मोदी ने पैसे डाले कि नहीं - modee ne paise daale ki nahin

Central Government: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आज देश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने सेल्फ हेल्प ग्रुप में करीब 1000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके अलावा महिलाओं के खाते में 4000 रुपये भी ट्रांसफर किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि किन महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है. 

किन लोगों को मिला है पैसा?
बता दें सरकार ने आज बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट सखी योजना में रजिस्टर्ड महिलाओं को उनका पहला मानदेय ट्रांसफर कर दिया है. इसके अलावा कन्या सुमंगल योजना के लाभार्थियों का पैसा भी उनके खाते में आ गया है. 

सरकार ने ट्रांसफर किए 4000 रुपये
पीएम मोदी ने करीब 20,000 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी (BC Sakhi) के खाते में आज पहला मानेदय दिया है. इसमें सरकार ने 4000 रुपये ट्रांसफर किए हैं. सरकार इन लोगों को 6 महीने के लिए 4000 रुपये का मानदेय देती है. इसके अलावा इनको कमीशन का भी फायदा मिलता है. 

कन्या सुमंगल के भी ट्रांसफर किए पैसे
अगर कन्या सुमंगल योजना की बात करें तो इसके लाभार्थियों को के लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये का फंड निकाला है. बता दें इस राशि को ट्रांसफर  करने की शुरुआत हो गई है. 

कौन बन सकता है बैंक सखी?
बैंक सखी बनने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उनको ऑनलाइन काम करने के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा बैंकिग कामकाज के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. 

ग्रामीण इलाकों में बढ़ेंगी बैंकिग सेवाएं
इस योजना में यूपी की महिलाएं भाग ले सकती हैं. बता दें इसमें सिर्फ महिलाओं को ही नौकरी दी जाएगी. इस योजना के तहत लगभग 58000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ाना हैं और गांव के इलाके में बैंकिग सेवाओं का विस्तार करना है. 

कौन से डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 10वीं की मार्कशीट, योजना सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर चाहिए होगा. 

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →

हिंदी न्यूज़ बिजनेसपीएम किसान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेज दिया आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त, SMS नहीं आया तो ये करें

पीएम किसान की 9वीं या अगस्त-नवंबर की किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने तोहफा दिया है। सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि...

Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Mon, 09 Aug 2021 03:55 PM

पीएम किसान की 9वीं या अगस्त-नवंबर की किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने तोहफा दिया है। सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 9वीं किस्त के तौर पर 19500 करोड़ रुपये  की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित कर दी है। अगर आपको खाते में पैसा आने का एसएमएस नहीं मिला तो परेशान मत होइए, अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कीजिए। फिर भी बात न बने तो इन नंबरों पर संपर्क किजिए।

मोदी ने पैसे डाले कि नहीं - modee ne paise daale ki nahin

 स्टेटस चेक करने के लिए ये करें..

सबसे पहले आप पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा। यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आए या नहीं। आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।  यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 9वीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 

रियड वाइज किस्त पाने वाले किसानों की संख्या

पीरियड पेमेंट पाने वाले किसानों की संख्या
अगस्त-नवंबर 2021-22 95,00,00,000
अप्रैल-जुलाई 2021-22 11,00,45,644
दिसंबर-मार्च 2020-21 10,22,46,722
अगस्त-नवंबर 2020-21 10,22,76,850
अप्रैल-जुलाई 2020-21 10,49,23,826
दिसंबर-मार्च 2019-20 8,95,54,527
अगस्त-नवंबर 2019-20 8,76,18,133
अप्रैल-जुलाई 2019-20 6,63,17,648
दिसंबर-मार्च 2018-19 3,16,06,468

स्रोत: पीएम किसान पोर्टल

मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क 

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी:  

मोदी ने पैसे डाले कि नहीं - modee ne paise daale ki nahin

नरेंद्र मोदी ₹ 2000 कब डालेंगे?

देखें कब आएंगे पैसे आपको बता दे कि 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िए थे. ऐसे में 12वीं क‍िस्‍त के ल‍िए उम्‍मीद है क‍ि इसके 2 हजार रुपये 1 स‍ितंबर 2022 के बाद ही क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे.

मोदी पैसे कब डाल रहे हैं?

Updated: Tue, May 31, 2022 02:24 pm PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को आखिरकार मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान योजना की 11वीं किस्त मिल गई. इंतजार कर रहे 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे ट्रांसफर की. इसके तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपए आएंगे.

मोदी ने कितना पैसा डाला है?

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की कुल संपत्ति में 26 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। पीएम मोदी की अब कुल संपत्ति 2 करोड़ 23 लाख रुपए हो गई है। पीएम मोदी के पास मौजूद ज्यादातर पैसा बैंकों में जमा है। हालांकि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है, क्योंकि उन्होंने गांधीनगर में अपने हिस्से की एक जमीन दान कर दी थी।

कितने पैसे डालेगा?

कृषि
विभाग
किसान कल्याण और कृषि विकास
कार्यालय ई-मेल
कार्यालय का फोन
अधिकारी का नाम
उपसंचालक कृषि
अधिकारी मोबाइल
कृषि | जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश शासन | Indiarajgarh.nic.in › कृषिnull