ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

भारत (India) की सीमा से 7 देशों की सीमाएं (Borders) जुड़ी हुई हैं. ये 7 देश पाकिस्तान, म्यांमार, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और चीन हैं. आइए आपको बताते हैं कि इन सीमाओं पर कैसे है सुरक्षा व्यव्स्था और क्या हैं नियम कानून.

  • News18HindiLast Updated :December 17, 2020, 14:50 IST

1/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) से लगी सीमा पर सर्विलांस की क्षमता को और मजबूत बनाने के लिए भारत ने 6 नए एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल प्लेन (Airborne Early Warning & Control Plane) का निर्माण करने का फैसला किया. इसके लिए एअर इंडिया के 6 नए एयरक्राफ्ट उपयोग में लिए जाएंगे. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) इन विमानों का विकसित करेगा और इससे स्वदेशी रक्षा उद्योग को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, साथ ही 6 नए सर्विलांस एयरक्राफ्ट मिलने के बाद वायुसेना की सर्विलांस क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा. विशेषज्ञ इसे सरहद पर छह नई आंखों के समान देख रहे हैं. भारत की सीमा से 7 देशों की सीमाएं जुड़ी हुई हैं. ये 7 देश पाकिस्तान, म्यांमार, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और चीन हैं. आइए आपको बताते हैं कि इन सीमाओं पर कैसे है सुरक्षा व्यव्स्था और क्या हैं नियम कानून. (फोटो: people.uwec.edu)

2/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

भारत और पाकिस्तान के बीच की विभाजन रेखा को रैडक्लिफ लाइन कहा जाता है. इन दोनों देशों के बॉर्डर को इंटरनेशनल बॉर्डर कहते हैं. कश्मीर से जो बॉर्डर है उसे लाइन ऑफ कंट्रोल भी कहते हैं. ये उत्तर में जम्मू कश्मीर से शुरु होती है और जीरो पॉइंट, यानी भारत के गुजरात और पाकिस्तान के सिंध तक जाती है. इस बॉर्डर की लंबाई 3,323 किलोमीटर है. आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर स्पेस से भी नजर आ सकता है क्योंकि भारत ने बॉर्डर पर 50 हजार पोल पर 1 लाख 50 हजार से अधिक फ्लड लाइट्स लगवाई हैं. ये बॉर्डर दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर्स में से एक है. भारत में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से पाकिस्तान की सीमाएं सटती हैं.

3/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल या एलएसी भारत और चीन के बीच की विभाजन रेखा है. भारत के अनुसार एलएसी की लंबाई 3,488 किलोमीटर है जबकि चीन के अनुसार एलएसी की लंबाई 2,000 किलोमीटर है. एलएसी तीन सेक्टर में विभाजित है. पूर्वी सेक्टर अरुणाचल प्रदेश से सिक्किम के बीच है, मिडिल सेक्टर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच है, और पश्चिमी सेक्टर लद्दाख में है. पश्चिमी सेक्टर यानी लद्दाख में ही भारत और चीन के बीच मतभेद है. (फोटो: Reddit)

4/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

बांग्लादेश के निर्माण के बाद से भारत और बांग्लादेश में अच्छे संबंध बने हैं. भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर की लंबाई 4096.70 किलोमीटर है. बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम जैसे राज्यों से बांग्लादेश का बॉर्डर मिलता है. भारत और बांग्लादेश के बीच 383 नए बॉर्डर आउट पोस्ट बनाए जाएंगे. फिलहाल 802 आउट पोस्ट बने हुए हैं. (फोटो: विकिमीडिया)

5/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

भारत भूटान के साथ 699 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश से भूटान की सीमा छूती है. भारत-भूटान सीमा पर सशस्त्र सीमा बल, सीमा सुरक्षा के रूप में तैनात है. एसएसबी ने भारत-भूटान सीमा पर 132 संस्वीकृत चौकियों में से 131 सीमा चौकियां स्थापित की हैं. भूटान जाना बेहद आसान है. रोड के माध्यम से भी भारत से भूटान जाया जा सकता है. भूटान जाने के लिए पासपोर्ट वीजा की जरूरत नहीं लगती है. (फोटो: reddit)

6/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

भारत से नेपाल जाना भूटान जितना ही आसान है. यहां जाने के लिए ना पासपोर्ट और ना ही वीजा की जरूरत होती है. यूट्यूब पर आपको कई ऐसे वीलॉगर्स के वीडियो दिख जाएंगे जिसमें लोग नेपाल से भारत सिर्फ सब्जियां खरीदने आ जाते हैं. भारत और नेपाल बॉर्डर की लंबाई 1,850 किलोमीटर है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल और सिक्किम से नेपाल का बॉर्डर छूता है. भारत की तरफ से सशस्त्र सीमा बल बॉर्डर की निगरानी करते हैं.

7/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

भारत और म्यांमार के बॉर्डर की लंबाई 1643 किलोमीटर है. भारत और म्यांमार की सीमा पर रहने वाले लोगों को एक दूसरे की सीमा में 16 किलोमीटर तक बिना वीजा के घुसने की अनुमति है. अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर की सीमाएं म्यांमार से लगती हैं.

8/ 8

ऐसा कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत से नहीं लगती है? - aisa kaun sa desh hai jisakee seema bhaarat se nahin lagatee hai?

भारत और अफगानिस्तान के बॉर्डर की लंबाई महज 106 किलोमीटर है. अफगानिस्तान का ये हिस्सा पाक अधिकृत कश्मीर से लगता है जिसे पाकिस्तान अपना इलाका मानता है मगर भारत के लिए ये हिस्सा भारत का अंग है. (फोटो: Mapsofindia)

First Published: December 17, 2020, 14:17 IST

वह कौन सा देश है जिसकी सीमा भारत के साथ नहीं लगती है?

भारत और म्यांमार कुल 1643 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं म्यांमार के साथ भारत के 4 राज्य जिसमें अरुणाचल प्रदेश ,नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम सीमा साझा करते हैं। Q. भूटान की सीमा इसमें से किस भारतीय राज्य से नहीं लगती है? Q.

क्या ताजिकिस्तान की सीमा भारत से लगती है?

१९९२-९७ के काल में गृहयुद्धों की मार झेल चुके इस देश की कूटनीतिक-भौगोलिक स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। यह उज़बेकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, किर्गिज़स्तान तथा चीन के मध्य स्थित है। ... ताजिकिस्तान.

भारत देश के कितने देशों की सीमा लगती है?

भारत की स्थलीय सीमा 7 देशों से मिलती है इनमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भूटान ,नेपाल, चीन म्यांमार,बांग्लादेश शामिल हैं | Q. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत सर्वाधिक स्थलीय सीमा साझा करता है? Q.