बगल में प्याज रखने से क्या होता है - bagal mein pyaaj rakhane se kya hota hai

Read onions fever  यहां हम आपको प्याज से बुखार कैसे लाये इससे बुखार लाने का तरीका बताएंगे. आप तो काफी खुश किस्मत हैं की आज के समय में आप इन्टरनेट पर जाकर यह सब पता कर सकते हैं. एक हमारा समय था जब हम भी स्कूल जाने के लिए नाटक किया करते थे लेकिन वह ज्यादातर असफल ही रहा करते थे.

एक रात में बुखार लाने का तरीका

बगल में प्याज रखने से क्या होता है - bagal mein pyaaj rakhane se kya hota hai

  • वैसे बुखार आने का नाटक करना आपके भविष्य के लिए ठीक नही होता, क्योंकि इसके वजह से आप स्कूल की पढाई में पीछे रह सकते हैं. और वैसे अब तो ऐसा समय आ गया है की कोई भी स्कूल miss नही करना चाहता. क्योंकि अब ashiqui Love का दौर जो चल रहा हैं.
  • वैसे हम बात कर रहे थे प्याज से बुखार लाने के तरीके की तो चलिए इस बारे में जानने की कोशिश की जाए.
  • प्याज से बुखार कैसे होता है – यह सच है की प्याज को अपने हाथो यानी कांख में रखकर सोने से बुखार आ जाता हैं. ऐसा माना जाता हैं की जब हम प्याज को अपनी कांख में रखते हैं तो प्याज में मौजूद बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और यह उन बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं जो की शरीर के लिए जरुरी होते हैं.
  • और जब यह जरुरी बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं तो शरीर अपनी रक्षा करने के लिए तापमान बढ़ा देता हैं, यही बुखार होता हैं. इस क्रिया में ठीक वैसा ही होता हैं जैसा की आम बुखार आने पर होता हैं.
  • दूसरी बात कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं की प्याज को कांख में रख कर बुखार लाने का तरीका शरीर में बुखार लाने वाले बैक्टीरिया छोड़ देता हैं जिससे व्यक्ति को बुखार आ जाता हैं. वही ठीक इससे विपरीत कुछ लोग यूं कहते हैं की प्याज शरीर के कुछ ख़ास मददगार बैक्टीरिया को खत्म कर देता हैं. जिससे शरीर का तापमान बढ़ जाता हैं और बुखार आने लगता हैं.

प्याज से बुखार कैसे लाया जाए

इसके लिए एक प्याज लें उसको चाक़ू से काट कर स्लाइस कर लें. इस स्लाइस को रात को सोने से पहले अपनी कांख में रख कर सोये. इसे आप दोनों हाथो की कांख में रख सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखे की रात में कही वह प्याज की स्लाइस करवट बदलते समय निकल न जाए.

इसके लिए आप स्लाइस को कांख से कपडे से बांध कर भी रख सकते हैं. ऐसा करने पर आप सुबह पाएंगे की आपका शरीर बहुत गर्म हो गया हैं, आपको बुखार जैसा महसूस होने लगेगा. बस बात यही हैं की जैसा प्रयोग करने की हमने कहां हैं आप वैसा ही करे.

बगल में प्याज रखने से क्या होता है - bagal mein pyaaj rakhane se kya hota hai

क्या खतरनाक हो सकता हैं यह प्याज से बुखार लाना

अगर आप प्याज से बुखार लाने का तरीका बार-बार आजमाते हैं तो यह शरीर पर नकारात्मक असर कर सकता हैं. इसलिए आप इसका उपयोग बहुत कम ही करे. बार-बार झूठा बुखार चढ़ाना भी ठीक नही होता. अगर आपको छुट्टियों के लिए बहाने ही करना है तो किसी और रोग का बहाना कर ले जैसे पेट दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना आदि.

[the_ad id=”5774″]

  • यह भी पड़ें :
  • दौड़ने के बाद और पहले क्या खाना चाहिए
  • गुटखा तम्बाकू छोड़ने के 9 उपाय
  • बुखार लाने के 5 देसी तरीके

ऐसी बीमारी का नाटक करे जो की बाहरी ओर से दिखाई न देता हो, ऐसी बीमारी का बहाना करना आसान भी होगा और कोई भांप भी नहीं पायेगा की आपको सच में दर्द हो रहा हैं या नहीं.

प्याज से बुखार लाने का तरीका चढाने के उपाय तो आपने जान ही लिया है अब इस try भी कर के देख सकते हैं. वैसे हम यह बता दें, का अपनी खुद की रिस्क पर ही उपयोग करे. हम यह बता देना चाहते हैं की यहां बताई गई प्याज की जानकारी सिर्फ informational purpose के मुताबिक दी गई हैं. अपनी जिम्मेदारी पर इसे आजमाए.

आयुर्वेद एक असरकारी तरीका है, जिससे आप बिना किसी नुकसान के बीमारी को ख़त्म कर सकते है। इसके लिए बस जरुरी है की आप आयुर्वेदिक नुस्खे का सही से उपयोग करे। हम ऐसे ही नुस्खों को लेकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है - धन्यवाद.

Post navigation

विषयसूची

  • 1 प्याज को बगल में रखने से क्या होता है?
  • 2 बुखार कैसे आ सकता है?
  • 3 पैर के तलवे में प्याज बांधने से क्या होता है?
  • 4 क्या खाने से बुखार आता है?
  • 5 बुखार की कमजोरी में क्या खाएं?
  • 6 बुखार कैसे लगता है?

प्याज को बगल में रखने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें2 प्याज एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर होता है। शरीर के किसी भी हिस्से में रखने या रगड़ने पर यह बैक्टीरिया का नाश करता है और बढ़े हुए तापमान को कम करता है।

प्याज से बुखार कैसे करे?

इसे सुनेंरोकेंअबरार मुल्तानी बताते हैं कि गर्मियों में आने वाले बुखार को ठीक करने के लिए आपको घर में मौजूद 1 प्याज लेना है. इस प्याज को किसी सिलबट्टे या पत्थर पर हाथों या पत्थर की मदद से तोड़ लें. अब प्याज तोड़ने से जो रस निकला है, उसकी मदद से हल्के हाथों से हथेलियों व तलवों पर मसाज करें.

बुखार कैसे आ सकता है?

इसे सुनेंरोकेंबुखार आमतौर पर कीटाणुओं के संक्रमण से होता है। कुछ संक्रमणों में सफेद रक्त कोशिकाओं के साथ सम्पर्क से बुखार करने वाले पदार्थ पैदा होते हैं। ये पदार्थ मस्तिष्क के तापमान केन्द्र को प्रभावित करते हैं और इससे बुखार हो जाता है। अगर मस्तिष्क के इस केन्द्र पर कोई चोट लग जाए तो इससे भी बुखार हो जाता है।

सोने से पहले अपनी जुराब में प्याज रखने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंरात में सोने से पहले मोजे में प्याज रहने से कई तरह के शारीरिक कीटाणुओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे हम विभिन्न बीमारियों का शिकार होने से बच सकते हैं। प्याज़ और लहसुन, यह दो ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें यदि शरीर पर लगाया जाए तो यह शरीर में कीटाणुओं और जीवाणुओं का नाश करते हैं।

पैर के तलवे में प्याज बांधने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें➤ पैरों को डिटॉक्स करने के लिए भी प्याज बेहद फायदेमंद है. इसके लिए आपको प्याज को टुकड़ों में काटकर उसे अपने पैरों के तलवों पर रखें और मौजे पहन लें. रातभर पैरों को ऐसे ही रखें. इससे आपके पैर डिटॉक्स होंगे और साथ ही पैरों में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा.

कैसे ज्वर की तरह शरीर के तापमान को बढ़ाने के लिए?

इसे सुनेंरोकेंहाइपोथैलेमस शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। केमिकल का सिग्नल मिलते ही वह ऐसे हार्मोन रिलीज करता है, जिससे पारा बढ़ाने वाली गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। त्वचा की ब्लड वेसेल जकड़ने लगती हैं, जिस कारण शरीर से गर्मी का निकलना मुश्किल हो जाता है।

क्या खाने से बुखार आता है?

इसे सुनेंरोकेंबुखार आने पर खिचड़ी खाएंगे तो आप फीवर में अच्छा महसूस करेंगे और जल्दी ठीक होंगे. बुखार में कमजोरी हो जाती है और अक्सर मरीज को कब्ज की शिकायत रहती है. जिसके कारण मरीज को कैसा भी खाना अच्छा नहीं लगता है और कमजोरी महसूस होती है.

प्याज के बीज क्या है?

इसे सुनेंरोकेंप्याज के बीज बालों की ग्रोथ बढ़ाने तथा उन्‍हें मजबूत करने के लिए जाना जाता है. यक एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर की तरह काम करता है और रूखेपन को मिटाता है. साथ ही बालों का झड़ना रोकता है. – हिना बालों के लिये काफी ज्‍यादा उपयोगी है.

बुखार की कमजोरी में क्या खाएं?

Diet for Fever: बच्चों और यहां तक कि वयस्कों में बुखार काफी आम है.

  • हो जाएगी सब बीमारियों की छुट्टी, बस सुबह उठकर रोज खाएं मुठ्ठी भर भुने चने
  • खिचड़ी का सेवन
  • सूजी का उपमा
  • उबले हुए अंडे
  • ज्यादा सूप प‍िएं
  • बेसन का शीरा
  • WATCH LIVE TV.
  • प्याज से शरीर का तापमान कैसे बढ़ाएं?

    इसे सुनेंरोकेंप्याज और लहसुन प्याज में शरीर को गर्म करने का गुण होता है। इसके अलावा इससे हार्मोनल इम्बैलेंस भी आता है। प्याज में काफी ज्यादा मात्रा में गर्मी होती है। अगर आप इसे अंडरआर्म में दबाकर रखेंगे तो भी शरीर का तापमान इतना बढ़ जाएगा कि फीवर का एहसास होने लगेगा।

    बुखार कैसे लगता है?

    बार बार बुखार आए तो क्या करें?

    इसे सुनेंरोकेंयदि किसी व्यक्ति को बार -बार बुखार आ रहा है तो उसे गंभीरता से लें। डॉक्टर पर जाएं आैर जांच कराएं, हो सकता है कि वह व्यक्ति ब्लड कैंसर का शिकार हो। यह बात राजीव गांधी कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली के ब्लड कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश भूरानी ने रविवार को दैनिक भास्कर से विशेष चर्चा के दौरान दी।

    प्याज को बगल में दबाने से क्या होता है?

    अपने शरीर का तापमान बढ़ाने के लिए प्याज को अपने बगल में न रखें! ये कुछ नहीं करता है, और इससे आपसे भी प्याज जैसी महक आने लग जाएगी। ऐसी कोई बीमारी का इलाज करने के लिए दवा न लें जो आपको हुई ही नहीं है - आप इसे लेने से वास्तव में बीमार हो सकते हैं!

    प्याज से कैसे बुखार होता है?

    1 मोजे और प्याज का यह उपाय बुखार में सबसे अधिक प्रभावकारी है। अगर आप बुखार महसूस कर रहे हैं तो रात को सोते वक्त यह उपाय आजमाएं और आराम से सो जाएं। यह प्याज आपके शरीर की सारी गर्मी सोख लेगा और आप राहत महसूस करेंगे। 2 प्याज एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर होता है।

    बुखार कैसे आ सकता है?

    शरीर का तापमान बढ़ना, बुखार होता है। शरीर का सामान्य तापमान लगभग 98.6° F (37°C) होता है। सामान्य तौर पर, 100.4°F (38°C) से ऊपर का तापमान होने पर बुखार होता है। हर व्यक्ति के शरीर का तापमान थोड़ा भिन्न हो सकता है और यह दिन के समय और शारीरिक गतिविधि जैसे कारकों पर निर्भर होता है।

    तेज बुखार आने पर क्या करना चाहिए?

    अगर आपको तेज बुखार है तो इसे कम करने के लिए साफ कपडे को गीला करें और निचोड़कर माथे, बगल, हाथ, पैर और शरीर के तापमान को कम करने ले लिए पट्टी करें.