अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?

SBI Bank Account Ki Statement Kaise Nikale, SBI Bank Ki Statement Nikalane Ka Tarika, घर बैठें-बैठें निकालने SBI Bank की स्टेटमेंट, एसबीआई बैंक अकॉउंट की स्टेटमेंट कैसे निकाले, Bina Internet Ke SBI Bank Ki Statement kaise NIkale,बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, sbi ka statement kaise nikale,sbi ka mini statement kaise nikale,State Bank of India Bank Statement,sbi bank ka mini statement kaise nikale,sbi bank statement kaise nikale,sbi ka mini statement number,sbi bank ka statement kaise nikale

योनो ऐप से करें क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, 7 स्टेप्स में बनेगा ब्रांड न्यू कार्ड

आज के डिजिटल युग में किसी भी बैंक की स्टेटमेंट निकालना बेहद आसान है. कोई भी व्यक्ति जिसका State Bank of India में खाता है. वो घर बैठें-बैठें SBI की स्टेटमेंट निकाल सकता है. स्टेटमेंट के लिए खाताधारक को बार-बार बैंक के चक्कर काटने की ज़रूरत भी नहीं है.

अगर आपका भी देश के सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) में अकाउंट है और आप अपना स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं आप भी स्मार्टली SBI बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. आपको बस हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है.

  • SMS से SBI बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें
  • SBI बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें( SBI Bank Ki Statement Kaise Nikale)
  • SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने का तरीका(sbi bank statement kaise nikale)
    • 1. इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले(sbi online statement kaise nikale)
  • इस तरह निकाल सकते हैं किसी भी बैंक की स्टेटमेंट(Bank Statement Kaise Nikale)
  • YONO से SBI Bank Statement Kaise Nikale
  • मिस कॉल के जरिये निकालें मिनी स्टेटमेंट(sbi ka mini statement number)
  • WhatsApp से SBI बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालने
  • निष्कर्ष
  • sbi bank ki sthapna kab hui ?
  • sbi bank ki sikayat kaha kare ?
  • SBI Bank Ki Statement Nikalane Ka Number

SMS से SBI बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें

  • आप मैसेज के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है. तो अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ‘MSTMT’ मैसेज टाइप करना है और 09223866666 इस नंबर पर Send कर देना है.
  • इस तरह से आप इन दोनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके के द्वारा SBI Quick के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.sbi ka mini statement kaise nikale
अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?
SBI Bank Account Ki Statement Kaise Nikale

वैसे तो SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं. आप इंटरनेट और बिना इंटरनेट की मदद से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. हम आपको यहां सभी तरीकों की जानकारी विस्तार से देंगे. आप इन तरीकों की मदद से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. घर बैठें-बैठें SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. SBI Bank Ki Statment Nikalane ke Tarike निम्नलिखित हैं.

इस लेख में 16 बैंक्स के स्टेटमेंट निकालने के तरीके बताये गये हैं. आप अपने बैंक्स का चुनाव कर के बैंक स्टेटमेंट निकालने का तरीका जान सकते हैं. इसके लिए आपको एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले सेगमेंट को स्क्रोल करना होगा और वहां टेबल है जिसमें लगभग सभी बैंक्स की स्टेटमेंट निकालने का तरीका बताया

SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने का तरीका(sbi bank statement kaise nikale)

1. इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले(sbi online statement kaise nikale)

  • Internet Banking से SBI Bank Statement निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाईट onlinesbi.com को ओपन करना होगा.
अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?
SBI Bank Account Ki Statement Kaise Nikale
  • आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको Continue To Login के ऊपर क्लिक करना है.
  • अपने Username और Password के साथ केप्चा कोड भरने के बाद आपको Login कर लेना है.
अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?
एसबीआई बैंक अकॉउंट की स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वेरीफाई करने के लिए OTP आयेगा. उसे आपको बॉक्स में डाल देना है.
अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?
एसबीआई बैंक अकॉउंट की स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको Account Summary के नीचे ही Account Statement के ऊपर क्लिक करना होगा.
अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?
एसबीआई बैंक अकॉउंट की स्टेटमेंट कैसे निकाले
अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?
एसबीआई बैंक अकॉउंट की स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • अब आपको By Date, By Month या Last 6 Month आदि मे से कोई एक को सिलेक्ट कर लेना है.
अपने अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे चेक करें? - apane akaunt ka stetament kaise chek karen?
एसबीआई बैंक अकॉउंट की स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • अगर आप किसी दिनांक के द्वारा अपना बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है। तो आपको Start Date को भरने के बाद End Date को भरना है।नीचे आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
  • पहला View दूसरा Download In MS Excel Format और तीसरा Download In PDF Format आपको तीनों ऑप्शन मे से किसी एक को सिलेक्ट करने के बाद Go के ऊपर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप Go के बटन पर क्लिक करेंगे। आपको मोबाईल फोन मे एसबीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड हो जाएगा.

SBI में ऑनलाइन खाता खोलने का ये है सबसे आसान तरीका

इस तरह निकाल सकते हैं किसी भी बैंक की स्टेटमेंट(Bank Statement Kaise Nikale)

अब हम यहां सभी बैंक्स के लिंक आपको दे रहें आप अपने बैंक के अनुसार लिंक पर क्लिक कर के स्टेटमेंट निकालने का तरीका जान सकते हैं. यदि हम से कोई बैंक रह गया और आप उस बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें. हम ज़रूर ही उस बैंक की स्टेटमेंट को अपनी लिस्ट में शामिल करेंगे.

घर बैठें-बैठें यस बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 3 आसान तरीके(Yes Bank ka Statement Kaise Nikale)- Click Here
इंटरनेट और बिना इंटरनेट के एचडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 3 धांसू तरीके (HDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale)Click Here
आईडीएफसी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 3 सबसे आसान तरीके ( IDFC Bank Ki Statement Kaise Nikale)-Click Here
घर बैठें-बैठें कोटक महिंद्रा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 4 सबसे आसान तरीके( Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale)-Click Here
घर बैठें-बैठें पीएनबी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 3 ज़बरदस्त तरीकें(PNB Ki Statement Kaise Nikale)-Click Here
BOB की स्टेटमेंट निकालने के 3 जबरदस्त तरीके(Bob Bank Ki Statement Kaise Nikale In Hindi)-Click Here
घर बैठें-बैठें 3 तरीकों से निकालें आईसीआईसीआई बैंक की स्टेटमेंट(ICICI Bank Ki Statement Kaise Nikale)-Click Here
SMS कर चुटकियों में निकालें इंडसइंड बैंक की स्टेटमेंट( Indusind Bank Ka Statement Kaise Nikale)-Click Here
घर बैठें-बैठें सिर्फ एक क्लिक पर IDBI बैंक की स्टेटमेंट निकालें ( IDBI Bank Ka Statement Kaise Nikale)-Click Here
बंधन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Bandhan bank ka statement kaise nikale)-Click Here
बस एक मिस कॉल से केनरा बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें ( Canara Bank Ki Statement Kaise Nikale)-Click Here
इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका, एक मिनट से भी कम वक्त मिलेगी स्टेटमेंट(Indian bank ki statement kaise nikale)-Click Here
इन तरीके को फॉलो कर चुटकियों में एक्सिस बैंक की स्टेटमेंट निकालें(Axis bank ki statement kaise nikale)–Click Here
सिर्फ एक मिस कॉल से 3 मिनट में यूको बैंक की स्टेटमेंट निकालें(UCO bank ki statement kaise nikale)-Click Here
इन स्टेप्स को फॉलो कर केवल 3 मिनट में निकालें यूनियन बैंक की स्टेटमेंट (Union Bank Ki Statement Kaise Nikale)-Click Here
इंडियन ओवरसीज बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकाले(indian overseas bank ki statement kaise nikale)-Click Here
Bank Ki Statment Kaise Nikale

YONO से SBI Bank Statement Kaise Nikale

  • YONO Lite ऐप में लॉग इन करें.
  • My Accounts पर क्लिक करें.
  • इसके बाद View / Download Statement पर क्लिक करें.
  • फिर अकाउंट सेलेक्ट करें जिस अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए.
  • Select Option for the Statement Period पर क्लिक करे और सेलेक्ट करें किस तारीख से किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए.
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे View और Download… अगर आप अपनी SBI Bank Statement सिर्फ देखना कहते है तो View पर क्लिक करें और Download करना चाहते है तो डाउनलोड पर क्लिक करे.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें

मिस कॉल के जरिये निकालें मिनी स्टेटमेंट(sbi ka mini statement number)

SBI अपने ग्राहकों को बैंक स्टेटमेंट निकालने की कई सुविधा देता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. यदि आप मिस कॉल के द्वारा एसबीआई बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 नंबर पर एक मिस कॉल देना होगा. इसके बाद आपको कुछ ही देर SBI Ki Mini statemnt प्राप्त हो जाएगी.

जानिए SBI के 10 कार्ड्स के शुल्क और चार्जेज

WhatsApp से SBI बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालने

SBI के वॉट्सऐप नंबर 90226 90226 को फोन पर सेव कर लें। सेव करने के बाद आप SBI Whatsapp नंबर पर चैट कर सकते हैं। आप Hi SBI लिखकर मैसेज की शुरुआत करें। ऐसा करने पर आपके पास चैट पर ऐसा जवाब आएगा। जिमसें आपके अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमें और व्हाट्सऐप सर्विस पर डिरजिस्टर का ऑप्शन लिखा आएगा। आपको अगर अकाउंट बैलेंस जानना है तो 1 टाइप करके भेज दीजिए। जवाब मिल जाएगा.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आपको अपना नंबर रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए आपको WAREG टाइप कर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और 7208933148 पर SMS भेज देना है. आपको इसके लिए एक बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से मैसेज भेजे, जो बैंक के पास रजिस्टर है.

निष्कर्ष

इस लेख में SBI बैंक की स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके बताएं गये हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार SBI Bank Ki Statement निकाल सकते हैं. हमारा लेख SBI Bank Account Ki Statement Kaise Nikale कैसे लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएं. यदि आप ऐसे ही और इन्फोर्मेशन चाहते हैं तो आप हमारा WhatsApp ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं.

  1. sbi bank ki sthapna kab hui ?

    SBI बैंक की स्थापना 1 July 1955 में हुई थी.

  2. sbi bank ki sikayat kaha kare ?

    एसबीआई के कर्मचारी के खिलाफ आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर या वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी. कृपया crcf.sbi.co.in/ccf/ पर Existing customers/General Banking/Branch Related श्रेणी के तहत एक शिकायत दर्ज करें

  3. SBI Bank Ki Statement Nikalane Ka Number

    अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 नंबर पर एक मिस कॉल देने पर स्टेटमेंट निकल जाएगी.

अपने खाते का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

दूसरा तरीका: इंटरनेट बैंकिंग.
'माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल' पर जाएं..
अब 'अकाउंट स्टेटमेंट' पर जाएं. ... .
अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें. ... .
स्टेटमेंट पीरियड के लिए विकल्प का चुनाव करें..
स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के​ लिए उचित विकल्प चुनें और 'गो' पर क्लिक करें..
इसके बाद स्टेटमेट डाउनलोड हो जाएगा..

ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

नेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?.
इंटरनेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए www.onlinesbi.com में जाइये।.
अब स्क्रीन पर Personal Banking में Login बटन को सेलेक्ट कीजिये।.
अब सुरक्षा जानकारी को पढ़कर Continue to Login विकल्प को सेलेक्ट करें।.

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है?

अगर दोस्तों आप बिना मिसकॉल किए ही एसएमएस से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलना चाहते है तो आपको अपने बैंक खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 'MSTMT' एसएमएस टाइप करना है ओर फिर 09223866666 इस नंबर पर सेंड कर देना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको बैंक स्टेटमेंट की जानकारी एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

1 साल का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एसबीआई क्विक एप से स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे [पीडीऍफ़] {How to Download SBI Statement from SBI Quick App [PDF]}.
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में SBI Quick app डाउनलोड करना होगा |.
एप डाउनलोड होनें के बाद इसे ओपन कर Registration पर क्लिक करे |.
अब अपना मोबाइल नंबर लिखने के बाद Submit पर क्लिक करे |.