अगस्त में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें - agast mein janme bachche ka naam kya rakhen

जन्‍म की तारीख और महीने से बच्‍चे के व्‍यवहार और स्‍वभाव पर काफी असर पड़ता है। आप कैसे हैं, दूसरों के साथ किस तरह का व्‍यवहार करते हैं और अपनी समस्‍याओं को किस तरह सुलझाते हैं, ये काफी हद तक आपके जन्‍म के महीने पर निर्भर करता है।

अगर आपका बच्‍चा अगस्‍त के महीने में पैदा हुआ है, तो उसमें कुछ खास खूबियां होंगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि अगस्‍त के महीने में जन्‍मे बच्‍चे कैसे होते हैं।

कॉन्फिडेंट होते हैं बच्‍चे

अगस्त में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें - agast mein janme bachche ka naam kya rakhen

अगस्‍त के महीने में पैदा होने वाले बहुत कॉन्फिडेंट होते हैं। इनकी काफी मजबूत शख्सियत होती है और मानसिक एवं शारीरिक रूप से ये बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग होते हैं।

इन बच्‍चों की दृढ़ इच्‍छाशक्‍ति होती है और ये ईमानदार और साहसी होते हैं। ये बच्‍चे बेबाकी से अपनी बात की देते हैं और लोगों से मिलने वाली अटेंशन को खूब एंजॉय करते हैं। इन बच्‍चों को हर कोई पसंद करता है और इनमें आत्‍मविश्‍वास भरा रहता है।

यह भी पढ़ें : इस महीने में फैमिली प्‍लानिंग करते हैं कपल्‍स, होते हैं सबसे ज्‍यादा बच्‍चे पैदा

​बहुत ऑर्गेनाइज होते हैं

अगस्त में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें - agast mein janme bachche ka naam kya rakhen

अगस्‍त के महीने में पैदा हुए बच्‍चे मेहनती और प्रैक्टिकल होते हैं। इनकी पर्सनैलिटी भी बहुत आकर्षक होती है। ये बहुत ऑर्गेनाइज और प्रैक्टिकल होते हैं। ये लोग अपनी चीजों को सही तरीके से रखते हैं। ये बच्‍चे इंटेलिजेंट और विश्‍वसनीय होते हैं। ये एक जिम्‍मेदार व्‍यक्‍ति होते हैं और अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्‍य को पा लेते हैं।

​शाही होता है अंदाज

अगस्त में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें - agast mein janme bachche ka naam kya rakhen

जिन बच्‍चों का जन्‍म अगस्‍त के महीने में होता है, उन्‍हें शाही अंदाज में रहना पसंद होता है। जब आप इन्‍हें सम्‍मान देते हैं, तो बदले में ये आपको भी सम्‍मान देंगे। अगर आप इनकी तारीफ नहीं करते हैं, तो ये आपसे अपनी प्रशंसा करवाना भी जानते हैं।

ये बच्‍चे बड़े बेबाक होते हैं लेकिन अपने नजदीकी लोगों से ही अपने दिल की बात करते हैं। अगस्‍त में पैदा हुए बच्‍चे अपने मन की बात सिर्फ अपने नजदीकी और भरोसेमंद लोगों से ही करते हैं।

यह भी पढ़ें : जुलाई में पैदा हुआ आपका बच्‍चा, तो इन खास खूबियों से सजी रहेगी उसकी जिंदगी

​जिद्दी होते हैं बच्‍चे

अगस्त में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें - agast mein janme bachche ka naam kya rakhen

अगर आपके बच्‍चे का जन्‍म अगस्‍त के महीने में हुआ है, तो समझ लें कि वो बहुत जिद्दी रहने वाला है। इन्‍हें लगता है कि इनकी बात ही सबसे ज्‍यादा महत्‍व रखती है और कई बार ये सही भी होते हैं। ये अपने सेंसिटिव बिहेवियर को छिपाने की कोशिश करते हैं।

यदि आप चाहते हैं कि ये आपको पसंद करें, तो इसके लिए आपको इन्‍हें बहुत ज्‍यादा इंप्रेस करना होगा। चूंकि, इनका बहुत हाई स्‍टैंडर्ड होता है इसलिए हर कोई इनका नजदीकी दोस्‍त नहीं बन पाता है।

​कभी हिम्‍मत नहीं हारते

अगस्त में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें - agast mein janme bachche ka naam kya rakhen

ये सुनकर तो आप खुश हो गए होंगे कि अगस्‍त में जन्‍मे बच्‍चे कभी हिम्‍मत नहीं हारते हैं। खुद को मोटिवेट रखने के लिए इन्‍हें किसी और की जरूरत नहीं होती है। आप कह सकते हैं कि ये बहुत आशावादी होते हैं।

ये हार माने बिना अपनी हर मुश्किल को पार कर जाते हैं। ये एनर्जी से भरे रीते हैं और अपने आसपास के लोगों को भी एनर्जी से भर देते हैं। इनमें लीडर बनने के भी गुण होते हैं।

यह भी पढ़ें : इन खूबियों के साथ पैदा होते हैं जून में जन्‍मे बच्‍चे, जानकर पेरेंट्स का खिल जाएगा चेहरा

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

अगस्त में जन्मे बच्चे का नाम क्या रखे?

जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा।

अगस्त में पैदा होने वाले लड़के कैसे होते हैं?

-ज्योतिष शास्त्र ऐसा मानता है कि अगस्त माह में जन्म लेने वाले लोग अपनी मनमर्जी के मालिक होते हैं. यह थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं और इनका ईगो भी बड़ा होता है. अगस्त माह में जन्म लेने वाले लोग रिश्तों को अच्छे से निभाना जानते हैं. यह अपने रिश्तों में ईमानदारी रखते हैं और इन्हें अपनी तारीफ सुनना और करना अच्छा लगता है.

कौन से महीने के बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं

31 अगस्त को किसका जन्म हुआ था?

Numerology Horoscope 31 August 2022 : ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है।