बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं अपने जीवन से संबंधित कोई घटना लिखिए? - bachche maata pita ke prati apane prem ko kaise abhivyakt karate hain apane jeevan se sambandhit koee ghatana likhie?

बच्चे माता−पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं?

बच्चे अपने माता−पिता के प्रति प्रेम की अभिव्यक्ति अपनी विविध प्रकार की हरकतों से करते हैं -

  • वे अपने माता−पिता से हट द्वारा अपनी माँगे मनवाते हैं और मिल जाने पर उनको विभिन्न तरह से प्यार करते हैं।
  • माता−पिता के साथ नाना−प्रकार के खेल खेलकर।
  • माता−पिता को अपने रोज़मर्रा के खेल और बातों को बताकर।
  • माता−पिता की गोद में बैठकर या पीठ पर सवार होकर।
  • माता−पिता के साथ रहकर उनसे अपना प्यार व्यक्त करते हैं।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 A)

  Is there an error in this question or solution?

माता पिता के प्रति बच्चे अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं?

बच्चे अपने माता−पिता के प्रति प्रेम की अभिव्यक्ति अपनी विविध प्रकार की हरकतों से करते हैं -.
(क) वे अपने माता−पिता से हट द्वारा अपनी माँगे मनवाते हैं और मिल जाने पर उनको विभिन्न तरह से प्यार करते हैं।.
(ख) माता−पिता के साथ नाना−प्रकार के खेल खेलकर।.
(ग) माता−पिता को अपने रोज़मर्रा के खेल और बातों को बताकर।.

माता पिता के लिए अपना बच्चा सर्वश्रेष्ठ क्यों होता है?

जो माता-पिता बच्चे का इस प्रकार लालन पालन करते हैं, उन बच्चों में बेहतर विनियमन विकास, सामाजिक कौशल विकास और मानसिक विकास भी अच्छा होता है.