अब 56 अभिक्रिया से क्या समझते हैं? - ab 56 abhikriya se kya samajhate hain?

Q.23: अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाएं।

उत्तर- जब दो विलयनों को मिलाया जाता है और उनकी अभिक्रिया से श्वेत रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है जो जल में अविलेय है,  इस अविलेय पदार्थ को अवक्षेप कहते हैं। जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं।

Na2SO4 (aq)        +       BaC12 (aq)                    BaSO4 (s)        +    2NaC1(aq)

(सोडियम सल्फेट)        (बेरियम क्लोराइड)       (बेरियम सल्फेट)   (सोडियम क्लोराइड)

Ba2+ तथा SO42- की अभिक्रिया से BaSO4 के अवक्षेप का निर्माण होता है।

अब शेफर्ड अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं?

विज्ञान नोट्स 23: अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाएं। उत्तर- जब दो विलयनों को मिलाया जाता है और उनकी अभिक्रिया से श्वेत रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है जो जल में अविलेय है, इस अविलेय पदार्थ को अवक्षेप कहते हैं। जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं

अब से पढ़ अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं उदाहरण देकर समझाइए?

Solution : जब दो विलयनों को मिलाया जाता है । तो उनकी अभिक्रिया से एक अविलय पदार्थ का निर्माण होता है , जो विलयन में निचे स्थिर हो जाता है । इस अविलय पदार्थ का अवक्षेप पदार्थ को अवक्षेप कहते है तथा इस अभिक्रिया को अवक्षेपण अभिक्रिया कहते है ।

अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं?

रासायनिक अभिक्रिया में एक या अधिक पदार्थ आपस में अन्तर्क्रिया (इन्टरैक्शन) करके परिवर्तित होते हैं और एक या अधिक भिन्न रासायनिक गुण वाले पदार्थ बनते हैं। किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों को अभिकारक (रिएक्टैन्ट्स) कहते हैंअभिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न पदार्थों को उत्पाद (प्रोडक्ट्स) कहते हैं

और 6 प्रक्रिया से आप क्या समझते हैं?

अपक्षय, वृहत क्षरण (Mass wasting), अपरदन एवं निक्षेपण (Deposition) बहिर्जनिक भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ हैं। इनका इस अध्याय में विस्तार से विवेचन किया गया है। भू-आकृतिक कारक विशेषकर बहिर्जनिक, को यदि स्पष्ट रूप से अलग-अलग न कहा जाए तो इन्हें एक ही समझना होगा क्योंकि ये दोनों एक ही होते हैं