याद नहीं हो रहा है तो क्या करें? - yaad nahin ho raha hai to kya karen?

खाता वापस पाने के चरणों को पूरा करने से जुड़ी सलाह

अगर आप साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने Google खाते में वापस जाने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1.  खाता वापस पाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पेज पर जाएं.
  2. यह तरीका अपनाने के दौरान, नीचे दी गई ज़्यादा से ज़्यादा सलाहों का इस्तेमाल करें. (हो सकता है कि आपको यहां दिए गए सभी सवाल न दिखें.)

अगर आप पहले ही अपना खाता वापस पाने की कोशिश कर चुके हैं और आपको "Google पुष्टि नहीं कर सका कि यह खाता आपका है" टेक्स्ट वाला मैसेज मिला है, तो दोबारा कोशिश करें.

ज़्यादा से ज़्यादा सवालों के जवाब दें

सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करें. अगर आपको किसी सवाल का जवाब पक्के तौर पर नहीं पता है, तो दूसरे सवाल पर जाने के बजाय सबसे अच्छा अनुमान लगाकर जवाब दें. 

साइन इन करने के लिए जानी-पहचानी जगह और डिवाइस का इस्तेमाल करना

अगर हो सके, तो:

  • ऐसे कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करें जिससे आप अक्सर साइन इन करते हैं
  • वही ब्राउज़र इस्तेमाल करें जिसे आप आम तौर पर इस्तेमाल करते हैं (जैसे कि Chrome या Safari)
  • ऐसी जगह चुनें जहां से आप आम तौर पर साइन इन करते हैं. जैसे कि घर या दफ़्तर

सही पासवर्ड इस्तेमाल करें और सुरक्षा सवालों के सही जवाब दें

बारीकियां मायने रखती हैं. इसलिए, लिखने में कोई गड़बड़ी न करें. साथ ही, अंग्रेज़ी के बड़े और छोटे अक्षरों के इस्तेमाल का ध्यान रखें.

पासवर्ड

अगर आपसे पिछला पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है, तो सबसे हाल का कोई पासवर्ड डालें, जो आपको याद हो.

  • अगर आपको अपना पिछला पासवर्ड याद नहीं है, तो: उससे पहले का पासवर्ड डालें, जो आपको याद है. हम आपको सबसे हाल का पासवर्ड डालने की सलाह देते हैं.
  • अगर आपको कोई भी पिछला पासवर्ड पक्के तौर पर याद नहीं आ रहा है, तो: अपना सबसे अच्छा अनुमान लगाएं.

सुरक्षा सवालों के जवाब

अगर आपसे सुरक्षा से जुड़ा सवाल पूछा गया है और आपको:

  • जवाब याद नहीं है: अपना सबसे अच्छा अनुमान लगाएं.
  • जवाब पता है, लेकिन आप पहली कोशिश में अपना खाता वापस नहीं पा सके हैं: उसी जवाब को किसी और तरह से लिखें. उदाहरण के लिए, "नई दिल्ली" के बजाय "दिल्ली" या "अमिताभ" के बजाय "अमित" आज़माकर देखें.

अपने खाते से जुड़ा ईमेल पता डालना

अगर आपसे ऐसा ईमेल पता डालने के लिए कहा जाता है जिसे आप अभी देख सकें, तो वह पता डालें जिसे आपने अपने खाते में जोड़ा है. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • अगर आप खाता वापस पाने के लिए ईमेल पता जोड़ते हैं, तो आपको खाता वापस पाने में मदद मिलती है. साथ ही, इसी पते पर हम आपको सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं भेजते हैं.
  • दूसरा ईमेल पता वह पता होता है जिसे इस्तेमाल करके, आप अपने खाते में साइन इन कर सकते हैं.
  • संपर्क ईमेल पता वह पता होता है जहां आपको उन ज़्यादातर Google सेवाओं के बारे में जानकारी मिलती है जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं.

मदद करने वाली जानकारी जोड़ें

अगर आपसे यह पूछा जाता है कि आप अपना खाता क्यों नहीं ऐक्सेस कर पा रहे हैं, तो अपने जवाब में ऐसी जानकारी शामिल करें जिससे हमें मदद मिले.

यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • आप यात्रा कर रहे हैं.
  • आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिला है.
  • आपको लगता है कि मैलवेयर या किसी दूसरे तरीके से, आपके खाते के साथ छेड़छाड़ की गई है.
  • आपने पिछले हफ़्ते अपना पासवर्ड बदला था और आपको वह याद नहीं आ रहा है.

अगर आपने जो जानकारी दी है वह हमारे पास मौजूद जानकारी से मेल खाती है, तो आपको अपना खाता वापस पाने में मदद मिल सकती है.

किसी ईमेल के लिए अपना स्पैम फ़ोल्डर देखना

अहम जानकारी: Google कभी भी ईमेल, फ़ोन कॉल या मैसेज करके, आपसे पासवर्ड या पुष्टि करने के लिए कोड नहीं मांगता है. अपना पासवर्ड या पुष्टि करने के लिए मिले कोड सिर्फ़ accounts.google.com पर डालें.

अगर आपके पास हमारी टीम से कोई ईमेल आने वाला था, लेकिन वह आपको दिख नहीं रहा है, तो उसे स्पैम या जंक फ़ोल्डर में खोजें. इस ईमेल का विषय "आपके Google खाते से जुड़ी पूछताछ" होगा. 

अब भी अपने खाते में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं? इसके बदले कोई दूसरा Google खाता बनाने पर विचार करें.

बहुत सारे स्टूडेंट्स अच्छे से पढ़ाई तो कर लेते है पर कुछ समय बाद या एग्जामसमय में वो सारी चीज़ें भूल जाते है और फिर उनकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है|

वैसे पढ़ा हुआ याद न रहने के बहुत सारे कारण है, जैसे सोच समझकर न पढ़ना, पढ़ाई में ही रूचि ना होना या फिर एग्जाम के डर से भी हमें पढ़ा हुआ याद नहीं रह पाता पर बहुत ही आसान तरीकों से इस प्रॉब्लम का हल निकल सकता है बस पढ़ाई को लेकर आपको अपना नज़रिया बदलना पड़ेगा और कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा|

  • पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद कैसे रखें
    • 1) विषय को समझो (Understand the subject):
    • 2) मूड को ठीक रखो (Set the mood):
    • 3) समझकर पढ़ो (Read wisely):
    • 4) पढ़ा हुआ लिखो (Read and then write):
    • 5) खुद का टेस्ट लो (Take a test of yourself):
    • 6) मैडिटेशन और प्राणायाम करो (Do meditation and Pranayam):
    • 7) ये मत करो (Don’t do these things):

पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद कैसे रखें

1) विषय को समझो (Understand the subject):

  • सबसे पहले आप जिस विषय की पढ़ाई कर रहे है उस विषय के बारे में अच्छे से जानकारी लें इससे आपको उस विषय को पढ़ने में थोड़ी रूचि आएगी और आप एक सही ढंग से उस विषय को समझ पाएंगे और पढ़ा हुआ याद रख पाएंगे|

2) मूड को ठीक रखो (Set the mood):

  • जब भी आप पढ़ाई करने बैठे तब आपका पढ़ाई करने का मन होना चाहिए नहीं तो आप अच्छे से पढ़ नहीं पाएंगे और बाद में आपको कुछ याद भी नहीं रहेगा इसीलिए पढ़ाई के समय अपना मूड अच्छा रखे, अपने मन को शांत रखे, जो चीज़ें आपको तकलीफ देती है उनके बारे में ना सोचे या कोई नेगेटिव बात ना सोचे|
  • अगर मूड ठीक नहीं है तो आप कुछ देर के लिए टहलने जा सकते हो, अच्छा म्यूजिक सुन सकते हो, Exercise या मैडिटेशनकर सकते हो इससे आपका मूड फ्रेश हो जाएगा और उसके बाद आप अच्छे से पढ़ पाओगे|

3) समझकर पढ़ो (Read wisely):

  • यही एक चीज़ है जो पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है जो भी आप पढ़ रहे हो उसे सोच समझकर पढ़े| मानलो अगर आप कोई चैप्टर पढ़ रहे हो या किसी सवाल का जवाब पढ़ रहे हो तो वो जानकारी किस बारे में दी गयी है उसे अच्छे से समझकर पढ़े और उसके बाद अपने मन में भी उस चीज़ को दोहराये इससे आपको चीज़े समझमे आएँगी और पढ़ा हुआ याद भी रहेगा|

4) पढ़ा हुआ लिखो (Read and then write):

  • ये पढ़ा हुआ याद रखने की अच्छी तकनीक है जब भी आप कुछ पढ़े तो उसे याद करके लिखने की कोशिश करे ज़रूरी नहीं है की आप जिस बुक में से पढ़ रहे हो वैसे का वैसे ही लिखो बल्कि आप अपने तरीके से लिख सकते हो पर हा जिस चीज़ के बारे में आप लिख रहे हो वो सही होनी चाहिए और एग्जाम में भी एग्जामिनर उन्ही को अच्छे मार्क्स देते है जो अपने किसी भी सवाल का जवाब अपने तरीके से देते है क्योंकि बुक में से वैसे के वैसे रटे हुए जवाब उन्हें भी पसंद नहीं आते|

5) खुद का टेस्ट लो (Take a test of yourself):

  • कई सारे स्टूडेंट्स अच्छे से पढ़ाई कर तो लेते है पर वो एग्जाम से पहले ये नहीं देखते की उनको क्या अच्छे से आता है और किन चीज़ों पर अभी मेहनत करनी है और ये सारी चीज़ों का पता चल जाता है खुदका टेस्ट लेने से|
  • तो एग्जाम से कुछ दीन पहले आप पिछले साल के कुछ question paper solve कर सकते हो इससे आपको पढ़ा हुआ कितना याद रहा और कितना नहीं ये समझ में आ जाएगा और आपकी गलतियाँ भी पता चल जाएँगी और बाद में जाकर आप उनपर और थोड़ी मेहनत कर के पढ़ा हुआ याद रख पाओगे|

6) मैडिटेशन और प्राणायाम करो (Do meditation and Pranayam):

  • मैडिटेशन आपके मस्तिष्क (Brain) में रक्त संचार (Blood flow) को बढ़ाता है और वही प्राणायाम आपके मस्तिष्क को प्रेरित करता है जिससे की आपको स्मृति शक्ति (Memory power) बढ़ती है और आपको पढ़ा हुआ याद रहने में मदद मिलती है इसलिए रोज़ कम से कम १५ मिनट मैडिटेशन और १५ मिनट प्राणायाम ज़रूर करो|

7) ये मत करो (Don’t do these things):

  • बहुत सारे स्टूडेंट्स पढ़ाई के नाम पर बुक में से सारी चीज़ें वैसे का वैसा रटने का काम करते है पर इससे उन्हें समझ तो कुछ नहीं आता और ऊपर से पढ़ाई का प्रेशर और ज्यादा बढ़ जाता है तो ये चीज़ आपको बिलकुल भी नहीं करनी है और जो भी पढ़ना है वो सोच समझकर पढ़ना है|
  • बहुत सारे स्टूडेंट्स ये भी गलती करते है की वो बड़े जवाब एक बार में ही याद करने की कोशिश करते है पर आपको ऐसा नहीं करना ही बल्कि जो भी बड़े जवाब है उनको पहले अच्छे से पढ़े और उसके बाद उस जवाब को दो तीन भागों में बांटकर एक एक भाग अच्छे से याद करे इससे बड़े जवाब आपको अच्छे से याद रह पाएंगे|

इन्हे भी पढ़े

  • पढ़ाई के लिए टाइम टेबल ऐसे बनाएं | 100% फॉलो कर पाएंगे
  • मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं – 7 आसान उपाय

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

पढ़ा हुआ तुरंत याद कैसे करें?

क्या आपको पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है?.
जब भी पढ़ने बैठे, हाथ में रखें पेंसिल : जब भी पढ़ाई करने बैठें तो हाथ में पेंसिल लेकर ही बैठें। ... .
नोट्स खुद बनाएं कई बार समय कम होने पर स्टूडेंट्स अपनी कक्षा के साथियों के नोट्स की फोटोकॉपी करवा लेते हैं। ... .
पढ़ाई के दौरान लेते रहें ब्रेक ... .
रिविजन जरूर करें.

जल्दी कैसे याद करें?

Tips याद कैसे करे.
01: उत्सुकता को बढ़ाएं ... .
02: Tension मत बनाएं ... .
03: शांत जगह पर ही पढाई करे ... .
04: रात को सोने से पहले पढ़ना (याद कैसे करे) ... .
05: विषय को अपनी जिंदगी के साथ जोड़कर समझें ... .
06: Read Formulas. ... .
07: Regularity. ... .
08: पढ़े हुए Chapters को दोहराना.

पढ़ा हुआ क्यों भूल जाते हैं?

जब किसी किताब या विषय को महज़ एक नज़र डालते हुए पढ़ते हैं, तो उसे निष्क्रिय अध्ययन कहते हैं। यानी कि बारीकी से नहीं पढ़ते और जो शब्द या पंक्तियां समझ नहीं आतीं उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। केवल किताब का विषय जानना ही काफ़ी समझते हैं। यही वजह है कि पढ़ा हुआ याद नहीं रख पाते।

याद नहीं हो रहा है तो याद कैसे करें?

पुनरावृत्ति कुंजी है।.
पहली वस्तु पढ़ें।.
कागज में देखे बिना इसे कहें।.
पहली और दूसरी वस्तु पढ़ें।.
जोर से दोनों को दोहराएँ जब तक आप कागज के बिना उन्हें कहने में सक्षम न हो जाएँ।.
प्रथम, दूसरी और तीसरी वस्तु पढ़ें।.

पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो क्या करना चाहिए?

मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं - उपाय.
अपना लक्ष्य बनाएं सबसे पहले आपको पढ़ाई करने के लिए एक लक्ष्य तय करना होगा। ... .
सही field का चुनाव ... .
टाइम टेबल सेट करे ... .
Syllabus को समझें ... .
सही जगह चुनें ... .
खुद को मोटिवेट करें ... .
पढने का सही तरीका ... .
Notes बनाकर पढें.

जल्दी याद क्यों नहीं होता?

गहरी और पूरी नींद ले: ऐसे में आपका दिमाग सभी चीजे याद नहीं रख पता और जो भी आप याद करते हो वह जल्दी भूल जाते हो इसलिए अच्छी नींद ले फिर पढाई करे. स्टूडेंट को हमेशा जल्दी सोना चाहिए और जल्दी उठना चाहिए तभी वह स्टडी में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग