आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत कितनी है? - aaeephon 12 pro maiks kee keemat kitanee hai?

Apple IPhone 12 Pro Max को 6,300 रुपये से कम कीमत में EMI के साथ खरीदा जा सकता है। यह ऐप्पल का लेटेस्ट फोन है।

Apple IPhone 12 Pro Max कंपनी का लेटेस्ट फोन है और काफी लोकप्रिय भी है। ऐसे में इसे खरीदने का चाहत अधिकतर लोग रखते हैं मगर इसकी कीमत अमेजन पर 1,29,799 रुपये है, जो काफी अधिक है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसे सिर्फ 6,300 रुपये से कम देकर खरीद सकते हैं।

यह एक आकर्षक स्मार्टफोन है और इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो शानदार पिक्चर क्लिक करने में मदद करता है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और ईएमआई के बारे में। (इसे भी पढ़ेंः iphone 12 pro max सिर्फ 10,000 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे)

Apple iPhone 12 Pro max के स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 12 Pro max में 6.7-इंच डिस्प्ले दिया है, जो का सुपर रेटिना एक्सडीआर क्वालिटी की है। ऐप्पल ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का उपयोग किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह अन्य किसी स्मार्टफोन के ग्लास की तुलना में ज्यादा मजबूत है। यह जानकारी कंपनी के द्वारा दी गई है।

Apple iPhone 12 Pro max का प्रोसेसर

आईफोन 12 प्रो मैक्स में A14 बायोनिक चिप दी गई है, जो अब तक की सबसे तेज स्मार्टफोन की चिप बताई गई है। यह फोन मेगासेफ असेसरीज को सपोर्ट करेगा, जिससे फोन वायरलेस चार्जिंग सिस्टम से तेजी से चार्ज होगा। इस आईफोन में बेहतर फेस आईडी सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से फोन तेजी से अनलॉक होंगे।

Apple iPhone 12 Pro max का कैमरा सेटअप

iPhone 12 Pro max के बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस है और इसका अपर्चर f/1.6 है। इसके अतिरिक्त सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और इसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है। इनमें लो लाइट में बेहतर ऑटोफोकस, बेहतर फोटोग्राफी और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए LiDAR स्कैनर शामिल है।

Apple iPhone 12 Pro max के EMI ऑप्शन

iPhone 12 Pro max की EMI ऑप्शन की बात करें तो इस फोन पर एचडीएफसी, सिटी बैंक, एसबीआई जैसे कई बड़े बैंक ईएमआई का ऑप्शन दे रहे हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 6,294 रुपये की मासिक किस्त पर इसे खरीद सकते हैं। यह किस्त  दो साल तक भरनी होंगी। इसके अलावा और भी बैंक के ऑफर्स हैं, जिन्हें आप जांच सकते हैं।

आईफोन 12 मैक्स प्रो की भारत में कीमत कितनी है?

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G: Supported by device (network not rolled-out in India), 4G: Available (supports Indian bands), 3G: Available, 2G: Available को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। एप्पल आई फ़ोन 12 प्रो मैक्स 256GB 6GB RAM की भारत में कीमत 139900 है।

आईफोन 13 कितने रुपए का है?

आईफोन 13 मॉडल्स की नई कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए ग्राहकों को 65,900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 256GB वेरियंट की कीमत अब 74,900 रुपये हो गई है। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत अब 99,900 रुपये रख दी गई है। शॉपिंग वेबसाइट पर 14,850 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

आईफोन 14 कितने का आता है?

इसका सबसे सस्ता फोन iPhone 14 है जिसकी प्राइस 58370 रुपये है। क्या एप्पल की लेटेस्ट सीरीज iPhone 14 में नया चिपसेट दिया गया है? iPhone 14 में A15 बायोनिक चिपसेट दिया है जबकि iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Pro में नया चिपसेट A16 Bionic दिया गया है। iPhone 14 में कितने इंच की डिस्प्ले मिलती है?

आईफोन 11pro मैक्स की कीमत कितनी है?

Apple iPhone 11 Pro Max (512GB) - Gold इस फोन की कीमत है 1,47,100 रुपये लेकिन डील में पूरे 32% का डिस्काउंट है जिसके बाद 99,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 47 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट के बाद 1500 रुपये की छूट के बैंक ऑफर हैं.