आई फोन 10 - aaee phon 10

नई दिल्ली: मोबाइल फोन एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है. फोन कॉल के अलावा, सोशल मीडिया यूज करना, गाने सुनना, फिल्म देखने के साथ-साथ अब बिजनेस डील भी लोग फोन पर ही करते हैं.  इसी वजह से लोग एडवांस फीचर वाला फोन लेते हैं, ताकि मोबाइल हैंग होने जैसी दिक्कत न आए. आज के समय में कौन है जो प्रीमियम फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहता. प्रीमियम फोन के बारे में बात करते ही सबसे पहले दिमाग में आईफोन और वनप्लस ही आता है.

लेकिन दोनों में से कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है ये कह पाना मुश्किल है क्योंकि बात स्टोरेज की हो या कैमरे की दोनों ही अपनी अपनी जगह पर बेहतर हैं. इसलिए आज हम दोनों फोन को कम्पेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Wifi Calling: फोन में बिना नेटवर्क के भी हो जाएगी Calling, ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका

1. Pricing और Value
OnePlus 10 Pro ₹66,999 से शुरू हो जाता है जिसमें 8GB Ram और 256GB स्टोरेज है. वहीं  12GB वाले वेरिएंट के लिए ₹71,999 भुगतान करने की जरूरत पड़ेगी. जबकि iPhone 13 Pro ₹1,19,900 से शुरू होता है जिसमें 6GB Ram के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है. इसके 1TB वाले स्टोरेज के लिए  ₹1,55,900 के भुगतान की जरूरत पड़ती है.

2. Design
iPhone 13 Pro ने अपने पुराने डिजाइन को रीडिज़ाइन किया है जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सके. वहीं बात वनप्लस की करें तो OnePlus 10 Pro ने अपने लुक में थोड़े बदलाव किए है. फोन को एमराल्ड फॉरेस्ट और बैक पैनल पर मैट फिनिश के साथ टेक्सचर भी दिया गया है.

अगर ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो आईफोन 13 प्रो काफी ड्यूरेबल है. इसके डिस्प्ले पर न केवल एप्पल का सिरेमिक शील्ड लगा है बल्कि इसपर बेस्ट ip68 का सर्टिफिकेशन भी है. वनप्लस 10 प्रो अपने डिस्पले पर Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल करता है लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का ip सर्टिफिकेशन नहीं है.

3. Display
Oneplus 10 Pro के पास 6.7inch का QHD+ AMOLED डिस्प्ले है साथ ही साथ इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है. जबकि iPhone 13 Pro  के पास 6.1inch का Super Retina XDR डिस्प्ले है और यह भी 120Hz या रिफ्रेश रेट देता है.

4. Battery Life और Charging
OnePlus 10 Pro 5000mAh बैटरी के साथ आता है जबकि iPhone13 Pro सिर्फ 3,095mAh बैटरी के साथ आता है. एप्पल का 20 वाट का चार्जर जिसे आपको अलग से खरीदना होता है वह आईफोन 13 प्रो को 15 मिनट में 25% और 53% आधे घंटे में चार्ज कर सकता है.

वहीं अगर बात वनप्लस 10 प्रो की करें तो यह 65 वाट चार्जर के साथ आता है जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट में आप अपने मोबाइल को 55% तथा आधे घंटे में 93% तक चार्ज कर सकते हैं.

5. Camera
वनप्लस 10 प्रो 5जी में तीन रियर कैमरे हैं. इनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसमें Sony IMX789 सेंसर है. इसका अपर्चर f/1.8 है. इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट मिलता है. फोन का दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. वहीं तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में दिया गया है.

आईफोन 13 प्रो में f/1.5 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी है. f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है वहीं f/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल सेटअप वाला ट्रिपल रियर कैमरा है.

ये भी पढ़ें: Instagram पर कैसे करें फोटो और रिल्स शेड्यूल? जानिए ये आसान तरीका

इन सारे तुलना के हिसाब से खुद के लिए एक उपयुक्त स्मार्टफोन चुना जा सकता है जो Android पसंद करते हैं उनके लिए OnePlus और जो iOS पसंद करते है उनके लिए iPhone अच्छा विकल्प है.

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tech
  • Apple IPhone 11 Vs Apple IPhone X; IPhone 11 Best Camera Phone In Lowest Price

आई फोन 10 - aaee phon 10

गैजेट डेस्क. एपल आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 11 सीरीज में बेस्ट कैमरा और फीचर्स दिए हैं। इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन आईफोन 11 है। खास बात है कि आईफोन एक्स की तुलना में इसकी कीमत भी कम है। यानी आप नए आईफोन खरीदने जा रहे हैं तब आपके पास आईफोन 11 का एक विकल्प बढ़ चुका है। आप स्क्रीन साइज, कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, बैटरी, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स की तुलना से समझिए कि आईफोन एक्स और आईफोन 11 में कौन बेहतर है।

1) आईफोन एक्स Vs आईफोन 11

आई फोन 10 - aaee phon 10

आईफोन एक्स : इसमें 5.8-इंच की OLED नॉच कैपेसिटिव टचस्क्रीन दी है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1125x2436 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 463ppi है। फोन में स्क्रीन एरिया 80.93% है। ये 3D और मल्टीटच को सपोर्ट करती है।
 

आईफोन 11 : इसमें 6.1-इंच की लिक्विड रेटीना HD LCD टचस्क्रीन दी है। ये IPS टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1792x828 pixel और पिक्सल डेनिसिटी 326ppi है। ये ट्रू टोन और वाइड कलर डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 625 nits है। डिस्प्ले पर ओलियोफोबिक कोटिंग दी गई है।

आई फोन 10 - aaee phon 10

आईफोन एक्स : फोन में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। ये BSI सेंसर और ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन से खीचें गए फोटो का इमेज रेजोल्यूशन 4000 x 3000 पिक्सल होता है। इसमें एक्सपोजर कंपनसेशन और ISO कंट्रोल मिलता है। फोन का कैमरा 10X डिजिटल जूम, ऑप्टिकल जूम, फेस डिटेक्शन को सपोर्ट करता है। फोन में रेटिना फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
 

आईफोन 11 : इसमें 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है। एक लेंस अल्ट्रा वाइड (अपरचर ƒ/2.4) और दूसरा वाइड (अपरचर ƒ/1.8) को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन में 2x ऑप्किटल जूम आउट और 5x डिजिटल जूम दिया है। पोर्ट्रेट मोड के साथ बोकेह मोड और डेफ्थ कंट्रोल  भी मिलेगा। रियर और फ्रंट दोनों कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (24 fps, 30 fps, or 60 fps) कर सकते हैं। 2x ऑप्टिकल जूम आउट और डिजिटल जूम 3x को सपोर्ट करता है। ऑडियो जूम, ब्राइट ट्रू टोन फ्लैश जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, पहली बार फ्रंट कैमरा से फुल HD स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

आई फोन 10 - aaee phon 10

आईफोन एक्स : इसमें एपल का A11 बायोनिक, हेक्सा-कोर (2.39GHz) 64 बिट प्रोसेसर दिया है। ये 3GB रैम के साथ आता है। ये एपल के GPU (थ्री-कोर ग्राफिक्स) के साथ आता है। 
 

आईफोन 11 : इसमें एपल ने लेटेस्ट A13 बायोनिक (7 nm+) थर्ड जनरेशन प्रोसेसर दिया है। ये 4GB रैम के साथ आता है। ये एपल के GPU (थ्री-कोर ग्राफिक्स) के साथ आता है। कंपनी का दावा है ये किसी भी फोन की तुलना में अब तक का सबसे फास्ट CPU और GPU के साथ आता है।

आई फोन 10 - aaee phon 10

आईफोन एक्स : फोन में दो मेमोरी वैरिएंट मौजूद हैं। इसमें एक 64GB और दूसरा 256GB वाला वैरिएंट है। 
 

आईफोन 11 : फोन में तीन मेमोरी वैरिएंट मौजूद हैं। इसमें एक 64GB, 128GB और तीसर 256GB वाला वैरिएंट है। 

आई फोन 10 - aaee phon 10

आईफोन एक्स : इसमें 2,716 mAh की लीथियम ऑयन बैटरी दी है। ये क्विक और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन पावर आउटपुट 5 वॉट ही है। फोन में एपल का iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। हालांकि, कंपनी नया iOS 13 रिलीज कर चुकी है।
 

आईफोन 11 : इसमें 3,110 mAh की लीथियम ऑयन बैटरी दी है। ये 18W के फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन Xs की तुलना में एक घंटे ज्यादा बैकअप देगी। फोन में एपल का iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है।

आई फोन 10 - aaee phon 10

आईफोन एक्स : फोन के 64GB वैरिएंट की कीमत 91,900 रुपए और 256GB की कीमत 1,06,900 रुपए है। आईफोन 11 की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने पुराने आईफोन की कीमतें कम कर दी हैं।
 

आईफोन 11 : फोन के 64GB वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपए, 128GB वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपए और 256GB की ऑफिशियल कीमत 79,900 रुपए है।

आईफोन 10 का रेट क्या है?

ऐपल आईफोन X की भारत में कीमत 89000.0 है।

आईफोन 13 कितने का है?

अब आप iPhone 13 Mini को 64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे, यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है.

आई फोन की कीमत कितनी है?

2020 में iPhone 12 और iPhone 12 मिनी लॉन्च हुआ. iPhone 12 मिनी की कीमत थी 69,900 रुपए. जबकि रेगुलर साइज (6.1-inch iPhone 12) की कीमत करीब 80 हजार रुपए के आसपास थी. 2021 में iPhone 13 भारत में लॉन्च किया गया.

आईफोन 9 कितने का है?

ऐपल आईफोन 9 की भारत में कीमत 75990.0 है।