विश्व कप में भारत कितने नंबर पर है? - vishv kap mein bhaarat kitane nambar par hai?

T20 WORLD CUP पॉइंट टेबल

राउंड-1 : ग्रुप-ए

राउंड-1 : ग्रुप-बी

सुपर-12 : ग्रुप-1

सुपर-12 : ग्रुप-2

पॉइंट टेबल (Point Table) यानी अंकतालिका किसी भी टूर्नामेंट में हर टीम की स्थिति को बताती है. यानी कौन टॉप पर है और कौन सबसे नीचे. अंकतालिका में हर मैच के बाद बदलाव होते हैं. क्रिकेट में 4 तरह के नतीजे (Result) संभव हैं. अंकतालिका में हर टीम के मैच का हिसाब होता है. यानी मैचों की संख्या, जीत, हार, ड्रॉ/रद्द, टाई और रनरेट और अंक. अंकों के आधार पर ही टीमों का क्रम तय होता है. ज्यादा अंक वाली टीमें जहां अगले राउंड में जाती है. वहीं कम अंक वाली टीमें बाहर हो जाती हैं. कई बार दो या इससे अधिक टीमों के अंक बराबर हो सकते हैं. ऐसी स्थिति होने पर नेट रनरेट महत्वपूर्ण हो जाता है. अच्छा रनरेट हासिल करने वाली टीमें ही बेहतर रैंक हासिल कर आगे बढ़ने में सफल रहती हैं.

वर्ल्ड कप: पॉइंट टेबल में भारत के नंबर वन होने से फ़ायदा या नुक़सान

7 जुलाई 2019

विश्व कप में भारत कितने नंबर पर है? - vishv kap mein bhaarat kitane nambar par hai?

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप स्टेज मैच में कई चौंकाने वाले नतीजों के बाद शनिवार को सेमीफ़ाइनल की चार टीमों की तस्वीर साफ़ हो गई है.

शनिवार को भारत ने अपने आख़िरी मैच में श्रीलंका को आसानी से हरा दिया तो दूसरी तरफ़ वर्ल्ड कप के अंक तालिका में नंबर वन की टीम ऑस्ट्रेलिया सातवें नंबर की टीम दक्षिण अफ़्रीका से हार गई.

इसका नतीजा यह हुआ कि अंक तालिका में अब भारत 15 अंकों के साथ पहने नंबर पर आ गया और ऑस्ट्रिलिया 14 अंकों के साथ पहले से दूसरे नंबर पर आ गया. हालांकि दक्षिण अफ़्रीका पहले ही वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गया था.

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड और चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड है. नौ जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड मैदान में सेमीफ़ाइन में भारत का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से होगा.

ग्रुप मैच में भारत और न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. मतलब इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार सीधे सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगी.

न्यूज़ीलैंड शुरुआत में नंबर वन पर थी और काफ़ी मज़बूत टीम मानी जा रही थी लेकिन पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था.

दूसरी तरफ़ भारत ने कुल नौ मैच में आठ मैच खेले हैं और महज एक मैच में इंग्लैंड से 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ग्रुप मैचों के नतीजों के आधार पर देखें तो न्यूज़ीलैंड पर भारत भारी दिख रहा है.

अगर भारत पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर होता तो सेमीफ़ाइन में इंग्लैंड से मुक़ाबला होता. इंग्लैंड ने ग्रुप मैच में भारत को हराया था इसलिए भारत जब सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उतरता तो जेहन में वो हार ज़रूर होती.

दूसरे सेमीफ़ाइनल में 11 जुलाई को बर्मिंगम के एजबेस्टन मैदान में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला इंग्लैंड से होना है.

ग्रुप मैच में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है. ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैचों में से कुल सात मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने छह. इस आधार पर देखें तो ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पर भारी दिख रहा है. 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में वर्ल्ड कप 2019 का फ़ाइनल मैच है.

भारत और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट विश्व कप में अतीत में सात बार भिड़ चुके हैं. इसकी शुरुआत 1975 के वर्ल्ड कप से ही होती है. यह मैच मैनचेस्टर में हुआ था. न्यू़ज़ीलैंड ने चार विकेट से भारत को हरा दिया था. ख़राब गेंदबाज़ी के कारण भारत इस मैच को हारा था.

इसके बाद 1979 के वर्ल्ड कप में 13 जून को लीड्स दोनों देश आमने-सामने हुए थे और इसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने महज 183 रनों का टारगेट दिया था, जिसे न्यूज़ीलैंड ने आसानी से हासिल कर लिया था.

कुल सात मैचों में तीन में भारत और चार में न्यूज़ीलैंड विजेता रहा था.

भारत की मज़बूती

आठ मैचों में 647 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा टूर्नामेंट के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं जबकि आठ मैचों में 17 विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के सबसे कामयाब पांच गेंदबाज़ों में शामिल हैं.

न्यूज़ीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने भी 17 विकेट लिए हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ कप्तान केन विलियम्सन हैं जिन्होंने आठ मैचों में 481 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली आठ मैचों में 442 रन बना चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पास पहले स्थान पर पहुंचने का मौक़ा था लेकिन उसे आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन से हरा दिया. मैनचेस्टर में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने 100 रन बनाए.

326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.5 ओवरों में 315 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने 122 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके.

  1. Home
  2. Sports
  3. Cricket
  4. ICC Ranking

टेस्टओडीआईटी20

Updated ICC T20 ranking - updated on 10 दिसंबर 2022

10 दिसंबर 2022 को जारी की गई आईसीसी T20 रैंकिंग में भारत 268 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है, इस लिस्ट लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसकी रेटिंग 263 है. आईसीसी T20 रैंकिंग में तीसरे नंबर दक्षिण अफ्रीका, चौंथे नंबर पर पाकिस्तान, पांचवें नंबर पर न्यूज़ीलैंड, छटवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, सातवें नंबर पर वेस्ट इंडीज, आठवें नंबर पर श्रीलंका, नौवें नंबर पर बांग्लादेश और दसवें नंबर पर अफ़ग़ानिस्तान है|

Batsman Ranking

Updated T20 batsman ranking - updated on 11 अक्टूबर 2022

11 अक्टूबर 2022 को जारी की गई आईसीसी T20 बैट्समैन रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान 854 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं, इस टेबल में 838 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव हैं| टॉप 10 में पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम चौंथे, इंग्लैंड के डेविड मलान पांचवें, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच छटवें, न्यूज़ीलैंड के डेवोन कॉनवे सातवें, श्रीलंका के पाथुम निसंका आठवें, संयुक्त अरब अमीरात के वसीम मुहम्मद नौवें और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल दसवें नंबर पर चल रहे हैं|

Bowler Ranking

Updated T20 bowler ranking - updated on 11 अक्टूबर 2022

11 अक्टूबर 2022 को जारी की गई आईसीसी T20 गेंदबाज रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड 737 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं, इस टेबल में 696 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर अफ़ग़ानिस्तान के रशीद खान हैं| टॉप 10 में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा चौंथे, दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी पांचवें, इंग्लैंड के आदिल रशीद छटवें, श्रीलंका के महीश थीक्षाना सातवें, अफ़ग़ानिस्तान के मुजीब उर रहमान आठवें, वेस्ट इंडीज के अकील हुसैन नौवें और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दसवें नंबर पर चल रहे हैं|

All Rounder Ranking

वर्ल्ड कप में कौन सी टीम किस नंबर पर है?

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप पर इंग्लैंड काबिज है. इंग्लैंड के साथ-साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी इस पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 में मौजूद हैं. भारत यहां पांचवें पायदान पर है. यहां दो बड़ी टीमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका टॉप-8 से बाहर हैं.

नंबर 1 T20 बल्लेबाज कौन है?

T20 Rankings: मोहम्मद रिजवान बने नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में एक भारतीय, विराट कोहली 29वें नंबर पर

T20 में नंबर वन टीम कौन सी है 2022?

ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, ग्रुप ए विजेता और ग्रुप बी उप-विजेता। ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप ए उप-विजेता और ग्रुप बी विजेता।

विश्व कप में भारत के कितने अंक हैं?

मौजूदा अंक तालिका में टीम इंडिया छह अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। उसके छह मैचों में तीन जीत और तीन हार हैं