आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन से इलाज होते हैं - aayushmaan kaard se kaun-kaun se ilaaj hote hain

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार उन लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है जो लोग स्वास्थ्य पर खर्च करने में असमर्थ हैं। इस योजना के तहत हर गरीब परिवार को सालाना 5 लाख रुपय तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है, अब ये 5 लाख का खर्च चाहे परिवार के एक व्यक्ति पर हो चाहे अनेक। आयुष्मान कार्ड (ayushman card) में हजारों बीमारियों का इलाज (Surgeries Covered Under Ayushman) शामिल किया गया है, ये सुविधा उन लोगों को मिलती है जो स्वास्थ्य पर खर्च करने में असमर्थ हैं। 

बता दें कि, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी  का कहना है कि आयुष्मान योजना (Ayushman yojna) के अंदर हज़ारों मिडिकल प्रोसिजर को शामिल किया गया है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मरीजों को ऐसी सर्जरी या इलाज  करवानी पड़ती है जो इस योजना में कवर नहीं होते हैं, इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति अनस्पेसिफाइड सर्जिकल प्रोसिजर कैटेगरी के तहत रजिस्ट्रेशन करावा कर अपना इलाज करा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन से इलाज होते हैं - aayushmaan kaard se kaun-kaun se ilaaj hote hain

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल बीमारियां (Surgeries & Specialities Covered Under Ayushman Card)

आयुष्मान योजना ते अंतर्गत कुल 1,354 प्रकार की बीमारियों का इलाज शामिल किया गया है, इसमें हरेक बीमारी के इलाज पर आने वाले खर्च की लिमिट भी तय की गई है इसलिए इसे Health Benefit Packages (HBP) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में शामिल किए गए बीमारियों की लिस्ट नीचे दी गई है- 

S. No.

Speciality

Number of Packages

1

बर्न्स प्रबंधन

12

2

हृदय संबंधित इलाज

39

3

कार्डियो-थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी

92

4

आपातकालीन पैकेज

(देखभाल के लिए 12 घंटे से कम रुकना पड़ता है)

4

5

दवाइयां

72

6

इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजी

15

7

चिकित्सा ऑन्कोलॉजी

52

8

सामान्य शल्य चिकित्सा

253

9

मानसिक विकार पैकेज

17

10

नवजात देखभाल पैकेज

10

11

न्यूरोसर्जरी

83

12

नेत्र विज्ञान

42

13

प्रसूति एवं स्त्री रोग

79

14

ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेसियल सर्जरी

9

15

ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी

94

16

बाल चिकित्सा चिकित्सा प्रबंधन

102

17

बाल चिकित्सा चिकित्सा प्रबंधन

34

18

विकिरण कैंसर विज्ञान

14

19

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी

48

20

यूरोलॉजी

161

21

पॉलीट्रामा

12

22

प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी

9

23

हड्डी रोग

101

24

बाल चिकित्सा कैंसर

38

25

अनिर्दिष्ट सर्जिकल पैकेज

1

Total

1,393

आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन से इलाज होते हैं - aayushmaan kaard se kaun-kaun se ilaaj hote hain

1354 प्रकार की बीमारियों के अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pradhan mantri jan arogya yojana) के स्वास्थ्य कवरेज में और भी कई सुविधाएं शामिल की गई हैं जैसे- 

  • लाभार्थियों के अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित सभी लागतों को कवर किया जाता है। 
  • अस्पताल में भर्ती होने से पहले चिकित्सा परीक्षण, उपचार और परामर्श 
  • दवाईयों की आपूर्ति
  • लैब टेस्ट 
  • रहने की सुविधा
  • खानपान से संबंधित सुविधाएं

Medpho द्वारा आयुष्मान योजना के तहत FREE सर्जरी करवाने के लिए 88569-88569 पर कॉल करें।

Frequently Asked Question ( FAQs)

1.प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के क्या फायदे हैं?

इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को फ्री सर्जरी के साथ-साथ चिकित्सा, दवाओं की आपूर्ती और 1354 मेडिकल पैकेज की सुविधाएं मिलती हैं।

2. क्या आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवाया जा सकता है?

अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आप सरकार द्वारा सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं। इलाज को और आसान बनाने के लिए आप मेडफो हेल्पलाइन नंबर 88569-88569 पर कॉल कर सकते हैं।

आयुष्मान एक्सपर्ट हेल्पलाइन

3. आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है, इसके लिए आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना है। 

सर्जरी से संबंधित जानकारी के लिए आप मेडफो हेल्पलाइन नंबर 88569-88569 पर कॉल कर सकते हैं क्योंकि मेडफो 100% सर्जरी की गारंटी देता है।

Ayushman bharat yojana registration,ayushman bharat yojana hospital list,ayushman bharat yojana form pdf,ayushman bharat yojana list,ayushman yojana list,ayushman bharat hospital list,ayushman bharat yojana scheme list of bimari in hindi,download list of bimari in ayushman scheme

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रोगों की सूची निचे दिए गए रोगों का इलाज के लिए सरकार 5 लाख रूपये देती है वह इलाज आप किसी भी गवर्मेंट हॉस्पिटल अथवा प्राइवेट हास्पिटल में करा सकते है,

निचे दिए गए बीमारी में आने वाले खर्चे जैसे जांच डॉक्टर की फीस दवाई के खर्चे अथवा कृतिम अंग के खर्चे यही नहीं आप आने जाने के खर्च भी जुड़वाँ सकते है,

इस योजना के अंतर्गत आप भारत में कही भी किसी भी राज्य में इलाज करा सकते है,

जैसे आप उत्तर प्रदेश में रहते है तो आप चाहे तो दिल्ली अथवा मुंबई के किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकते है,

आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं : सरकार ने देश के सभी गरीब लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना शुरू किया है ताकि सभी गरीब नागरिक फ्री में अपना इलाज करा सके। मगर अधिकांश लोगो को पता नहीं होता है कि आयुष्मान कार्ड से कौन -कौन बीमारी का इलाज होता है। एवं कौन -कौन अस्पताल में होता है जिससे सरकार के इस योजना का लाभ नहीं ले पाते है तो अगर आप भी आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

देश में लगभग सभी पात्र नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके है मगर बहुत से लोगो ने अभी तक आयुष्मान कार्ड का उपयोग नहीं किया है। क्योकि अधिकतर लोगो को आयुष्मान कार्ड से कौन कौन अस्पताल में इलाज होता है पता नहीं है खासकर ग्रामीण क्षेत्र लोगो पता नहीं होता है। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे पता कर सके आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाते है। तो आइये हम आप लोगो को इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताते है।

आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन से इलाज होते हैं - aayushmaan kaard se kaun-kaun se ilaaj hote hain

आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं ?

सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने के लिए ये पता करना चाहिए की आयुष्मान कार्ड कौन कौन में चलता है एवं कौन कौन से बीमारी का इलाज होता ये सभी देखने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे चेक कर सकते है जो नीचे पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अस्पताल के नाम चेक करने के बाद आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाए फिर वहाँ आपका फ्री में इलाज हो जायेगा।

आयुष्मान कार्ड से कौन कौन अस्पताल में फ्री इलाज होता है ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज होने वाले अस्पताल के नाम देखने के लिए सरकार की इस ऑफिशियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा।
  • लिंक में जाने के बाद आयुष्मान भारत योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको Find hospital के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जो अस्पताल नाम चेक करने का फॉर्म होगा जिसमे कुछ जानकारी भरना है सबसे पहले अपना राज्य चुने फिर जिला चुने इसी प्रकार सभी जानकारी को भरना है।
  • फॉर्म में पूँछे गए सभी जानकारी को भरने के बाद चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • सर्च के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही जिन जिन अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज होता है उन सभी की लिस्ट खुल जाएगी।
  • अस्पताल का नाम चेक करने के बाद आप आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड अस्पताल लेकर जाए फिर वहाँ आप फ्री में इलाज करा सकते है।

सारांश :

आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज कराने के लिए सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद Find Hospital के ऑप्शन को सेलेक्ट करना इसके बाद अस्पताल नाम देखने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरना है फिर कैप्चा कोड भरकर search करने पर आयुष्मान कार्ड से जितने भी अस्पताल में फ्री इलाज होता उन सभी का लिस्ट खुल जायेगा।

इसे भी पढ़िए – आयुष्मान कार्ड का उपयोग कैसे करें

आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको पता चल गया होगा की आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज कैसे होता है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह जानकारी सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे।