1GB डाटा कितने घंटे तक चलता है? - 1gb daata kitane ghante tak chalata hai?

विषयसूची

  • 1 1GB कितना घंटा चलता है?
  • 2 डेड जीबी में कितनी एमबी होती है?
  • 3 1GB में कितना एमबी होता है?
  • 4 जिओ फोन में फ्री डाटा कैसे मिलेगा?
  • 5 डाटा सेविंग से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें1GB= 1024 MB होता हैं । सबसे पहले जवाब दिया गया: 1GB कितने MB के बराबर होते हैं?

1GB बराबर कितने एमबी?

इसे सुनेंरोकेंAccording to the standard of data conversion, One GB has 1024 MB, i.e., 1 Gigabyte has 1024 Megabytes.

डेड जीबी में कितनी एमबी होती है?

इसे सुनेंरोकेंहम ये तो जानते हैं कि 1 जीबी डेटा कितना होता है, जी बेशक 1024 एमबी, लेकिन इसे आसान भाषा में कैसे समझें?

6 जीबी में कितनी एमबी होती हैं?

इसे सुनेंरोकें1GB में लगभग 1,024 MB होता है। 1,024 MB मिलकर 1 Gigabyte बनाते है। सबसे पहले जवाब दिया गया: 1 जीबी में कितना एमबी है?

1GB में कितना एमबी होता है?

इसे सुनेंरोकें1GB में कितना MB होता है – 1 GB Me Kitna MB Hota Hai तो हम आपको यह बता दें कि 1GB में 1024 MB होते है।

1.5 जीबी कितना होता है?

इसे सुनेंरोकें1.5 GB कितना होता है सीधी बात में कहें तो डेढ़ जीबी का अर्थ 1536 MB होता है। इंटरनेट को मापने के लिए एमबी, केबी जैसे मात्रक को बनाया गया।

जिओ फोन में फ्री डाटा कैसे मिलेगा?

इसे सुनेंरोकेंJio फ़ोन में फ्री Data कैसे पाएं स्टेप 2). अब jio app में सबसे ऊपर More के ऑप्शन पर क्लिक कर दे, फिर JIO ENGAGE ऑप्शन ढूंढ कर उसपर क्लिक कर दे। स्टेप 4). अब आप PLEDGE के ऑप्शन पर क्लिक कर दे, उसके बाद 100MB से लेकर 1Gb तक free jio internet data आपके जिओ सिम में Add हो जाएगी।

फ्री डाटा कैसे पाये Airtel?

Airtel में 1.2 GB Free Internet Data में कैसे लेते है

  • सबसे पहले My Airtel की website open करें.
  • Open होने के बाद आपको वहां 4 apps दिखाई देंगे. उनको download कर लीजिये.
  • Download होने के बाद App में अपना airtel number डालें.
  • इस प्रकार उन 4 apps को install करके आप 300-300 MB free Data प्राप्त कर सकते हैं.

डाटा सेविंग से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंमोबाइल डाटा बचाने के लिए इस्तेमाल करें डाटा सेवर: आजकल तकरीबन सभी स्मार्टफोन में डाटा सेवर का आप्शन उपलब्ध होता है। इससे आप अपने डाटा की खपत पर नजर रखकर उसे बचा सकेंगे। डाटा सेवर का आप्शन आपको सेटिंग में मिलेगा। आप इसे ब्राउजर से इनेबल कर दें।

नेट जल्दी खत्म हो जाता है तो क्या करें?

Mobile Data जल्दी हो रहा है खत्म, तो एक बार जरूर अपनाएं ये शानदार…

  1. मोबाइल डाटा का उपयोग करते समय सबसे पहले ध्यान रखें कि उन ऐप्स का उपयोग करें जो कि डाटा की ज्याादा खपत करते हैं.
  2. मोबाइल डाटा की खपत को बचाने का दूसरा तरीका डाटा लिमिट सेट करना है.
  3. इसके अलावा फोन में बैकग्राउंड ऐप भी मोबाइल ज्यादा खर्च करते हैं.

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 जनवरी, 2019 04:19 PM

जब भी आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, तो इसका मतलब साफ है कि उस वक्त आपका डेटा खर्च हो रहा होता है. फेसबुक और ट्विटर पर ऑटो प्ले होने वाले वीडियो भी अधिक डेटा की खपत के लिए जिम्मेदार होते हैं. जो लोग अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ब्रॉडबैंड या फिर अधिक जीबी डेटा वाला इंटरनेट प्लान लेना होता है, लेकिन जो कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं उनका काम रोजाना 1-1.5 जीबी डेटा से बड़ी आसानी से चल जाता है. हम ये तो जानते हैं कि 1 जीबी डेटा कितना होता है, जी बेशक 1024 एमबी, लेकिन इसे आसान भाषा में कैसे समझें?

जब हम इंटरनेट चला रहे होते हैं तो हमें ये पता नहीं होता कि डेटा कितनी तेजी से खत्म हो रहा है. लेकिन अगर हम कुछ सामान्य सी बातें याद रखें तो इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारा कितना डेटा खर्च हो गया होगा. यहां पैमाना मानते हैं 1 जीबी इंटरनेट डेटा को और उसी के आधार पर ये समझते हैं कि आखिर 1 जीबी डेटा होता कितना है? यानी ये जानने की कोशिश करते हैं कि 1 जीबी डेटा में हम क्या-क्या कर सकते हैं.

1GB डाटा कितने घंटे तक चलता है? - 1gb daata kitane ghante tak chalata hai?
1 जीबी डेटा में आप करीब 15 लाख वाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं.

3000 वेब पेज की ब्राउजिंग

अगर आप 1 जीबी इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए करते हैं तो इतने में आप करीब 3000 वेबपेज खोलकर देख सकते हैं. हालांकि, अगर आप सिर्फ टेक्स्ट वाले वेबपेज देखते हैं तो आप अधिक वेबपेज देख पाएंगे, लेकिन अगर आपके वेबपेज पर तस्वीरें अधिक हैं, तो 3000 से कम वेबपेज देखने में ही आपका 1 जीबी डेटा खत्म हो जाएगा. हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरों वाला वेबपेज देखने में आप बहुत कम वेबपेज देख सकेंगे.

via GIPHY

15 लाख वाट्सऐप मैसेज

वाट्सऐप मैसेज काफी छोटे होते हैं और 1 जीबी डेटा में आप करीब 15 लाख मैसेज भेज सकते हैं. लेकिन अगर आप तस्वीरें शेयर करते हैं तो बेशक आप कम मैसेज भेज सकेंगे और अगर आप वीडियो शेयर करने लगे तब तो ये संख्या और कम हो जाएगी.

4000 तस्वीरें अपलोड

भले ही आप इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर के दीवाने हों या फिर आपका अपना ब्लॉग हो, 1 जीबी डेटा में आप रोजाना करीब 130 तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं. यानी महीने भर में आप 4000 तस्वीरें आसानी से अपलोड कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हाई क्वालिटी तस्वीरें अपलोड करते हैं तो बेशक आपका अधिक डेटा खर्च होगा और आप 1 जीबी में कम तस्वीरें अपलोड कर सकेंगे.

10 हजार ईमेल

अगर बात ईमेल की करें तो 1 जीबी इंटरनेट डेटा 10 हजार ईमेल भेजने के लिए पर्याप्त है. ध्यान रहे कि ये ईमेल सिर्फ टेस्क्ट हों. अगर आप तस्वीरें और बड़े अटैचमेंट भी ईमेल के जरिए भेजते हैं तो आप 1 जीबी डेटा में कम ईमेल भेज सकेंगे.

5 घंटे यूट्यूब वीडियो

1 जीबी डेटा 5 घंटों तक यानी 310 मिनट तक यूट्यूब की वीडियो देखने के लिए पर्याप्त है. हालांकि, अगर आप हाई क्वालिटी वीडियो देखने के शौकीन हैं तो कम वीडियो देख पाएंगे और अधिक वीडियो देखने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च कर के अतिरिक्त डेटा लेना होगा.

via GIPHY

160 गाने सुन सकते हैं

स्पॉटिफआई, डीजर, गाना जैसे ऐप्स पर आप 1 जीबी डेटा में आसानी से करीब 160 गाने सुन सकते हैं. यानी लगभग 10 घंटे तक लगातार गाने. आप चाहे तो इन्हें डाउनलोड कर के भी सुन सकते हैं, क्योंकि स्ट्रीमिंग और डाउनलोड में लगभग एक बराबर डेटा ही खर्च होता है. डाउनलोड करने का एक बड़ा फायदा ये है कि अगर आप उसे दोबारा सुनना चाहते हैं तो उसमें दोबारा डेटा खर्च नहीं होगा, जबकि स्ट्रीमिंग में दोबारा डेटा खर्च होगा.

ये भी पढ़ें-

5G नेटवर्क पर रिमोट-सर्जरी की कामयाबी अच्छी खबर नहीं है

ऑनलाइन गेम के लिए शशि थरूर का बिल फायदे का सौदा है या नुकसान की खाई?

सिर्फ फोटो दिखाने से खुल गया इन 32 स्मार्टफोन का Face-Lock !

लेखक

1GB डाटा कितने घंटे तक चलता है? - 1gb daata kitane ghante tak chalata hai?

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

1GB डाटा कितने टाइम तक चलता है?

कंपनी 1GB का हाई स्पीड डेटा वाउचर के रूप में कुछ यूजर्स को ऑफर कर रही है. ये डेटा उन यूजर्स को मिल रहा है, जिन्होंने कंपनी का स्मार्ट प्लान लिया है.

डाटा खत्म होने पर क्या करें?

डाटा को जल्दी खत्म होने से बचाने के लिए डाटा लिमिट को सेट करना सबसे बढ़िया तरीका होता है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर डाटा लिमिट एंड बिलिंग साइकल पर क्लिक करके आप डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं। इससे आपके द्वारा सेट की गई लिमिट के पूरा होने के बाद आपके फोन का नेट बंद हो जाता है।