वेस्टीज कंपनी में कौन कौन सा सामान मिलता है? - vesteej kampanee mein kaun kaun sa saamaan milata hai?

HomeMLM Productsइंडिया में वेस्टीज सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी क्यों है ( Why vestige is the best network marketing company in India)

             सबसे अच्छा नेटवर्क  मार्केटिंग कंपनी 

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? (What is Network Marketing ?)

इंडिया में  सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ( best network marketing company in India) कौन सा है? ये जानने से पहले चलिए जान लेते है नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? यह ढूंढना बहुत बड़ा एक मुश्किल काम है क्यों की आज की तारीख में भारत में हजारों नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जैसे वेस्टीज कंपनी, मोदी केयर ,ऍम वे, ओके लाइफ केयर,और भी बहुत सारे है। 

Show

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?( What is Network Marketing? )

नेटवर्क मार्केटिंग एक तरह की बिजनेस मॉडल है जिसमे नेटवर्क बनाया जाता है और मेंबर्स (members) ज्वाइन करना होता है।  जितना लोग उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करेंगे सारे लोग एक दूसरे के साथ जुड़ा होता है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में कंपनी के प्रोडक्ट्स  कंपनी से सीधे ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। निचे दिया गया फोटो से नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को आसानी से समझा जा सकता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस( Network marketing business) को  चैन मार्केटिंग ( chain marketing )

,एमएलएम मार्केटिंग (MLM Company), डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग (Direct selling company) और भी कोई नाम से भी जाना जाता है।  नेटवर्क मार्केटिंग या फिर मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi level marketing ) असल में होता क्या है ,कोई भी कंपनी का प्रोडक्ट डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंच जाता है। 

वेस्टीज कंपनी में कौन कौन सा सामान मिलता है? - vesteej kampanee mein kaun kaun sa saamaan milata hai?

यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस मॉडल होता है,जिसमें कंपनी और कस्टमर के बीच में प्रचारक ( advertiser)  होलसेलर ( Whole seller),रिटेलर ( retailer) कोई भी नहीं होता है. डायरेक्ट कस्टमर तक सामान पहुंचाया। जाता है| ऐसा करने से जो भी कस्टमर कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करेगा उनको बिचोलियों का पैसा मिल जाता है. ये पैसे कितना मिलेंगे वह लेवल के हिसाब किया जाता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में ज्वाइन करने से हर  एक ब्यक्ति को एक नंबर मिलता है. अगर कोई नया कस्टमर किसी नेटवर्किक मार्सीकेटिंग कंपनी में जोइन होना चाहते है तो कोई भी ब्यक्ति नया आदमी को जुड़ सकते है जो पहले से ही ज्वाइन हुवा है. जो लोग नया ज्वाइन करते है वह उनके downline में रहेगा जिसने उस व्यक्ति को ज्वाइन कराया. ऐसा करके आप लाइन  और डाउन लाइन का एक chain बन जाना है। ऐसा मार्केटिंग सिस्टम को ही नेटवर्क मार्केटिंग कहते है। 

सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी  कैसे चुने( How to choose right network marketing company in India)

इंडिया में सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ( best network marketing company in India) कोनसा  है ये एक बात में बोलना मुश्किल है। आजकल इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग को लोग बुरी नजर से देखता है या फिर कह लो कि यह कंपनी  बदनाम हो चुके हैं, इसका वजह यही है, कि बहुत सारे कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के नाम से या फिर डायरेक्ट सेलिंग के नाम से लोगों के  पैसा लेकर भाग जाता है। 

स्पीक एशिया ( Speak Asia) और शारदा स्कैम (Sharda scam)का नाम आप  जरूर सुने होंगे, ऐसी और बहुत सारे कंपनी इंडिया में आते थे और नए नए प्लान दिखाकर लोगों से कुछ पैसे लेकर कम्पनी में भर्ती करते थे। जईन कराकर  फिर बोलते थे कि दो कस्टमर आप लाइए, एक  कस्टमर और दो कस्टमर ऐसा करके नया कस्टमर बहत ज्यादा होने के बाद कोरोरो  रुपए कमा के भाग  जाते हैं और रातो रात गायब हो जाते हैं|ऐसे और भी बहुत सारे कम्पनी आप देख सकते हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ( Network marketing company ) असल में कोई खराब चीज़ नहीं है, उसमें दो चीजें खराब हो सकतें है या तो कंपनी खराब होते हैं या फिर जो काम करने वाला लोग है, इस कम्पनी में सफल नहीं हो पाते हैं इसलिए वह बाहर निकल कर उस कंपनी का इतना बदनाम करते हैं कि किसी और को भी उसमें आगे बढ़ना देखना नहीं चाहते।

लेकिन वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ( Vestige marketing private limited) ऐसा कंपनी नहीं है जो 15 साल से बहुत स्टेबल से चल रहा है और बहुत तेजी से Grow  कर रहे हैं|आपका जानकारी के लिए यह भी बता दू  कि इन दुनिया में टॉप हंड्रेड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ( Top 100 direct selling company of the World)में से इंडिया का सिर्फ एक ही कंपनी है वह है वेस्टीज प्राइवेट लिमिटेड ( Vestige marketing private limited)।

पूरी दुनिया में 2020 -2021  में वेस्टीज कंपनी लगभग ढाई हजार करोड़ ( 2500 crore company ) रूपये की  बिजनेस कर चुके हैं,|जो इंडिया में और कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी( Direct selling company ) या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ( Network marketing company)नहीं कर पाया है। वेस्टीज कंपनी में 6000 से ज्यादा लोग कार ले चुके है  और उनमे से 300 से ज्यादा कार लक्ज़री कार है। 

 

वेस्टीज कंपनी बायोडाटा ( vestige company Biodata) देख कर कोई भी आदमी बिना सोच समझकर यह बता सकते हैं कि इंडिया में सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ( Best network marketing company in India) वेस्टीज कंपनी ही है।  इसीलिए वेस्टीज कंपनी को आप सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बोल सकते है।

इंडिया में सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग वेस्टीज क्यों है इसका बहुत सारे कारण है जैसे नीचे कोई सारे कारण विस्तारित से दिया गया है|

1. ट्रेनिंग सबसे अच्छा तरीके से होता है ।

वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ( Vestige network marketing ) में लोगो को जितना ट्रेनिंग होता है और किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ( Direct selling company ) में उतना ट्रेनिंग नहीं दिया जाता है। वेस्टीज कंपनी में विनिंग  टीम (Winning Team ) नामक एक बहुत बड़ा एजुकेशन सिस्टम है जो वेस्टीज कंपनी के लोगो को अच्छी से ट्रेनिंग देने का काम करता है। 

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. जिस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में अच्छे से ट्रेनिंग नहीं होती है वह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अच्छा नहीं माना जाता है, तो इस मामले में वेस्टीज डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नंबर एक पर है. वेस्टीज कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को  ट्रेनिंग का कोई कमी महसूस होने ही नहीं देता है। 

वेस्टीज कंपनी का इंडिया में करीब 5000 ट्रेनिंग सेंटर ( Vestige training centre) है जिसमें वेस्टिज डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में फ्री में ट्रेनिंग दिया जाता है. वेस्टीज के अलावा किसी और कंपनी के पास इतना ट्रेनिंग सेंटर है ही नहीं. वेस्टीज विनिंग  टीम ( winning team vestige) वेस्टीज कंपनी का बहुत बड़ा एक ट्रिंग सिस्टम चलते है जिसका 2007 से शुरुआत हुआ था.

2.वेस्टिज प्रोडक्ट बेस बिजनेस( Vestige products based business) है

इंडिया में बहुत सारे कंपनी ऐसा है जिसमे जॉइनिंग के लिए पैसा या फिर फीस लिया जाता है और उसके बाद में बहुत सारे प्रोडक्ट दिया जाता है जिसका कोई घर पर यूज़ नहीं होता है| लेकिन वेस्टीज सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी  इसीलिए है की ये  कंपनी  एफएमसीजी (FMCG) प्रोडक्टके ऊपर काम करता है और सभी लोग अपना चॉइस के हिसाब से सामान खरीद लेते हैं

कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जैसे  वेस्टीज में ऐसा कहा जाता है कि आप सिर्फ वही समान लीजिए जो घर में आपको जरूरत पड़ता है खास करके( FMCG products)| कुल मिलाकर बात यह है कि जो सामान आप आज तक बाहर के दुकान से ले रहे थे वही सामान आपको सिर्फ हमारे वेस्टिज कंपनी से  लेना है | यह काम तो कोई भी कर सकता है इसमें कोई भी परेशानी की बात नहीं है| 

वेस्टिज में ज्वाइन फ्री है ( No Joining Fee in Vestige)

वेस्टिज में जॉइनिंग करने के लिए कोई पैसा नहीं दिया जाता है.इंडिया में बहुत सारे ऐसा नेटवर्क मार्केटिंग  कंपनी है जिसमे जॉइनिंग के लिए पैसा लिया जाता है. लेकिन वेस्टीज कंपनी में जॉइनिंग बिल्कुल फ्री है.इंडिया में ऐसा भी नेटवर्क मकेतिंग कंपनी है जिसमे जोइनिंग के नाम पर  8 हजार ,कोई 11000, कोई 21000 ,और  60000 रूपये  फि लेते हैं, और जब तक आप दूसरा कस्टमरजोइंग नहीं करायेंगे तब तक आपका कोई  भी बेनिफिट नहीं है.

इसका मतलब  जब तक आपका डाउन लाइन पर कस्टमर नहीं जुड़तेतब तक आपका कोई फायदा ही नहीं हैं.क्यों की वह सब कंपनी में कोई प्रोडक्ट नही होता है, प्रोडक्ट होता भी है तो सिर्फ दो चार जो आप की काम का नही. तो वह सब कंपनी से आप को बच के रहना चाहिए. वह सब कंपनी सिर्फ एक स्कीम बेचता ( sell the scheme )है और मनी सरकुलेशन ( money circulation ) करता है.

3. वेस्टीज कंपनी के पास बहुत सारे सर्टिफिकेट है

वेस्टीज मार्केटिंग कंपनी के पास बहुत सारे सर्टिफिकेट है, जिससे आपको पूरी विस्वास होगा की वेस्टीज कंपनी सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। वेस्टीज मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट भी बहुत बेहतरीन है। वेस्टीज कंपनी के पास  हालाल सर्टिफिकेट( Halal Certificate ) है, आईएस ओं सर्टिफिकेटएक्सीलेंस (ISO 9001:2000 Certification) अवॉर्ड सर्टिफिकेट, एफआईआईओ( FIEO) सर्टिफिकेट, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस ( Federation of Indian export association  ) का सर्टिफिकेट है। 

इसके अलावा भी आईडीएसए ( IDSA)  इंडिया डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन सर्टिफिकेट (  Indian direct selling  association certificate ) एफ आई सी सी आई ( FICCI) और एफएसएसएआई ( FSSAI) फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट( Food safety and standards authority of India) के सर्टिफिकेट है। 

इसलिए आप बहुत आसानी से समझ सकते हैं कि ये कम्पनी बाकी डायरेक्ट सेलिंग ( direct selling) कम्पनी जैसी नहीं है। ये सब कारन से आसानी से बोल सकते है इंडिया में  वेस्टीज सबसे अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। 

वेस्टीज कंपनी के प्रोडक्ट कौन कौन से हैं?

हेल्थ सप्लीमेंट्स.
आयुर्वेद.
वेस्टीज एसेंशियल्स.
एयर प्यूरीफायर.
वॉटर प्यूरीफायर.
हेल्थ फूड.
होम केयर.
वीमेन हाइजीन.

वेस्टीज में क्या क्या सामान आता है?

वेस्टीज प्रोडक्ट लिस्ट 2022.

क्या वेस्टीज कंपनी फेक है?

Vestige एक MLM/ Network Marketing कंपनी है जो कि Direct Selling के लिए जानी जाती है। Vestige ISO 9001-2015 Certified है जो की आपनी प्रामाणिकता से गैरकानूनी नहीं है,और यह Company विश्वास करने योग्य है।

वेस्टीज का सबसे अच्छा प्रोडक्ट कौन सा है?

Vestige Product का उपयोग किस बीमारी मे कौन सा Product.
पुरुषो का सम्पूर्ण आहार –कोलस्ट्रम, स्पिरुलिना ,नोनी.
महिलाओ का सम्पूर्ण आहार-कोलस्ट्रम,फोलिक ,आयरन ,नोनी.
बच्चो का सम्पूर्ण आहार-कोलस्ट्रम,कैल्शियम ,इनविगो प्रोटीन पाउडर.
वृद्धो का सम्पूर्ण आहार –कोलस्ट्रम,कैल्शियम,स्पिरुलिना.
मुहासे – स्पिरुलिना ,नोनी,नीम.