन का एमबी कैसे चेक करें - vodaaphon ka emabee kaise chek karen

Step-4. अब सबसे पहले ऑप्शन Active Packs & Subscriptions को चुने।

वोडाफोन का एमबी कैसे चेक करें - vodaaphon ka emabee kaise chek karen

Step-5. आपके Sim Card पर जो भी Data plan Activate है वो दिखाई देगा और आपके पैक में से कितना डाटा यूज़ हो चूका है और कितना बचा हुआ है। यह भी दिखाई देगा।

वोडाफोन का एमबी कैसे चेक करें - vodaaphon ka emabee kaise chek karen

3. Official वेबसाइट से वोडाफोन का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

आप वोडाफोन सिम का बैलेंस चेक करने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर अपने वोडाफोन नंबर से Login/Registerकरना पड़ेगा। इसके बाद यहाँ से आप बहुत ही आसानी से अपना डाटा बैलेंस चेक कर पाओगे।

4. Vodafone पोस्टपेड सिम का बिल कैसे चेक करे

अगर आप वोडाफोन Postpaid Sim Card का उपयोग करते है। इसमें आपको डाटा और कॉलिंग के उपयोग का Bill Pay करना पड़ता है।

आप अपना बिल My Vodafone App की सहायता से चेक कर सकते है। इसके लिए आपको App को इनस्टॉल करके Login करना पड़ेगा।

इसके बाद एप्लीकेशन के Menu में Bill and Payment के ऑप्शन को चुन कर, अपने बिल की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Conclusion

मुझे पूरी उम्मीद है की आपके सारे सवालो वोडाफोन सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करे (how to check vodafone net balance), वोडाफोन सिम का मेन बैलेंस कैसे चेक करे और वोडाफोन सिम का SMS पैक कैसे चेक करे? का जवाब मिल गया होगा।

साथ ही आपको सारे USSD Code जैसे Vodafone net balance check code number, Vodafone balance check number, Vodafone offer check करने का number, Vodafone MB check number मिल चुके है।

जिनसे आपको अपने प्लान को चेक करने के लिए एक और अन्य ऑप्शन मिल जाता है। मुझे पूरी उम्मीद है की अब तक आपको Vodafone में नेट बैलेंस और मेन बैलेंस चेक करने के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।

इसके साथ ही अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। जिससे उन्हें भी अपनी सिम का डाटा बैलेंस चेक करने के सारे तरीको के बारे में पता चल सके।

Related Articles:-

  • Postpaid और Prepaid सिम में क्या अंतर होता है
  • Jio Sim में Caller Tune कैसे सेट करें
  • किसी भी SIM का नंबर कैसे निकालें
  • Mobile Number से नाम कैसे पता करें

वोडाफोन में एमबी कैसे चेक करते हैं?

आप अपने वोडाफ़ोन इन्टरनेट डाटा बैलेंस की डिटेल *111*2*2# USSD code को अपने मोबाइल मे डायल कर के check कर सकते हैं। जब आप अपने vodafone number ka net balance जानने के लिए कीपैड से यूएसएसडी कोड डायल करते हैं, तो कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो दिखाई देगी।

Vi की एमबी कैसे चेक करें?

Vi net balance check करने का USSD code है – *199*2#.