आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला कौन सा ऐप्स है? - aadhaar kaard se paisa nikaalane vaala kaun sa aips hai?

इस पोस्ट में हम 2022 में आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करने के साथ ही आधार कार्ड के द्वारा अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का फुल प्रोसेस सीखेंगे।

अगर आपका कोई दुकान है तो भी आप आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके एक फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीद कर अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालना या स्टेटमेंट निकालना या बैलेंस चेक करना है ये सब करके अच्छा खासा एक्स्ट्रा कमीशन कमा सकते हैं।

और अगर आपके पास दुकान नहीं है तो भी जो काम कर रहे हैं उसे करते हुए भी इस काम को कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

आधार कार्ड एवं अंगूठे के निशान के द्वारा अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PayNearby App डाउनलोड करना होगा फिर इनका सब्सक्रिप्शन लेना होगा और फिर एक फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीदना होगा।

इतना कर लेने के बाद आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से सिर्फ उनके आधार नंबर एवं उनके अंगूठे के निशान से पैसे Withdrawal कर पाएंगे।

इसके अलावा हम दो और एप के बारे में बताएंगे जिससे भी आप आधार कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे।

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड

इस पोस्ट में हम PayNearby App Download करना एवं इनका सब्सक्रिप्शन लेना और फिंगर प्रिंट डिवाइस ऑर्डर करना और फिर लास्ट में आधार नंबर के जरिए अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सीखने वाले हैं।

इसी पोस्ट के अंत में हम Paynearby के जैसा ही एक दूसरा एप के बारे में भी संक्षिप्त विवरण लेंगे जो कि Paynearby के ही तरह ये एप भी चलता है।

अगर आप Aadhaar XML Zip File Download करना चाहते हैं तो इस गाइड को पढ़ें।

अगर आप ये प्रोसेस सीख लेते हैं तो आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल के बदले में अच्छा खासा कमीशन पा सकते हैं। तो अगर आप आधार कार्ड के जरिए पैसे निकाल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो फिर यहां पर बताए गए सभी प्रोसेस को ध्यान से देखें, यहां पर हम निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करेंगे!

1. PayNearby (Aadhaar Withdrawal App)

Paynearby App के द्वारा आधार से पैसे निकालने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • 1 PayNearby App Download करना
  • 2 PayNearby App में Registration करना
  • 3 PayNearby App का Subscription लेना
  • 4 Fingerprint Device के लिए आर्डर करना
  • 5 अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे Withdrawal करना

PayNearby App Download करना

सबसे पहले आप आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें PayNearby App और फिर सर्च करें अब आपके सामने ये एप दिखेगा अब आप Install के बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें डाउनलोड होने के बाद ये अपने आप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

PayNearby App में Registration करना

जब आपके फोन में PayNearby App डाउनलोड हो जाए तो इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसे ओपन करें और अपना भाषा चुनने के बाद मोबाइल नंबर डाल के ओटीपी सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करें।

जब आप PayNearby App में रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे तो फिर आप इस ऐप के होम पेज में आ जाएंगे लेकिन यहां पर आपको सिर्फ कुछ ही ऑप्शन दिखेगा क्योंकि इस ऐप का होमपेज डिफ़ॉल्ट रूप से Khata वाला सेक्शन में रहेगा अभी हमें इसे चेंज करना है।

चेंज करने के लिए ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक करें और फिर Switch to All Service के ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला कौन सा ऐप्स है? - aadhaar kaard se paisa nikaalane vaala kaun sa aips hai?
switch to all services

और अब आपके सामने इस में उपलब्ध सभी सर्विसेज दिखने लगेंगे। तो अभी तक हमने PayNearby App को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लिया है अब हम अगला चरण में इनका ₹1000 वाला सब्सक्रिप्शन लेंगे।

सब्सक्रिप्शन लेते समय रेफरल कोड के रूप में 9717841490 इस कोड को डालें तो आपका ₹100 का बचत हो जाएगा और इस सब्सक्रिप्शन को आप 900 रुपए में ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

PayNearby App का Subscription लेना

PayNearby App का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए इस एप को ओपन करें और फिर ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैस के ऊपर क्लिक करें और फिर ऊपर से पहला ऑप्शन Upgrade & Earn के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला कौन सा ऐप्स है? - aadhaar kaard se paisa nikaalane vaala kaun sa aips hai?
Upgrade & Earn

Upgrade & Earn के बटन पर क्लिक करते ही आप income calculator वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर नीचे दाहिने साइड में Upgrade Now के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने 2900 रुपए का प्लान दिखेगा इसे बाएं साइड में स्वाइप करें और अब आपके सामने 2600 रुपए का प्लान दिखेगा इसे भी बाएं साइड में खिसका दें और अब आपके सामने₹1000 का प्लान दिखेगा लेकिन क्योंकि आपने रेफरल कोड 9717841490 डाला था इसलिए आप इस प्लान को ₹900 में ले पाएंगे। (नीचे चित्र देखें)

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला कौन सा ऐप्स है? - aadhaar kaard se paisa nikaalane vaala kaun sa aips hai?
Get Subscription ₹900

इस ₹900 के प्लान में आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड एवं अंगूठे के निशान के जरिए पैसे उठा पाएंगे इसके साथ ही रिचार्ज, बिल पेमेंट, बस टिकट बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, कार्ड से पेमेंट लेना इत्यादि ये सभी सर्विस भी लोगों को दे पाएंगे।

इस प्लान को लेने के लिए नीचे Get Subscription के बटन पर क्लिक करें और फिर अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं इमेल आईडी डालने के बाद अपना दुकान का लोकेशन चुने और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

अब आप फिर से Get Subscription के बटन पर क्लिक करें और फिर ₹900 का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या वैलेट के जरिए करें, पेमेंट करते ही सब्सक्रिप्शन लेने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा अब हम आगे की प्रक्रिया में फिंगर प्रिंट डिवाइस को इसी एप के जरिए ऑर्डर करेंगे।

Fingerprint Device के लिए आर्डर करना

Fingerprint Device को आर्डर करने के लिए आप PayNearby App को ओपन करें और फिर ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैस के ऊपर क्लिक करने के बाद नीचे Buy Device के ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला कौन सा ऐप्स है? - aadhaar kaard se paisa nikaalane vaala kaun sa aips hai?
Buy Device

Buy Device के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Kartstring startek FM220 के इस मॉडल को आर्डर करने के लिए Buy Now के बटन पर क्लिक करें।

और फिर जैसे आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर अपना प्रोडक्ट आर्डर करते हैं वैसे ही इस डिवाइस के लिए भी 1700 रुपए का पेमेंट करने के बाद आपका ये आर्डर बुक हो जाएगा और फिर कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर इस डिवाइस को भेज दिया जाएगा।

अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे Withdrawal करना

अभी तक हमने PayNearby App को डाउनलोड करके इसके अंदर रजिस्ट्रेशन करने के बाद इनका ₹900 का सब्सक्रिप्शन ले लिया एवं फिंगरप्रिंट डिवाइस को आर्डर करके मंगा लिया है अब हम अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे विड्रोल करने का प्रोसेस जानेंगे।

अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आप PayNearby App को ओपन करें और अब फिंगरप्रिंट डिवाइस से निकला हुआ प्लग को अपने मोबाइल में इनसर्ट करें, और फिर होम पेज में ही थोड़ा नीचे के तरफ Aadhaar Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करते ही कई सारे फिंगर प्रिंट डिवाइस आपके सामने दिखाये जाएंगे अब क्योंकि आपने Kartstring startek FM220 इस मॉडल को आर्डर किया था तो अपने मोबाइल स्क्रीन में इस मॉडल को चुने।

डिवाइस मॉडल चुनते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म में सबसे ऊपर अपने कस्टमर का आधार नंबर डालें फिर नीचे बैंक चुने और फिर आपके कस्टमर के बैंक के अकाउंट से कितना पैसे निकालना है वो अमाउंट डालें और फिर सबसे नीचे आप अपने कस्टमर का मोबाइल नंबर डालें।

आप सबसे नीचे Next के बटन पर क्लिक करें, और फिर Scan Finger के बटन पर क्लिक करें और अपने कस्टमर को फिंगरप्रिंट डिवाइस के ऊपर अंगूठा या उंगली रखने को कहें।

फिंगरप्रिंट डिवाइस के ऊपर अंगूठा या उंगली रखते ही ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा और आपके कस्टमर के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और आपके अकाउंट में आ जाएंगे फिर आप अपने कस्टमर को नगद पैसे दे सकते हैं और उचित चार्ज ले सकते हैं।

2. Instantpay (आधार कार्ड से पैसे निकालें)

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए Paynearby के अलावा आप Instantpay App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यह भी एक बेस्ट ऐप है जिसके जरिए आप अपने अकाउंट या अपने कस्टमर के अकाउंट से आधार कार्ड के द्वारा पैसा निकाल सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं।

 वैसे तो Instantpay App में बहुत सारी सर्विसेज है जिसको आप अपने कस्टमर के लिए करके कमीशन कमा सकते हैं लेकिन अगर हम आधार कार्ड से पैसे निकालने की बात करें तो इसमें आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिलती है।

  • आधार नंबर एवं कस्टमर के फिंगरप्रिंट के द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकालना।
  • किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना।
  • किसी भी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना।
  • Instantpay App में कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना।

इसके लिए बस आपको प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में Instantpay App को डाउनलोड कर लेना है और अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं पैन कार्ड के जरिए यहां पर रजिस्ट्रेशन करना है।

अब आपको Instantpay App का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और फिर एक फिंगर प्रिंट डिवाइस मंगाने के बाद अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने से लेकर बैलेंस चेक करना है एवं मिनी स्टेटमेंट निकाल कर देने का सुविधा के द्वारा कमीशन कमाना शुरू कर देना है।

3. Easy Pay (आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप)

Easy Pay App के जरिए आप अपने कस्टमर के आधार कार्ड एवं उनके फिंगरप्रिंट के द्वारा उनके बैंक एकाउंट से पैसे निकालने वाला सेवाएं देकर कमीशन कमा सकते हैं।

इस ऐप के जरिए आप अपने कस्टमर के लिए और भी कई सेवाएं दे सकते हैं जैसे-

  • Aadhaar Withdrawal सर्विस के द्वारा कस्टमर के किसी भी बैंक अकाउंट से पैसे विड्रोल करना।
  • Money Transfer सर्विस के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना।
  • Micro ATM सर्विस के द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकालना।
  • Micro Loan सर्विस के द्वारा कस्टमर के लिए लोन उपलब्ध कराना।
  • Mini Statement सर्विस के द्वारा अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना।
  • Bill Payment सर्विस के द्वारा अपने कस्टमर के किसी भी तरह का बिल का भुगतान करना।
  • Insurance Services के द्वारा अपने कस्टमर के लिए इंश्योरेंस करवाना।
  • Recharge Service के द्वारा अपने कस्टमर के मोबाइल रिचार्ज करना।

Easy Pay के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालना

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से इजी पे ऐप को डाउनलोड करना है फिर इसमें रजिस्ट्रेशन करना है और फिर केवाईसी पूरा करना है और फिर पैसा कमाना शुरू कर देना है।

Easy Pay में केवाईसी पूरा करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो होना चाहिए जिसे आप इस ऐप में अपलोड करके अपना केवाईसी को पूरा कर पाते हैं।

Easy Pay डाउनलोड करना एवं इसमें रजिस्ट्रेशन करना और फिर केवाईसी का काम पूरा करना इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के लिए इस गाइड को पढ़ें। Easy Pay Se Paise Kaise Kamaye.

4. Bharat ATM

अगर आप अपने ग्राहक के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट के जरिए पैसे निकालकर कमीशन कमाना चाहते हैं तो फिर Bharat ATM App का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

Bharat ATM App भी काफी पुराना ऐप है और इसका इस्तेमाल आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। बस इस ऐप को डाउनलोड करना है और इसमें अकाउंट बनाकर इनका सब्सक्रिप्शन लेने के बाद काम शुरु कर देना है।

साथ में आपको 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस लेना भी जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप किसी भी ऐप से आधार कार्ड के जरिए बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

5. CSC DigiPay

अपने या अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार के जरिए पैसे निकालने के लिए CSC DigiPay एक शानदार ऐप है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसमें अकाउंट बनाकर काम की शुरुआत कर सकते हैं।

इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है कि ये CSC Center जैसा सेवा देता है और इस ऐप के माध्यम से आप सीएससी सेंटर वाला लगभग सभी काम को कर सकते हैं।

6. BANKIT Agent – DMT, AePS, mATM

BANKIT एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप आधार सक्षम भुगतान प्रणाली का पूरा लाभ ले सकते हैं यानी इस ऐप और फिंगरप्रिंट डिवाइस के जरिए आप अपने मोबाइल के द्वारा किसी के भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं अपने कस्टमर के बैंक से पैसे निकाल सकते हैं।

इसके अलावा भी और कई सारी सुविधाओं को अपने कस्टमर को देखकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

BANKIT Ap को BANKIT SERVICES PRIVATE LIMITED के द्वारा बनाया गया है और इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसका सर्विसेज को यूज करना शुरू कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने 6 आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया है आप इनमें से किसी भी एक को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिंगर प्रिंट डिवाइस मंगा कर काम शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
How To Monetize Your Quora Spaces

Online Earning कैसे करे 10 Best तरिका

और अंत में

तो यहां पर हमने आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन करना एवं सब्सक्रिप्शन लेने के साथ ही फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीद के अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे Withdrawal करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सीखा।

अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल रह गया हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं, आपका प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला कौन सा ऐप्स है? - aadhaar kaard se paisa nikaalane vaala kaun sa aips hai?

नमस्ते
मेरा नाम सुशील कुमार है और ये है Techvihaar.com इस Blog पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का लगभग सभी तरह का जरिया बताया गया है जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं। इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें! धन्यवाद।

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन सा है?

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप की लिस्ट में PayNearby एक ऐसा App है जिसका इस्तेमाल भारत में सबसे अधिक किया जाता है इसे use करना बहुत आसान है क्योंकि इसका Interface बहुत आसान बनाया गया है ताकि यूजर्स को इसका use करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस App के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के द्वारा Bank account पैसे ...

मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी माइक्रो एटीएम वाला दुकान में जाना है। इसके बाद माइक्रो एटीएम में अपना आधार नंबर डालना है। फिर स्कैनर मशीन में उंगली से आधार वेरिफिकेशन करना है। आधार वेरिफाई करने के बाद Withdraw Money को सिलेक्ट करना है।

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए क्या करना पड़ेगा?

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale).
1.आधार नंबर डाले (Enter Aadhar Number).
अपना अंगूठा या अन्य अंगुली लगाए (Thumb Verification).
3.बैंक का चयन करे (Select Bank Account).
रुपयों की निकासी और ट्रांसफर (Withdrawal And Transfer Money).

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड पर जाकर 9999*1# टाइप करें।.
इसके बाद आप अपना आधार कार्ड की संख्या को टाइप करेंगे और ओके करें।.
इसके बाद आप को फिर से अपना आधार संख्या टाइप करने के बाद उसे वेरीफाई करना होगा।.
इसके बाद आप के फोन के स्क्रीन पर आप के बैंक का विवरण खुल जाएगा।.