अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

इस लेख में हम अनुस्वार ,अनुनासिक, विसर्ग और पंचमाक्षर के बारे में जानेंगे . In this artcle we will learn about  anusawr ,anunasik ,visarg and panchamakshar.

अयोगवाह किसे कहतेहैं?

अयोगवाह:-अनुस्वार(ं ) और विसर्ग (ः)को अयोगवाह कहते हैं

अयोगवाह को हम अगर तोड़कर लिखें तो ये इस तरह से लिख सकते हैं

If we break the word ayogwah, we can write it this way

 अ+योग+वाह

अ-नहीं no, योग-जुड़ना add ,वाह-वहन करना 

to bear

  • ayogwah ki paribhasha:- अयोगवाह वे वर्ण होते हैं, जिनका ना तो स्वर के साथ योग होता है और ना व्यंजन के साथ लेकिन स्वर और व्यंजन दोनों के गुण वहन करता है।Ayogavaha are  those characters that have neither sum with vowel nor with a consonant but carry the properties of both vowel and consonant.
  •  इनका योग स्वर के साथ नहीं होता क्योंकि इनका उच्चारण स्वतंत्र रूप से नहीं होता और व्यंजन के साथ इसलिए नहीं होता क्योंकि यह व्यंजनों की तरह स्वरों के पहले नहीं पश्चात बाद में आते हैं ।
    They are not combined with vowels because they are not pronounced independently and not with consonants because they come later than vowels, not before consonants.
  • अयोगवाह वर्ण स्वरों की भाँति व्यंजनों के साथ जुड़कर व्यंजनों को उच्चारित कर देते हैं जैसे कं, कः टं ,तः आदि। व्यंजनों की भांति इन्हें भी उच्चारण के लिए स्वरों की जरूरत होती है ।अतः इसमें स्वर और व्यंजन दोनों के गुण इसमें है।
    ayogwah characters add with consonants like vowels and pronounce consonants such as कं, कः टं, तः etc. Like consonants, they also need vowels for pronunciation, so Ayogavah has the properties of both vowels and consonants

अयोगवाह कितने होते हैं? How many are ayogwah?

  • अयोगवाह की संख्या दो होती हैThe number of ayogwah is two-   1) अं am   2) अः ah 
  • अं को अनुस्वार  कहते हैं और अः को  विसर्ग  कहते हैं। अं is called Anusvar and अः         is called  Visarga.
  •  इन्हें नपुंसक वर्ण भी कहा जाता है।They are also called impotent characters.

anuswar kise kehte hain?

  • अनुस्वार  का मतलब होता है अनु + स्वर
    अर्थात स्वर के पीछे-पीछे चलने वाला या स्वर का अनुसरण करने वाला ,इसी कारण इन्हें अनुस्वार कहते हैं।
    Anusvara means Anu + Swar
    i.e. one who follows the vowel, that is why they are called Anusvar.
  •  अनुस्वार का उच्चारण स्थान -यह एक नासिक्य  ध्वनि है अर्थात इसका उच्चारण करते समय हवा सिर्फ नाक से बाहर निकलती है और मुख द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जाता है ।
    The pronunciation location of Anusvara - It is a nasal sound, ie, when pronouncing it, the air just comes out of the nose and the mouth obstructs air.
  • अनुस्वार की परिभाषा -वह  नासिक्य  ध्वनि जो जिस वर्ण  के ऊपर लिखा जाता है, उसके तुरंत बाद बोला जाता है और उच्चारित करते समय हवा नाक से निकलती है उसे अनुस्वार कहते हैं।
    The nasal sound that is spoken  immediately after the letter on which it is written and the air comes out of the nose while pronouncing it is called Anusvara.
  • अनुस्वार का लिपि चिन्ह- अनुस्वार को शिरोरेखा के ऊपर एक बिंदु के रूप में दर्शाया जाता है। इसका  लिपि चिन्ह (ं ) है।
    Anusvar's script symbol - Anusvara is represented as a dot above the  head stroke. Its script symbol is   (ं ) .

अनुस्वार का प्रयोग

 वास्तव में अनुस्वार का प्रयोग शब्द के आरंभ में न आकर मध्य या  अंत में होता है। उच्चारण में इसके विभिन्न रूप होते हैं परंतु लेखन में इसे वर्ण पर लगने वाले बिंदु के द्वारा ही प्रकट किया जाता है। 
Anusvar is not used at the beginning of the word but in the middle or end. In pronunciation, it has various forms but in writing it is manifested only by the point on the letter.

शब्द में अनुस्वार की स्थिति- शब्द के मध्य में अनुस्वार  विभिन्न स्थितियों में हो सकता हैThe position of the anuswar  in the word - The anuswar in the middle of the word can be in different situations

1.पंचमाक्षर वर्णों के स्थान परअनुस्वार का प्रयोगIn place of the fifth letter 

(i).यदि 'क' वर्ग के पहले चार वर्णों के पहले  'क' वर्ग का ही स्वर रहित पंचमाक्षर (ङ) आता है तो (ङ) की जगह अनुस्वार का प्रयोग होता है। 

If the vowel-less fifth letter(ङ), before any of the first 4 characters of the 'क' class, then use anuswar instead of a letter(ङ).

अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

(ii)'च' वर्ग के पहले चार वर्णों के साथ अगर उसी वर्ग का स्वर रहित पंचमाक्षर (ञ) आता है तो उसकी जगह अनुस्वार का प्रयोग होता है। 

 If any of the first four letters of the 'च' class, comes after the vowel-less panchamakshar (ञ), then anuswar is used instead of a letter  (ञ).

अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

(iii)अगर 'ट' वर्ग के पहले 4 वर्णों के साथ 'ट' वर्ग का ही स्वर रहित पंचमाक्षर  ण आता है तो ण  की जगह अनुस्वार का उपयोग करते हैं 

use the anuswar instead of 'ण', If any of the first four letters of the 'ट' class comes after the vowel-less fifth letter 'ण'.

अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

(iv)'त' वर्ग के स्वर रहित पंचमाक्षर 'न' के पहले   अगर इसी वर्ग के पहले चार अक्षरों में से कोई भी वर्ण आता है तो  'न' की जगह अनुस्वार का प्रयोग करते हैं।  

If any of the first four letters of the 'त' class comes after the fifth letter 'न', then instead of 'न', use the anuswar.

अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

(v)'प' वर्ग  के पहले 4 अक्षरों के साथ अगर इसी वर्ग का स्वर रहित पंचमाक्षर 'म' आता है तो उसकी जगह अनुस्वार का प्रयोग होता है। 

use the anuswar instead of 'म', If any of the first four letters of the 'प' class comes after the  vowel-less fifth letter  'म'.

अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

2. यदि किसी शब्द में पंचमाक्षर दो बार आए या द्वित्व  रूप में आए तो पंचमाक्षर अनुस्वार में परिवर्तित नहीं होगा जैसे
If the Panchamakshar appears twice in a word or dual form, then the Panchamakshar will not be converted into an anuswar. like

example-प्रसन्न happy,अन्य other, सम्मेलन conference को प्रसनं, अयं,समेंलन रूप में नहीं लिखा जाता है ।

3.यदि स्वर रहित पंचमाक्षर के बाद किसी अन्य वर्ग का पंचमाक्षर आता है तो स्वर रहित पंचमाक्षर अपने मूल रूप में ही रहता है

If any Panchamakshar comes after the vowel-less Panchamakshar, then the vowel-less Panchamakshar remains in its original form.

वाङ् मय literature , उन्मुख oriented, चिन्मय  intellectual आदि। 

4.अंग्रेजी, उर्दू भाषा से ग्रहण किए हुए विदेशी शब्दों में आधे वर्ण या अनुस्वार के बदले नासिक व्यंजन को पूरा लिखा जाता है।

In the foreign words adopted from English, Urdu language, the Nasal consonant is written in full instead of half a letter or anuswar.

example-तनखाह salary,कमसिन delicate

5.यदि स्वर रहित पंचमाक्षर य, व और ह से पहले आता है तो वहाँ अनुस्वार का प्रयोग नहीं होता, स्वर रहित पंचमाक्षर ही आता है

If the vowel-less Panchamakshar comes before य, व and ह, then there anuswar is not used, the only vowel -less Panchamakshar comes.

  जैसे-पुण्य good work,अन्य other, समन्वय, कन्हैया name , तुम्हारा yours, कुम्हार potter आदि ।

6.जिस वर्ण पर अनुस्वार लगा होता है, उसका अगला  व्यंजन र,ल,श,स में से कोई होगा तो अनुस्वार, अनुस्वार ही बना रहता है।  वह किसी भी आधे व्यंजन में परिवर्तित नहीं होता 

the letter which has aanuswar, if any of its next consonant is र,ल,श,स ,then the anuswar remains the anuswar. It does not turn into any half consonant.

जैसे-वंश dynasty,हंस swan,कंस kans,मुंशी  accountant

7.सम्  उपसर्ग के बाद अगर अंतःस्थ या उष्म व्यंजन आए तो निश्चित रूप से स्वर रहित म(म् )के स्थान पर अनुस्वार ही आएगा 

If the semi-vowel or thermal consonant comes after the सम्  prefix, then there will surely be an anuswar in place of the vowel-less म(म् ).

जैसे सम् + सार= संसार world,सम्+वाद =संवाद conversation,
सम्+शय =संशय doubt ,सम्+रक्षा =संरक्षा safety
सम्+शोधन =संशोधन amendment ,सम्+रचना =संरचना structure
सम्+यंत्र =संयंत्र plant ,सम्+लाप discussion=संलाप
सम्+लग्न =संलग्न attached ,सम्+हिता =संहिता code

8.शब्द के अंत में अनुस्वार की स्थिति -कई बार शब्द के अंत में स्वर रहित म (म्) होने पर ,उसे भी अनुस्वार के रूप में लिखा जाता है। 

Position of Anusvara at the end of the word - Many times when there is a vowel-less म (म्)  at the end of the word, it is also written as Anuswar.
example-- शिवम्-- शिवं lord shiva, अहम्- अहं ego, स्वयम् -स्वयं self आदि। 

 अनुनासिक किसे कहते हैं ?

  • अनुनासिक की परिभाषा - जिन स्वरों के उच्चारण में मुख के साथ-साथ नासिका से भी हवा निकलती है, उन्हें अनुनासिक कहते हैं।  अनुनासिक  का चिन्ह चंद्रबिंदु होता है
    Definition of Anunasik - Vowels whose pronunciation originates from the mouth, as well as nasal, are called Anunasik. The sign of the Anunasik is the Chandra Bindu.
    जैसे आँख, माँ , नहीं इत्यादि 
  • सभी स्वरों का अनुनासिक रूप होता है लेकिन ऋ वर्ण का अनुनासिक रूप  प्रयोग नहीं किया जाता है। 
    All vowels have a anunasik form but the anunasik  form of the letter ऋ is not used.
  • लेखन में अ,आ,उ,ऊ अपने मूल रूप में आयें  या मात्रिक रूप में अनुनासिकता दर्शाने के लिए शिरोरेखा के ऊपर चंद्रबिंदु का प्रयोग करते हैं ।
    In writing,अ,आ,उ,ऊ come in their original form or matra form, they use the Chandra Bindu above the head stroke to indicate anunasik sound.
    आँख, आँगन, ऊँट, पहुँच आदि।
  • ई,ऐ,ओ और औ स्वर अपने मूल रूप में आए या  मात्रिक रूप में शिरोरेखा के ऊपर जगह की कमी के कारण चंद्र बिंदु की जगह बिंदु का प्रयोग करते हैं ।
    in writing,ई,ऐ,ओ और औ come in their original form or matra form, they use the dot instead of chandra bindu  due to lack of space above thehead stroke.
    example-नहीं ,मैं
  • इ और एअगर अपने मूल रूप में आते हैं तो इनकी अनुनासिकता चंद्रबिंदु के द्वारा प्रदर्शित की जाती है लेकिन अगर यह अपने मात्रिक रूप में आते हैं तो अनुनासिक की जगह अनुस्वार का प्रयोग करते हैं।
    If इ और ए come in their original form then their anunasik sound is demonstrated by Chandrabindu but if they come in their matra  form then they use Anusvara instead of Anuasik.

 अनुनासिक anunasik words

अँ-अँग्रेजी English ,हँसना laugh, गँवार I'll breed, फँसना stuck 

आँ-आँगन courtyard, जाँच investigation ,चाँद moon. चिड़ियाँ  birds,पाँव leg, कुआँ well

इँ- खिंचाई pulled up, सिंचाई irrigation , सिंघाड़ा water chestnut

ईँ-ईंट brick ,खींचना pull ,छींकना sneezing, कहीं somewhere  ,नहीं no 

उँ-मुँह mouth, उँगली finger, धुँधला blurred, 

ऊँ-पूँछ tail, ऊँचाई height, सूँघना smell ,गूँज echo, पूँजी capital

 एँ-में in , फेंकना throw ,सेंकना भाषाएँ languages, माताएँ mothers  

ऐँ- मैं  I,कैंची scissors, सैंतीस 37 

ओँ- गोंद glue ,ओंठ lips , चोंच beak

औँ- पौंछा mop ,रौंदना trample on ,चौंकना shocked

 अनुस्वार और अनुनासिक में अंतर

अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

 विसर्ग किसे कहते हैं ?

विसर्ग-- अः वर्ण को कहते हैं।  इसका लिपि चिन्ह (ः)  है।  इस चिह्न में एक बिंदु के नीचे दूसरी बिंदु लगाकर प्रदर्शित किया जाता है। 

  • उच्चारण में इसकी ध्वनि ह जैसे सुनाई देती है। 
  • विसर्ग का प्रयोग सामान्यतः संस्कृत से लिए हुए शब्दों में होता है। 
  • example - मूलतः basically ,सामान्यतः generally , पूर्णतः completely ,दुःख            sorrow ,प्रातः morning

 पंचमाक्षर किसे कहते हैं ?

  1.  स्पर्शी या वर्गीय व्यंजनों को 5 वर्गों क्रमशः क वर्ग, च वर्ग ,ट वर्ग, त वर्ग और प वर्ग  में बाँटा      गया है ।
       The group consonants are divided into 5 groups क वर्ग, च वर्ग ,ट वर्ग, त वर्ग        और प वर्ग  respectively.
  2. प्रत्येक वर्ग में 5-5 वर्ण होते हैं
        Each class has 5-5 characters.
  3. हर वर्ग के पाँचवे वर्ण को पंचमाक्षर कहते हैं 
        The fifth letter of each class is called the Panchamakshar.
  4. ङ, ञ से कभी भी कोई शब्द आरंभ नहीं होता है।
       No word ever starts with ङ, ञ.
  5. ङ और ञ स्वतंत्र रूप  में नहीं लिखे जाते ये सिर्फ संयुक्त होते हैं।
       ङ और  ञ are not written independently, they are just combined.
  6. ण ,न और म  को स्वतंत्र रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
       ण ,न और म Can be used independently.
      example - अणु ,कण, नमन, मगर आदि।
    7.पंचमाक्षर की जगह कई बार हम  अनुस्वार का प्रयोग भी करते हैं sometimes we use anuswar in place of panchamakshar.

अनुस्वार किसे कहते हैं class 4 - anusvaar kise kahate hain chlass 4

अनुस्वार क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

अनुस्वार एक उच्चारण की मात्रा है जो अधिकांश भारतीय लिपियों में प्रयुक्त होती है। इससे अक्सर ं जैसी ध्वनि नाक के द्वारा निकाली जाती है, अतः इसे नसिक या अनुनासिक कहते हैं। इसको कभी-कभी म (और अन्य) अक्षरों द्वारा भी लिखते हैं। जैसे: कंबल ~ कम्बल; इंफाल ~ इम्फाल इत्यादि।

अनुस्वार का मतलब क्या होता है?

अनुस्वार का अर्थ होता है, स्वर के बाद आने वाला। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो स्वर के बाद आने वाला व्यंजन अनुस्वार कहलाता है। अनुस्वार की ध्वनि नाक से निकलती है।

अनुस्वार वाले शब्द कौन कौन से हैं?

अनुस्वार के 10 शब्द। गिल्लू – काँव-काँव, उँगली, काँच, बूँदें, रोएँ, पूँछ, काँच, झाँकते। स्मृति- बूँदा-बाँदी, गाँव, आँगन, कँप-कँपी, बाँध, साँप, कुएँ, पाँच, फुँकार, फूँ-फूँ, दाँत। कल्लू कुम्हार की उनाकोटी- झाँका, मुँहजोर, उँड़ेल, बाँस, सँभाले, धँसकर।

अनुनासिक शब्द कौन सा है?

अनुनासिक स्वर जिन स्वरों के उच्चारण में मुख के साथ-साथ नासिका (नाक) की भी सहायता लेनी पड़ती है,अर्थात् जिन स्वरों का उच्चारण मुख और नासिका दोनों से किया जाता है वे अनुनासिक कहलाते हैं। हँसना, आँख, ऊँट, मैं, हैं, सरसों, परसों आदि में चन्द्रबिन्दु या केवल बिन्दु आया है वह अनुनासिक है।