भोपाल से इंदौर जाने वाली ट्रेन कितने बजे है? - bhopaal se indaur jaane vaalee tren kitane baje hai?

भोपाल से इंदौर जाने वाली ट्रेन कितने बजे है? - bhopaal se indaur jaane vaalee tren kitane baje hai?

Show

Indian Railways News: पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. रेलवे प्रशासन धीरे-धीरे सुविधाओं को बहाल कर रहा है.

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने आज इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेन भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. इसी तरह दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस भी उज्जैन-भोपाल के बीच रद्द रहेगी. दरअसल, इस रूट पर रेलवे ने मेगा ब्लॉक लगाया है. ये ट्रेनें न चलने की वजह से रोज अपडाउन करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी होगी. पश्चिम रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन-भोपाल सेक्‍शन के पीरउमरोद-बेरछा स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन और मशीन संबंधित काम करवा रहा है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18 Madhya Pradesh
  • Last Updated : March 03, 2022, 17:24 IST

इंदौर. यदि आप इंदौर से भोपाल के लिए ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. इस रूट पर चलने वाली प्रमुख भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त रहेगी. इसके अलावा दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस भी उज्जैन-भोपाल के बीच रद्द रहेगी. रेलवे ने मेगा ब्लॉक के कारण इस ट्रेन को निरस्त कर दिया है. इससे डेली अपडाउन करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी होगी.

डॉ. अम्बेडकर नगर महू से इंदौर आने वाले और इ्ंदौर-भोपाल जाने वाले ट्रेन यात्रियों को गुरुवार को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. महू से इंदौर होकर भोपाल जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को निरस्त रहेगी. पश्चिम रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन-भोपाल सेक्‍शन के पीरउमरोद-बेरछा स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन और मशीन संबंधित कामों के लिए आज पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है.

हजारों यात्रियों को परेशानी

उन्होंने बताया कि इसके चलते रतलाम मंडल की दो गाड़ियां प्रभावित होंगी. इनमें गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस उज्जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन-भोपाल के बीच निरस्‍त रहेगी. वहीं सुबह साढ़े 6 बजे इंदौर से चलकर भोपाल को जाने वाली गाड़ी संख्‍या 19324 भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को निरस्‍त किया गया है. इस वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी होगी, क्योंकि इंटरसिटी ट्रेन से डेली अपडाउन करने वाले पैंसेजर की संख्या बहुत ज्यादा है.

ये है ट्रेन का शेड्यूल

वहीं, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर जाने वाले यात्री भी परेशान होंगे. हम आपको बता दें कि ये ट्रेन रोजाना सुबह 6 बजे डॉ.अम्बेडकर नगर महू से भोपाल के लिए प्रस्थान करती है. ये इंदौर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.30 बजे पहुंचती है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर ये सुबह 10.55 बजे पहुंच जाती है. वहीं शाम 5.05 बजे ये ट्रेन भोपाल से प्रारंभ होती है, जो सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, मक्सी, देवास होते हुए रात करीब 9.35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचती है. ऐसे में ट्रेन निरस्त होने से इन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस ट्रेन में अधिकतर वे लोग होते हैं, जो विभिन्न छोटे-बड़े शहरों से काम या नौकरी करने के लिए आवाजाही करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Indian Railways, Indore news, Irctc, Mp news

FIRST PUBLISHED : March 03, 2022, 10:23 IST

भोपाल से इंदौर जाने वाली ट्रेन कितने बजे है? - bhopaal se indaur jaane vaalee tren kitane baje hai?

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए अच्छी खबर है।  पश्चिम रेलवे (West Central Railway) रतलाम मंडल  ने इंदौर-भोपाल और उज्जैन से होकर जाने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है।रेलवे ने भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली भोपाल—इंदौर—भोपाल एक्सप्रेस व भोपाल—उज्जैन—भोपाल एक्सप्रेस की सेवा को बहाल कर दिया है।

यह भी पढ़े.. कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! बकाया DA arrears पर आई नई अपडेट, जानें कब खाते में आएंगे 1.50 लाख?

ट्रेन नंबर 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से और ट्रेन नंबर 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस आज 15 अप्रैल से बहाल कर दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर के लिए 185 तो थर्ड एसी के लिए 495 रुपए देना होंगे। इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 8 सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी।यह ट्रेन इंदौर , देवास, उज्जैन, तराना रोड,मक्सी, बेरछा,कालीसिंध, शुजालपुर, कालापीपल, पारबती,सीहोर और भोपाल स्टेशन से होकर चलेगी।

वही ट्रेन नंबर 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल  और ट्रेन नंबर 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशन ट्रेन 15 अप्रैल से अगली सूचना तक चलेगी। यह अनारक्षित ट्रेन है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बकनियाँ, फंदा, पचवान, सीहोर, बकताल, पारबती, जोबरी, कालापीपल, चकरोड, शुजालपुर, मोहम्मदखेड़ा, अकोदिया, बोलाई, कालीसिंध, किसोनी, बेरछा, पीरमरोद, मक्सी, तराना रोड, ताजपुर एवं पिंगलेश्वर स्टेशनों पर पर ठहराव लेकर चलेगी।

18 अप्रैल तक ये गाड़ियां निरस्त

गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 19 अप्रैल 2022 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस शनिवार 16 अप्रैल 2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रविवार 17 अप्रैल 2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस सोमवार 18 अप्रैल 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इनका रुट बदला

गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता से अहमदाबाद एक्सप्रेस रविवार 16 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए चलेगी ।वही गाड़ी संख्या 19698 मदार जंक्शन से कोलकाता एक्सप्रेस सोमवार 18 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से होते हुए चलेगी।वही गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा से भोपाल एक्सप्रेस 18 अप्रैल 2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए चलेगी।

22 अप्रैल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

भोपाल से शिर्डी जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर के ढेहर का बालाजी से साई नगर शिर्डी के बीच 10-10 ट्रिप विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल, इटारसी व हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। जयपुर से यह ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार व साई नगर शिर्डी से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, हरदा, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।

भोपाल से इंदौर जाने वाली ट्रेन कितने बजे आती है?

19304 - भोपाल इंदौर पैसेंजर, सप्ताह के 7 दिन BPL (भोपाल जंक्शन) से INDB (इंदौर जंक्शन) तक चलती है। 19304 mail express ट्रेन, भोपाल जंक्शन से 11:10 बजे निकलती है और 04:55 बजे इंदौर जंक्शन पहुँचती है। 19304 ट्रेन, कुल 5hr 45min में यह सफ़र तय करती है एवं यात्रा के दौरान 12 स्टेशनों पर रुकती है।

इंदौर जाने के लिए ट्रेन कितने बजे?

उरई से इंदौर की ट्रेन.
पटना इंदौर स्पेशल#09314. Departs on:SMTWTFS. 2:02 AM ORAIउरई रेलवे स्टेशन 12h38m667 kms. 2:40 PMINDBइन्दौर जंक्शन.
पटना इंदौर स्पेशल#09322. Departs on:SMTWTFS. 2:02 AM ORAIउरई रेलवे स्टेशन 12h38m667 kms. 2:40 PMINDBइन्दौर जंक्शन.

भोपाल से इंदौर कितने?

भोपाल इंदौर एक्सप्रेस – 19304, भोपाल रेलवे स्टेशन (BPL) से इन्दौर जंक्शन (INDB).
ट्रेन कोड#19304..
ट्रेन प्रकारOTHERS..
क्लासेज3A, SL..
अवधि5hr 35mins..
दूरी263 kms..

इंदौर जाने वाली ट्रेन कब आएगी?

यह ट्रेन 824 कि. मी. की दूरी तय करती है। यह नई दिल्ली से 15:00:00 बजे छूटती है और 08:30:00 बजे इंदौर पहुँचती है।