व्हाट्सएप सेटिंग नहीं हो रहा है - vhaatsep seting nahin ho raha hai

WhatsApp setting kaise kare | how to set up WhatsApp

वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है। अधिकतर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। जिनमें कुछ यूजर व्हाट्सएप का केवल मैसेजिंग के लिए उपयोग करते हैं, लेकिन कुछ  व्हाट्सएप पर दिनभर एक्टिव रहते हैं। इसके  बावजूद भी उनको व्हाट्सएप की सेटिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। 

यदि आप भी ऐसे यूज़र है जो व्हाट्सएप के नए यूजर हैं या फिर आपको इसके पूरे सेटिंग के बारे में जानकारी नहीं है। तो इस  आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप अपने फोन पर व्हाट्सएप सेटिंग कैसे करें जिसमें हम आपको WhatsApp की कुछ खास प्राइवेसी सेटिंग, चैट सेटिंग, बैकअप सेटिंग आदि के बारे में बताएंगे।

व्हाट्सएप सेटिंग कैसे करें

व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद इसके सबसे ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट होते हैं। जिस पर टैप कर के बहुत सारे विकल्प सबसे नीचे Setting होती है। Setting पर टैप करके प्रोफाइल के नीचे आपको बहुत सारे सेटिंग के ऑप्शन मिलते हैं जिनमें Account , chat , notification, storage and data settings हैं।

Account > प्राइवेसी सेट करें।

1. Last seen 

जब आप अपने व्हाट्सएप से ऑनलाइन हट जाते हैं यह समय किसी भी contact की चैट खोलने पर उसके नाम के नीचे दिखाई देता है आप इस सेटिंग को अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं। 

यह Time आप सभी को  दिखाने के लिए Everyone और केवल अपने कांटेक्ट के लिए My Contact चुनें।

लेकिन यदि आप कुछ लोगों को नहीं दिखाना चाहते हैं तो My Contact Except पर जाकर उन कांटेक्ट को चुनें जिन्हें आप नहीं दिखाना चाहते हैं ।

2. Status  छिपाएं

यदि आप WhatsApp Status कुछ लोगों को नहीं दिखाना चाहते। या कुछ लोगों को दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए Account >Privacy > Status में जाएं। कुछ लोगों को Status नहीं दिखाने के लिए My Contact Except पर जाकर कांटेक्ट चुनें।

और अगर आप स्टेटस कुछ ही लोगों को दिखाना चाहते हैं तो Only Share with पर जाकर कांटेक्ट सेलेक्ट करें, जिन्हें आप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं।

3. Read Receipt क्या है

अगर आप Read Receipt को बंद करते हैं तो आपके कांटेक्ट यह नहीं जान पाएंगे कि आपने उनके द्वारा भेजा गया sms पढ़ लिया है। यह सेटिंग भी आपको Account>Privacy में मिलेगी।

4. ग्रुप सेटिंग चेंज करें

प्राइवेसी के लिए यह भी कमाल का फीचर है। यह फीचर पिछले ही दिनों लॉन्च हुआ है। इसके तहत आपको ये चुनने का विकल्प मिलता है कि आपको कौन शख्स किसी ग्रुप में जोड़ सकता है।आपको इसे ऑन करने के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग में जाना है। इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ग्रुप वाले पार्ट में सिर्फ माई कॉन्टैक्ट या कुछ चुने हुए कॉन्टैक्ट को शामिल कर सकते हैं।

5. अबाउट सेक्शन

यह सेक्शन दूसरे यूजर को आपके बारे में बताता है। आप नहीं चाहते कि अनजान लोग आपके बारे में जानें तो आपको फौरन इसकी सेटिंग बदल देनी चाहिए। आप इसे अनजान लोगों के लिए हाइड कर सकते हैं। आप पहले सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट और प्राइवेसी सेटिंग में जाकर माई कॉन्टैक्ट या नोबडी के विकल्प को चुनें।

6. Default massage Timer सेट करें

Default massage timer  सेट करके आप जिस भी कांटेक्ट से चैट करते हैं वह  चैटिंग सेट किए गए समय में डिलीट हो जाती है।

7. व्हाट्सएप पर लॉक लगाएं

यदि आप अपने WhatsApp में  निजी चीजे रखते हैं, और आपको हमेशा डर रहता कि कहीं कोई देख न ले। इस प्रकार WhatsApp को प्राइवेट रखना चाहते हैं, तो Account > privacy में Lock का विकल्प मिल जाता है। यहां से अपने फोन का मौजूदा Lock का उपयोग कर सकेंगे।

WhatsApp की Account की दो खास सेटिंग और हैं जिनमें Change number और Delete account इनसे आप व्हाट्सएप नंबर बदल और अकाउंट मिटा सकते हैं।

8. Chat Setting > मीडिया विजिबिलिटी

यदि आपका फोन  व्हाट्सएप पर प्राप्त मीडिया से आपका फोन भर जाता है, तो आप इस सेटिंग को Off कर दें। इससे व्हाट्सएप मीडिया आपके फोन में सेव नहीं होगा

9. Auto backup के लिए सेट करें।

व्हाट्सएप चैट या मीडिया फाइल का ऑटोमेटिक बैकअप  सेट कर सकते हैं। आपको कितने समय बाद में व्हाट्सएप का बैकअप बनाना है, इसके लिए टाइम पीरियड चुनें। यदि आप केवल मोबाइल डेटा का उपयोग करते हैं तो Backup using cellular को एक्टिव करें

10. Storage and data सेटिंग

इस सेटिंग में जाने के बाद manage storage पर जाएं। यहां आप किसी भी कांटेक्ट के साथ की गई चैट में शामिल मीडिया को आसानी से मिटा सकते हैं। इससे आप अपने मोबाइल फोन की स्टोरेज बढ़ा पाएंगे

11. मीडिया ऑटो डाउनलोड बंद करें

यदि आप आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप का कोई Media file जैसे photo, audio, video और documents स्वत: डाउनलोड न हो। इसके लिए When using mobile data में मीडिया चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

नोट -: यदि आप WhatsApp सेटिंग को लेकर अभी भी कंफ्यूज हैं तो आप  Chat सेटिंग में जाकर language अपनी भाषा में बदल सकते हैं । जिससे आपको WhatsApp की सारी सेटिंग समझने में आसानी होगी।

Meta की ओर से WhatsApp

WhatsApp Messenger मैसेजिंग ऐप है जिसे Android और अन्य स्मार्टफ़ोन पर मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है. आप SMS के बजाए WhatsApp का इस्तेमाल करके अपने संपर्कों को कॉल कर सकते, मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेज या पा सकते हैं.

WhatsApp का उपयोग क्यों करें:

कोई फ़ीस नहीं: WhatsApp आपके दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेजने और पाने के लिए आपके फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन (4G/3G/2G/EDGE या वाई-फ़ाई, जो भी उपलब्ध हो) का उपयोग करता है, इसलिए आपको हर मैसेज या कॉल के लिए पैसे देने की ज़रूरत नहीं है.* WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन फ़ीस भी नहीं है.

• मल्टीमीडिया: WhatsApp से फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और वॉइस मैसेज भेजें और पाएँ.

• मुफ़्त कॉल्स: अगर आपका कोई जानकार दूसरे देश में रहता है, तो भी आप उन्हें WhatsApp से फ़्री में कॉल कर सकते हैं.* WhatsApp से कॉल करने के लिए आपके फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल किया जाता है, न कि आपके मोबाइल प्लान के कॉल मिनट. (कृपया ध्यान दें: डेटा शुल्क लग सकता है). अधिक जानकारी के लिए अपने प्रोवाइडर से संपर्क करें. आप WhatsApp से किसी भी आपातकालीन नंबर जैसे कि 100, 101 पर कॉल नहीं कर सकते हैं.)

• ग्रुप चैट: अपने दोस्तों या परिवारजनों का ग्रुप बनाकर सभी के साथ एक साथ चैट करने का लुत्फ़ उठाएँ.

• WhatsApp वेब: आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर WhatsApp वेब में साइन इन करके मैसेज भेज सकते हैं.

• कोई अंतर्राष्ट्रीय शुल्क नहीं: दूसरे देश में रह रहे किसी व्यक्ति को WhatsApp से मैसेज भेजने की कोई फ़ीस नहीं है. दुनियाभर में रह रहे अपने दोस्तों, परिवारजनों से बिना अंतर्राष्ट्रीय SMS फ़ीस की चिंता किए चैट करें.

• यूज़रनेम और पिन की कोई ज़रूरत नहीं: आपको WhatsApp के लिए एक अलग यूज़रनेम या पिन बनाने की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp चलाने के लिए बस आपके फ़ोन नंबर की ज़रूरत होती है, यह ठीक SMS की तरह ही काम करता है और आपके फ़ोन की एड्रेस बुक से आपके संपर्कों का फ़ोन नंबर लेता है.

• हमेशा लॉग-इन रहें: आप हमेशा WhatsApp में लॉग-इन रहेंगे और इसलिए आपको मिलने वाले मैसेज आप किसी भी वक्त देख सकते हैं. आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी कि आप WhatsApp में लॉग-इन हैं या नहीं.

• अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट करें: आपको अपने संपर्कों से तुरंत कनेक्ट कराने के लिए WhatsApp आपके फ़ोन की एड्रेस-बुक का इस्तेमाल करता है, जो संपर्क WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे होंगे वे आपके WhatsApp में दिख जाएँगे.

• ऑफ़लाइन मैसेज: अगर आप फ़ोन बंद होने की वजह से या किसी भी अन्य वजह से समय पर मैसेज नहीं देख पाते, तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप जब भी WhatsApp खोलेंगे आपको सभी नए मैसेज दिख जाएँगे.

• और भी बहुत कुछ: आप WhatsApp से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट की अदला-बदली कर सकते हैं, वॉलपेपर सेट कर सकते हैं, एक बार में एक से अधिक यूज़र्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज भेज सकते हैं आदि.

\*डेटा शुल्क लग सकता है. अधिक जानकारी के लिए अपने प्रोवाइडर से संपर्क करें.

---------------------------------------------------------
आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं. हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं. अगर आप हमें फ़ीडबैक देना चाहते हैं या किसी सवाल या समस्या का हल चाहते हैं, तो कृपया हमें इस पते पर ईमेल करें:

या फिर हमें Twitter पर फ़ॉलो करें:

http://twitter.com/WhatsApp
@WhatsApp
---------------------------------------------------------

व्हाट्सएप सेटिंग नहीं हो रहा है कैसे करें?

Android पर: अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर टैप करें. iPhone पर: सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर टैप करें. KaiOS पर:ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी को दबाएँ. डेस्कटॉप पर:मेनू > सेटिंग्स > प्राइवेसी पर क्लिक करें.

व्हाट्सएप सेटिंग करना है कैसे करें?

व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद इसके सबसे ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट होते हैं। जिस पर टैप कर के बहुत सारे विकल्प सबसे नीचे Setting होती है। Setting पर टैप करके प्रोफाइल के नीचे आपको बहुत सारे सेटिंग के ऑप्शन मिलते हैं जिनमें Account , chat , notification, storage and data settings हैं।

पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

(Old WhatsApp) पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें.
सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और उपर दिए 03 डॉट पर क्लिक करें.
इसके बाद setting विकल्प पर क्लिक करें.
अब chat आप्शन को चुने और फिर Chat Backup विकल्प पर टैप करें.
फिर “Google Account” पर क्लिक करके अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें.
इसके बाद Back up के लिए गूगल ड्राइव पर टैप करें.