2007 के वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 2007 ke varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

दिनेश कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होना किसी कहानी से कम नहीं है. साल 2021 में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के मुकालों के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. लेकिन इस साल वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने वाले हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में जगह बनाने पीछे उनकी कठिन परिश्रम का अहम योगदान है.

आईपीएल के जरिए की टीम में वापसी 

37 साल के कार्तिक ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए सनसनीखेज प्रदर्शन के दम पर भारत टीम में फिर से जगह बनाई थी. इसके बाद वह मिले मौकों को भुनाने में नियमित रूप से सफल रहे. वैसे एशिया कप में कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिले जिसपर काफी सवाल खड़े हुए क्योंकि उनकी जगह प्लेइंग-11 में शामिल ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप हो रहे थे. अब शायद टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेले थे रोहित-कार्तिक

दिनेश कार्तिक दूसरी बार किसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पार्ट होने जा रहे है. इससे पहले कार्तिक उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला विश्व कप जीता था. हालांकि कार्तिक को उस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं खेलने को मिला था. 2007 के टी20 में कार्तिक के अलावा रोहित शर्मा भी भारतीय टीम में थे. 15 साल बाद एक बार फिर रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में साथ खेलते दिखाई देने वाले हैं.

दोनों खिलाड़ियों को देना होगा अपना बेस्ट

गौरतलब है कि भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम अब 15 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. इस कठिन मिशन के लिए रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को अपना बेस्ट देना होगा. जहां रोहित शर्मा कप्तानी के अलावा ओपनिंग में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. वहीं कार्तिक पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी रहेगी, ठीक वैसे ही जैसे पूर्व कप्तान एमएस धोनी किया करते थे. अब ये समय बताएगा कि रोहित और कार्तिक मिलकर भारतीय टीम के खिताबी सूखे को खत्म कर पाते हैं या नहीं.

भारत का पिछले वर्ल्ड कप में रहा खराब प्रदर्शन

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में 'मेन इन ब्लू' को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद सुपर-12 स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टी20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को खत्म करेगी. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: मुकेश कुमार झा Updated Tue, 24 Sep 2019 05:02 PM IST

आज ही के दिन 12 साल पहले यानी 24 सितंबर 2007 को भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 2007 से ही टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन की शुरुआत हुई थी। भारत पहला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन जीतने में कामयाब रहा। आज 12 साल बाद भी हम उन खिलाड़ियों को याद करते हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में मदद किया। ऐसे में आइए जानते हैं वो 11 खिलाड़ी कहां हैं?
 

गौतम गंभीर 
2007 वर्ल्ड कप फाइनल में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खएली थी। गंभीर की इस पार की बदौलत भारत ने 157 रन का स्कोर खड़ा किया था। अगर गंभीर का बल्ला फाइन में नहीं चलता तो शायद परिणाम कुछ और होता। गंभीर भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होने टी20 विश्व कप के कुल 21 मैचों में 524 रन बनाए।

युसूफ पठान
एक समय में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले युसूफ पठान ने फाइनल में ज्यादा रन का योगदान तो नहीं किया। वह गौतम गंभार के साथ ओपनिंग करने आए थे। मोहम्म्द आसिफ की पहली गेंद पर उन्होंने छक्के जड़कर अपनी पारी का आगाज किया था। हालांकि, वह ज्यादा देर तक पिच पर नहीं ठीक नहीं पाए थे। वह केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे। वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं। वह आजकल सामाजिक गतिविधियों में रहते हैं।

इरफान पठान
इरफान पठान ने विश्व कप 2007 में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब जिताया था। फाइनल में उन्होने सही वक्त पर शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को आउट कर टीम की जीत को सुनिश्चित किया था। पठान ने इस मैच में 4 ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे जिसकी बदौलत उन्हे मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। इस समय वो कमेंट्री करते नजर आते हैं।

आर पी सिंह 
एक दौर में आर पी सिंह भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज थे। उन्होने 2007 विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सका था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी उन्होने 3 विकेट झटक कर भारतीय जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहा कह दिया था। हाल ही में वह अपना क्रिकेट एकेडमी शुरू करने वाले हैं।

2007 विश्व कप विजेता कौन है?

भारतीय क्रिकेट टीम२००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० / चैंपियनnull

2007 t20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम जीती थी?

भारत ने आज ही के दिन 24 सितंबर 2007 को फाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन का खिताब जीता था।

वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी है?

आइए जानते हैं टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं पूरी 16 टीमों के बारे में... रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

T20 वर्ल्ड कप में भारत पाक 2007 में पहली बार मिले थे इसमें भारत ने कितने रन बनाए थे?

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बना पाई। इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 141 रनों पर समेट दिया।