अश्वगंधा के फायदे बच्चों के लिए - ashvagandha ke phaayade bachchon ke lie

दिल्‍ली: आज के जमाने में बच्चों पर पढ़ाई और दूसरी चीजों का इतना तनाव होता है जिसके कारण उनका विकास अच्छी तरह से नहीं हो पाता. बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट्स आते हैं जो दावे करते हैं कि उनके प्रोडक्ट्स से बच्चों की हाइट, वजन और उनका विकास हो सकता है. हालांकि मिलावट वाले इस युग में उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता, लेकिन हमारे आयुर्वेद में ऐसे बहुत सारे पदार्थ हैं. जिनकी मदद से आपके बच्चे का विकास बहुत अच्छी तरह से हो सकता है. अश्वगंधा उनमें से एक है. ये आपके बच्चे के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है.

अश्वगंधा क्‍या है?
अश्वगंधा एक सदाबहार आयुर्वेदिक औषधि है जो भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में उगती है. अश्वगंधा नाम संस्कृत के शब्द "अश्व" से लिया गया है, जिसका अर्थ घोड़ा या गंध होता है. बता दें कि ये मानव शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

अश्वगंधा के फायदे
-आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चे बहुत जल्दी थक जाते हैं. अगर आपके बच्चा खेलने और पढ़ाई करने से जल्‍दी थक जाता है तो इसका मतलब उसमें स्टैमिना की कमी है. इस स्थिति में अश्वगंधा बहुत मददगार होता है.
-अश्वगंधा शरीर के तनाव को खत्‍म करता है.
-ये मस्तिष्क को तेज करता है. साथ ही चिंता और डिसऑर्डर से लड़ने में मदद करता है.
-अश्वगंधा दिल के लिए अच्छा होता है. ये हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई रक्तचाप, सीने में दर्द और कई अन्य हृदय रोगों के उपचार के लिए लाभकारी है. साथ ही अश्वगंधा पाउडर दिल को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा होता है.
-ये बच्चे की ऊंचाई बढ़ाने में भी मददगार है.
-ये पाचन को अच्छा रखता है कि जिससे आपका बच्चा खाना खाएगा और उसका वजन बढ़ जाएगा.

कितने साल के बच्चों को अश्वगंधा दे सकते हैं?

अश्वगंधा सीधे हम बच्चों को नहीं दे सकते। पच सके इसलिए दूध और पानी मिलाकर अश्वगंधा बच्चे की उम्र अनुसार देते हैं।

अश्वगंधा बच्चों को कैसे दें?

बच्चों को अश्वगंधा पाउडर के रूप में पानी, शहद या फिर घी में मिलाकर दिया जा सकता है। ध्यान रखें बच्चों को पहली बार देते समय बहुत थोड़ी मात्रा में ही दें। इसका सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर या नेचुरापैथी एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही कराएं। ध्यान रखें बच्चे को एक दिन में 1-2 ग्राम से ज्यादा अश्वगंधा न खिलाएं।

अश्वगंधा खाने से क्या हाइट बढ़ती है या नहीं?

अश्वगंधा अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधी है जिसका वैज्ञानिक नाम (जिनसेंग) है। इसमें ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो कि हड्डियों के निर्माण में हेल्प करते हैं जिनसे हाइट हार्मोन्स भी जल्दी डेवलप होते हैं। इसके लिए रात में दूध में अश्वगंधा पाउडर डालकर पीने से आपकी हाइट बढ़ने के चांसेज बढ़ सकते हैं।

हाइट बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का प्रयोग कैसे करें?

हाइट के लिए अश्वगंधा का उपयोग कैसे करें आप सर्दियों की चेरी का सेवन दूध या घी या पानी के साथ पाउडर या चूर्ण, टैबलेट और पाउडर के रूप में ऊंचाई के लिए कर सकते हैं। बाजार में अश्वगंधा चूर्ण उपलब्ध है। आप इस चूर्ण का सेवन रात के खाने के बाद करें। यह संपूर्ण आहार के साथ सबसे अच्छा काम करता है।