आज व्हाट्सएप क्यों काम नहीं कर रहा है? - aaj vhaatsep kyon kaam nahin kar raha hai?

WhatsApp की सर्विस डाउन हो गई है. बड़ी संख्या में यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. डाउनडिटेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक, खबर लिखते हुए 25 हजार से ज्यादा लोग इसकी शिकायत कर चुके थे. वॉट्सऐप की सर्विस पहले भी कई बार डाउन हुई है, लेकिन ये दिक्कत ज्यादा वक्त तक नहीं रहती है. वॉट्सऐप की सर्विस दोपहर लगभग 12.36 बजे से डाउन है. 

ऐप की सर्विस भारत, मिडिल ईस्ट और अफ्रिका समेत दुनिया के कई हस्सों में डाउन है. आज की बात करें तो वॉट्सऐप की मैसेजिंग सर्विसेस लगभग 30 मिनट्स से ठप पड़ी हैं. कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं ट्विटर पर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स WhatsApp की सर्विस ठप होने की शिकायत कर रहे हैं. 

एजेंसी रिपोर्ट्स की मानें, तो मेटा के स्पोकपर्सन ने बताया है कि उन्हें इस मौजूदा समस्या की जानकारी है और वे इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'WhatsApp जल्द ही सभी के लिए रीस्टोर हो जाएगा.'

सम्बंधित ख़बरें

इससे बचने के लिए आप किसी दूसरे अल्टरनेटिव ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इंस्टैंट मैसेज प्लेफॉर्म की सर्विस सिर्फ वॉट्सऐप पर ही नहीं बल्कि कई दूसरे ऐप्स पर भी मिलती है. इन ऐप्स को आप WhatsApp के अल्टरनेटिव के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन ऐप्स की डिटेल्स. 

Telegram 

वॉट्सऐप के विकल्प के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. वैसे को आपको इस प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप के कहीं ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इस पर आपको चैनल्स और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. खौर ज्यादा फीचर होने के बाद भी इस ऐप का इस्तेमाल वॉट्सऐप जितनी तादाद में लोग नहीं करते हैं. ये ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है.

Signal 

WhatsApp के अल्टरनेटिव के तौर पर इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है. प्राइवेसी और सिक्योरिटी के मामले में ये ऐप वॉट्सऐप से पहले से कई फीचर्स ऑफर करता है. अगर आप WhatsApp का विकल्प चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. 

Discord

वैसे तो इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के रूप में नहीं हुई थी. बल्कि ये फेलो गेमर्स से चैटिंग के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल आप वॉट्सऐप के अल्टरनेटिव के तौर पर भी कर सकते हैं. इसका DM फीचर बहुत से लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. इस ऐप को आप एंड्रॉयड, iOS, विंडोज, Linux, MacOS सभी पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Snapchat

इस ऐप पर आपको वॉट्सऐप जैसी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की तरह फीलिंग आएगी, लेकिन आप इसका इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग करने के लिए कर सकते हैं. इस ऐप को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. 

WhatsApp पर मैसेज भेजने की रफ्तार आज अचानक थम गई. लोग WhatsApp पर मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे थे. यूजर्स WhatsApp पर स्टेटस भी नहीं लगा पा रहे थे. आसान भाषा में बोले तो WhatsApp काम नहीं कर रहा था. इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए. 

WhatsApp केवल भारत ही नहीं बल्कि ब्रिटेन, सिंगापुर, इटली, तुर्की, साउथ अफ्रीका और दूसरे देशों में ठप रहा. भारत में इसकी सर्विस दोपहर में लगभग डेढ़ घंटे के लिए ठप रही. सर्विस बंद होने के बाद कंपनी ने स्टेटमेंट जारी किया इसको जल्द ठीक कर लिया जाएगा. 

लेकिन, फिर भी यूजर्स को इसकी सर्विस यूज करने के लिए कई घंटे का इंतजार करना पड़ा. ये पहला मौका नहीं है जब वॉट्सऐप की सर्विस बंद हुई है. इससे पहले भी कई बार वॉट्सऐप ठप हुआ है. लेकिन, इस बार के ठप होने का कोई ऑफिशियल कारण अभी तक सामने नहीं आया है. 

सम्बंधित ख़बरें

सर्वर पर ज्यादा लोड हो सकता है कारण

लेकिन, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसकी कई वजहें हो सकती हैं. इसमें एक वजह हैवी ट्रैफिक को भी बताया गया है. इस मैसेजिंग ऐप पर रोज अरबों वॉट्सऐप मैसेज सेंड और रिसीव किए जाते हैं. लेकिन, अभी फेस्टिव सीजन के दौरान इसकी संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई जिसको शायद सर्वर हैंडल नहीं कर पाया और क्रैश कर गया. 

हालांकि, दूसरी भी एक वजह एक्सपर्ट्स बताते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, साल 2021 के अक्टूबर में भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप कई घंटों के लिए बंद हो गया था. इसके पीछे की वजह DNS फेल्योर को बताई गई. 

फिर से BGP रूटिंग हो सकती है वजह

DNS या डोमेन नेम सिस्टम ऐसी सर्विस जो व्यक्ति के पढ़े जाने लायक होस्टनेम (जैसे आजतक डॉट इन) को न्यूमेरिक IP एड्रेस में बदलता है. अगर DNS काम नहीं करता है तो आपका डिवाइस वेबसाइट होस्ट के सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पाता है. 

लेकिन, इस केस में ये दिक्कत BGP रूटिंग थी. BGP यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल सिस्टम से एक नेटवर्क दूसरे नेटवर्क तक के लिए बेस्ट रूट की तलाश करता है. लेकिन, कंपनी ने उस टाइम इसको लेकर जानकारी नहीं दी थी. इस बार भी आउटेज इसी दिक्कत के कारण हो सकता है. 

WhatsApp का इस्तेमाल 2 बिलियन से ज्यादा लोग करते हैं. सभी यूजर्स को दिक्कत नहीं आई. इसकी वजह से ये है कि इतनी बड़ी सर्विस के लिए डेटा को कई जगहों पर होस्ट किया जाता है. पूरी दुनियाभर के सर्वर पर अलग-अलग देश के कानून के हिसाब से डेटा स्टोर होता है. 

अपडेट करने पर भी आ सकती है दिक्कत

प्रोडक्ट चेंज से सभी यूजर्स प्रभावित होते हैं. लेकिन, इतने बड़े यूजर बेस के साथ एक बार में चेंज को रिलीज करना कंपनी के लिए पॉसिबल नहीं है. इस वजह से ये अलग-अलग कस्टमर्स के लिए फेज्ड मैनेर में अपडेट जारी करती है. इससे पूरा बेस प्रभावित नहीं होता है. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कंपनी किसी अपडेट को इंस्टॉल कर रही थी. जिसका असर कई यूजर्स पर देखने को मिला. 

पहले भी आ चुका है ऐसा मामला

आपको बता दें इस तरह का बड़ा आउटेज पिछले साल अक्टूबर में हुआ था. मेटा के सभी ऐप्स इससे प्रभावित हुए थे. इसको लेकर माना जा रहा था कि कंपनी पर साइबर अटैक हुआ है. लेकिन, बाद में मेटा ने साफ किया इस आउटेज की वजह इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर थी. डेटा सेंटर के बीच ट्रैफिक कॉर्डिनेशन बिगड़ने से लोग फेसबुक, वॉट्सऐप का एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. लगभग 5 घंटे के बाद इस सर्विस को रिस्टोर किया गया था. 

साल 2020 में भी आउटेड देखने को मिला था. जबकि साल 2019 में रूट मेंटनेंस ऑपरेशन ऑपरेशन की वजह से कई घंटे के लिए वॉट्सऐप डाउन रहा था. अब इस बार वॉट्सऐप क्यो डाउन रहा, इस पर कंपनी का बयान आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

आज व्हाट्सएप बंद क्यों हो गया?

क्यों बंद किया गया WhatsApp का इस्तेमाल हालांकि ज्यादा पुराने स्मार्टफोन के लिए कंपनियां अपडेट जारी नहीं करती हैं। ऐसे में पुरानी डिवाइस में हैकिंग और बैंक फ्रॉड आसानी से किया जा सकता है। साथ ही चैट लीक जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में इन डिवाइस के लिए WhatsApp के इस्तेमाल को बैन कर दिया गया

WhatsApp चालू करना है मोबाइल में कैसे?

WhatsApp डाउनलोड करके सेट करें.
ऐप डाउनलोड करें और सेट करें: WhatsApp Messenger ऐप को Google Play स्टोर या Apple App Store से मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ... .
सेवा की शर्तें देखें: सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें और फिर उन्हें स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर टैप करें..

पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ?.
स्टेप-1 apkmirror.com वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप-2 WhatsApp Messenger सर्च करें.
स्टेप-3 Apps को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 पुराना वर्शन सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 डाउनलोड आइकॉन को चुनें.
स्टेप-6 पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें.

व्हाट्सएप बंद हो जाए तो क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बैन किया गया है, तो ऐप में जाकर हमें ईमेल करें या जाँच की रिक्वेस्ट करें पर टैप करें. हम इस मामले की जाँच करेंगे. जाँच पूरी होने के बाद हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे.