विश्व सांख्यिकी दिवस 2022 की थीम - vishv saankhyikee divas 2022 kee theem

World Statistics Day 2022 विश्व सांख्यिकी दिवस पर जानें केंद्रीय विभागों एवं विभिन्न राज्यों के सम्बन्धित विभागों में सांख्यिकी में सरकारी नौकरी के विकल्पों के बारे में। साथ ही इनके लिए क्या योग्यता होती है और कैसे लटेस्ट भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। World Statistics Day 2022: 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। जबकि भारत का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है। विश्व के सामाजिक-आर्थिक विकास में आकड़ों के योगदान का जश्न मनाने के दिन के तौर पर विश्व सांख्यिकी दिवस को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में मनाया जाता है। इसे हर पांच वर्ष में मनाया जाता है और पहली बार 20 अक्टूबर 2010 को मनाया गया था। इस बार के विश्व सांख्यिकी दिवस का विषय ‘सतत विकास के लिए आकड़े’ निर्धारित किया गया है। ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ सांख्यिकी विषय के साथ पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं एवं इस क्षेत्र में पहले से काम कर रहे प्रोफेशनल के लिए विशेष है। इनमें से कई का सपना सांख्यिकी में सरकारी नौकरी पाने का भी होता है, तो आइए इस मौके पर बताते हैं कि सांख्यिकी में सरकारी नौकरी के मुख्य विकल्प, इसके लिए न्यूनतम योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में।

World Statistics Day 2022: सांख्यिकी में केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियां

साख्यिकी में स्नातक या परा-स्नातकों के लिए विभिन्न केंद्रीय व राज्यों के आर्थिक या आकड़ों से सम्बन्धित विभागों में सरकारी नौकरियां निकलती हैं। केंद्र सरकार के विभागों में सांख्यिकी में सरकारी नौकरी की बात करें तो उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (ISS Exam) में सम्मिलित होकर केंद्रीय विभागों में सांख्यिकी के ग्रुप ए पदों पर भर्ती पा सकते हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को सांख्यिकी या सम्बन्धित विषय में पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट, upsc.gov.in से ले सकते हैं। वहीं, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की हर आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL Exam) से उम्मीदवार केंद्रीय विभागों में संख्यिकी में ग्रुप बी और ग्रुप सी सरकारी नौकरी पास सकते हैं। इस परीक्षा में सांख्यिकी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक (अर्थशास्त्र / सांख्यिकी) स्नातक है। अधिक जानकारी एसएससी की वेबसाइट, ssc.nic.in से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - SBI CBO Recruitment 2022: दीवाली पर भारतीय स्टेट बैंक का अब 1422 सरकारी नौकरियों का ऑफर, आवेदन 7 नवंबर तक

World Statistics Day 2022: सांख्यिकी में राज्य सरकारों की सरकारी नौकरियां

दूसरी तरफ, राज्य सरकारों की बात करें विभिन्न राज्यों के आर्थिक या सांख्यिकी से सम्बन्धित विभागों में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) की भर्ती राज्य के सम्बन्धित राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) द्वारा निकाली जाती है। एसएसओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सांख्यिकी या सम्बन्धित विषय के साथ पोस्ट-ग्रेजुएट होना चाहिए। लेटेस्ट सहायक सांख्यिकी अधिकारिक भर्ती विज्ञापन हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार सम्बन्धित राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करें।

  • यह भी पढ़ें - कम प्रतिस्‍पर्धा के साथ पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी
  • यह भी पढ़ें - एमएससी सांख्यिकी में बनाएं करियर
  • यह भी पढ़ें - Data for Purpose करियर इन स्टैटिस्टिक्स

Edited By: Rishi Sonwal

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

विश्व सांख्यिकी दिवस 2022 की थीम - vishv saankhyikee divas 2022 kee theem

Posted On: 28 JUN 2022 11:39AM by PIB Delhi

सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में प्रोफेसर (दिवंगत) प्रशांत चंद्र महलनोबिस के किए गए उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार ने उनकी जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 29 जून को "सांख्यिकी दिवस" ​​के रूप में नामित किया है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले विशेष दिवसों की श्रेणी में रखा गया है। इस दिवस का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक योजना और नीति निर्धारण में सांख्यिकी की भूमिका और इसके महत्व के बारे में प्रोफेसर (दिवंगत) महलनोबिस से प्रेरणा लेने के लिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी में जन जागरूकता पैदा करना है।

इस वर्ष सांख्यिकी दिवस, 2022 का मुख्य कार्यक्रम सशरीर मौजूदगी-सह-आभासी मोड के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन (एमओएसपीआई) और योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह हैं। इस अवसर पर पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अध्यक्ष प्रो. बिमल कुमार रॉय; भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् और सचिव, एमओएसपीआई डॉ. जी. पी. सामंत; भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशक प्रो. संघमित्रा बंद्योपाध्याय के भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य हितधारक भी हाइब्रिड (अर्थात सशरीर मौजूदगी और आभासी दोनों) मोड के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सांख्यिकी दिवस हर साल समकालीन राष्ट्रीय महत्व के विषय के साथ मनाया जाता है। सांख्यिकी दिवस, 2022 का विषय 'सतत विकास के लिए डेटा' है।

इस अवसर पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) आधिकारिक सांख्यिकीय प्रणाली को लाभान्वित करने वाले व्यावहारिक और सैद्धांतिक सांख्यिकी के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान के जरिए उत्कृष्ट योगदान को इस उद्देश्य के लिए स्थापित पुरस्कारों के माध्यम से मान्यता देता है। इस वर्ष आधिकारिक सांख्यिकी, 2022 में प्रो. पी. सी. महलनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार और सांख्यिकी, 2022 के क्षेत्र में आजीवन योगदान के लिए प्रो. पी. वी. सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार, 2022 की घोषणा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान की जाएगी। सांख्यिकी दिवस की थीम पर स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 'ऑन द स्पॉट निबंध लेखन प्रतियोगिता, 2022' के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के दौरान, मंत्रालय के अधिकारी कार्यक्रम के विषय पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञ भाषण देंगे।

***

एमजी/एमए/एके/सीएस

(Release ID: 1837586) Visitor Counter : 1476


राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2022 की थीम क्या है?

सांख्यिकी दिवस, 2022 का विषय 'सतत विकास के लिए डेटा' है।

विश्व सांख्यिकी दिवस का विषय क्या है?

दुनिया भर में आधिकारिक सांख्यिकी के मौलिक सिद्धांतों की उपलब्धियों को उजागर करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग ने फरवरी 2010 में अपने 41वें सत्र में 20 अक्टूबर 2010 को विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था।

हर साल सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?

संयुक्त राष्ट्र संघ की आयोग ने साल 2010 में 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस क्यों मनाया जाता है?

सांख्यिकी और आर्थिक योजना के क्षेत्र में दिवंगत प्रोफेसर और वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के कार्यों और योगदानों के सम्मान में भारत प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाता है।