आईफोन एसी की कीमत कितनी है? - aaeephon esee kee keemat kitanee hai?

आइये आज जानते हैं Apple का सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है. एप्पल iPhone कंपनी अपने महंगे गैजेट के लिए जानी जाती है इसके मोबाइल हो या फिर लैपटॉप सभी गैजेट काफी मंहगे आते हैं. आज भी बहुत से लोग हैं जिन्हें इस कंपनी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है तो उन लोगो को बता दे कि यह अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका हेडक्वाटर कैलिफोर्निया में स्थित है. इस कंपनी की स्थापना 1 अप्रेल 1976 को की गयी थी. इसके महंगे गैजेट इसे दुनिया में सबसे अलग बनाते हैं.

आईफोन एसी की कीमत कितनी है? - aaeephon esee kee keemat kitanee hai?

वैसे फिलहाल की बात करे तो स्मार्टफोन में एंड्राइड सबसे ज्यादा चल रहा है लगभग सभी मोबाइल कंपनियां एंड्राइड के साथ मिलकर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन बना रही है लेकिन एप्पल एक ऐसी कंपनी है जिसका अपना खुद का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर है. एप्पल के स्मार्टफोन IOS (आई ऑपरेटिंग सिस्टम) के तहत आते है जो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को टक्कर देता नजर आता है.

iPhone स्मार्टफोन लेने के कई फायदे हैं इसके मोबाइल फोन चलाने में प्रीमियम फील आती है यदि आप अपने डेटा को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपको iPhone को खरीदना चाहिए क्योंकि एप्पल का आईफोन एंड्राइड की तुलना में कही ज्यादा सुरक्षित रहता है. इसमें आपके डेटा लीक होने की प्रॉब्लम नहीं रहती है.

चुकीं एप्पल अपने स्मार्टफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खुद ही बनाती है इसलिए इसके स्मार्टफोन आपको काफी हाई क्वालिटी के देखने को मिल जायेंगे. एप्पल के iPhone एंड्राइड फोन की तुलना में कही ज्यादा स्मूथ चलते हैं इसके अलावा इसके कई और फीचर होते हैं जो इसे बाकि स्मार्टफोन से इसे अलग बनाते हैं.

Table of Contents

  • Apple का सबसे सस्ता मोबाइल फोन
  • Apple का नया सस्ता फोन iPhone SE

Apple का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

यह कंपनी अपने महंगे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है इसलिए इस कंपनी के बहुत कम ही सस्ते स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं. फिलहाल ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध Apple iPhone 5 इसका सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी ऑनलाइन कीमत 12,615 रूपये है. हालाकि इस कीमत में आपको अच्छे फीचर वाले एंड्राइड फोन मिल जायेंगे लेकिन अगर आपको एप्पल का फोन पसंद है तो आप इसे खरीद सकते हैं.

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे आप ऑफलाइन स्टोर, एप्पल की अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं. फिलहाल फ्लिप्कार्ट में इसकी कीमत 12,615 रूपये चल रही है तो चलिए अब आपको इसके फीचर बताते हैं.

  • इसमें 10.16 सेंटीमीटर यानि 4 इंच की डिस्प्ले दी गयी है.
  • यह 16 GB रोम के साथ आता है जिसे कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं क्योंकि इसमें एक्सटर्नल का स्टोरेज का ऑप्शन नहीं होता है.
  • वहीं कैमरे की बात करे इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर और 1.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  • इसमें एप्पल का अपना खुद का iOS (ऑपरेटिंग सिस्टम) है.
  • इस स्मार्टफोन में 1440 mAh की बैटरी दी गयी है.
  • यह स्मार्टफोन 3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
  • फिलहाल यह फोन सभी मार्केट से आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है.

Apple का नया सस्ता फोन iPhone SE

एक तरफ जहाँ एप्पल कंपनी अपने महंगे फोन के लिए जानी जाती है वहीं अब इन्होने बजट ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए नया सस्ता फोन लांच किया है. जिसका नाम iPhone SE रखा गया है हालाकि इसका लुक पुराने मोबाइल की तरह है लेकिन इसमें नए हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है. अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो यह ऑनलाइन शॉपिंग साईट में उपलब्ध है इंडिया में इसकी शुरूआती कीमत 42,500 रूपये है. चलिए अब आपको इसके फीचर बताते हैं.

आईफोन एसी की कीमत कितनी है? - aaeephon esee kee keemat kitanee hai?

  • 64 GB ROM
  • 11.94 cm (4.7 inch) Retina HD Display
  • 12MP Rear Camera | 7MP Front Camera
  • A13 Bionic Chip with 3rd Gen Neural Engine Processor
  • Water and Dust Resistant (1 meter for Upto 30 minutes, IP67)
  • Fast Charge Capable
  • Wireless charging (Works with Qi Chargers | Qi Chargers are Sold Separately

iPhone SE को यदि आप फ्लिप्कार्ट से खरीदते है तो यहां आपको कुछ फीसदी का डिस्काउंट भी मिल जायेंगा क्योंकि इस वेबसाइट में ऑफर चलते रहते हैं इसके अलावा यदि आप इस स्मार्टफोन को Mastercard से पहली शॉपिंग करते है तो इसमें 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल जायेगा. यदि आप इसे Axis Bank के Buzz Credit Card से खरीदते है तो इसमें 5 फीसदी डिस्काउंट मिल जाता है.

तो अब आप जान गए होंगे कि Apple का सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है. यहां हमने आपको एप्पल के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक iPhone SE के बारे में बताया है हालाकि इस कीमत में आपको काफी अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन भी मिल जायेंगे लेकिन यदि आप iPhone चलाने का अनुभव लेना चाहते है और जानना चाहते है कि आखिर एप्पल के मोबाइल की परफॉरमेंस कैसी है तो आप इसे खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़े –

  • आसमान का रंग नीला क्यों है असली वजह जाने
  • इंडिया की सबसे महंगी कार के बारे में जाने
  • भारत के 10 सबसे गरीब राज्य

  • TAGS
  • apple ka sabse sasta mobile
  • apple ka sabse sasta phone
  • iPhone SE

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

एप्पल आईफोन 13 कितने का है?

Apple iPhone 13 Price in India आईफोन 13 की भारत में कीमत 79,900 रुपए है और यह फोन भारत में 14 सितंबर 2021 को लॉन्च हो चुका है।

आईफोन 14 के कितने मॉडल है?

एप्पल ने 7 सितंबर 2022 को अपनी iPhone 14 की लेटेस्ट सीरीज के 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। इस सीरीज में Apple ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया है। यहां हम आपको iPhone 14 के बारे में डिटेल्स दे रहे है।

न्यू आई फोन कितने में आता है?

iPhone SE 2022 की नई कीमत फोन के बेस वेरिएंट यानी 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है, जो पहले 43,900 रुपये थी. वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये से बढ़कर 54,900 रुपये हो गई है. iPhone SE 2022 का टॉप वेरिएंट यानी 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 64,900 रुपये है, जो पहले 58,900 रुपये थी.

आईफोन 10 की कीमत क्या है?

ऐपल आईफोन X की भारत में कीमत 89000.0 है।