बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से? - bihaar bijalee bil kaise chek karen mobail se?

Bihar Bijli Bill Check– बिहार विद्युत विभाग के माध्यम राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे बिजली सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के अंतर्गत अब बिहार राज्य के लाभार्थी नागरिक अपने बिजली बिल को ऑनलाइन के तहत चेक कर सकते है। उन्हें बिजली बिल से संबंधी किसी भी प्रक्रिया के लिए बिहार बिजली विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है। सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया विद्युत विभाग के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध की गयी है।

बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री ई-पंजीकरण जमीन रजिस्ट्री के नियम

बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से? - bihaar bijalee bil kaise chek karen mobail se?

आज हम अपने इस लेख के माध्यम से बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें ? से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। हमारे इस आर्टिकल में बताई गयी Bihar Bijli Bill की विस्तृत जानकारी के आधार पर आप आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है। अतः बिजली बिल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

बिहार बिजली बिल ऑनलाइन

Bihar Bijli Bill Check – बिहार राज्य में क्षेत्रों के आधार पर दो विद्युत कंपनियों के माध्यम से राज्य में बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली सप्लायर करने वाली दोनों कंपनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन मोड में बिजली बिल देखने से संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध किया गया है। अब नागरिक को अपने बिजली बिल से संबंधी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह घर बैठे विद्युत विभाग से संबंधी सेवाओं को प्राप्त करने में एक बेहतर अवसर मिलेगा। बिहार बिजली बिल को राज्य के लाभार्थी नागरिक बिजली सप्लायर करने वाली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन के तहत बिना किसी समस्या के अपने बिजली भुगतान से संबंधी जानकारी को चेक कर सकते है।

बिहार बिजली बिल ऑनलाइन

आर्टिकल Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare 2022
राज्य बिहार
संबंधित विभाग विद्युत विभाग बिहार
लाभार्थी राज्य के बिजली उपभोक्ता
उद्देश्य बिजली बिल से संबंधी सेवाओं को लाभार्थियों
को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभ ऑनलाइन मोड के अंतर्गत बिजली बिल चेक करना
वर्ष 2022
बिल चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट North  www.nbpdcl.co.in
South www.sbpdcl.co.in

Bihar Bijli Sapply Company Name

बिहार राज्य में दो विद्युत कम्पनियो के माध्यम से राज्य में बिजली आपूर्ति प्रदान की जाती है। यहाँ इस लेख में बिजली सप्लायर कम्पनी के नाम एवं बिजली बिल चेक करने करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक दिया गया है।

  • North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
  • South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL)

(NBPDCL) नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन ऐसे चेक करें ?

North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) के अंतर्गत राज्य के नार्थ जॉन में बिजली सप्लायर का कार्य किया जाता है। नीचे NBPDCL क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। आप नीचे दिए गए चरणों के आधार पर सरलता से अपने बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

  • नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता को North Bihar Power Distribution Company Ltd. की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में कृपया उपभोक्ता संख्या डालें। वाले ऑप्शन में अपनी उपभोक्ता संख्या को दर्ज करके submit ऑप्शन में क्लिक करें।
    बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से? - bihaar bijalee bil kaise chek karen mobail se?
  • इसके पश्चात बिजली बिल भुगतान से संबंधी सभी विवरण आवेदक व्यक्ति के स्क्रीन में मौजूद होगी।
  • प्राप्त बिजली के आधार पर नागरिक अपने बिजली बिल भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी को चेक कर सकते है।
  • इस तरह से उपभोक्ता NBPDCL बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

(SBPDCL) South Bihar Electricity Bill Check Online

  • साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए www.sbpdcl.co.inसाउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में नागरिक को कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के कॉलम में अपने बिजली बिल की संख्या को दर्ज करना है। इसके पश्चात सबमिट बटन में क्लिक करना है।
    बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से? - bihaar bijalee bil kaise chek karen mobail se?
  • इसके पश्चात उपभोक्ता के बिजली बिल से संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन में दिखाई देगी।
  • इस तरह से SBPDCL के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता अपने बिजली बिल को ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते है।

(BSPHCL) Bihar Bijli Bill Pay App

बिहार राज्य के निवासी Bihar Bijli Bill Pay App के माध्यम से भी अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है। हमारे इस लेख में मोबाइल एप्लीकेशन केमाध्यम से बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया बताई गयी है जो की इस प्रकार निम्नवत है।

  • Bihar Bijli Bill Pay App के अंतर्गत बिजली के तहत Bihar Bijli Bill Check करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद instant Bill Payment के ऑप्शन का चयन करें।
  • अब उपभोक्ता को Consumer Id / CA Number  एंटर करने के बाद PAY DETAILS के विकल्प में क्लिक करना है।
  • उपभोक्ता को अब बिल में सभी प्रकार के विवरण दिखाई देंगे। यदि नागरिक ऑनलाइन के तहत अपना बिजली का बिल भरना चाहते है तो वह PAY BILL के ऑप्शन का चयन करके आसानी से भुगतान कर सकते है।

Bihar Bijli Bill Check से संबंधी प्रश्न उत्तर

बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने से बिहार निवासियों को क्या लाभ प्राप्त हुए है ?

बिहार निवासियों को बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने से विभिन्न लाभ प्राप्त हुए है। उन्हें बिजली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह कही से भी एवं किसी भी समय में अपने बिजली के बिल को चेक कर सकते है।

क्या राज्य में अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से बिजली सप्लाई की जाती है ?

जी हाँ नार्थ एवं साउथ जोन के अंतर्गत अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से बिजली सप्लाई की जाती है।

North Bihar Power Distribution Company Ltd की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

North Bihar Power Distribution Company Ltd की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in है।

क्या बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है ?

हाँ बिहार राज्य वासी Bihar Bijli Bill Pay App की सहायता से बिजली बिल को ऑनलाइन के तहत चेक कर सकते है।

SBPDCL का पूरा नाम क्या है ?

  • South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) का पूरा नाम है।
  • बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

    (SBPDCL) South Bihar Electricity Bill Check Online साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए www.sbpdcl.co.in साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ। ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में नागरिक को कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के कॉलम में अपने बिजली बिल की संख्या को दर्ज करना है।

    मैं अपना Nbpdcl बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

    Instant Payment.
    View & Pay Bill..
    Print Receipt..
    Print Receipt by PG/Vendor..
    Pay Estimate/Miscellaneous chrages Suvidha..

    नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Bihar?

    नाम से बिजली बिल कैसे निकाले उप ?.
    बस राज्य बिजली बोर्ड की वेबसाइट खोलें.
    अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
    बिजली बिल भुगतान पृष्ठ पर जाएं.
    अपना 'राज्य' और 'बिजली बोर्ड' चुनें.
    जिला/प्रकार का चयन करें (यदि कोई हो).
    बिजली बिल पर अपना उपभोक्ता नंबर या नाम देखने के लिए 'बिल देखें' पर क्लिक करें.

    बिहार मीटर नंबर से कैसे बिजली बिल चेक करें?

    Paytm से बिजली बिल कैसे कैसे निकाले.
    सबसे पहले आपको अपना पेटीएम ओपन करना है |.
    यहां ऊपर की साइड आपको रिचार्ज पर बिल दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |.
    इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करना है |.
    क्या आपको इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर क्लिक करके अपने स्टेट चुन्नी है |.
    इसके बाद अपना बिजली बोर्ड चुनना है |.