बच्चे क्यों नहीं बोल पाते हैं? - bachche kyon nahin bol paate hain?

बहुत सारे बच्चे अपनी उम्र के अनुसार उतना नहीं बोल पाते हैं जितना उनकी उम्र के बाकी बच्चे बोल रहे होते हैं. इनमें कुछ बच्चे तो ऐसे होते हैं जो लोगों को देखकर धीरे-धीरे बोलना शुरू कर देते हैं लेकिन कुछ ऐसा नहीं कर पाते हैं. कई बार तो वजह (Reason) होती है उनका स्वभाव (Nature) और शारीरिक विकास (Physical growth) जो अलग-अलग होता है. तो कई बार वजह कुछ और भी हो सकती हैं. जिसको समझने की ज़रूरत माता-पिता को है. आइये यहां जानते हैं बच्चों के देर से बोलने की वजहों के बारे में.

कान में इन्फेक्शन

बच्चे को जन्म के समय या जन्म लेने के कुछ समय बाद अगर कान में इन्फेक्शन हो चुका है, तो इससे बच्चे की बोलने की क्षमता प्रभावित होती है जिसकी वजह से बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं.

ये भी पढ़ें: इन खास चीजों को करें डाइट में शामिल, बढ़ेगी बच्चों की हाइट

ठीक से सुन और समझ न पाना

कभी-कभी बच्चे कान में किसी दिक्कत की वजह से ठीक तरह से सुन और समझ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से भी वो देर से बोलना शुरू करते हैं.

समय से पहले पैदा होना

जो बच्चे निर्धारित समय से पहले यानी प्रीमेच्योर पैदा होते हैं. उनको कई बार इस तरह की दिक्कतें आती हैं. वो देर से बोलना, देर से सुनना, देर से समझना और देर से बाकी गतिविधियां करना शुरू करते हैं.

बाक़ी एक्टिविटीज़ में इंट्रेस्ट

कई बार बच्चा बोलता नहीं है या कम बोलता है लेकिन बाकी सभी गतिविधियां सही तरह से करता है. उसके कम बोलने की वजह बाकी एक्टिविटीज़ में इंट्रेस्ट  लेना भी हो सकता है.

न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम

बच्चा अपनी उम्र के अनुसार अगर बोलने में देर कर रहा है और कई सारे हमउम्र बच्चों के साथ रहने पर भी बोलना शुरू नहीं कर रहा है, तो इस बात की भी संभावना है कि बच्चे में न्यूरोलॉजिकल डिसएबिलिटी हो.

ये भी पढ़ें: बच्चों के कमरे में कभी न रखें ये चीजें, हो सकती हैं खतरनाक

ऑटिज्म

बच्चे के देर से बोलने की वजह कभी-कभी ऑटिज्म भी हो सकती है. बच्चा कम बोलता या नहीं बोलता है और उसको भाषा समझने में भी दिक्कत होती है, तो उसे ऑटिज्म डिसऑर्डर हो सकता है.

एंकलोग्लोसिया

कई बार बच्चा सब समझता है और बोलना भी चाहता है लेकिन बोल नहीं पाता है तो इसकी वजह एंकलोग्लोसिया भी हो सकती है. इसे जीभ-टाई के नाम से भी जाना जाता है. इस स्थिति में बच्चे की जीभ पूरी तरह से मूवमेंट नहीं कर पाती है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Health, Health News, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : April 03, 2021, 16:11 IST

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलदेर से बोलना क्यों शुरू करते हैं कुछ बच्चे? ये टिप्स करेंगे आपकी मदद 

देर से बोलना क्यों शुरू करते हैं कुछ बच्चे? ये टिप्स करेंगे आपकी मदद 

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बचपन सबसे पहले उन्हें मां-पापा कहकर पुकारे लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ बच्चे अपनी उम्र में आकर भी बोलना शुरू नहीं करते। ऐसे में उनके माता-पिता को चिंता होने...

बच्चे क्यों नहीं बोल पाते हैं? - bachche kyon nahin bol paate hain?

Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 19 Jun 2021 11:13 AM

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बचपन सबसे पहले उन्हें मां-पापा कहकर पुकारे लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ बच्चे अपनी उम्र में आकर भी बोलना शुरू नहीं करते। ऐसे में उनके माता-पिता को चिंता होने लगती है कि उनका बच्चा आखिर बोल क्यों नहीं पाता और उनके मन में कई सवाल भी आते हैं। 

क्यों देर से बोलते हैं बच्चे 
जो बच्चे जन्म के बाद देर से रोना आरंभ करते हैं, वे बोलना भी देर से आरंभ करते है अर्थात जो शिशु जन्म के समय खुलकर न रोए या उसे रुलाने के लिए कोई उपचार करना पड़े, तो ऐसे बच्चे अक्सर देर से बोलना सीखते हैं। इसके अतिरिक्त गर्भावस्था के समय मां के जॉन्डिस से ग्रस्त होने अथवा नॉर्मल डिलीवरी के समय बच्चे के मस्तिष्क की बांई ओर चोट लग जाने की वजह से भी बच्चे की सुनने की शक्ति क्षीण हो जाती है। सुनने तथा बोलने का गहरा संबंध है। जो बच्चा ठीक से सुन नहीं पाता वह बोलना भी आरंभ नहीं करता। लगभग छह महीने का बच्चा 17 प्रकार की विभिन्न ध्वनियों को पहचानने की क्षमता रखता है और यही ध्वनियां आगे चलकर विभिन्न भाषाओं का आधार बनती है।

ये उपाय करेंगे मदद 
आपके बच्चे द्वारा बनाई जा रही आवाज को आप दोहरा सकते हैं। एक दूसरे की नकल करने का यह खेल आपके बच्चे को बोलने के लिए प्रोत्साहित करेगा। जब वह आपको कॉपी करना शुरू करता है, तो आप उसे नए शब्दों को सिखाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह आपके बच्चे को तेजी से बात करने में मदद करेगा। अगर आपका बच्चा थोड़ी बहुत बात करने लगा है, तो उसके लिए उस वाक्य को पूरा करें। वह थोड़ा बोलेगा और आप उसके साथ पूरा बोलेंगे। इस तरह से आपका बच्चा धीरे-धीरे बोलना सीख जाएगा। इसके अलावा म्यूजिक आपके बच्चे के दिमाग की कोशिकाओं को उत्तेजित करती है। बच्चे अक्सर गाना सुनकर सिर हिलाते हैं। ऐसे में आप बच्चे के लिए कोई भी गाना गुनगुना सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : आपकी सेक्‍स लाइफ को बर्बाद कर सकता है मोटापा, जानिए क्‍या कहता है अध्‍ययन

बच्चे क्यों नहीं बोल पाते हैं? - bachche kyon nahin bol paate hain?

जो बच्चा नहीं बोलता है उसके लिए क्या करना चाहिए?

इसे भी पढ़ें : शिशु के जन्म के बाद जरूर करवाना चाहिए हियरिंग स्क्रीनिंग टेस्ट, जानें ये क्यों है जरूरी और कैसे होता है टेस्ट.
बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताएं, उन्हें बोलने के लिए ट्रेन करें।.
बच्चों से बार-बार बात करने की कोशिश करें।.
बच्चे जो शब्द बोलें उन्हें दोहराएं।.
बच्चों के सामने तेज आवाज करके किताब पढ़ें।.

बच्चे के देर से बोलने का क्या कारण है?

क्यों देर से बोलते हैं बच्चे इसके अतिरिक्त गर्भावस्था के समय मां के जॉन्डिस से ग्रस्त होने अथवा नॉर्मल डिलीवरी के समय बच्चे के मस्तिष्क की बांई ओर चोट लग जाने की वजह से भी बच्चे की सुनने की शक्ति क्षीण हो जाती है। सुनने तथा बोलने का गहरा संबंध है। जो बच्चा ठीक से सुन नहीं पाता वह बोलना भी आरंभ नहीं करता।

बच्चा कितने दिनों में बोलने लगता है?

एक साल यानी 12 महीने का बच्चा दादा, मामा, पापा जैसे शब्द बोलते हैं जो उनके लिए मीनिंगफुल न होकर सिर्फ बोलने की तरफ एक कदम भर होता है. इसी तरह छह माह बाद तक बच्चे थोड़ा बोलना सीख जाते हैं.

बच्चे क्यों नहीं बोल पाते?

बच्चे को जन्म के समय या जन्म लेने के कुछ समय बाद अगर कान में इन्फेक्शन हो चुका है, तो इससे बच्चे की बोलने की क्षमता प्रभावित होती है जिसकी वजह से बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं. कभी-कभी बच्चे कान में किसी दिक्कत की वजह से ठीक तरह से सुन और समझ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से भी वो देर से बोलना शुरू करते हैं.