12वीं के बाद इंडियन नेवी के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है? - 12veen ke baad indiyan nevee ke lie kaun sa sabjekt best hai?

क्या आप नेवी की तैयारी कर रहे हैं या नेवी में जाना चाहते हैं तो यह है ब्लॉग आपके लिए पढ़ना अति आवश्यक है ।भारत में तीन तरह की सेनाएं हैं उनमें से एक है इंडियन नेवी, इंडियन नेवी के बारे में सही जानकारी ना होने के कारण उम्मीदवार इसमें निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई नहीं कर पाते हैं तो इसी के लिए इंडियन नेवी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां तथा नेवी की तैयारी कैसे करें नीचे बताया गया है –

UPSC Syllabus in Hindi [Revised 2021]

This Blog Includes:
  1. How to Prepare for राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)
  2. संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)
  3. भारतीय नेवी में महिला प्रवेश
  4. नेवी के लिए Eligibility
    1. जॉब एंड करियर
  5. भारतीय नेवी में ज्वाइन कैसे करें (How to Prepare for Navy)
  6. 10वीं पास कैसे करें नेवी के लिए आवेदन
  7. 12वी पास कैसे करें नेवी के लिए आवेदन
  8. मर्चेंट नेवी की तैयारी कैसे करे?
  9. मर्चेंट नेवी के लिए योग्यता
  10. मर्चेंट नेवी में कैसे जाएं
  11. Navy SSR क्या है?
  12. Navy SSR का काम
  13. Navy SSR की Salary कितनी होती है?
  14. FAQs

How to Prepare for राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)

NDA की शुरुआत 1954 में हुई थी। यदि आप इंडियन नेवी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको NDA का एग्जाम पास करना आवश्यक है। NDA एग्जाम देने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए तथा 12th में 60% होना आवश्यक है। एनडीए का एंट्रेंस एग्जाम साल में दो बार होता है। एनडीए का एंट्रेंस एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है। NDA का एग्जाम केवल पुरुष उम्मीदवार दे सकते हैं महिला उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। एनडीए के एग्जाम के लिए पुलिस की हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 16.5-19.5 वर्ष की आयु के एकमात्र पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। यह अनिवार्य है कि आवेदक अविवाहित होना चाहिए। आइए एनडीए परीक्षा पैटर्न पर एक नजर डालते हैं :

विषय कुल प्रश्न समय कुल अंक = 900
1 गणित 120 2.5 घंटे  300
2 अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान 100+ 50 2.5 घंटे 600
Motivational Poems in Hindi

संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)

How to Prepare for Navy के लिए संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) के बारे में जानना आवश्यक है। यूपीएससी (Upsc) द्वारा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली सीडीएस भारतीय नेवी में शामिल होने के सबसे अधिक प्रचलित तरीकों में से एक है। सीडीएस परीक्षा के बाद एसएसबी इंटरव्यू होता है जो उम्मीदवार की अंतिम स्थिति निर्धारित करता है। इस परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवार तीनों यानी सेना, नौसेना और वायु सेना को निशाना बना सकते हैं। न्यूनतम पात्रता रखने वाले केवल पुरुष अभ्यर्थी अर्थात किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री परीक्षा के लिए नामांकन कर सकते हैं। जो लोग आवेदन कर रहे हैं उन्हें 19-22 की आयु सीमा के अंतर्गत आना चाहिए। सीडीएस परीक्षा तीन भागों में विभाजित है, आइए सीडीएस परीक्षा पैटर्न पर एक नजर डालते हैं :

विषय

  • अंग्रेज़ी
  • सामान्य ज्ञान
  • प्राथमिक गणित

इस एग्जाम की अवधि 2 घण्टे व हर विषय 100 मार्क्स का है।

अच्छे विद्यार्थी के 10 गुण

नेवी की तैयारी के लिए 10 + 2 (बीटेक) कैडेट एंट्री बेहतर मार्ग

यदि पुरुष उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में एमपी सी विषय था यह है तो वह इंडियन नेवी में के कैडेट  एंट्री के द्वारा प्रवेश कर सकता है। इस मार्ग से प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों के लिए 12 वीं कक्षा में कम से कम 70% अंक होना अनिवार्य है। जो जो भी उम्मीदवार ‌इस टेक्निकल एंट्री के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं, उन्हें  SSB द्वारा कॉल किया जाएगा। इसके अलावा, यदि आप इस मार्ग को चुनने के इच्छुक हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि पाठ्यक्रम शुरू होने के समय आप 16.5-19 वर्ष के बीच हों।  

100 Motivational Quotes in Hindi

विश्वविद्यालय प्रवेश योजना (UES)

 यदि आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं या इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और आप भारतीय नेवी में आवेदन करना चाहते हैं तो आप UES के माध्यम से भारतीय नेवी में भर्ती ले सकते हैं ।केवल वही पुरुष उम्मीदवार जो पूर्व-अंतिम या अंतिम वर्ष में हैं, आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार कार्यकारी प्रवेश, सामान्य सेवा, वास्तुकला शाखा आदि( Executive Entry, General Services, Architecture Branch etc.) की शाखाओं में आवेदन कर सकते हैं। पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार वास्तुकला शाखा(Architecture Branch) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्नातक में हर पेपर में न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं में MPC विषय उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।  

2021 के इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम

भारतीय नेवी में महिला प्रवेश

Navy के लिए भारतीय नेवी में महिला प्रवेश को जाना आवश्यक है।भारतीय नेवी में महिलाओं के लिए अलग से जॉब  प्रोफाइल है। नेवी की तैयारी कर रही महिलाएं इन जो प्रोफाइल के अनुसार आवेदन कर सकती हैं। महिलाओं के लिए यह अलग से प्रवेश मार्ग उपलब्ध है।  इनमें आवेदन करने के लिए आयु सीमा तथा शैक्षिक योग्यता फिक्स है इसके अनुसार ही महिलाएं आवेदन कर सकती है-
प्रोफाइल उम्र शैक्षिक योग्यता
नौसेना वास्तुकला 19.5 से 25 बीटेक / बीई डिग्री में 60% अंक 
देखने वाला 19 से 24 12 वीं कक्षा में एमपीसी विषय के साथ बीटेक / बीई डिग्री
शिक्षा 21 से 24 भौतिकी/ रसायन विज्ञान / कंप्यूटर अनुप्रयोग याकिसी अन्य प्रासंगिक क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री
रसद / काम करता है  19.5 से 25 -फॉर लॉजिस्टिक्स: बीटेक / बीई डिग्रीया एमबीएया पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंस / सप्लाई चेन मैनेजमेंट
-फोर वर्क्स: बीटेक / बीई डिग्री (सिविल)
-फायर कैटरिंग: एमएससी एचएम / एमबीए एचएम   
कानून 22 से 27 कानून में उपाधि
एटीसी 19.5 से 25 कक्षा 12 वीं में एमपीसी विषयों के  साथ बीटेक / बीई की डिग्री
पायलट जनरल सीपीएल होल्डर्स 19 से 2419 से 25  MPC विषयों के साथ बीटेक / बीई की डिग्री in कक्षा 12 वींउन लोगों के पास जो मान्य औरवर्तमान CPL DGCA (भारत) द्वारा जारी किए गए हैं
19.5 से 25  बीई / बीटेक डिग्री

योग्यता-

  • 10th कक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद भी नेवी में भर्ती ले सकते हैं।
  • 12th कक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद भी नेवी में भर्ती ले सकते हैं।
  • स्नातक के बाद भी नेवी में भर्ती ली जा सकती है।

नेवी के लिए Eligibility

भारतीय नेवी के अधिकारियों के लिए शैक्षिक योग्यता

प्रवेश उम्र शैक्षिक योग्यता भारत सरकार के अनुसार
Executive (GS)/Hydro Cadre 19 ½ से 25 BE/B.Tech (Any discipline)
Info Tech 19 ½ से 25 (a) BE/B.Tech (Computer Science/ Computer Engineering/IT)(b) B.Sc (IT)(c) M.Tech (Computer Science)(d) M.Sc (Computer)(e) BCA/MCA
Technical (General Service)Branch (‘E’ & ‘L’) 19 ½ से 25 (A) इंजीनियरिंग शाखा (ई)
(1) समुद्री (ii) मैकेनिकल (ii) वैमानिकी (iv) उत्पादन iv) धातुकर्म (vii) नियंत्रण (vii) कोई अन्य संबद्ध अनुशासन
(B)विद्युत शाखा (L)
(i) इलेक्ट्रिकल (एम) इलेक्ट्रॉनिक्स (ii) टेली कम्युनिकेशन (iv) कोई अन्य संबद्ध अनुशासन
Sub-marine 19 ½ से 25 उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, कंप्यूटर विज्ञान, नियंत्रण इंजीनियरिंग या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (भारत) द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता के रूप में बी / बीटेक डिग्री में कम से कम 55% अंकों के साथ सेक्शन ए ‘और’ बी से छूट दी जानी चाहिए।
Naval Architecture 19 ½ से 25 मैकेनिकल / सिविल / वैमानिकी / धातुकर्म / नौसेना वास्तुकला में बीई / बीटेक(BE/B Tech in Mechanical/Civil/Aeronautical/ Metallurgy/ Naval Architecture)
Musician 21 से 25 (ए)शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (संगीत में असाधारण पेशेवर क्षमता वाले आवेदक के लिए उच्चतर माध्यमिक के लिए आराम)
(बी)व्यवसायिक योग्यता
पियानो-फोर्ट के अलावा, कम से कम एक सैन्य बैंड संगीत वाद्ययंत्र बजाने की क्षमता। निम्नलिखित डिप्लोमा या समकक्ष में से एक होना चाहिए:LRAM / ARCM / ATCL
सी)पसंदीदा: -ऑर्केस्ट्रा / बैंड के कंडक्टर के रूप में या संगीत के शिक्षक के रूप में अनुभव।
Pilot (MR) &Pilot(NMR) General CPL Holders 19-2419-25 (ए) एआईसीटीई से किसी भी विषय में शैक्षिक योग्यता बीई / बीटेक की डिग्री न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय। उम्मीदवारों के पास कक्षा X और XII में 60% कुल अंक और अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिएकक्षा X या XII।(बी) पेशेवर योग्यता (अनिवार्य नहीं) वैध और वर्तमान CPL, DGCA(India) बारा इश्यू होना चाहिए।
Observer 19-24 न्यूनतम 60% अंकों के साथ एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बीई / बीटेक की डिग्री। उम्मीदवारों के पास कक्षा X और XII में 60% कुल अंक और कक्षा X या XII में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
Naval Armament Inspector Cadre 19 ½ से 25 न्यूनतम 60% अंकों के साथ एआईसीटीई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीई / बीटेक, कक्षा X & XII में न्यूनतम 60% कुल अंक और कक्षा X या XII में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक।
बीई / बीटेक में उल्लेखित धाराओं / विषयों में से कोई भी शामिल हो सकता है:
यांत्रिक
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार /
इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल इंजीनियरिंग
उत्पादन औद्योगिक उत्पादन / औद्योगिक इंजीनियरिंग
एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन
सूचना टेक / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर अनुप्रयोग
धातुकर्म / धातु विज्ञान / रसायन / सामग्री विज्ञान
एक्रॉसस्पेस / एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स / भौतिकी में स्नातकोत्तर डिग्री
Education 21 से 25 (ए)न्यूनतम 60% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री:
भौतिकी (बीएससी में गणित के साथ)।
(ii) गणित (B.Sc में भौतिकी के साथ)।
(iii)रसायन विज्ञान (भौतिक विज्ञान के साथ बी.एससी।)।(iv) कंप्यूटर अनुप्रयोग या कंप्यूटर विज्ञान (स्नातक स्तर पर भौतिकी या गणित)
(v)भौतिकी और गणित के साथ मौसम विज्ञान / समुद्र विज्ञान / वायुमंडलीय विज्ञान स्नातक स्तर पर।
(vi) मानविकी (अंग्रेजी / इतिहास)।
(b) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ BE / B.Tech। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग। भू विज्ञान / सूचना विज्ञान, समुद्री इंजीनियरिंग, वैमानिकी इंजीनियरिंग, उत्पादन इंजीनियरिंग, नियंत्रण इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी और दूरसंचार अभियांत्रिकी।इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
Logistics /Works 19 ½ से 25 क) लॉजिस्टिक्स कैडर के लिए
किसी भी विषय में बीई / बीटेक फर्स्ट क्लास के साथ उत्तीर्ण एमबीए (i) बी एससी / बी कॉम / बीएससी वित्त / रसद / आपूर्ति चेन Mgt / सामग्री Mgt (आईटी) MCA / M Sc (IT) फर्स्ट क्लास से उत्तीर्ण
वर्क्स के लिएएआईसीटीई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीई / बीटेक (सिविल) / बी आर्किटेक्चर प्रथम श्रेणी के साथ में।{a) For Logistics Cadre (i) BE/B Tech in any discipline with 1st class (ii) MBA with 1st class (iii) B Sc/B Com/BSc (IT) with 1st class and PG Diploma in Finance/Logistics/Supply  Chain Mgt/Material Mgt (iv) MCA/M Sc(IT) with 1st class For Works BE/B Tech(Civil)/B Architecture from a AICTE recognized University/Institute  with First Class}खानपान के लिए(For Catering)M SCHM / MBA HMY / B Sc या BA वर्ग और PG डिप्लोमा इन HM(M Sc(HM)/MBA(HM)/B Sc or BA with 1st class and PG Diploma in HM)
10+2 (B.tech) 17 से 19 ½ पीसीएम में 70% के साथ 12 पास और 10 या 12 मानक में अंग्रेजी में 50%।
SSB के लिए उम्मीदवार की शॉर्टलिस्टिंग JEE (मुख्य) – BE / Tech पाठ्यक्रम के लिए ऑल इंडिन रैंक (AIR) पर आधारित होगी।
योजना के लिए आवेदन करने के लिए जेईई (मुख्य) रैंक की वैधता सीबीएसई / एनटीए द्वारा जेईई (मुख्य) रैंकिंग की घोषणा की तारीख से एक वर्ष होगी।
Law 22 से 27 अभ्यर्थियों को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत अधिवक्ताओं के रूप में नामांकन के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले कानून में डिग्री प्राप्त करनी चाहिए
Sports किसी भी क्षेत्र में नियमित स्नातकोत्तर डिग्री या बीई / बीटेक डिग्री। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से स्पोर्ट्स कोचिंग और डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स (कॉनचिंग) में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्टिंग के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
(ए) याचिंग / विंड सर्फिंग को छोड़कर खेल योग्यता एक उम्मीदवार को निम्नलिखित विषयों में श्री स्तरीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप / खेलों में भाग लेना चाहिए: (i) Athletics (ii) Cross Country (iii)Triathlon (iv) Badminसेn (v) Tennis (vi) Squash (vii)Football (viii) Handball (ix) Hockey (x) Basket ball (xi) Volleyball (xii) Cricket (xiii) Swimmming (xiv) Diving (xv) Water Polo (xvi) Kabaddi (xvii) Boxing
(बी) खेल योग्यता (याचिंग / पवन सर्फिंग निम्नलिखित योग्यताएं: कम से कम एक होना चाहिए(i)वाईएआई द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेना चाहिए था और एक ओलंपिक वर्ग में न्यूनतम स्थान हासिल किया था। (ii)ISAF यूथ सेलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में पूरी की गई नाव / विंडसर्फ के डिब्बे में बेड़े के शीर्ष 50% के बीच एक मुक़ाबला प्राप्त करना चाहिए (iii)एशियाई खेलों या ISAF यूथ सेलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए(Regular Post Graduate Degree OR BE/B Tech degree in any field. Candidates with diploma in Sports Coaching from National Instt of Sports and M.Sc in Sports (Coaching) will be given priority for short listing.(a) Sports Qualification(except Yatching/Wind Surfing) A candidate should have participated in Sr level National Championships/Games in following disciplines:-(i) Athletics (ii) Cross Country (iii)Triathlon (iv) Badminसेn (v) Tennis (vi) Squash (vii)Football (viii) Handball (ix) Hockey (x) Basket ball (xi) Volleyball (xii) Cricket (xiii) Swimmming (xiv) Diving (xv) Water Polo (xvi) Kabaddi (xvii) Boxing
(b) Sports Qualification (Yatching/Wind Surfing) Must have at least one of following qualifications:-(i) Should have participated in Sr National Championship conducted by YAI and secured a minimum of 5th position in an Olympic class.(ii) Should have attained a position amongst the सेp 50% of the fleet in a class of boat/windsurf completed at the ISAF Youth Sailing World Championship(iii) Should have represented India at the Asian Games or ISAF Youth Sailing
ATC 21-25 न्यूनतम 60% अंकों के साथ AICTE  से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बीई / बीटेक की डिग्री। उम्मीदवारों को प्रीगेट अवश्य होना चाहिए। कक्षा X या XII में तथा अंग्रेजी में X और XII में न्यूनतम 60% अंक।
NDA 16/2 -19 12th pass or Appearing with PCM
CDSE/NCC 19-24/19-24 Degree in Engg.For NCC Entry – holding NCC Naval senior wing ‘C’ Certificate
Source- Defence Squad

जॉब एंड करियर

नेवी की तैयारी करने के बाद हम यह जाने के तो जरूरी इच्छुक होते हैं कि हमें जॉब कौन-कौन सी मिल सकती है तो इसी की जानकारी देने के लिए नीचे जॉब उनकी सैलरी के साथ दी गई है-

Rank Level Pay band (in Rs) MSP
Sub Lieutenant 10 56,100-1,77,500 15,500
Lieutenant 10B 61,300-1,93,900 15,500
Lieutenant Commander 11 69,400-2,07,200 15,500
Commander 12A 1,21,200-2,12,400 15,500
Captain 13 1,30,600-2,15,900 15,500
Commodore 13A 1,39,600-2,17,600 15,500
Rear Admiral 14 1,44,200-2,18,200
Vice Admiral 15 1,82,200-2,24,100
Vice Admiral and Equivalent 16 2,05,400-2,24,400
DGAFMS 17 2,25,000
VCNS/C-In-C/Equivalent 17 2,25,000
CNS/Equivalent 18 2,25,000
Architect 17,324 प्रति महीना
Customer Care Specialist  25,000 प्रति महीना
Executive 40,000 प्रति महीना
Mechanical Engineer 47,330 प्रति महीना
Petty Officer 6,12,715 प्रतिवर्ष

भारतीय नेवी में ज्वाइन कैसे करें इसके बारे में आप और डिटेल से जाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें: How to Join Indian Navy?

10वीं पास कैसे करें नेवी के लिए आवेदन

भारतीय नौसेना का सपना हर नौजवान का होता है लेकिन 10वीं पास करने के बाद कैसे वे भारतीय नौसेना जॉइन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना हर साल 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकालती रहती है जिनमें मुख्य रूप से ट्रेड्समैन मेट की यह वैकेंसी भारतीय नौसेना ने ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड के लिए आती रहती है। वहीं ट्रैडमैन मेट के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने अलावा उसके पास संबंधित ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

12वी पास कैसे करें नेवी के लिए आवेदन

12वीं के बाद अक्सर ख्याल आता है कि कैसे भारतीय नौसेना जॉइन करें। तो इसके लिए भारतीय नौ सेना प्रत्येक वर्ष 12वीं पास छात्रों के लिए वैकेंसी निकालती रहती है। भारतीय नौसेना 12वीं पास के लिए आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) की वैंकेसी आती रहती है। इसके बारे में आपको अधिक जानकारी भारतीय नौसेना की साइट यानी joinindiannavy.gov.in कर सकते हैं।

मर्चेंट नेवी की तैयारी कैसे करे?

मर्चेंट नेवी एक तरह से भारतीय नेवी से मिलती-जुलती है, जिसके कारण प्रायः लोग इसे नेवी का ही एक हिस्सा समझते है ,लेकिन इसका नेवी से कोई सम्बन्ध नहीं है, यह नेवी से बिल्कुल ही अलग है, मर्चेंट नेवी के लोग अपना अधिकांश समय समुद्र में गुजारते हैं, इसलिए बीते कई सालों में मर्चेंट नेवी की ओर छात्रों का रुझान बढ़ता हुआ देखनें को मिल रहा है, मर्चेंट नेवी की नौकरी एक रोमांचक नौकरी मानी जाती है, जिसमें अच्छे वेतन के साथ देश- विदेश के विभिन्न स्थानों पर जानें के अवसर प्राप्त होते हैं, इसके अलावा अगर आप भी मर्चेंट नेवी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हम बता रहे हैं कि मर्चेंट नेवी में कैसे जाएं।

मर्चेंट नेवी के लिए योग्यता

मर्चेंट नेवी में 10वीं पास से लेकर बीटेक डिग्री वाले तक की नियुक्तियां होती हैं,  इसमें पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग होती हैं, इस क्षेत्र में जानें के लिए व्यक्ति की आयु 16 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यदि आप 10वीं पास करनें के बाद मर्चेंट नेवी में करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्री-सी ट्रेनिंग फॉर पर्सोनेल, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, सलून रेटिंग जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, इन पाठ्यक्रमों की समय अवधि तीन से चार महीने की होती हैं, अगर छात्र नेविगेशनल या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है,  ऐसे पाठ्यक्रमों में भौतिकी , रसायन  व गणित से बारहवीं पास विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं,  नॉटिकल साइंस की समय अवधि तीन वर्ष तथा मरीन इंजीनियरिंग चार वर्ष की अवधि का पाठ्यक्रम है ।

मर्चेंट नेवी में कैसे जाएं

मर्चेंट नेवी व्यापारिक क्षेत्र से जुड़ी है, जिसमें समुद्री जहाजों के माध्यम से सामान तथा यात्रियों को एक स्थान से दूसरे जगह स्थान तक पहुँचाया जाता है, मर्चेंट नेवी में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियां कार्य करती है ।

नॉटिकल साइंस या मरीन इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स हेतु अभ्यर्थियों को जेईई उत्तीर्ण करना होता है, इसके पश्चात बीएससी नॉटिकल साइंस के लिए टीएस चाणक्य, मुंबई और मरीन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एमईआरआई, कोलकाता में प्रवेश मिलता है । कोर्स में प्रवेश से पूर्व स्वाथ्य परीक्षण प्रक्रिया में सफल होना अनिवार्य  है, इस परीक्षण में मुख्य रूप से आई-साइट 6/6 होना चाहिये ।

मर्चेंट नेवी में अभ्यर्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय से बारहवीं पास विद्यार्थी डेक कैडेट के रूप में इस क्षेत्र में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते है, इसमें अभ्यर्थियों को कार्य करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता  हैं,  इसी प्रकार , मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट  छात्र मर्चेंट नेवी में इंजन कैडेट/ फिफ्थ इंजीनियर/ जूनियर इंजीनियर के रूप में सम्मिलित हो  सकते हैं ।

नेवी SSR का मतलब एक सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट होता है, हिंदी में इसे वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती कहते हैं। SSR के द्वारा उम्मीदवार नेवी में सेलर(नाविक) बन सकते हैं, नाविक इंडियन नेवी के सिपाही होते हैं। SSR में मेन रूप से नॉन टेक्निकल पोस्ट पर भर्ती होती है। लेकिन ट्रेनिंग में इन्हे उच्च स्तर तक प्रशिक्षित किया जाता है, इसके अलावा हथियारों को चलना और संभालना दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।

Navy SSR में करीब 22 हफ्तों में Training के बाद नाविकों को अपनी ब्रांच या ट्रेड के अनुसार काम करना होता है। Sailors को आवश्यकता के अनुसार ट्रेड्स जैसे, इलेक्ट्रिकल, Communication, Logistics, इंजीनियरिंग, Seaman, Aviation और मेडिकल आदि ब्रांचेज दी जाती है।

Sailors का काम उनकी ब्रांच या ट्रेड के अनुसार होता है। जैसे Logistics ब्रांच में सेलर को स्टोर सम्बंधित काम करना होता है। Seaman ब्रांच में जहाज और जहाज के उपकरणों का रख रखाव, इंजीनियरिंग ब्रांच में जहाज के इंजन और इससे जुड़ी काम, Communication ब्रांच में Communication उपकरणों का रखरखाव। इन सभी ब्रांचेज में कई तरह के काम होते हैं, सेलर को कोई भी काम मिल सकता है।

नेवी एसएसआर सेलर को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रूपए का वेतन दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स के अंतर्गत Level 3 के अनुसार 21,700 रूपए से 69,000 रूपए तक का वेतन दिया जाता है, इस दौरान सेलर का DA 5200-/- होता है।

FAQs

नेवी की तैयारी कैसे करे?

यदि आप इंडियन नेवी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको NDA का एग्जाम पास करना आवश्यक है। NDA एग्जाम देने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए तथा 12th में 60% होना आवश्यक है। एनडीए का एंट्रेंस एग्जाम साल में दो बार होता है। एनडीए का एंट्रेंस एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है।

नेवी में कितनी उम्र होनी चाहिए?

16.5-19.5 वर्ष की आयु के एकमात्र पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। 

नेवी का सैलरी कितनी होती है?

नेवी एसएसआर सेलर को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रूपए का वेतन दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स के अंतर्गत Level 3 के अनुसार 21,700 रूपए से 69,000 रूपए तक का वेतन दिया जाता है, इस दौरान सेलर का DA 5200-/- होता है।

कैसे 10 वीं कक्षा के बाद मर्चेंट नेवी में शामिल होने के लिए?

यदि आप 10वीं पास करनें के बाद मर्चेंट नेवी में करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्री-सी ट्रेनिंग फॉर पर्सोनेल, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग, सलून रेटिंग जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, इन पाठ्यक्रमों की समय अवधि तीन से चार महीने की होती हैं ।

एसएसआर क्या होता है?

नेवी SSR का मतलब एक सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट होता है, हिंदी में इसे वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती कहते हैं। SSR के द्वारा उम्मीदवार नेवी में सेलर(नाविक) बन सकते हैं, नाविक इंडियन नेवी के सिपाही होते हैं। 

उम्मीद है आपको नेवी की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में सभी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप भी नेवी में जाने के लिए करियर गाइडेंस चाहते है तो आज ही Leverage Edu से संपर्क करें।

नेवी में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

अगर आप नेवी और एयर फोर्स में जाना चाहते हैं तो आपको क्लास 12 में साइंस सब्जेक्ट जरूरी है। जी हां! आपके फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंग्लिश यह सब्जेक्ट होने चाहिए कक्षा 12वीं में। अगर आप आर्मी में जाना चाहते हैं, आप थल सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो अगर आपके साइंस सब्जेक्ट नहीं भी है तब भी कोई प्रॉब्लम नहीं है।

नेवी में जाने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Indian Navy में आवेदन करने के लिये अभ्‍यार्थियों का 10वीं तथा 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्‍तीर्ण होना बेहद जरूरी है। आवेदन करने वाले का अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा का अच्‍छा ज्ञान तथा उस पर अच्‍छी पकड़ होना बहुत जरूरी है। नौ‍सेना में भर्ती के लिये आवेदन केवल भारतीय नागरिक ही कर सकते हैं।

नेवी में कितनी पढ़ाई चाहिए?

12th में कुल 50% अंक होना अनिवार्य है. अंग्रेजी (English) में 50% अंक होना चाहिए. भौतिकी विज्ञान (Physics) और रसायन विज्ञान (Chemistry) दोनों विषयों में 70% अंक होना चाहिए.