व्हाट्सएप पर फोटो क्यों नहीं जा रहा है? - vhaatsep par photo kyon nahin ja raha hai?

WhatsApp Messenger मैसेजिंग ऐप है जिसे Android और अन्य स्मार्टफ़ोन पर मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है. आप SMS के बजाए WhatsApp का इस्तेमाल करके अपने संपर्कों को कॉल कर सकते, मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेज या पा सकते हैं.

WhatsApp का उपयोग क्यों करें:

कोई फ़ीस नहीं: WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है, इसलिए आपको हर मैसेज या कॉल के लिए पैसे देने की ज़रूरत नहीं है.* WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन फ़ीस भी नहीं है.

• मल्टीमीडिया: WhatsApp से फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेजें और पाएँ.

• मुफ़्त कॉल्स: अगर आपका कोई जानकार दूसरे देश में रहता है, तो भी आप उन्हें WhatsApp से फ़्री में कॉल कर सकते हैं.* WhatsApp से कॉल करने के लिए आपके फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल किया जाता है, न कि आपके मोबाइल प्लान के कॉल मिनट. (कृपया ध्यान दें: डेटा शुल्क लग सकता है). अधिक जानकारी के लिए अपने प्रोवाइडर से संपर्क करें. आप WhatsApp से किसी भी आपातकालीन नंबर जैसे कि 100, 101 पर कॉल नहीं कर सकते हैं.)

• ग्रुप चैट: अपने दोस्तों या परिवारजनों का ग्रुप बनाकर सभी के साथ एक साथ चैट करने का लुत्फ़ उठाएँ.

• WhatsApp वेब: आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर WhatsApp वेब में साइन इन करके मैसेज भेज सकते हैं.

• कोई अंतर्राष्ट्रीय शुल्क नहीं: दूसरे देश में रह रहे किसी व्यक्ति को WhatsApp से मैसेज भेजने की कोई फ़ीस नहीं है. दुनियाभर में रह रहे अपने दोस्तों, परिवारजनों से बिना अंतर्राष्ट्रीय SMS फ़ीस की चिंता किए चैट करें.

• यूज़रनेम और पिन की कोई ज़रूरत नहीं: आपको WhatsApp के लिए एक अलग यूज़रनेम या पिन बनाने की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp चलाने के लिए बस आपके फ़ोन नंबर की ज़रूरत होती है, यह ठीक SMS की तरह ही काम करता है और आपके फ़ोन की एड्रेस बुक से आपके संपर्कों का फ़ोन नंबर लेता है.

• हमेशा लॉग-इन रहें: आप हमेशा WhatsApp में लॉग-इन रहेंगे और इसलिए आपको मिलने वाले मैसेज आप किसी भी वक्त देख सकते हैं. आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी कि आप WhatsApp में लॉग-इन हैं या नहीं.

• अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट करें: आपको अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट कराने के लिए WhatsApp आपके फ़ोन की एड्रेस-बुक का इस्तेमाल करता है, जो संपर्क WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे होंगे वे आपके WhatsApp में दिख जाएँगे.

• ऑफ़लाइन मैसेज: अगर आप फ़ोन बंद होने की वजह से या किसी भी अन्य वजह से समय पर मैसेज नहीं देख पाते, तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप जब भी WhatsApp खोलेंगे आपको सभी नए मैसेज दिख जाएँगे.

• और भी बहुत कुछ: आप WhatsApp से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट की अदला-बदली कर सकते हैं, वॉलपेपर सेट कर सकते हैं, एक बार में एक से अधिक यूज़र्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज भेज सकते हैं आदि.

इस लेख में, आइए जानते हैं कि एंड्रॉइड और आईफोन पर गैलरी में नहीं दिखाए जाने वाले whatsapp images के मुद्दे को कैसे ठीक किया जाए। पढ़ते रहिये।

आगे बढ़ने से पहले, अपने डिवाइस के आधार पर Google Play Store या Apple App Store से नवीनतम संस्करण में WhatsApp को अपडेट करना सुनिश्चित करें ताकि आप किसी भी सुविधा से न चूकें।

Android पर गैलरी में WhatsApp Images नहीं दिख रही हैं

1] WhatsApp में Media visibility को enable करें

गैलरी में व्हाट्सएप फोटो नहीं दिखाए जाने का मुद्दा आमतौर पर व्हाट्सएप में मीडिया दृश्यता सेटिंग्स से संबंधित है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह सक्षम है:

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस समय WhatsApp से जुड़ी है। यूजर्स रोजाना इस प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट मैसेज से लेकर फोटो और वीडियो तक एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि वाट्सऐप पर आई फोटो और वीडियो फोन की गैलरी में दिखाई नहीं देती है, जिससे यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको इस खबर एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप फोन गैलरी में न दिखने वाली वाट्सऐप फोटो और वीडियो की समस्या से निजात पा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर फोटो क्यों नहीं जा रहा है? - vhaatsep par photo kyon nahin ja raha hai?

फोन से डिलीट हो गए फोटो या वीडियो? ऐसे करें रिकवर, इन तरीकों से मिनटों में हो जाएगा काम

यह भी पढ़ें

Media Visibility फीचर

Media Visibility फीचर वाट्सऐप के कमाल के फीचर्स में से एक है। इस फीचर के एक्टिव होने पर वाट्सऐप पर आई फोटो और वीडियो सीधा फोन की गैलरी में सेव हो जाती है। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को फोटो या वीडियो देखने के लिए फोन में ईधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गुजरात में 15वीं विधानसभा का गठन हो रहा है। गुजरात का सियासी सफर बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा है। इस रिपोर्ट के जरिये आपको ले चलेंगे 27 साल पहले जब 1995 में केशुभाई पटेल मुख्यमंत्री बने थे। ऐसे यह तस्वीर है 1995 की। केशुभाई पटेल के रूप में गुजरात में पहली बार बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ ले रहा था। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई ऐसी हस्तियां मौजूद थीं जो आज अहम पदों पर हैं और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कहीं गुम से हो गये हैं।

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना अपने लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज-कल दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता है। खबरों के अनुसार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे हैं। 

हाल ही में रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। रश्मिका की ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन की है। इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोटो में रश्मिका मंदाना सनग्लासेस लगाए पूल के किनारे बैठेकर पोज़ देती नजर आ रही हैं। साथ ही इस फोटो पर फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं। फैंस का कहना है की रश्मिका मंदाना ने जो सनग्लासेस लगाएं हैं वो विजय देवरकोंडा के हैं। ऐसे कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में साथ जाते स्पॉट किए गए थे। जब रश्मिका एयरपोर्ट में अंदर गईं तो उनसे कुछ मिनट पहले ही विजय देवरकोंडा वहां गए थे। रश्मिका की पहली हॉलिडे फोटो को देखकर भी फैंस ने कहा था कि उसे विजय ने ही खींचा है।

  

Mulayam Singh Yadav Death: 'नेताजी' की वजह से ही Priyanka Chopra बनी थी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: अमिताभ के घर हुई मीटिंग के बाद अलग हुए थे दोनों के रास्ते, जानिए कैसे हुए थे जुदा

काला चश्मा

बता दें जब विजय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे तो उन्होंने ठीक वैसा ही काला चश्मा लगा रखा था, जो रश्मिका पहने नजर आई है। इस चश्में को देख  फैन्स दावे कर रहे हैं कि रश्मिका ने जो चश्मा पहना है वो विजय का ही है और दोनों मालदीव में साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।

Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: अमिताभ के घर हुई मीटिंग के बाद अलग हुए थे दोनों के रास्ते, जानिए कैसे हुए थे जुदा

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

व्हाट्सएप से फोटो क्यों नहीं जा रहा है?

Android: WhatsApp खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स > चैट > *गैलरी में मीडिया दिखाएं * चालू करें पर टैप करें. iPhone: WhatsApp खोलें > सेटिंग्ज़ > चैट > कैमरा रोल में सेव करें चालू करें पर टैप करें. किसी फ़ोटो को एक बार डिवाइस पर डाउनलोड करने के बाद उसे दोबारा डाउनलोड नहीं किया जा सकता.

व्हाट्सएप का फोटो गैलरी में नहीं आ रहा है तो क्या करें?

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप :-.
अपने स्मार्टफोन में वाट्सऐप ओपन करें.
अब तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें.
यहां चैट सेक्शन में जाएं.
आपको यहां Media Visibility का ऑप्शन नजर आएगा, उस ऑन कर दें.
इसके बाद आपको फोन की गैलरी में वाट्सऐप की फोटो और वीडियो दिखाई देने लगेगी.

व्हाट्सएप पर फोटो कैसे डाउनलोड करें?

WhastApp New Update: iPhone और एंड्रॉयड की टेंशन खत्म कर देगा WhatsApp का नया फीचर आपको 'स्टेटस डाउनलोडर' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको सभी यूजर्स के फोटो और वीडियो दिखाई देने लगेंगे. आपको जिस भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना हो, उस पर क्लिक करें, और डाउनलोड बटन को दबा दें.

गूगल से फोटो गैलरी में कैसे लाएं?

फ़ोटो और वीडियो वापस लाना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे नीचे, लाइब्रेरी ट्रैश पर टैप करें..
जिस फ़ोटो या वीडियो को वापस लाना है उसे दबाकर रखें..
सबसे नीचे, वापस लाएं पर टैप करें. फ़ोटो या वीडियो को यहां वापस भेज दिया जाएगा: आपके फ़ोन के गैलरी ऐप्लिकेशन में आपकी Google Photos लाइब्रेरी में.