अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली प्रथम महिला कौन है? - antararaashtreey kriket mein 10000 ran banaane vaalee pratham mahila kaun hai?

महिला क्रिकेट की इंटरनेशनल पिच पर अब तक 2 खिलाड़ियों ने ही 10000 रन का आंकड़ा पार किया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली प्रथम महिला कौन है? - antararaashtreey kriket mein 10000 ran banaane vaalee pratham mahila kaun hai?

मिताली राज के इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे

महिला क्रिकेट में 2 दशकों से मिताली का राज है. भारत की इस स्टार बल्लेबाज में 1999 में डेब्यू करने के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसने ओपनिंग की तो चमक बिखेरी, कप्तानी में हिंदुस्तान का झंडा बुलंद किया, और, अब जब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रही है तो भी उसके नाम का डंका बज रहा है. कहने का मतलब ये है कि मिताली नाम तो बस एक क्रिकेटर का है, पर इसे तजुर्बा इतना है कि जब चाहे, जहां चाहे भुना लो. बड़े- बड़े विरोधियों के सामने मुश्किल में फंसी टीम की नैया को पार कैसे लगाना है, मिताली को बखूबी आता है.

खैर, भारत की महिला क्रिकेट की इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने अब एक बड़े मुकाम को छू लिया है. वो रनों के एवरेस्ट पर तो थी ही. लेकिन, आज उसमें में भी एक नया उछाल लिया है. मिताली राज ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं. ये कामयाबी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में मिली. मिताली राज ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली और इसी के साथ बड़ी उपलब्धि भी हासिल की.

मिताली राज 10000 रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाली मिताली राज दूसरी महिला बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये कमाल अपने 311वें इंटरनेशनल मैच में किया है. इस दौरान उन्होंने 75 अर्धशतक और 8 शतक जमाए हैं. मिताली से पहले महिला क्रिकेट में ये कमाल इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने साल 2016 में किया था. एडवर्ड्स के 309 मैचों में 10273 रन हैं. उन्होंने 67 अर्धशतक और 13 शतक जमाए थे.

एडवर्ड्स और मिताली के 10000 रनों में 3 समानता

महिला क्रिकेट की इंटरनेशनल पिच पर बेशक इन दोनों खिलाड़ियों ने ही सिर्फ 10000 रन का आंकड़ा पार किया है. लेकिन, इन दोनों के बीच 3 बहुत ही स्पेशल समानताएं है. पहली समानता ये कि इन दोनों ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ये कमाल किया. दूसरी समानता कि दोनों ने ही जब 10000 रन बनाए तो साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट डेब्यू कर रहीं थी. इंग्लैंड की एडवर्ड्स ने जब 10000 रन पूरे किए थे तो वो लौरा की डेब्यू सीरीज थी और जब मिताली ने 10000 रन पूरे किए तो लौरा का कप्तानी में डेब्यू है. इसके अलावा तीसरी समानता ये है कि दोनों ने ही अपने 10000 रन चौके के साथ पूरे किए.

यह भी पढ़ें: रहाणे के कोच का कमाल, पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में आया उछाल, 5 दिन की मेहनत का विजय हजारे ट्रॉफी में दिखा असर

वनडे में सबसे ज्यादा रन किसका है?

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज.
सचिन तेंदुलकर.
कुमार संगकारा.
जयसूर्या.
विराट कोहली.
राहुल द्रविड़.
महेंद्र सिंह धोनी.
क्रिस गेल.
वायन लारा.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

मिताली राज का जवाब परिचय भारत और वर्ल्ड क्रिकेट की दुनिया की सबसे मशहूर महिला क्रिकेटर मिताली राज का पूरा नाम Mithali Dorai Raj है। इनका जन्म 3 December 1982 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। इनके पिता का नाम Dorai Raj और माता का नाम लीला राज है।

20000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है?

जून 2018 में, मिताली राज ट्वेन्टी-२० अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। मिताली राज महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।

एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन सा है?

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक रन भारत के श्रीलंका दौरे पर सन्1997 में श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ बनाये । श्रीलंका की टीम ने अपनी पहली और मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 952 रन बनाए जिसमे सनथ जयसूर्या ने 340 रोशन महानामा ने 225 व अरविंद डी सिल्वा ने 126 रन बनाए ।